Politics

Female Civil Judge: Sad news...! Female civil judge hanged herself
Politics

Female Civil Judge : दुखद खबर…! महिला सिविल जज ने लगाई फांसी

बदायूं, 3 फरवरी। Female Civil Judge : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र की जज कॉलोनी में बदायूं न्यायालय में सिविल जज जूनियर के पद पर तैनात ज्योत्सना राय ने अपने आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही बदायूं के जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जज कॉलोनी परिसर में प्रथम मंजिल पर रहने वाली सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय (27) ने अपने बेडरूम में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सुबह 10 बजे तक जब वे अपने कोर्ट नहीं पहुंचीं तो उनके साथी जजों ने उनको फोन किया लेकिन जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो उनके आवास पर पहुंचकर देखा कि उनका बेडरूम अंदर से बंद था। सूचना पर पुलिस ने बेडरूम का दरवाजा तोड़ा तो बगल वाले कमरे में महिला जज का  शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि मूल रूप से जनपद मऊ की रहने वाली महिला जज ज्योत्सना राय (27 वर्ष) बदायूं में सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर 29 अप्रेल 2023 से तैनात थीं। इससे पूर्व वे अयोध्या में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं। उनके कमरे से उनके हाथ का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट सहित कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। जो आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में अहम साबित हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन (Female Civil Judge) में चल रही थीं।

Triple Murder: Triple Murder Breaking...! The area was shaken by the sound of bullets...Parents and son died on the spot...This CCTV footage surfaced
Politics

Triple Murder : ट्रिपल मर्डर ब्रेकिंग…! गोलियों की आवाज से दहला इलाका…माता-पिता-बेटे की मौके पर मौत…सामने आया ये CCTV फुटेज

लखनऊ, 2 फरवरी। Triple Murder : लखनऊ के मलिहाबाद मोहम्मद नगर में जमीन की पैमाईश को लेकर खूनी खेल हो गया। इसमें दंपति और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें फरदीन (55), हंजला पत्नी फरदीन (40) और ताज खा पुत्र फरदीन (20) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंजला की गोली लगने से मौके पर भी मौत हो गई। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक मोहम्म्द नगर में रहने वाले फरदीन के परिवार का ही लल्लन से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को लल्लन और उसके साथियों का वीर फरदीन से विवाद हुआ। विवाद के दौरान लल्लन और उसके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से फरदीन उसकी पत्नी और एक ताज नाम के युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे पड़ताल शुरू की। नाप जोख कराने गए लेखपाल के सामने ही किसान और उसकी पत्नी की गोली मार (Triple Murder) दी गई। मौके पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज अधिकारियों के साथ पहुंच कर मामले की जांच और पूछताछ कर रहे हैं।

Naked VIDEO: Asked for ransom by stripping naked...accused now in police custody...procession taken out from the crime scene...see
Politics, Raipur

Naked VIDEO : नग्न कर मांगा फिरौती…आरोपी अब पुलिस हिरासत में…वारदात वाली जगह से निकाला जुलूस…देखें

रायपुर, 2 फरवरी। Naked VIDEO : राजधानी में अपहरण और नग्न कर फिरौती मांगने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी एक युवक को बिस्तर में नग्न हालत में बैठाया हुआ है और पीछे से उसके हाथ बांधकर 50 हजार की मांग कर रहा है। अब वही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने बदमाशों को हथकड़ी लगाई और उसी इलाके में उसका जुलूस निकाला, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उपद्रवियों के उसके ही इलाके में जुलूस निकालकर जनता के बीच डर को कम करने की कोशिश कर रही है। कल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक युवक के अपहरण का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बदमाशों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर पीट रहे थे और 50 हजार रुपये की फिरौती मांग रहे थे। न मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वीडियो में आरोपी बोल रहा है कि उसे 50 हजार कैसे भी चाहिए, अगर वो नहीं देगा तो उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर देगा। साथ ही जगह के लोकेशन के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी पीड़ित युवक को दे रहा है। वीडियो में पीड़ित काफी डरा हुआ दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो राजधानी के आमानाका क्षेत्र का है। वीडियो सामने आने के बाद आमानाका पुलिस ने अपराध दर्ज कर मारपीट करने वाले बदमाश दिनेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वीडियो को पुराना बताया है। फिलहाल पुलिस पीड़ित युवक की तलाश कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई (Naked VIDEO) करेगी।

MP Kirti Vardhan: Breaking news...! Case of 'robbery' registered against sitting BJP MP
Politics

MP Kirti Vardhan : ब्रेकिंग न्यूज़…! मौजूदा BJP सांसद के खिलाफ ‘डकैती’ का मामला दर्ज

गोंडा, 1 फरवरी। MP Kirti Vardhan : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सांसद कीर्ति वर्धन की मुश्किले बढ़ गई है। गुरुद्वारा और मकान कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर मनकापुर कोतवाली में कीर्तिवर्धन समेत 12 लोगों पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालती आदेश के बाद पुलिस इस मामले में चुप क्यों रही। क्या मामला है सांसद कीर्तिवर्धन उर्फ राजा भैया पर भारतीय जनता पार्टी से सांसद कीर्तिवर्धन और दो पुलिस निरीक्षक समेत 12 के खिलाफ डकैती, मारपीट और अन्य आरोपों में मंगलवार को मनकापुर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है। पिछले साल सिंतबर में मनकापुर के एक कस्बे में एक मकान पर कब्जा कर लिया था। पीडित पक्ष  गुरबचन कौर ने आरोप लगाया है कि मनकापुर के मोहल्ला भगत सिंह नगर में उनका मकान और गुरुद्वारा है जिस पर बीते साल 13 सितंबर 2023 को भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन, पुलिस निरिक्षक सुधीर और अरुण कुमार ने कब्जा कर लिया था। कौर ने गोंडा से MP Kirti Vardhan मनकापुर के पुलिस निरीक्षक समेत 12 लोगों के  खिलाफ मुकदमा का आदेश देने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर उच्च न्यायालय ने 18 जनवरी को प्रकरण में सभी संबंधित लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने का आदेश दिया था इस मामले में बुधवार को पुलिस ने भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और दोनों पुलिस समेत अन्य 50-60 अज्ञात लोगों पर मनकापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Suicide or Murder: Husband-wife and young son hanged themselves together...! Shocking revelation in the suicide note...blood spots at many places in the house...see VIDEO
Politics

Suicide or Murder : पति-पत्नी और बेटे ने एक साथ लगाई फांसी…! सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा…घर में कई जगह ब्लड स्पॉट…देखें VIDEO

ग्वालियर, 1 फरवरी। Suicide or Murder : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी कर लही है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली की है। एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस प्रारंभिक रूप से मामले को अभी आत्महत्या का मान रही है। पुलिस का कहना है कि पहले बेटे ने स्वयं को मौत के हवाले किया उसके बाद माता-पिता ने फांसी लगाई है। पुलिस के अनुसार हुरावली के ए ब्लॉक में रहने वाले जितेंद्र झा प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करते थे। वहीं, उनकी पत्नी किसी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर थी। बेटा अभी 12वीं का छात्र है। दो दिन से घर बंद था। दूध और पेपर भी घर के बाहर ही पड़े हुए हैं। जब दो दिनों तक कोई हलचल नहीं हुई। तो लोगों ने पास ही रहने वाले उनके परिजनों को उसके बारे में बताया। परिजनों ने आकर गेट खुलवाया तो गेट अंदर से बंद था। गेट खुलने के बाद अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने शवों को पीएम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टी के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है। सुसाइड नोट मिला ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य आत्महत्या का ही लग रहा है। क्योंकि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें लिखा है कि बेटे को किसी व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने अभी किसी नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि यह अभी जांच का विषय है। अंदेशा लग रहा है कि पहले बेटे ने आत्महत्या की उसके बाद माता-पिता ने। वहीं, घर में कई जगह ब्लड स्पॉट भी मिले हैं, जिससे मामला संदेहास्पद भी नजर आ रहा है। खिड़की की जाली भी टूटी सूत्रों की माने तो घर के एक कमरे की जाली भी टूटी हुई है। जो घटना को संदेह के घेरे में ला रही है। इसके अलावा पूरे घर में खून भी बिखरा हुआ है। वही जितेंद्र के हाथ पर भी कुछ निशान नजर आ रहे हैं, जिससे मामला संदेहपद हो गया है। फिलहाल पुलिस सभी अंगों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा। परिजनों को नहीं कोई जानकारी घटनास्थल पर मौजूद त्रिवेणी के पिता का कहना है कि वह भी इसी क्षेत्र में कुछ दूर रहते हैं। लगभग दो दिनों से उनकी भी बात नहीं हुई थी। घटना के संबंध में उसे कोई विशेष जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों में किसी प्रकार विवाद भी नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके दामाद बिल्डर का काम करते थे। उनकी बेटी आर्मी स्कूल (Suicide or Murder) में प्रिंसिपल थी।

Suicide Note: Because of my wife's suspicion and ignorance, I am committing suicide...! Doctor committed suicide by writing this in suicide note
Politics

Suicide Note : पत्नी के शक और नासमझी की वजह से मैं सुसाइड कर रहा हूं…! सुसाइड नोट में ये लिखकर डॉक्टर ने की आत्महत्या

गोंडा, 30 जनवरी। Suicide Note : उत्तर प्रदेश के गोंडा में 40 साल के एक डॉक्टर के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसके परिवार के खिलाफ ही केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मृतक डॉक्टर की पत्नी, उसकी बहन और उसके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। डॉक्टर देवी दयाल ने शुक्रवार को अपने क्लिनिक में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट में डॉक्टर दयाल ने इस कदम के लिए अपनी पत्नी प्रिया यादव, साली भारती और साले राजू को जिम्मेदार ठहराया है। दयाल के पिता की शिकायत के आधार पर, यादव और उसके दो भाई-बहनों के खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर देवी दयाल ने बीते शुक्रवार को दोपहर के करीब तीन बजे अपने क्लीनिक में फंदे से लटककर जान दे दी थी। मरने से पहले डॉक्टर ने वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया था और सुसाइड नोट में भी मौत के लिए पत्नी, साली भारती और साले राजू को जिम्मेदार ठहराया था। डॉक्टर दयाल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि जब से पत्नी मेरे घर में आई है तब से मुझपर और मेरे घरवालों पर कई तरह के आरोप लगा रही है। बीते दो महीने में उसने मुझे काफी मेंटल टॉर्चर किया है। उसकी वजह से मेरी पूरी लाइफ चेंज हो गई है और मैं पागल हो गया हूं। उसके शक और नहीं समझने की वजह से मैं सुसाइड कर रहा हूं। बता दें कि डॉक्टर के खुदकुशी (Suicide Note) करने के बाद उसके पिता श्यामनाथ यादव ने उसकी पत्नी प्रिया, साली, भारती और साले के खिलाफ नगर कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Rain Basera: Friend used to force me to have unnatural sex...! Confession of the accused after 'murder'
Politics

Rain Basera : दोस्त अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए करता था मजबूर…! ‘हत्या’ के बाद आरोपी का Confession

दिल्ली, 30 जनवरी। Rain Basera : उत्तरी दिल्ली के रैन बसेरे में रहने वाले एक शख्स ने 20 साल के युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रैन बसेरे में रहने वाले युवक ने अपने 20 साल के साथी युवक की हत्या कर दी क्योंकि वो उसे अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी ने अपने साथी के सिर को पत्थर से कुचल दिया था। हत्या का आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और मोरी गेट में खोया मंडी रैन बसेरा में रहता था। उसे पटना से पकड़ा गया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीना ने कहा कि पुलिस को 19 जनवरी को मोरी गेट डीडीए पार्क में एक शव पड़े होने की पीसीआर कॉल मिली थी। शव के मुंह पर खून और आंख के ऊपर चोट के निशान थे। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी कैमरों के 50 से अधिक फुटेज का विश्लेषण किया। स्थानीय खुफिया जानकारी के साथ पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के प्रमोद कुमार शुक्ला के रूप में हुई। मीना ने कहा, ‘शुक्ला खोया मंडी में एक दुकान पर काम करता था और एक रैन बसेरे में रहता था।’ आगे की जांच से पता चला कि शुक्ला को आखिरी बार राजेश नामक व्यक्ति के साथ देखा गया था, जिसे बाद में पटना से पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर राजेश ने खुलासा (Rain Basera) किया कि शुक्ला उस पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। पुलिस ने कहा कि इसी गुस्से के परिणामस्वरूप उसने शुक्ला को “खत्म” करने की योजना बनाई और 17 जनवरी को उसकी हत्या कर दी।

Blind Murder Case: Big Breaking...! SDM wife had not made nomination in her service book-insurance-bank account...Blind murder exposed VIDEO
Politics

Blind Murder Case : बिग ब्रेकिंग…! SDM पत्नी ने अपनी सर्विस बुक-बीमा-बैंक खाता में नहीं कराया था नॉमिनी…ब्लाइंड मर्डर का खुलासा VIDEO

डिंडौरी, 29 जनवरी। Blind Murder Case : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले की शाहपुरा SDM निशा नापित शर्मा के ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। डिंडोरी पुलिस ने एसडीएम के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बालाघाट रेंज आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने महज़ 24 घंटे ही अंदर ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतका एसडीएम निशा नापित के पति मनीष शर्मा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, SDM की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पति मनीष शर्मा ने की थी और सबूत मिटाने के लिए कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया था। मनीष शर्मा ही अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां निशा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। मामला हाई प्रोफाइल था, लिहाज़ा पुलिस ने टीम बनाकर कई एंगल से हत्या की जांच शुरू की। घर पर तलाशी के दौरान पुलिस और FSL टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े एक वॉशिंग मशीन में मिले। दूसरी तरफ, पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया था कि तबीयत खराब होने के कारण एसडीएम निशा को अस्पताल लेकर गए थे और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, निशा की मौत करीब 4 से 5 घंटे पहले ही हो चुकी थी। खून से सने कपड़े वॉशिंग मशीन में धोए  इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मनीष ने हत्या करना कबूल लिया। आरोपी पति ने बताया कि उसने तकिए से मुंह और नाक दबाकर अपनी एसडीएम पत्नी निशा नापित की हत्या को अंजाम दिया है। इस दौरान निशा के मुंह और नाक जब खून निकला तो कपड़े, तकिया और चादर लाल हो गए, जिन्हें आरोपी ने वॉशिंग मशीन में डालकर धो दिया।   एसपी अखिल पटेल (Blind Murder Case) के मुताबिक, दोनों की शादी साल सितंबर 2020 में हुई थी। दोनों शादी डॉट कॉम वेबसाइट के ज़रिये संपर्क में आये थे। जांच में यह जानकारी भी सामने आई है कि निशा ने अपने सर्विस बुक, बीमा, बैंक खाता में मनीष शर्मा का नॉमिनी के रूप में नाम दर्ज नहीं कराया था जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद भी होता था। पुलिस ने धारा 302, 304 बी और 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Unnatural Sex: Shocking incident...! Husband demanded unnatural sex... Angry wife made her private part bleed with teeth... See what happened after that
Politics

Unnatural Sex : चौंकाने वाली घटना…! पति ने रखी अप्राकृतिक यौन की डिमांड…नाराज पत्नी दांत से प्राइवेट पार्ट को किया लहूलुहान…उसके बाद जो हुआ देखें

हमीरपुर, 29 जनवरी। Unnatural Sex : यूपी के हमीरपुर जिले में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पत्नी पर अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगा है। घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल, कोई शिकायत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पति के अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से पत्नी नाराज थी। विरोध करने पर भी जब पति नहीं माना तो पत्नी ने दांतों से उसका प्राइवेट पार्ट काट कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल हालत में पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफ़र कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की है। जहां अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक आ गई। इसी बीच पत्नी ने दांतो से अपने पति का प्राइवेट काट कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसे बाद में गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। जानिए पूरा मामला  दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली के टिकरौली गांव का है। जहां 27 वर्षीय राजू निषाद का कल रात अपनी पत्नी से विवाद हुआ था जिसके बाद उक्त घटना हुई। जिला अस्पताल के डॉक्टर आरके प्रजापति ने बताया की युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफ़र किया गया है। वहीं, हमीरपुर थाना कोतवाली के इंचार्ज (Unnatural Sex) अनूप सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली थी। प्राइवेट पार्ट में चोट लगने या उसके कटने की सूचना नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल पत्नी द्वारा पति को घायल कर देने की घटना जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है।

Double Murder: Big breaking...! Former sarpanch and wife murdered with sharp weapon
Politics

Double Murder : बिग ब्रेकिंग…! पूर्व सरपंच और पत्नी की धारदार हथियार से कर दी हत्या

उज्जैन, 28 जनवरी। Double Murder : उज्जैन के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में डबल मर्डर हुआ है। गांव के पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी का किसी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। नरवर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी पहुंचे हैं। दरअसल, उज्जैन के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में सुबह ही डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। गांव के पूर्व सरपंच और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार देर रात अपने घर पर अकेले थे। उसी समय कुछ लोग लूटपाट करने की नियत से घर में घुसे और दोनो की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि यह हत्याकांड धारदार हथियार से हुआ है। यहां मौके पर कोई भी फायर नहीं हुआ है। लूट के बारे मे पूछने पर उन्होंने कहा कि मामले में अभी जांच चल रही है। जिसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा। मृतक रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी के दो पुत्र हैं, लेकिन उनके साथ गांव में कोई नहीं रहता है। पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटाने में लगी है कि यह हत्याकांड को अंजाम किसने दिया। क्या हत्यारों को यह पहले से ही पता थी कि वे दोनों घर पर अकेले हैं। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस का ऐसा मानना है कि कैमरे की मदद से कहीं ना कहीं आरोपी जरूर नजर आ जायेंगे। लेकिन अभी तक फुटेज नहीं देखा गया है। जैसे ही सीसीटीवी फुटेज मिलेगा वैसे ही इस हत्याकांड को जल्द सुलझा लिया जाएगा। अकेले रहते थे दंपती बताया जाता है कि मृतक रामनिवास कुमावत (Double Murder) के दो पुत्र हैं लेकिन उनके साथ गांव में कोई नहीं रहता था। पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि यह हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों को इसकी जानकारी थी कि दंपति घर में अकेले रहते हैं इसीलिए उन्हें आसानी से मार दिया गया।