National

National

Couple Romance : बॉयफ्रेंड के साथ होटल गई थी लड़की…पहुंचते ही अपने-आप कनेक्ट हो गया Wi-Fi…फिर जो हुआ…

नई दिल्ली, 19 मई| Couple Romance : लोगों के आपसी रिश्ते कभी-कभी गलतफहमियो की वजह से भी टूट जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक होटल में चेक इन करने पहुंची थी। यहां पहुंचने के बाद लड़की के पास होटल वालों को देने के लिए कोई पहचान पत्र नहीं था इसलिए वह डिजिटल आई कार्ड देने का सोचा। इसके लिए उसने अपना फोन जैसे ही निकाला वैसे ही उसका फोन उस होटल के Wi-Fi से कनेक्ट हो गया। यह घटना उसके बॉयफ्रेंड की आंखों के सामने हुई। होटल पहुंचते ही वहां के Wi-Fi से कनेक्ट हो गया लड़की का फोन इसके बाद लड़की के बॉयफ्रेंड को इस बात का शक हो गया कि शायद उसकी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ भी इस होटल में पहले आ चुकी है। चूंकि यह उनकी पहली मुलाकात थी और इस होटल में भी वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार आया था। इसलिए उसका शक धीरे-धीरे यकीन में बदल गया। लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को खूब समझाया लेकिन उसने उसकी एक ना सुनी। उसे लगा कि लड़की ने उस धोखा दिया है और उसने ये बात उसे पहले क्यों नहीं बताई कि वह उससे पहले भी किसी और के साथ होटलों में जाया करती थी। लड़की का बॉयफ्रेंड इसी बात से खफा होकर उस लड़की के साथ अपने रिश्ते को तुरंत खत्म कर लिया और वहां से चला गया। बॉयफ्रेंड के सामने बेगुनाही साबित करने के लिए लड़की ने लिया टीवी का सहारा यह मामला चीन के चोंगकिंग नामक जगह की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, लड़की का निकनेम ली है। बॉयफ्रेंड द्वारा ब्रेकअप किए जाने के बाद ली ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए इस मामले पर जांच शुरू की और पाया कि जिस होटल में उसने पहले काम किया था, वहां का वाई-फाई नेटवर्क उसी यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करता था, जो इस होटल के वाई-फाई से मेल खाता (Couple Romance)था। इसीलिए उसका फोन इस होटल में आते ही यहां के Wi-Fi से अपने-आप ही जुड़ गया। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद ली ने अपनी इस स्टोरी को सार्वजनिक करने और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए चोंगकिंग टीवी से संपर्क किया। ऐसे सामने आई सच्चाई चोंगकिंग टीवी के एक पत्रकार ने ली के दावे की जांच की। उन्होंने पहले ली के पूर्व कार्यस्थल पर वाई-फाई से कनेक्ट किया, फिर उसी होटल में गए जहां घटना हुई। पत्रकार का फोन भी अपने-आप ही होटल के वाई-फाई से जुड़ गया, जिससे ली का दावा सही साबित हुआ। इस दावे को लेकर साइबर सेफ्टी एक्सपर्ट लियू ने चोंगकिंग टीवी को बताया कि अगर कोई स्मार्टफोन पहले से किसी वाई-फाई नेटवर्क के लॉगिन क्रिडेंशियल्स को सेव कर लेता (Couple Romance)है तो वह उसी नाम और पासवर्ड वाले किसी नए नेटवर्क से अपने आप ही जुड़ सकता है। यह तकनीकी रूप से सामान्य बात है। एक्पर्ट ने यह भी सलाह दी कि लोगों को अपने फोन में ऑटो-कनेक्ट फीचर को बंद कर के रखना चाहिए, क्योंकि यह न केवल ऐसी गलतफहमियां पैदा कर सकता है, बल्कि सुरक्षा जोखिमों को भी बढ़ा सकता है।

Return of Covid: Big Breaking...! Covid is back...30 times jump in Hong Kong...Singapore-China-Thailand in the grip...Be cautious before travelling
BREAKING NEWS, National

Return of Covid : बिग ब्रेकिंग…! कोविड की वापसी…हांगकांग में 30 गुना उछाल…चपेट में सिंगापुर-चीन-थाईलैंड…यात्रा से पहले रहें सतर्क

रायगढ़, 19 मई। Return of Covid : कोविड-19 एक बार फिर एशिया में चिंता का विषय बन गया है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। हांगकांग : 10 हफ्तों में 30 गुना वृद्धि हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में 30 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह वृद्धि एक नए वेरिएंट के कारण हो सकती है, जो तेजी से फैल रहा है। हालांकि, इस वेरिएंट की गंभीरता के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। सिंगापुर : एक हफ्ते में 30% वृद्धि सिंगापुर में भी कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक हफ्ते में मामलों में लगभग 30% की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि मुख्य रूप से नए वेरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 के कारण हो सकती है, जो JN.1 वेरिएंट से उत्पन्न हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। चीन और थाईलैंड : बढ़ते मामले चीन और थाईलैंड से भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह वृद्धि नए वेरिएंट्स के कारण हो सकती है, जो तेजी से फैल रहे हैं। हालांकि, इन देशों में स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हैं। यात्रा करने वालों के लिए सलाह स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रा करने वालों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यात्रा से पहले और बाद में कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए। इसके अलावा, लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने और हाथों की सफाई रखने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों को सतर्क रहकर आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।

Crime, National

Child Abuse By Father : माँ की मौत के बाद मासूम पर हैवानियत…नशेड़ी पिता ने बच्ची को जानवरों के बाड़े में बांधा…खाने को दिए सब्जियों के छिलके…

बीड, 19 मई| Child Abuse By Father : महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई कस्बे से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपनी पांच साल की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे जानवरों के बाड़े में बांध दिया। यही नहीं, शख्स ने मासूम को खाने के लिए केले और तरबूज के छिलके दिए। बच्ची की मां की मौत हो चुकी है। बेटी के मानसिक रूप से ठीक नहीं है, कहते हुए नशेड़ी पिता ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। नशे के आदी पिता ने अपनी मासूम बेटी के पैरों को रस्सियों से बांध दिया और उसे घर के पास बने पशुओं के बाड़े में कैद कर दिया। खाने के लिए केले-तरबूज के छिलके स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता अपनी बेटी को ठीक जानवरों की तरह ही खाने के लिए केले और तरबूत के छिलके देता था। बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला का दिल पसीज (Child Abuse By Father)गया। पड़ोसी महिला ने बच्ची को हिना शेख हज हाउस के पास स्थित खालिद अहमद के अनाथालय में ले गई। हरकत में आई बाल कल्याण समिति अनाथालय ने तुरंत बाल कल्याण समिति और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति हरकत में आई और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रस्सी में बंधी बच्ची रो रही थी पड़ोसी महिला ने बताया कि उन्होंने गोठे से लगातार रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो बच्ची रस्सी से बंधी हुई थी और रो रही (Child Abuse By Father)थी। इसके बाद पड़ोसी महिला ने बच्ची को बाड़े से निकालकर खालिद अहमद के अनाथालय में ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

National

Airforce Officer Arrested : गिरफ्तार हुआ राजा बाबू…खुद को बताता था एयरफोर्स का ऑफिसर…फर्जी वर्दी और आई कार्ड बरामद…जासूसी का भी शक…

पुणे, 19 मई| Airforce Officer Arrested : महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गोविंदा की फिल्म राजा बाबू की तरह फर्जी वर्दी पहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खुद को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का अधिकारी बताकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है। पुणे दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया विभाग यानी मिलिट्री इंटेलीजेंस और स्थानीय खराड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ठगी की सूचना के बाद किया गया गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम उजागर हुई इस घटना की आधिक जानकारी मिलिट्री इंटेलीजेंस यानी खुफिया एजेंसी ने पुणे पुलिस को (Airforce Officer Arrested)बताई। इसके बाद गौरव दिनेश कुमार नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ठगी की सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी इस मामले में 25 साल के ठग गौरव को रविवार की शाम खराड़ी पुलिस थाने के इलाके में स्थित एक फ्लैट से हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने यह बताया कि वह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुणे में लोगों को भारतीय वायुसेना का अफसर बताकर वह ठग रहा था। भारतीय वायुसेना की टी- शर्ट, पैंट्स और जूते मिले डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि गौरव से चल रही इस पूछताछ के दौरान ही मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने उसके घर की तलाशी ली। तब वहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के टी-शर्ट, पैंट्स और जूते भी मिले। इसके साथ-साथ गौरव का एक फर्जी आई कार्ड भी इस टीम ने बरामद किया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी का भी है शक पुलिस को शक है कि गौरव पाकिस्तानी जासूस भी हो सकता है। भारतीय वायुसेना से जुड़ी यह सारी सामग्री उसने कहां से प्राप्त की (Airforce Officer Arrested)है। इसके साथ-साथ ठगी के इस वारदात में गौरव के साथ और कौन-कौन शामिल हैं? इसकी जांच पुलिस कर रही है।

National

Smoke Viral Video : जिंदगी की लगी पड़ी है फिर भी चिलम का शौक छूट नहीं रहा…शख्स का Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट…

नई दिल्ली, 19 मई| Smoke Viral Video : कई लोग नशे के सामने इतना मजबूर होते हैं कि नशे वाली चीजें देखते ही वे खुद को रोक नहीं पाते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए वे नशा को कभी मना नहीं कर पाते हैं। हाल में ऐसे ही व्यक्ति का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक विकलांग शख्स चिलम फूंकता नजर आ रहा है। ऐसा हालत में भी शख्स के चिलम मारते देख लोग हैरान रह गए और वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने शख्स को देख इतना तक कह डाला कि भले ही पूरे जीवन की ऐसी-तैसी हुई पड़ी है लेकिन इस आदमी का चिलम का शौक छूट नहीं रहा। एक पैर से ही शख्स ने जला लिया चिलम वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विकलांग शख्स जिसके दोनों हाथ और एक पैर नहीं है। वह शख्स अपने बचे हुए एक पैर की उंगलियों से चिलम पकड़ता है और फिर वह मुंह के जरिए चिलम को कंधे में फंसा लेता है। इसके बाद वह पैर से ही एक माचिस की तिल्ली जलाता (Smoke Viral Video)है और कंधा झुकाकर अपनी चिलम सुलगा लेता है। चिलम के सुलगते ही वह एक दमदार कश लगाता है और फिर अपने साथी को बढ़ा देता है। चिलम दोस्त को पकड़ाने के बाद वह अपने मुंह से धुएं का गुब्बार निकालता है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए मजे इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @dynamiclaughs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गलत आदमी विकलांग हो (Smoke Viral Video)गया। दूसरे ने लिखा- पूरी जिंदगी की लगी पड़ी है फिर भी गांजा छूट नहीं रहा। तीसरे ने लिखा- मोटिवेशनल वीडियो है भाई- मंजिल को भुला के जिया तो क्या जिया।

National, Politics

Gold Price : सोना हो गया इतना महंगा…एमसीएक्स पर भाव ₹93,317 प्रति 10 ग्राम…जानें चांदी का हाल…

नई दिल्ली, 19 मई| Gold Price : घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सुबह के सत्र में सोने की कीमतों में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड 5 जून अनुबंध सुबह 9:10 बजे के करीब 0.95 प्रतिशत बढ़कर ₹93,317 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर सोने का भाव 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी समय चांदी की कीमत भी 0.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 95,712 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। ग्लोबल लेवल पर भी सोना मजबूत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों पर अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के कमेंट से सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़ोतरी होने के बाद ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की (Gold Price)गई। हालांकि घरेलू लेवल पर देखा जाए तो बीते एक हफ्ते में सोने की कीमतों में काफी कमी आई है। इस अवधि मे 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। सोना नई ऊंचाई को छूएगा, क्यों है ऐसा अनुमान गोल्डमैन सैक्स रिसर्च का कहना है कि सोना व्यापारियों, निवेशकों और केंद्रीय बैंकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह कीमती धातु, जिसका इस्तेमाल हजारों सालों से वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में किया जाता रहा है, में जबरदस्त तेजी और भारी गिरावट का खतरा बना रहता (Gold Price)है। लेकिन कमोडिटी की अस्थिरता के बावजूद, सोने ने हाल के वर्षों में बार-बार रिकॉर्ड बनाए हैं। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि मार्च से, निवेशक अर्थव्यवस्था की सेहत और बाजार की अस्थिरता के बारे में चिंताओं के चलते सोने में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। लंबी अवधि में, उम्मीद है कि केंद्रीय बैंकों की बहु-वर्षीय मांग से कीमतों में तेजी आएगी। सोने की कीमत का पूर्वानुमान इन दो कारकों के आधार पर है जो धातु को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

Asia Cup: Big news for cricket lovers...! India has taken a decision...Team India out of Asia Cup...BCCI informed ACC
National

Asia Cup : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…! भारत ने लिया फैसला…Asia Cup से Team India बाहर…BCCI ने ACC को दी जानकारी

नई दिल्ली, 19 मई। Asia Cup : एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी को दी है। बीसीसीआई का निर्णय बीसीसीआई का कहना है कि ना सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम, बल्कि उनकी महिला टीम भी जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेगी। इस फैसले के पीछे भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव की स्थिति हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम सुरक्षा और अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। यह रिपोर्ट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से आई है। भारत-पाकिस्तान तनाव का असर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, और इसके चलते बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 से भारत के बाहर रहने का फैसला लिया। इस समय तक इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह निश्चित है कि भारत का एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला दोनों देशों के बीच वर्तमान राजनीतिक और सुरक्षा हालात को लेकर लिया गया है। बता दें कि इस साल का एशिया कप (Asia Cup) भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।

Funeral of Terrorist Saifullah: Funeral of Lashkar terrorist Saifullah under Pakistani flag...last farewell under the protection of ISI...see photo here
BREAKING NEWS, National

Funeral of Terrorist Saifullah : पाक झंडे में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह का जनाज़ा…ISI की छत्रछाया में निकली आखिरी विदाई…यहां देखें Photo

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 19 मई। Funeral of Terrorist Saifullah : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मास्टरमाइंड, रजाउल्लाह निज़ामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह खालिद को रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब सैफुल्लाह सिंध में एक इलाके से गुजर रहा था। हमलावरों ने बेहद करीब से उस पर गोलियां दागीं और फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया है, लेकिन हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। भारत में आतंकी साजिशों का आरोपी अबू सैफुल्लाह लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा रहा है और भारत में कई आतंकी गतिविधियों की साजिशों में उसका नाम सामने आ चुका है। वर्ष 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय को निशाना बनाने की साजिश में वह प्रमुख साजिशकर्ता माना गया था। इस हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था, लेकिन जांच में सैफुल्लाह का नाम उभरकर सामने आया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपा हुआ था। सिंध में हुआ अंतिम संस्कार, लश्कर के आतंकी हुए शामिल हमले के बाद अबू सैफुल्लाह (Funeral of Terrorist Saifullah) की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सिंध में उसका जनाजा पढ़ा गया, जिसमें स्थानीय कट्टरपंथी तत्वों और कथित लश्कर समर्थकों ने शिरकत की। हालांकि पाकिस्तान सरकार या आईएसआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि यह हत्या आंतरिक गुटबाज़ी या किसी रिवेंज किलिंग का नतीजा हो सकती है। भारत की नज़र भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, भले ही इसमें प्रत्यक्ष भूमिका न हो। यह घटना दर्शाती है कि आतंकी संगठन भी अब अपने ही लोगों के निशाने पर हैं।

Party Delegation: Dispute over all-party delegation...! Government denies Congress' allegations...'If names were not asked for, how can they be rejected...?' Kiren Rijiju's reply to Congress
National, Politics

Party Delegation : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर तकरार…! सरकार ने कांग्रेस के आरोपों को नकारा…’नाम मांगे ही नहीं, तो रिजेक्ट कैसे…?’ किरेन रिजिजू का कांग्रेस को जवाब

नई दिल्ली, 19 मई। Party Delegation : केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। इस बार मामला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर उठे विवाद का है, जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार ने उनसे चार सांसदों के नाम मांगे, लेकिन बाद में तीन नाम खारिज कर दिए। कांग्रेस का दावा है कि ये प्रतिनिधिमंडल पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर विदेश यात्रा के लिए बनाया जा रहा था, और इसपर चर्चा के लिए उन्हें उम्मीदवारों के नाम भेजने को कहा गया था। हालांकि, अब इस मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पहली बार इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी पार्टी से आधिकारिक तौर पर नाम नहीं मांगे, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को केवल सूचनात्मक तौर पर प्रतिनिधिमंडल के बारे में अवगत कराया गया था। रिजिजू ने कहा– “यह पूरी प्रक्रिया केवल शिष्टाचार के तौर पर थी। हम कांग्रेस की आंतरिक प्रक्रियाओं में दखल नहीं देते। हमने न तो नाम मांगे और न ही किसी को रिजेक्ट किया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी पार्टी से नाम पूछने की परंपरा पहले कभी नहीं रही, और इस बार भी ऐसा नहीं किया गया। क्या है मामला कांग्रेस का आरोप (Party Delegation) है कि सरकार ने चार सांसदों के नाम मांगे थे, लेकिन उनमें से तीन को नकार दिया गया, जो कि पार्टी के अपमान के समान है। इस पर अब सत्तापक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश है। राजनीतिक माहौल गरमाया इस मुद्दे को लेकर संसद से लेकर मीडिया तक हलचल तेज हो गई है। जहां कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान बता रही है, वहीं केंद्र इसे अनावश्यक विवाद करार दे रहा है। बता दें कि, यह विवाद ऐसे समय पर उभरा है जब संसद सत्र और आगामी चुनावी माहौल में सरकार और विपक्ष के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है।

Dal Lake in Srinagar: Empty Shikaras, deserted valleys...! The silence of Dal Lake is calling... Kashmir is waiting for tourists
National

Dal Lake in Srinagar : खाली शिकारे, सूनी घाटियां…! डल लेक का सन्नाटा पुकार रहा है…सैलानियों के इंतज़ार में कश्मीर

श्रीनगर, 19 मई। Dal Lake in Srinagar : एक समय था जब गर्मियों की छुट्टियों में डल लेक गुलजार रहती थी, शिकारे सैलानियों से भरे रहते थे, और घाटों पर चहल-पहल देखते ही बनती थी। लेकिन इस बार श्रीनगर की डल लेक पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटकों की कमी ने कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की जन्नत माने जाने वाली श्रीनगर की डल झील में ये नजारा देखने को मिल रहा है।  खाली शिकारे बनी बेचैनी का प्रतीक डल झील में सैकड़ों शिकारे खामोश खड़े हैं, हाउसबोट मालिक खाली बुकिंग रजिस्टरों को देखकर मायूस हैं। गर्मियों के इस सीजन में जहां पहले हजारों की संख्या में सैलानी कश्मीर पहुंचते थे, वहीं इस बार पर्यटन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। स्थानीयों की गुहार और कोशिशें स्थानीय व्यवसायी और शिकारा चलाने वाले प्रमोशनल वीडियो, सोशल मीडिया कैंपेन, डिस्काउंट पैकेज जैसी तरकीबें अपना रहे हैं ताकि पर्यटकों को फिर से घाटी की ओर आकर्षित किया जा सके। कई हाउसबोट मालिकों ने तो “पे स्टे लेटर” जैसी स्कीम शुरू की है जिसमें पर्यटक पहले रुकें, बाद में भुगतान करें। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू- कश्मीर के पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए रविवार को एक खास कोशिश की गई। डल झील के किनारे खाली पड़े होने के बावजूद, रोड शो के आयोजकों का हौसला कम नहीं हुआ। कारों पर नारे लिखे थे, कश्मीर के भविष्य में निवेश करें, पर्यटन और शांति साथ-साथ चलते हैं।’ इस काफिले को उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक और प्रवक्ता तनवीर सादिक ने हरी झंडी दिखाई। कारों में शिकारा चलाने वाले, होटल मालिक, ट्रांसपोर्टर, टूर गाइड और ट्रैवल एजेंट बैठे थे। जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद पर्यटन पर पड़े बुरे असर की बात कही थी। क्या है गिरावट की वजह? पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस गिरावट की बड़ी वजह राजनीतिक अस्थिरता की आशंका, निगेटिव मीडिया कवरेज, और हाल के दिनों में देश के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का झुकाव है। साथ ही, कुछ राज्यों में चुनावों के कारण ट्रैवल प्लान टलने की बात भी कही जा रही है। सरकार से गुहार स्थानीय पर्यटन कारोबारियों ने जम्मू-कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट से राहत और प्रचार के लिए सहयोग की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्दी कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो हज़ारों परिवारों की आजीविका पर संकट गहराता जाएगा। कश्मीर बुला रहा है कश्मीर की वादियां, बर्फ से ढकी चोटियां, शांत झीलें और मेहमाननवाज़ लोग सैलानियों का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोग अब भी उम्मीद में हैं कि जल्द ही डल झील फिर से सैलानियों की हंसी और तस्वीरों से गुलजार होगी। उनका कहना है कि, शांति है, सौंदर्य है… बस आप की कमी है।