National

National, Politics

Tej Pratap Anushka Relationship : तंत्र विद्या, हनी ट्रैप और पारिवारिक विद्रोह…लालू परिवार के ‘तेज’ ड्रामे का चौंकाने वाला खुलासा…!

पटना, 26 मई| Tej Pratap Anushka Relationship : बिहार की राजनीति में दो दिन से भूचाल आया हुआ है और केंद्र में हैं तेज प्रताप यादव, अनुष्का यादव और अब इस कहानी में नया नाम जुड़ गया है — नागेंद्र राय, जो खुद लालू प्रसाद यादव के भतीजे (Tej Pratap Anushka Relationship)हैं। नागेंद्र ने मीडिया के सामने ऐसा दावा किया है जिससे यह पारिवारिक झगड़ा अब ‘तंत्र विद्या’ और ‘हनी ट्रैप’ के आरोपों तक पहुंच गया है। क्या है नागेंद्र राय का दावा? नागेंद्र राय ने इंडिया टीवी से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि: तेज प्रताप हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। अनुष्का यादव और उसके परिवार ने सोची-समझी साजिश के तहत तेज प्रताप को फंसाया है। अनुष्का की मां तंत्र विद्या जानती हैं और उन्होंने उसी के जरिए तेज प्रताप को अपने वश में किया। तंत्र और ट्रैप की कहानी नागेंद्र का आरोप है कि तेज प्रताप पर तंत्र-मंत्र का ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया, जबकि अभी तक उनका ऐश्वर्या राय से तलाक भी नहीं हुआ (Tej Pratap Anushka Relationship)है। उन्होंने कहा, “तेज की शादी ऐश्वर्या से जबरन नहीं हुई थी, परिवार की सहमति से ही सब कुछ हुआ था।” पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप तेज प्रताप द्वारा अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। नागेंद्र का कहना है कि, “लालू जी ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है, उन्हें पूरी सच्चाई पता नहीं है। तेज निर्दोष हैं।” ब्लैकमेलिंग और छवि ध्वस्त करने की कोशिश नागेंद्र ने आरोप लगाया कि अनुष्का और उसका परिवार तेज प्रताप को कई सालों से ब्लैकमेल कर रहा था, और उनकी शादी तुड़वाने में भी उसी परिवार का हाथ (Tej Pratap Anushka Relationship)था। “परिवार चुप रहा क्योंकि लड़की की इज्जत का सवाल था, लेकिन अब सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं,” – नागेंद्र राय।

National, Politics

Obscenity on the Expressway : नेता मनोहरलाल धाकड़ अश्लील वीडियो का बड़ा अपडेट…डिमांड पूरी न होने पर NHAI कर्मचारियों का ब्लैकमेल मामला…यहां देखें Video

मंदसौर, 26 मई। Obscenity on the Expressway : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखने वाले बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ भानपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 285 (सार्वजनिक मार्ग में अवरोध) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। भानपुरा थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला धाकड़ की पुरानी परिचित है और उसकी पहचान हो चुकी है। वहीं, परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही सफेद कार (MP 14 CC 4782) धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में ब्लैकमेलिंग की आशंका भी जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीडियो संभवतः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हाइवे कंट्रोल रूम से लीक हुआ है। कंट्रोल रूम में उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि किसी की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, धाकड़ को उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा ने अपने राष्ट्रीय सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि उनकी पत्नी सोहन बाई मंदसौर जिला पंचायत की वार्ड नंबर-8 से सदस्य हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, महिला की पहचान और वायरल वीडियो के स्रोत की गहराई से जांच कर रही है। महिला सह-आरोपी की तलाश भी जारी है। पूरे मामले में गिरफ्तारियां और जांच की प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है। यह घटना न सिर्फ राजनीतिक हलकों में सनसनी का कारण बनी है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि हाइवे जैसी जगहों पर गोपनीय निगरानी फुटेज किस प्रकार लीक हो सकते हैं और उनका दुरुपयोग कैसे हो सकता है।

Murder of Father and Son: The former chief kept hitting his son with a shovel till his death...see the video of the painful scene here
Crime, National

Murder of Father Son : पूर्व प्रधान और उसके बेटे को मरते दम तक फावड़े से मारता रहा…यहां देखें दर्दनाक मौत का मंजर VIDEO

फिरोजाबाद, 26 मई। Murder of Father Son : फिरोजाबाद में नगला सिंघी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान और उसके बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शवों को कब्जे में लेकर PM के लिए भेज दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में तनाव है।बताया जा रहा है कि रविवार को वह प्रधान अपने युवा बेटे के साथ खेत की जुताई कर रहे थे, तभी आरोपी हुब्बलाल यादव अपने अन्य साथियों के साथ खेत पहुंचा। और बहस करते हुए पिता-पुत्र की हत्या कर दी। जमीनी विवाद में हत्या जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में जमीन के विवाद में सरेशाम पूर्व प्रधान एवं उसके बेटे की खेत पर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पिता एवं पुत्र बीते दिनों हुए बंटवारे के बाद में अपना खेत जोतने आए थे। इस दौरान विपक्षी अपने साथियों संग पहुंचे और हमला बोल दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पूरे मामले की जानकारी ली। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात कर दी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई हैं। घटना रविवार शाम साढ़े चार बजे की है। प्रेमपुर निवासी पूर्व प्रधान 55 वर्षीय अरविंद कुमार यादव पुत्र नरेंद्र सिंह अपने खेत को ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे। इस दौरान उनका बेटा नितिन (Murder of Father and Son) भी इनके साथ था। बताया जाता है कि जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जिस पर एसडीएम ने पिछले दिनों अरविंद के पक्ष में नापजोख कराई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का हुब्बलाल यादव अपने साथियों के साथ में यहां पर पहुंचा तथा उसने खेत जुतवा रहे पिता-पुत्र पर फावड़े से हमला बोल दिया। इससे पिता एवं पुत्र खेत में ही गिर गए। मौके पर ही मौत हो गई।

National

Murder Or Suicide : पति को पकड़कर थाने ले गई पुलिस…पीछे घर पर पत्नी और बेटा-बेटी की जली हुई मिली लाश…

झालावाड़, 25 मई| Murder Or Suicide : राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेड़ा क्षेत्र के सरेड़ी गांव में पति से झगड़े के बाद कमरे में आग लगने से महिला और उसके 2 मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थानाधिकारी सुनील वर्मा और पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों के शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे से कुछ देर पहले पति से हुआ था झगड़ा बता दें कि हादसे से कुछ देर पहले महिला का पति से झगड़ा हुआ था। महिला की शिकायत पर पुलिस उसके पति को पकड़कर थाने ले गई थी। इसके बाद महिला और उसके बच्चे कमरे के अंदर जली (Murder Or Suicide)हुई हालत में मिले। परिजनों ने घर में शॉट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत होना बताया। 7 साल पहले हुई थी शादी कामखेड़ा थानाधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मृतक महिला रंजीता मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी थी और 7 साल पहले सरेड़ी गांव निवासी अनिल साहू से उसकी शादी हुई थी। वहीं, अनिल अकलेरा में फल विक्रेता है। थाना अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को पति-पत्नी अनिल साहू और उसकी पत्नी रंजीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो (Murder Or Suicide)गई। इसके बाद पत्नी रंजीता ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके पति द्वारा किए जा रहे झगड़े की सूचना दी थी। इस सूचना पर कामखेड़ा थाना पुलिस ने सरेड़ी गांव पहुंचकर पति अनिल को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। एक ही चिता पर हुआ तीनों का अंतिम संस्कार पुलिस का कहना है कि उसके बाद देर रात्रि को फिर सूचना मिली कि गांव सरेड़ी में रंजीता और अनिल के घर में आग लग गई है। इसमें रंजीता और उसके दो बच्चे 4 वर्षीय बेटा स्वास्तिक तथा 2 वर्षीय बेटी श्यानी आग से झुलसकर व दम घुटने से गंभीर अवस्था में घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वापस गांव पहुंची। पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने रंजीता और उसके दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकाल लिया (Murder Or Suicide)था। इसके बाद पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर शुक्रवार दोपहर बाद में गांव में तीनों मृतकों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। हादसे या आत्महत्या? रंजीता और उसके बच्चों की मौत किसी हादसे में हुई या आत्महत्या। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक महिला के पिता का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। 

Indians do Not Live : Do you know that not a single Indian lives in the world...? Know which country it is...!
National

Indians do Not Live : क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक भी भारतीय नहीं रहता…? जानिए वह कौन सा देश है…!

डेस्क रिपोर्टर, 25 मई। Indians do Not Live : दुनिया में भारतीयों का प्रवास लगभग हर देश में फैला हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ भारतीयों का स्थायी निवास नहीं है या बहुत कम संख्या में हैं। यहां कुछ ऐसे देशों की सूची दी जा रही है जहां भारतीयों का कोई स्थायी निवास नहीं है: 1. वेटिकन सिटी (Vatican City) वेटिकन सिटी, रोम के केंद्र में स्थित, दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है। यह कैथोलिक चर्च का आध्यात्मिक केंद्र है और यहाँ कोई भारतीय स्थायी रूप से निवास नहीं करता। हालाँकि, भारतीय पर्यटक यहाँ आते हैं, लेकिन स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या शून्य है। 2. सैन मरीनो (San Marino) इटली के मध्य में स्थित सैन मरीनो यूरोप का एक प्राचीन गणराज्य है। यहाँ की कुल जनसंख्या लगभग 33,660 है, और यहाँ कोई भारतीय स्थायी रूप से नहीं रहता। यहाँ भारतीय पर्यटक आते हैं, लेकिन स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या नगण्य है। 3. तुवालू (Tuvalu) तुवालू, प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा द्वीप राष्ट्र है। यहाँ की कुल जनसंख्या लगभग 10,000 है, और यहाँ कोई भारतीय स्थायी रूप से नहीं रहता। यहाँ भारतीय पर्यटक आते हैं, लेकिन स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या शून्य है। 4. बुल्गारिया (Bulgaria) बुल्गारिया, दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक देश है, जिसकी जनसंख्या लगभग 6.95 मिलियन है। यहाँ भारतीयों का स्थायी निवास बहुत कम है, और अधिकांश भारतीय केवल पर्यटक के रूप में आते हैं। स्थायी भारतीय निवासियों की संख्या नगण्य है। 5. पाकिस्तान (Pakistan) पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी देश है, लेकिन यहाँ भारतीयों का स्थायी निवास बहुत कम है। हालाँकि, कुछ भारतीय मूल के लोग यहाँ निवास करते हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत सीमित है। यहाँ भारतीयों का प्रवास राजनीतिक और सामाजिक कारणों से सीमित है। इन देशों में भारतीयों का स्थायी निवास न होने के कारण, ये देशों में भारतीय संस्कृति और समुदाय की उपस्थिति नगण्य है। हालाँकि, ये देश भारतीय पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल हो सकते हैं, लेकिन यहां भारतीयों का स्थायी निवास बहुत कम है।

National

Asifa Bhutto Narrowly Escaped : पाकिस्तान में राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला…बाल-बाल बचीं आसीफा भुट्टो…देखें Video…

पाकिस्तान, 25 मई| Asifa Bhutto Narrowly Escaped : पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया, जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो जरदारी के काफिले पर उस समय  हमला हुआ जब वह कराची से नवाबशाह की ओर जा रही थीं। आसिफा का काफिला जैसे ही जमशोरो टोल प्लाज़ा के पास पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने उसे  बीच सड़क पर रोक (Asifa Bhutto Narrowly Escaped)लिया। प्रदर्शनकारी गुस्से में दिख रहे थे और उन्होंने लाठी-डंडों से आसिफा भुट्टो के काफिले की गाड़ियों पर अचानक हमला किया, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हमले में आसिफा भुट्टो को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। जमशोरो और हैदराबाद पुलिस तथा आसिफा की निजी सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ के बीच से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बारे में एसएसपी ज़फर सिद्दीक़ी ने बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका और  किसी को कोई चोट नहीं आई (Asifa Bhutto Narrowly Escaped)है। उन्होंन कहा कि हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी सिंध सरकार की उस योजना से नाराज़ हैं, जिसमें कृषि भूमि को कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने की बात कही गई है। साथ ही, विवादित नहर परियोजना से स्थानीय लोगों को विस्थापन का डर भी सता रहा है। जानिए कौन हैं असीफा भुट्टो? आसिफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और बिलावल भुट्टो की बहन हैं। आसिफा PPP (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) की सक्रिय सदस्य हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन में की है और राजनीति में सक्रिय (Asifa Bhutto Narrowly Escaped)हैं। हाल ही में उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया, जिससे विरोध बढ़ा है और उन्हें प्रदर्शनकारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है।

National

Makeup Gone Wrong : मेकअप वाली को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी…! महिला का Video देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट…

नई दिल्ली, 25 मई| Makeup Gone Wrong : आज के समय में जितना कॉमन स्मार्ट फोन का यूज हो गया है उतना ही कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज भी हो गया है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिन में थोड़ा समय तो बिताता ही है। यहां तक की बच्चे भी आजकल सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और वहां अपना टाइम पास करते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप जानते होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट होता है और फिर उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। वायरल होने वाले पोस्ट अलग-अलग होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग भी रिएक्ट करते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया है| वायरल वीडियो में क्या दिखा? जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला ब्यूटी पार्लर के अंदर बैठी हुई है। जो महिला उसका वीडियो बना रही है, वही उससे पूछती है कि उसे कैसा मेकअप चाहिए। महिला को वो फिर खुद ही बोलती है कि चलो आज हम तुम्हारा मेकअप ज्यादा ही अच्छा (Makeup Gone Wrong)करेंगे। इसके बाद वो महिला उसका मेकअप करने में लग जाती है और कुछ ही में उस औरत का मेकअप हो जाता है। मेकअप होने के बाद उस महिला के चेहरे में जमीन-आसमान का फर्क नजर आने लगता है और यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर top_commentts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- ब्यूटी पार्लर वालों तुम्हारे लिए नरक में अलग से यमराज जी व्यवस्था करे रहेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- आपको पूरी मर्द जात का श्राप (Makeup Gone Wrong)लगेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- मेकअप वाली को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। चौथे यूजर ने लिखा- मुझे दूल्हा की चिंता हो रही है भाइयों। पांचवें यूजर ने लिखा- भगवान माफ नहीं करेंगे तुम्हें। एक अन्य यूजर ने लिखा- पाप लगेगा ऐसा करने वालों को।

National

Beggar Made Strange Demand MP : भिखारी ने सांसद से की अजीब डिमांड…कहा- ‘8 हजार का मोबाइल खरीदकर दो’…वजह भी बताई…

जहानाबाद, 25 मई| Beggar Made Strange Demand MP : बिहार के जहानाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक भिखारी ने सांसद से ऐसी डिमांड कर दी कि सांसद भी सोच में पड़ गए। भिखारी ने सांसद से ना ही रुपए मांगे और ना ही कपड़े बल्कि भिखारी ने सांसद से कहा कि वह 8 हजार का मोबाइल खरीदकर उसे दे दें। भिखारी की ये डिमांड सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई| क्या है पूरा मामला? जहानाबाद में एक भिखारी ने सांसद सुरेंद्र यादव से अजीबोगरीब मांग कर दी। इस मांग को सुनकर सांसद असमंजस में पड़ गए। भिखारी ने सांसद से कहा कि उसे 8 हजार रुपए का मोबाइल चाहिए। भिखारी की मांग पर सांसद हैरान हो (Beggar Made Strange Demand MP)गए। हालांकि उन्होंने भिखारी को 200 रुपए की भिक्षा दी। दरअसल सांसद सुरेंद्र यादव शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह हॉस्पिटल मोड़ के पास गाड़ी में बैठकर अपने परिचित से बातचीत कर रहे थे। सांसद की गाड़ी रुकते ही हाथों में डंडा लिए एक भिखारी आया और कहा, ‘साहब हमको आर्थिक मदद नहीं बल्कि 8 हजार का मोबाइल खरीद दीजिए। लालू यादव से बात करनी है।’ भिखारी की अजीबोगरीब मांग पर सांसद पहले हैरत में पड़ गए और इस मांग को सुनकर सभी हंसने लगे। भिखारी का नाम अमरजीत कुमार है और वह शहर के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले का रहने वाला (Beggar Made Strange Demand MP)है। जब भिखारी से पूछा गया कि वह 8 हजार के मोबाइल का क्या करेगा तो उसने कहा कि वह उस मोबाइल से लालू यादव और सांसद से बात किया करेगा। भिखारी ने कहा कि उसके कान लालू यादव की आवाज को सुनना चाहते हैं। अगर उसके पास मोबाइल होगा तो वह लालू यादव को कभी भी फोन कर लिया करेगा। गौरतलब है कि लालू यादव बिहार के पूर्व सीएम रहे हैं और उन्हें चाहने वाले लोगों की संख्या बिहार में लाखों में (Beggar Made Strange Demand MP)है। वहीं भिखारी की इस डिमांड पर सांसद ने भी चुटकी ली और कहा कि अगर अमरजीत 3-4 मोबाइल नंबर भी बता दे तो वह उसे 8 हजार का मोबाइल खरीद देंगे।

National

Petrol Pump Employees Dragged Away : थार से आए लड़कों ने टंकी फुल कराई…पेट्रोल पंप कर्मचारी ने 3610 रुपये मांगे तो उसे घसीट ले गए…

कुरुक्षेत्र, 25 मई| Petrol Pump Employees Dragged Away : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थार में आए 2 युवक टंकी फुल कराने के बाद आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए। बाद में आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर उसे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया। आरोपियों ने पेट्रोल पंप से साढ़े 3 हजार से ज्यादा का तेल भी भरवाया और जब पैसे देने की बारी आई तो भागने लगे। पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई। पेट्रोल पंप के मालिकों ने सेल्समैन की सुरक्षा के लिए प्रशासन से कदम उठाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सेल्समैन को न्याय मिलना चाहिए। घटना शाहाबाद की है। पेट्रोल पंप के मालिक हरीश कवात्रा के मुताबिक, उनका दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (NH-44) पर रतनगढ़ गांव के पास पेट्रोल पंप है। शाम को पंप पर काले रंग की थार जीप में 2 युवक (Petrol Pump Employees Dragged Away)आए। पंप पर उस समय सुखविंदर सिंह ड्यूटी कर रहा था। थार चला रहे युवक ने सेल्समैन सुखविंदर सिंह से टंकी फुल करने को कहा। सुखविंदर ने 3,610 रुपए का डीजल डाल दिया। सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे तो युवकों ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट हो चुकी है। पेमेंट नहीं होने पर सुखविंदर ने उनसे दोबारा पैसे मांगे। इस पर थार ड्राइवर ने सेल्समैन को धमकाया और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। सेल्समैन को आधा किलोमीटर दूर ले गए अपनी जान बचाने के लिए सेल्समैन थार की खिड़की पकड़कर लटक गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज स्पीड से भगा ली और सेल्समैन को अपने साथ लेकर घसीटते हुए ले(Petrol Pump Employees Dragged Away)गया। आरोपी करीब आधा किलोमीटर दूर सेल्समैन को अपने साथ ले गए। चलते हुए आरोपियों ने उससे कहा कि बहुत दूर आ गया तू, अब छोड़ दे नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड कम कर सेल्समैन को नीचे धक्का दे दिया। इससे सेल्समैन को काफी चोटें भी लग गईं। सेल्समैन किसी तरह पंप पर पहुंचा और सारी बात बताई।

National

CBI Office Attack : CBI ऑफिस बना रणभूमि…धनुष-बाण से हमला…हमलावर की मंशा क्या थी…देखें Video…

लखनऊ, 24 मई| CBI Office Attack : देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी CBI के लखनऊ कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए दफ्तर में घुसा और ASI (सहायक उप निरीक्षक) पर धनुष-बाण से जानलेवा हमला कर (CBI Office Attack)दिया। यह हमला न केवल असामान्य था, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर पारंपरिक परिधान में कार्यालय में दाखिल होता है और अचानक धनुष-बाण निकालकर हमला कर देता है। हमले में ASI गंभीर रूप से घायल हो गया है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि हमलावर कोई मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति नहीं, बल्कि खुद को ‘आध्यात्मिक योद्धा’ बताने वाला युवक है। प्रारंभिक जांच में पता चला (CBI Office Attack)है कि वह CBI से “एक विशेष मिशन” में सहयोग मांगने आया था। जब उसे बाहर से ही लौटा दिया गया, तो उसने यह चरम कदम उठा लिया। CBI ऑफिस जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह पर इस तरह की घटना ने एजेंसी की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि: कैसे एक हथियारबंद शख्स बिना चेकिंग के अंदर पहुंचा? क्या यह सिर्फ मानसिक असंतुलन था या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद? पुलिस और CBI की संयुक्त टीम अब आरोपी की पृष्ठभूमि और मानसिक स्थिति की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना की CCTV फुटेज वायरल हो रही (CBI Office Attack)है, जिसे लेकर लोग अचंभित हैं कि धनुष-बाण जैसे पारंपरिक हथियार से भी आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी जा सकती है।