National

National

Jhonpdi Look Like Mahal : शख्स की झोपड़ी देख हर कोई बनना चाहता है उसके जैसा गरीब…Video में आखिर ऐसा क्या दिखा…?

नई दिल्ली, 26 जून। Jhonpdi Look Like Mahal : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हो। हर दिन अनगिनत वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पोस्ट किया जाता है जिन्हें आप और हम अपने-अपने अकाउंट के जरिए देखते ही ((Jhonpdi Look Like Mahal))हैं। सोशल मीडिया पर जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, अतरंगी हरकत समेत कई सारी चीजों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर झोपड़ी है जो पेडों और पौधों के बीच में है। मगर पहली हैरानी तो यह देखकर होती है कि उस झोपड़ी के बाहर AC का आउटडोर यूनिट लगा हुआ ((Jhonpdi Look Like Mahal))है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स और भी करीब जाता है और अंदर का नजारा दिखाता है। वीडियो में नजर आता है कि उस झोपड़ी के अंदर एक मस्त AC लगा हुआ है। इसके साथ मिनी फ्रिज भी रखा हुआ है, टीवी भी लगा हुआ है और बिस्तर पर लेटकर बंदा मजे से टीवी देख रहा है। यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiancasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 66 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसके जैसा ही गरीब होने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा- मैं भी इतना ही गरीब होना चाहती हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे भी ऐसा ही घर (Jhonpdi Look Like Mahal)चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- हमको भी इतना गरीब बनना है। चौथे यूजर ने लिखा- गरीबी हो तो ऐसी। पांचवें यूजर ने लिखा- भाई ऐसा गरीब भगवान मुझे भी बना दे।

National

Wild Viral Video : काटे जा रहा था अंदर का सुलेमानी कीड़ा…मगरमच्छ की पूंछ पकड़ दे रहा था मौत को दावत…आगे जो हुआ वह देख हो गया शांत…देखें Video…

नई दिल्ली, 26 जून। Wild Viral Video : कुछ लोग जोश से इतने भरे होते हैं कि कभी-कभी इसी जोश की वजह से अपना होश खो बैठते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब उस शख्स के अंदर का “सुलेमानी कीड़ा” जागा तो उसने मगरमच्छ की पूंछ पकड़कर मौत को दावत ही दे डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बेहद ही डरावना है। इसे देख लोगों की रूह कांप गई मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ कर रहा था शख्स यह दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो में एक तालाब का नजारा दिख रहा है, जहां एक मगरमच्छ कीचड़ में लेटे आराम फरमा रहा है। तभी एक शख्स उस शांत पड़े मगरमच्छ के पास जाता है और उसकी पूंछ पकड़कर खींचने लगता (Wild Viral Video)है। लेकिन अगले ही पल मगरमच्छ फुर्ती से पलटता है और उस शख्स पर जोरदार हमला बोल देता है। शख्स उस मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बचता है और तुरंत मगरमच्छ से दूरी बना लेता है। यह देख वहां मौजूद लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगते हैं। वीडियो पर लोगों का रिएक्शन वीडियो के वायरल होते ही लोगों के कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “लगता है इसे अपनी जिंदगी से मोह खत्म हो गया है।” दूसरे ने लिखा, “भाई का जिगरा तो देखो, मगरमच्छ को ही चैलेंज कर (Wild Viral Video)डाला।” तीसरे ने लिखा, “लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे, मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर के साथ मजाक करना जानलेवा हो सकता है। View this post on Instagram A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)

Jagannath Rath Yatra: Puri Jagannath Rath Yatra...! The mythological history of Lord Jagannath is connected to Satya Yuga... Ram had ordered Vibhishan to worship him
National

Jagannath Rath Yatra : पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा…! सतयुग से जुड़ता है भगवान जगन्नाथ का पौराणिक इतिहास…विभीषण को राम ने दिया था आराधना का आदेश

पुरी/ओडिशा, 25 जून। Jagannath Rath Yatra : ओडिशा के ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में 27 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यह उत्सव 5 जुलाई तक चलेगा और देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की झलक पाने के लिए पुरी पहुंचेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मंदिर केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पौराणिक इतिहास और रामायण काल से भी गहराई से जुड़ा हुआ है? सतयुग से द्वापर तक की यात्रा: युगों से जुड़ा है मंदिर का अस्तित्व पुरी का यह मंदिर केवल द्वापर युग या भगवान कृष्ण से नहीं, बल्कि सतयुग और त्रेता युग से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भगवान जगन्नाथ की पूजा केवल किसी एक युग तक सीमित नहीं, बल्कि उनका अस्तित्व हर युग में बना रहा है। रामायण काल से संबंध: विभीषण को दिया था राम ने निर्देश रामायण के उत्तरकांड में वर्णन मिलता है कि भगवान राम ने लंका के राजा विभीषण को भगवान जगन्नाथ की आराधना करने का आदेश दिया था। आज भी पुरी मंदिर में विभीषण वंदना की परंपरा निभाई जाती है, जो इस बात का प्रतीक है कि इस मंदिर का रिश्ता रामायण काल से भी जुड़ा हुआ है। विमला देवी का महत्व: रावण की कुलदेवी से संबंध स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, पुरी की यह पवित्र भूमि कभी रावण की कुलदेवी विमला माता के अधिकार में थी।आज भी मंदिर परिसर में विमला देवी की पूजा होती है। उन्हें योगमाया और परमेश्वरी कहा जाता है और वे जगन्नाथ मंदिर की रक्षक देवी मानी जाती हैं। तुलसीदास और रघुनाथ नामकरण 16वीं शताब्दी में संत तुलसीदास जब पुरी आए, तो उन्होंने भगवान जगन्नाथ को राम रूप में देखा और उन्हें रघुनाथ कहकर संबोधित किया।हालांकि मंदिर में श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा की पूजा होती है, तुलसीदास के दृष्टिकोण ने यह संदेश दिया कि राम और कृष्ण एक ही परम तत्व के दो रूप हैं। रथ यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर पुरी में सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु तीनों देवताओं की विशाल रथों पर यात्रा का दर्शन करेंगे — जगन्नाथ रथ यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन (Jagannath Rath Yatra) है, बल्कि यह भारत की पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। सतयुग से लेकर कलियुग तक, इस मंदिर का महत्व आज भी अटूट बना हुआ है। जय जगन्नाथ!

Famous Raja Murder Case: Sonam Raghuvanshi's laptop and belongings recovered from the drain... Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case
Crime, National

Famous Raja Murder Case : सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और सामान नाले से बरामद…लैपटॉप और डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद…राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

शिलांग, 25 जून। Famous Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ आया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने मृतका सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान फ्लैट से निकालकर इंडस्ट्री हाउस के पीछे एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस जब सिलोम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो नाले की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सफेद रंग की एक थैली मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस थैली में सोनम का लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद हैं, जिनमें कई अहम राज़ छिपे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के हवाला कनेक्शन और अन्य आपराधिक गतिविधियों के सुराग इसी लैपटॉप से मिल सकते हैं। पुलिस ने इस खुलासे के बाद बिल्डर लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें सिलोम ने कबूल किया कि उसे सोनम का सामान कहां है, इसकी जानकारी थी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे, जब पुलिस नाले की तलाशी ले रही थी। अब अगला कदम पुलिस ने बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और जल्द ही डिजिटल डेटा रिकवरी के जरिए मामले की परतें खोलने की तैयारी की जा रही है। यह मामला अब और गहराता जा रहा है, और आने वाले दिनों में सोनम रघुवंशी (Famous Raja Murder Case) की मौत से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि, राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या (Famous Raja Murder Case) की साजिश रची थी।

National

Drunk School Teacher : नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचीं टीचर मैडम…स्टाफ ने की शिकायत…VIDEO वायरल…

धार, 25 जून। Drunk School Teacher : जिले में एक शिक्षिका का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सिंघाना में एक महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई। स्कूल में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिनके साथ महिला टीचर की बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला टीचर को नशे में धुत अवस्था में देखा जा सकता है। इस दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। वहीं महिला टीचर के द्वारा इस प्रकार की हरकत कई बार की जा चुकी है। मना करने पर भी नहीं मानने के बाद अब स्कूल के स्टाफ ने इसकी शिकायत कर दी है। नशे में स्कूल पहुंची टीचर पूरा मामला धार जिले के सिंघाना प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। यहां एक महिला टीचर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये टीचर कविता कवचे, सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। यह रोज नशे में स्कूल आती (Drunk School Teacher)है। कई बार समझाए जाने के बाद भी इनके शराब पीने की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि यह नशे में स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो स्कूल में मौजूद स्टाफ ने जब इस वायरल वीडियो में शिक्षिका से पूछा कि दारू क्यों पीती हो तो वह हाथ जोड़ने लगी। स्टाफ ने शिकायत करने की बात कही तो लड़खड़ाते हुए कहने लगी कि अगर तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी, यह मेरा स्कूल है ज्यादा नाटक मत करो। बता दें कि स्कूल में किसी काम की वजह से मजदूर कार्य कर रहे हैं, जहां पर ये महिला टीचर लोगों से हुज्जत करती दिख रही है। स्टाफ का कहना है कि इससे छात्र-छात्राओं पर क्या प्रभाव पड़ता होगा? इस स्कूल में ये महिला टीचर पांचवीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढ़ाती है। अधिकारियों से की गई शिकायत वहीं इस बार स्कूल स्टाफ ने पंचनामा बनाकर इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। इस विषय में जब हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बागेश्वर से बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिकायतों के आधार पर शिक्षिका को समझाया गया (Drunk School Teacher)था, उन्होंने कहा था कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। हालांकि उनमें कोई भी सुधार नहीं हुआ है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है| |

One Sided Love: Revenge for one sided love...! Threat to bomb 12 states including Narendra Modi Stadium... Email sent to take revenge from lover... Female engineer of MNC arrested
Crime, National

One Sided Love : एकतरफा प्यार का प्रतिशोध…! नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी…प्रेमी से बदला लेने भेजा Email…बहुराष्ट्रीय कंपनी की महिला इंजीनियर गिरफ्तार

अहमदाबाद/चेन्नई, 25 जून। One Sided Love : देश के 12 राज्यों में बम धमकी वाले ई-मेल भेजने के सनसनीखेज मामले में एकतरफा प्यार और प्रतिशोध की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने चेन्नई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘डेलॉयट’ में काम करने वाली वरिष्ठ कंसल्टेंट और रोबोटिक्स इंजीनियर रेने जोशिल्दा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जोशिल्दा ने अपने प्रेमी दिविज प्रभाकर से शादी की उम्मीदें पाली थीं, लेकिन जब दिविज ने फरवरी में किसी और से विवाह कर लिया, तो वह प्रतिशोध की भावना से भर उठी। बदनामी के इरादे से उसने दिविज के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर देश के प्रमुख स्थलों पर बम धमाकों की धमकियां भेजीं। वीपीएन, डार्क वेब और फर्जी आईडी का इस्तेमाल पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद की पहचान छिपाने (One Sided Love) के लिए तकनीकी तरीके अपनाए, जैसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN), डार्क वेब और कई फर्जी ईमेल आईडी। उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज, जिनेवा लिबरल स्कूल और दिव्य ज्योति स्कूल सहित अहमदाबाद के कई स्थलों को निशाना बनाते हुए कई ईमेल भेजे। इसके अलावा उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी धार्मिक आयोजनों और VIP दौरों से ठीक पहले धमकी भरे मेल भेजे। छोटी सी गलती बनी गिरफ्तारी की वजह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के अनुसार, आरोपी को डिजिटल निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए ट्रैक किया गया। एक छोटी सी चूक ने पुलिस को उसके ‘डिजिटल ट्रेल’ तक पहुंचा दिया। चेन्नई स्थित घर से जोशिल्दा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि यह सब उसने दिविज प्रभाकर को बदनाम करने के इरादे से किया था। दहशत का माहौल, लेकिन कोई वास्तविक खतरा नहीं इन ई-मेल के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया और संबंधित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। राहत की बात यह रही कि सभी ईमेल फर्जी निकले और कहीं कोई विस्फोट नहीं हुआ। हालांकि, आम लोगों और स्कूलों में दहशत का माहौल जरूर बन गया। महत्वपूर्ण सबूत बरामद पुलिस ने जोशिल्दा के खिलाफ महत्वपूर्ण डिजिटल और कागजी साक्ष्य बरामद किए हैं। उसके खिलाफ आईटी एक्ट, आपराधिक साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तकनीकी जानकार जोशिल्दा ने अपनी पहचान छिपाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अहमदाबाद साइबर पुलिस की सतर्कता ने उसे पकड़ लिया। अब वह कानून के शिकंजे में है, और उस पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। प्रेमी को फंसाने को फैला रही थी दशहत अहमदाबाद पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रेनी जोशील्डा चेन्नई की रहने वाली है। वह रोबोटिक्स में प्रशिक्षित है और फिलहाल डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। उसका दिविज प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति से एकतरफा प्रेम संबंध था, जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन दिविज प्रभाकर ने फरवरी 2025 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके चलते वह दिविज प्रभाकर के नाम से कई ईमेल आईडी बनाकर उसे फंसाना चाहती थी। वह धमकियां भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल (One Sided Love) करती थी और कभी भी अपने डिजिटल ट्रेल का खुलासा नहीं करती थी। 11 राज्यों की पुलिस हमारे संपर्क में है। उसकी एक गलती ने उसे चेन्नई तक ट्रैक करने में मदद की। हमने कई डिजिटल और कागजी सबूत बरामद किए हैं। इसके साथ ही हमने एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Rail Fare Hike: Train passengers' pockets will be empty...! How much will the fare increase from AC-Non-AC-Mail and Express to Local... Know the details here
Business, National

Rail Fare Hike : ट्रेन यात्रियों की जेब होगी खाली…! AC-Non-AC-Mail और ExHpress से लेकर लोकल का कितना बढ़ेगा किराया…यहां जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली, 24 जून। Rail Fare Hike : रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 1 जुलाई 2025 से रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की संभावित बढ़ोतरी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला रेलवे के बढ़ते परिचालन खर्चों और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। यदि यह वृद्धि लागू होती है, तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराए में कुछ रुपये से लेकर दर्जनों रुपये तक अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा (Rail Fare Hike) नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में स्पष्टता आएगी। लागत कितना बढ़ेगा? नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। क्या सभी यात्रियों पर प्रभाव होगा? नए बढ़े हुए किराए का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों पर होगा। स्थानीय और उपनगरीय यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, क्योंकि उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। 1000 किमी की यात्रा पर कितना ज्यादा देना पड़ेगा? इसका उदाहरण देते हुए : AC में 1000 किमी पर ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 की बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी क्यों की जा रही है? क्या अब आधिकारिक घोषणा हो गई है? इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के आधार पर 1 जुलाई से बदलाव होने की जानकारी दी गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। तत्काल टिकटों की बुकिंग में भी बदलाव इसके अलावा, रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। 10 जून, 2025 को रेलवे मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एक सूचना दी है। इस सूचना में कहा गया है कि इसका मकसद ये है कि तत्काल योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। रेलवे की (Rail Fare Hik) आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। तत्‍कालीन जानकारी के लिए, यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से पुष्टि करना उपयुक्त रहेगा।

Well of Death: Big Breaking...! Gas of death came out of the well...! 6 villagers who went to save the calf died of suffocation... Watch the video here
Accident, National

Well of Death : बिग ब्रेकिंग…! कुएं से निकली मौत की गैस…! बछड़ा बचाने उतरे 6 ग्रामीणों की दम घुटने से मौत…यहां देखें VIDEO

गुना, 24 जून। Well of Death : जिले के धरनावदा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 6 ग्रामीणों की मौत हो गई। ये सभी एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए नीचे उतरे थे, लेकिन अंदर जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से जान गंवा बैठे। घटना का क्रम घटना तब हुई जब गांव का एक बछड़ा कुएं में गिर गया। उसे बचाने पहले एक ग्रामीण कुएं में उतरा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया तो बाकी पांच लोग भी एक-एक कर भीतर गए। जैसे ही वे नीचे पहुंचे, जहरीली गैस की चपेट में आ गए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को निकाला गया, गांव में मातम स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला गया, साथ ही बछड़े का शव भी बरामद हुआ है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच जारी पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और गैस रिसाव की सटीक वजह की जांच की जा रही है। आशंका है कि कुएं के अंदर हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी जहरीली गैस जमा थी, जो बिना वेंटिलेशन के अचानक सक्रिय हो गई। एक बेजुबान जान बचाने की कोशिश में छह परिवारों ने अपनों को खो दिया। यह हादसा न सिर्फ इंसानी जज्बे का उदाहरण है, बल्कि गांवों में मौजूद पुराने और गहरे कुओं में छिपे खतरों की ओर भी इशारा करता है। प्रशासन अब इस दिशा में सतर्कता बढ़ाने पर विचार कर रहा है। शवों को निकाला गया गांव में मातम बछड़ा बचाने उतरे

Wife Blinded by Love: Oh God...! Physiotherapist woman fell in love with her 'patient'...! The murderous wife held her husband's hands and legs and chopped him with a shovel... then threw the 'corpse' in the mountains
Crime, National

Wife Blinded by Love : हे ईश्वर…! फिजियोथेरेपिस्ट महिला को ‘पेशेंट’ से हुआ इश्‍क…! पति की हाथ-पैर पकड़े और फावड़े से काटा…फिर ‘लाश’ को पहाड़ों में फेंक आए कातिल पत्नी

नई दिल्ली, 24 जून। Wife Blinded by Love : प्यार में अंधी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी महिला पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है। उसने अपने प्रेमी संग मिलकर पहले पति को काबू किया, फिर हाथ-पैर पकड़े और फावड़े से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड ले जाया गया और एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। दरअसल, सिंधु दिल्ली में एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात परितोष नाम के एक युवक से हुई, जो इलाज के लिए वहां आया था। इलाज के साथ-साथ दोनों में बातें होने लगीं। जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि सिंधु ने अपने पति की जगह परितोष को अपनी जिंदगी में फिट कर लिया। हत्या की वजह: प्रेम संबंध के लिए पति से छुटकारा पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुरादाबाद की महिला फिजियोथेरेपिस्ट रीना सिंधू (33) का। रीना ने फरारी काट रहे अपने पति रविंद्र को 1 जून को बिजनौर के नगीना में सराय पुरैनी गांव निवासी प्रेमी पारितोष (34) के घर बुलाया। पहले उसे शराब पिलाई फिर हाथ-पैर पकड़े। प्रेमी पारितोष ने फावड़े से तब तक वार किया जब तक रविंद्र की मौत नहीं हो गई। दोनों 2 जून को शव को कार से ले जाकर उत्तराखंड के कोटद्वार में दुगड्‌डा के पास जंगल में फेंक दिया। उत्तराखंड की कोटद्वार पुलिस को 5 जून को शव मिला। पहले पुलिस ने एक्सीडेंट समझा। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि मर्डर किया गया है। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रविंद्र के रूप में हुई। रविंद्र के भाई राजेश कुमार ने शव की शिनाख्त की। CCTV से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। शनिवार को रीना सिंधू और उसके प्रेमी पारितोष को कोटद्वार पुलिस ने नगीना से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। हत्या की प्लानिंग और क्रूरता वारदात के दिन पति को पहले नशीला पदार्थ दिया गया। बहला-फुसलाकर कमजोर किया गया। फिर प्रेमी ने उसे दबोचा और महिला ने मदद की। फावड़े से उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कार में भरकर उत्तराखंड के एक पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस ने किया खुलासा शव मिलने के बाद पुलिस को महिला के व्यवहार (Wife Blinded by Love) पर शक हुआ। तकनीकी जांच और कॉल डिटेल्स से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली। यह वारदात रिश्तों में पनपते विश्वासघात और अपराध की भयावह तस्वीर है। 20 साल पहले रविंद्र के पड़ोस में मुरादाबाद की रीना सिंधू किराए पर रहती थी। वहां दोनों की मुलाकात हुई। फिर दोनों में अफेयर हो गया। रविंद्र रीना से 20 साल बड़ा था, लेकिन रीना उसके दौलत से प्रभावित थी। रविंद्र ने करीब 15 साल पहले अपनी पहली पत्नी और बेटे को दिल्ली के पैतृक घर पर छोड़ दिया। रीना के साथ देहरादून जाकर रहने लगे। पहले दोनों लिव इन में रहे और बाद में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के एक बेटी भी बताई जा रही है।

Spying for the ISI: Shameful face... These two traitor soldiers of the army sent military information during 'Operation Sindoor'... got 2 lakh rupees in return... Security agencies of the country in shock
BREAKING NEWS, National

Spying for the ISI : शर्मनाक चेहरा…आर्मी के ये दो गद्दार जवान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भेजी सैन्य सूचनाएं…बदले में मिले 2 लाख रुपए…​​सदमे में देश की सुरक्षा एजेंसियां

अमृतसर, 24 जून। Spying for the ISI : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले भारतीय सेना के जवान गुरप्रीत सिंह और उसके साथी साहिल मसीह के मामले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। जांच में सामने आया है कि दोनों को पिछले दो महीनों में दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। यह रकम गुरप्रीत ने अपने साथी साहिल के बैंक खाते में डलवाई थी। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की भेजी सूचनाएं पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गुरप्रीत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कई सैन्य ठिकानों की संवेदनशील जानकारी आईएसआई को भेजी थी। वह जम्मू, दिल्ली कैंट और मेरठ कैंट जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में तैनात रह चुका है और वहीं से सूचनाएं लीक की गईं। आईएसआई एजेंट राणा जावेद से संपर्क दुबई के नशा तस्कर ने करवाया गुरप्रीत का संपर्क आईएसआई एजेंट राणा जावेद से गांव के दुबई में रह रहे नशा तस्कर अर्जन ने करवाया था। पुलिस ने बताया है कि अर्जन के खिलाफ जल्द ही एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा। यह भी सामने आया है कि गुरप्रीत का पिता एक गुरुद्वारे में सेवादार है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क गिरफ्तार किए गए गुरप्रीत और साहिल फिलहाल फताहपुर जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है और मंगलवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमृतसर स्थित ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (JIC) में इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है मामला वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि यह मामला कोई एकल घटनाक्रम नहीं, बल्कि एक व्यापक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। इसी कारण देश की कई खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अमृतसर में डेरा डाले हुए हैं और इस नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं। सेना के भीतर से ही देश की सुरक्षा (Spying for the ISI) जानकारी का लीक होना गंभीर खतरे का संकेत है। जासूसी जैसे मामलों में शामिल तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जरूरी हो गई है, ताकि देश की सीमाएं और सैन्य प्रतिष्ठान हर स्थिति में सुरक्षित रहें।