Politics

Murder in Market: The soul will tremble after seeing the CCTV footage...! A young man was shot in a crowded market, then his throat was slit with a knife... see what a shopkeeper did after that, see here
Politics

Murder in Market : CCTV फुटेज देख रूह कांप जाएगी…! भरे बाजार युवक को मारी गोली फिर चाकू से रेता गला…उसके बाद एक दुकानदार ने क्या किया देखें यहां

नई दिल्ली, 27 जनवरी। Murder in Market : 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था। देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे, लेकिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बीच बाजार हुई एक सनसनीखेज वारदात ने सनसनी फैला दी। इस घटना को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके देखकर साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के मन में न तो कानून का डर है, न ही पुलिस का खौफ। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाजार लगा हुआ है। दुकानों पर लोग खड़े हैं। हर तरफ भीड़ है। अचानक अफरा-तफरी मच जाती है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। एक लड़का चिल्लाते हुए भाग रहा होता है। उसके पीछे तीन-चार लोग दौड़ रहे हैं। किसी के हाथ में चाकू है, तो किसी के हाथ में पिस्तौल है। एक आदमी स्कूटी से भी उस लड़के का पीछा कर रहा है। वो लोग हवाई फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। कुछ दूर आगे चलकर लड़के को पकड़ लेते हैं। उसे बुरी तरफ मारते-पीटते हैं। उस पर गोली चलाते हैं। इतनी हैवानियत के बाद भी मन नहीं भरता है तो चाकूओं से उसका पूरा शरीर गोद देते हैं। स्कूटी वाला शख्स चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश करता है। बुरी तरह से घायल करने के बाद सभी आरोपी लड़के को अचेत अवस्था में छोड़कर भाग जाते हैं। ये पूरी वारदात एक दुकान के सामने हो रही होती है। हैरानी की बात ये है कि वो दुकानदार उस लड़के को बचाने की बजाए अपने दुकान का सामान समेटने लगता है। आरोपियों के जाने के बाद भी वो न तो लड़के को उठाने की कोशिश करता है, न ही पुलिस को कॉल करता है। काफी समय बाद लोग वहां पहुंचते हैं। इसके बाद पुलिस को सूचित किया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब पीने (Murder in Market) के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Murder of Lawyer: Murder of ACP's lawyer son over a trivial issue...! Friends had pushed me into the canal
Politics

Murder of Lawyer : मामूली बात पर ACP के वकील बेटे की हत्या…! दोस्तों ने नहर में दे दिया था धक्का

नई दिल्ली, 27 जनवरी। Murder of Lawyer : दिल्ली पुलिस के एक एसीपी के वकील बेटे की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी जान ले ली. मामला कर्ज का है। पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान अपने दोस्तों के साथ एक शादी में गया था और वापस नहीं लौटा। लक्ष्य चौहान अपनी पारिवारिक इकोस्पोर्ट कार में तीस हजारी कोर्ट में एक अन्य वकील के साथ क्लर्क के रूप में काम करने वाले विकास भारद्वाज और अभिषेक नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ एक शादी में गए थे। शिकायत के आधार पर नरेला के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वकील ने कथित रूप से लिया था कर्ज आरोपी अभिषेक ने पूछताछ में खुलासा किया कि 22 जनवरी की दोपहर उसके दोस्त विकास ने उसे कॉल किया था। वे साथ में हरियाणा के सोनीपत एक शादी में गए थे। अभिषेक ने विकास से मुकरबा चौक पर मुलाकात की थी। विकास ने अभिषेक को बताया कि तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील लक्ष्य ने उससे कर्ज लिया था और वापस नहीं कर रहा है। पैसा मांगने पर वह दुर्व्यवहार भी करता है। शव को नहर में फेंकने का बनाया था प्लान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने और विकास ने लक्ष्य को खत्म करने का प्लान बनाया और शव को मुनक नहर में फेंकने का फैसला किया। 22 जनवरी को दोपहर लगभग 3.30 बजे, वह मुकरबा चौक पर पहुंचा, जहां लक्ष्य उसे काले रंग की इकोस्पोर्ट कार में मिला। वह लक्ष्य के साथ कार के अंदर बैठे और बाद में विकास भी उनके साथ शामिल हो गए। देर रात तक वे भिवानी हरियाणा में शादी समारोह में पहुंचे और रात 12 बजे के बाद वहां से वापस घर के लिए निकले। लक्ष्य को नहर में दिया था धक्का वापसी के दौरान सभी ने पानीपत में कार रोकी और वे सभी कार से बाहर आ गए। जब लक्ष्य नहर के पास खड़ा था तो उसने और विकास ने उसे नहर में धक्का दे दिया और वे दोनों लक्ष्य की कार लेकर वहां से भाग गए। विकास उसे नरेला छोड़कर चला गया। अब पुलिस में धारा 302, 201 आईपीसी के तहत जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्य के शव की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले (Murder of Lawyer) की आगे की जांच कर रही है।

Cruel Mother: Shocking incident in Surguja...! Kalyugi mother murdered her 8 month old son... first stabbed the newborn in the stomach and then slit his throat.
Politics, Raipur

Cruel Mother : सरगुजा में दहला देने वाली वारदात…! कलयुगी मां ने की 8 माह के बेटे की हत्या…पहले नवजात के पेट में घोंपा चाकू फिर रेता गला

सरगुजा, 26 जनवरी। Cruel Mother : जहां पूरा देश 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था, वहीं एक मां ने अपने नवजात बच्चे को अपने ही हाथों से एक झटके में मार डाला। ये दिल दहला देने वाली घटना सरगुजा जिले से सामने आई है। दरअसल सरगुजा में देर राम एक महिला ने अपने 8 माह के बच्चे की हत्या कर दी। उसके पेट में चाकू मारा और फिर गला रेत दिया। इसके बाद आरोपी मां भाग निकली। वारदात का पता पुलिस को अगले दिन शुक्रवार को चला। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम सकरिया निवासी पवन चौहान शराब पीने का आदी था। जिसके चलते पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा होता था। कुन्नी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार मां की तलाश शुरू कर दी है। इस वजह से हुआ था विवाद जानकारी के अनुसार, लखनपुर क्षेत्र में रहने वाले पवन चौहान की पत्नी फूलकुमारी चौहान से शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। महिला शराब नहीं पीने के लिए पवन से कहती थी, लेकिन अक्सर वह शराब पीकर घर पहुंच जाता था। एक दिन पहले छेरता के त्यौहार के दौरान पवन ने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया था। बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद फूलकुमारी अपने बच्चे हिरेश चौहान को लेकर कमरे में चली गई। यहीं रात को उसने अपने बच्चे हिरेश के पेट में चाकू से दो बार वार कर दिया और उसका गला काट दिया। सदमे में परिजन वारदात के बाद फूलकुमारी फरार हो गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो सभी हैरान रह गए। परिवार वाले सदमे हैं। दोनों की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। घर में बच्चे के जन्म के बाद उम्मीद थी कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता गया और इस विवाद में मां ने मासूम को मौत (Cruel Mother) के घाट उतार दिया। 

Teacher Couple Suicide: Sad news from Balodabazar...! 'Teacher couple' found hanging from the same fan...watch VIDEO
Politics, Raipur

Teacher Couple Suicide : बलौदाबाजार से दुखद खबर…! एक ही पंखे में फांसी पर झूलती मिली ‘शिक्षक दंपति’…देखिए VIDEO

बलौदाबाजार, 25 जनवरी। Teacher Couple Suicide : बलौदाबाजार से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। यहां एक शिक्षक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है। इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि शिक्षक दंपत्ति ने आत्महत्या के लिए एक ही फंदा चुना। एक शिक्षक दंपत्ति का शव उनके ही घर में पंखे से एक ही रस्सी से लटका हुआ मिला। पूरी घटना बलौदाबाजार के पलारी इलाके के जारा गांव की है। जानकारी लगने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के संबंध में पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, जारा गांव में शिक्षक रामेश्वर वर्मा और उसकी पत्नी लता वर्मा की पंखे से लटकी शव मिला है। गले में नायलोन की रस्सी है। पति का लाश पंखे से लटका हुआ था और पत्नी के गले में रस्सी बंधी हुई थी और पलंग पर बैठी थी। थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, इस घटना के पूर्व मृतिका (Teacher Couple Suicide) ने अपने मायके फोन कर पिता को जल्दी आने कहा था, और जब पिता पहुंचा तब तक घटना हो चुकी थी। वहीं बताया जा रहा है कि, किसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था। कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि, मृतक रामेश्वर वर्मा ग्राम मुसुवाडीह स्कूल में शिक्षक पद पर पदस्थ था।

Murder: Sensational incident...! The son had breakfast with the family, then attacked his lying father with an axe... When he ran to save his life, he did another attack.
Politics

Murder : सनसनीखेज वारदात…! बेटे ने परिवार के साथ किया Breakfast फिर लेटे पिता पर किया कुल्हाड़ी से वार…जान बचाने दौड़ा तो किया एक और Attack

धनबाद, 25 जनवरी। Murder : झारखंड के धनबाद में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान ले ली। इस घटना से इलाके के लोग हैरान हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ और मामले की जांच कर रही है। मामला धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला का है। मुजफ्फर (50 साल) का परिवार सुबह एक साथ बैठकर नाश्ता कर रहा था। इसके बाद मुजफ्फर कमरे में आराम करने चला गया। वो बेड पर लेटा हुआ था, तभी उसका बेटा जफर पहुंचा। उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी, जिससे उसने पिता पर हमला कर दिया।  जान बचाने दौड़ा था पर खूनी बेटा ने किया एक और हमला इस हमले में मुजफ्फर की गर्दन में चोट लगी। वो जान बचाने के लिए बेड से उठा ही था कि जफर ने एक और हमला किया। इससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया। उसकी चीख सुनकर घर के लोग वहां पहुंचे और जो मंजर देखा, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मुजफ्फर लहूलुहान और बेसुध पड़ा था। आनन-फानन परिजन उसे उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर परिजन घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जफर को पकड़ लिया। वारदात को लेकर परिजनों ने कही ये बात इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएसपी धनबाद अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। जांच के बाद हत्या का कारण पता चल पाएगा। परिजनों का कहना है कि जफर की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, बाप और बेटे में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस वजह से अक्सर झगड़ा (Murder) होता था।

Cruelty to Driver: Soul-shattering incident...! He was stabbed with a knife, then tied to a bike and dragged until he died... watch the horrifying VIDEO.
Politics

Cruelty to Driver : रूह कंपाने वाली वारदात…! चाकू से गोदा फिर मरते दम तक बाइक से बांधकर घसीटा… देखें भयानक VIDEO

नोएडा, 21 जनवरी। Cruelty to Driver : नोएडा में ई-रिक्शा चालक को बाइक से बांधकर घसीटने के मामले में रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि बेखौफ आरोपित किस तरह व्यक्ति को बांधकर घसीट रहे हैं। इस वीडियो में दो युवक बाइक पर बैठे हैं और एक व्यक्ति के पैर बाइक से बंधे हुए हैं। इसके बाद दोनों लोग उसे घसीटते हुए ले जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इसी घटना का है। बाइक पर बैठे आरोपितों का नाम मृतक व्यक्ति की पत्नी के मुताबिक अनुज और नितिन हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पूरी कहानी मृतक की पत्नी की जुबानी मृतक मेहंदी हसन की पत्नी नजमा ने बताया कि वह मूलरूप से जिला बदायूं के इस्लानगर के गांव मोहन नगला के रहने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से नोएडा में रह रहे हैं। उनके चार बच्चे हैं। पति ई-रिक्शा चलाते हैं, जबकि वह बतौर घरेलू सहायिका सोसायटियों में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम पति उन्हें ई-रिक्शा से सोसायटी से लेकर घर आए थे। जब नजमा ने घर रुकने के लिए कहा तो कुछ देर और ई-रिक्शा चलाने की बात कहकर घर से निकल गए। उसके कई घंटे बाद सूचना मिली कि उन्हें चाकू से मारकर घायल कर दिया है और बाइक से पैर बांधकर घसीटते हुए ले गए हैं। मौके पर जाकर देखा तो वहां खून पड़ा था, इसके बरौला चौकी पहुंचे तो वहां भी खून मिला। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में दहशत का माहौल अपने पिता के ऊपर हुए कातिलाना हमले के बाद बदला लेने के लिए अनुज ने मेहंदी हसन को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया तो गांव में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि उसे तब तक बाइक में बांधकर घुमाया गया जब तक कि उसकी जान नहीं चली गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Suchana Seth Case: Big update in Suchana Seth Murder Case...! Had gone to Goa even before son's murder... took him for a ride in the first time... murdered him in the second time
Politics

Suchana Seth Case : सूचना सेठ Murder केस में बड़ा अपडेट…! बेटे की हत्या से पहले भी गये थे गोवा…पहली बार में घुमाया…दूसरी बार में कर दी हत्या

गोवा, 21 जनवरी। Suchana Seth Case : गोवा पुलिस बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई सूचना सेठ से पहले दिन से ही कई सवाल कर रही है। अपने ही बच्चे का कत्ल क्यों किया? वारदात का मकसद क्या था? बच्चे की लाश को सूटकेस में भरकर कहां और क्यों ले जाती? लाश ठिकाने लगाने की क्या प्लानिंग थी? फिर अपनी कलाई काटकर क्या जाताना चाहती? क़त्ल के लिए ही गोवा ही क्यों? जैसे तमाम सवाल पढ़ी लिखी हत्यारी मां सुचना सेठ से पुलिस कर रही है, लेकिन उसने किसी का भी खुलकर जवाब नहीं दिया है। पुलिस अब मनोवैज्ञानिक के जरिए उसके दिमाग में घुसना चाहती है, लेकिन वारदात को सामने आए लंबा वक्त गुजरने के बावजूद मोटिव क्लियर नहीं है। यदि एक वक्त के लिए मान भी लिया जाए कि वो अपने बच्चे को लेकर इनसिक्योर थी कि वो नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले, कहीं इसी चक्कर में बेटा उसके पति के पास चला जाए तो वह कैसी रहेगी। यानी अपने बेटे को किसी कीमत पर खुद से अलग नहीं करना चाहती थी। अगर सूचना का मोटिव यही था तो फिर सवाल ये उठता है कि आखिर बेटे की ‘हत्या’ करने से तो वह हमेशा के लिए उससे दूर ही चले जाते। इस बीच गोवा पुलिस की तफ्तीश में साफ हुआ है कि सूचना सेठ किसी भी कीमत पर अपने बेटे को उसके पापा यानी अपने पति वेंकट से नहीं मिलने देना चाहती थी, इसीलिए वो बार-बार बेंगलुरु से भाग रही थी। उसने एक हफ्ते में दो बार गोवा का ट्रिप किया और दूसरी में उसने अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस की मानें तो सूचना पिछली बार रविवार, 31 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु से अपने बेटे के साथ गोवा आई और नए साल पर वो गोवा में ही रुकी। उसने अपने लिए साउथ गोवा में एक फाइव स्टार होटल का कमरा बुक करवाया था। 5 दिन रुकने के बाद उसने 4 जनवरी को वहां से चेकआउट किया और फिर बच्चे के साथ ही बेंगलुरु लौट गई। एक खास बात ये भी रही कि 31 दिसंबर को जब सूचना अपने बच्चे को लेकर पहली बार गोवा आई, तब उसने अपने पति वेंकट से कहा कि उनके बेटे की तबीयत खराब है, इसलिए इस संडे उसके बेटे की उससे मुलाकात नहीं हो सकेगी। साइकोलॉजिस्ट ने चेताया सूचना सेठ कुछ भी बोलने को राजी नहीं है. यही वजह है कि अब पुलिस ने सूचना से सीधी पूछताछ करने की जगह उसकी साइकोलॉजिकल काउंसिंग करा रही है, ताकि वो सीने में दफन राज को बाहर निकाल सके। पुलिस ने मंगलवार, 16 जनवरी को एक साइकोलॉजिस्ट यानी मनोवैज्ञानिक की मदद से सूचना से नए सिरे से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कहानी में मनोवैज्ञानिक की एंट्री के बावजूद उसने खुल कर किसी भी बात का जवाब नहीं दिया। तब मनोवैज्ञानिक ने अपना सेशन पूरा होने के बाद पुलिस को ये सुझाव दिया कि वो सूचना से कत्ल के राज उगलवाने में कोई जल्दी ना करे, बल्कि उसको नॉर्मल होने और खुलने का इंतजार करें, ताकि वो खुल कर अपने दिल की बात कह सके। मनोवैज्ञानिक ने पुलिस से ये भी कहा कि यदि पूछताछ के मामले में जल्दबाजी दिखाई गई तो बहुत मुमकिन है कि सूचना अपने-आप किसी ‘अदृश्य खोल’ में बंद कर ले। पुलिस पूछताछ में बरतेंगे सावधानी यदि ऐसा हुआ त उससे कत्ल से जुड़ा कोई भी नया राज जानना मुश्किल हो जाएगा। यही वजह है कि अब पुलिस उसकी साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग भी किसी थाने में करने की बजाय गोवा के ही बंबोलिम इलाके में मौजूद इंस्टीट्यूट ऑफ सायकोलॉजिकल हेल्थ एंड हम्यूमन बिहेवियर में कर रही है, ताकि उसे एक अलग माहौल दिया जा सके। इस नए सुझाव के बाद अब गोवा पुलिस ने सूचना से पूछताछ के मामले में फूंक-फूंक कर क़दम रखने का फ़ैसला किया है। पुलिस बंद कमरे में इस कत्ल का राज इस केस की इकलौती चश्मदीद और हत्यारोपी यानी सूचना सेठ (Suchana Seth Case) से ही जानना चाहती है, ताकि मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाई जा सके और उसके खिलाफ़ एक मज़बूत केस तैयार हो। कुछ इसी इरादे से गोवा पुलिस अभी आने वाले दिनों में मनोवैज्ञानिक के सहारे से सूचना से संवाद स्थापित करने यानी बातचीत करने की कोशिश करेगी, ताकि उसे नॉर्मल किया जा सके।

Bihar Politics: Minister who called 'Ramcharit Manas' 'potassium cyanide' reduced in stature...! Departments changed by 3 ministers... also signs of political change
Politics

Bihar Politics : ‘रामचरित मानस’ को ‘पोटैशियम सायनाइड’ कहने वाले मंत्री का घटा ‘कद’…! 3 मंत्रियों के बदले विभाग…राजनीतिक बदलाव के भी संकेत

पटना, 21 जनवरी। Bihar Politics : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच बढ़ रही दूरी के बीच नीतीश ने RJD कोटे के तीन मंत्रियों के विभाग में फेरबदल कर दिया, जिससे इस बात को बल मिल रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राजद के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। दिलचस्प बात ये भी है कि नीतीश कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन से ठीक पहले अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। सबसे बड़ा फेरबदल शिक्षा विभाग को लेकर है। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता को अब शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है। वहीं, ललित यादव को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बनाया गया है। ललित यादव अब तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री थे। नीतीश कुमार ने विवादित शिक्षामंत्री चंद्रशेखर, जो लगातार रामचरित मानस, हिंदुत्व और धार्मिक मामलों को लेकर विवादित बयान दे रहे थे, उनका विभाग बदलकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बना दिया है। ये इस बात का संकेत है कि नीतीश कुमार ने उनके कद को कम कर दिया है और राजद को मैसेज दे दिया है कि बिहार में कोई बड़ा खेल जल्द खेला जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर जो यादव समाज से आते हैं, उनके लालू प्रसाद से काफी अच्छे रिश्ते हैं और नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग लेकर उन्हें गन्ना उद्योग विभाग दे दिया है, इससे साफ है कि बिहार में आने वाले दिनों में कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। चंद्रशेखर ने पिछले साल जनवरी में पहले रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया था और उसकी कुछ चौपाइयों का हवाला देते हुए इसे नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। साथ ही मनुस्मृति को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद सितंबर में चंद्रशेखर ने एक बार फिर से रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी की और उसकी तुलना पोटेशियम साइनाइड से करती थी। दिलचस्प है कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नीतीश कुमार ने खुद ऐसे बयानों से चंद्रशेखर को परहेज करने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद चंद्रशेखर धार्मिक मुद्दों और हिंदुत्व को लेकर विवादित टिप्पणी करते आ रहे थे। राजद कोटा के 3 मंत्रियों का विभाग बदलकर नीतीश कुमार ने स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की कि महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। INDIA गठबंधन में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। नीतीश कुमार की पार्टी लगातार आरजेडी पर दबाव बना रही है कि जनवरी तक सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ लालू प्रसाद ने साफ कह दिया है कि सीट बंटवारे को लेकर कोई जल्दबाजी में वह नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार को लेकर अपने तेवर में नरमी दिखाई है और कुछ दिनों पहले उन्होंने राजस्थान में नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में आने की अटकलें को लेकर कहा था कि अगर कोई प्रस्ताव उनके पास आएगा तो वह उसे पर विचार करेंगे। इससे पहले अमित शाह लगातार यह कहते आए हैं कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं, लेकिन राजस्थान में जो उन्होंने बात कही, उससे ऐसा संकेत मिल रहा है कि शायद अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच कोई डील हो चुकी है और औपचारिक ऐलान बाकी है। अमित शाह के इस बयान के बाद जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने तेवर में नरमी दिखाई और कहा कि अमित शाह ने कभी नहीं कहा था कि जनता दल यूनाइटेड के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। ऐसे में नीतीश कुमार ने आरजेडी के तीन मंत्रियों का विभाग बदल कर बिहार में एक नई सियासत की शुरुआत कर दी है। अगर 25 जनवरी से पहले बिहार में कोई बड़ा खेल (Bihar Politics) हो जाता है, तो शायद किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। खबरों की मानें तो जनता दल यूनाइटेड ने अगले कुछ दिनों तक अपने सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने भी अपने सभी विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है।

Doctor Couple Suicide: Very sad news from Bina Assembly...! Doctor couple commits suicide...see VIDEO
Politics

Doctor Couple Suicide : बीना विधानसभा से बड़ी दुखद खबर…! डॉक्टर दंपत्ति ने की आत्महत्या…देखें VIDEO

सागर, 20 जनवरी। Doctor Couple Suicide : सागर जिले की बीना विधानसभा के जिले के बीना कस्बे में एक डाक्टर दंपती ने अपने ही घर में जान दे दी। घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है। सुबह पटना से आए बेटे ने अपने पिता को फांसी पर झूलता देखा, वहीं पलंग पर उसकी मां मृत पड़ी थी। बेटे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है। शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि चंद्रशेखर वार्ड नंदन वाटिका में रहने वाले डा बलबीर कैथोरिया 58 वर्ष एवं उनकी पत्नी डा मंजू कैथोरिया 55 वर्ष ने अपने ही घर में जान दे दी है। डा बलबीर ने फांसी लगाई है तथा उनकी पत्नी डा मंजू कैथोरिया का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला है। सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है। मामले में एफएसएल को सूचना दी गई है। एफएसएल जांच उपरांत दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जानकारी अनुसार डा. बलबीर कैथोरिया कुरवाई जिला विदिशा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत थे तथा उनकी पत्नी बीना सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। हाल ही में उनके निर्देशन में सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हुई थी। तीन साल पहले बेटी ने भी दी थी जान डा बलबीर व मंजू कैथोरिया के एक पुत्र व एक पुत्री थी। पुत्री ने तीन साल पहले पढ़ाई के प्रेशर में आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटा प्रतीक पटना एम्स से एमबीबीएस कर रहा है। बेटे की रात 10 बजे के आसपास अपने पिता से बात हुई थी, उसका बीना आने के लिए निकल रहा था। सुबह घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले हुए मिले। अंदर गया तो माता, पिता (Doctor Couple Suicide) को मृत पाया।

Arrested from Ayodhya: A major incident was planned on the day of consecration...! 3 suspects related to Khalistani terrorist arrested...many revelations made
Politics

Arrested from Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी वारदात की थी प्लानिंग…! खालिस्तानी आतंकी से जुड़े 3 संदिग्ध गिरफ्तार…किए कई खुलासे

अयोध्या, 20 जनवरी। Arrested from Ayodhya : अयोध्या से यूपी एटीएस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके संबंध खालिस्तानी आतंकी संगठनों से हैं। तीनों राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी के नाम शंकर लाल, अजीत कुमार, प्रदीप पुनिया है। तीनों अपनी गाड़ी में श्रीराम का झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी शंकरलाल ने पूछताछ में इसका खुलासा किया है। स्कॉर्पियो पर धार्मिक झंडा लगाकर रेकी शंकर लाल कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर उर्फ लांडा से संपर्क में था। हरमिंदर ने शंकर से कहा था कि खालिस्तानी आतंकी गुरुपत्वन्त ने अयोध्या की रेकी करने को कहा है। साथ ही अयोध्या का नक्शा भी भेजने का आदेश भी दिया गया था। कनाडा में मौजूद हरमिंदर उर्फ लांडा के कहने पर तीनों अयोध्या पहुंचे थे।  जानकारी के मुताबिक शंकर लाल राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। वो कनाडा में बैठे कई गैंगस्टर से संपर्क में था जो खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए आरोपी स्कार्पियो में श्रीराम का झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे। आरोपियों के अयोध्या से पकड़े जाने के कुछ देर बाद सिख फॉर जस्टिस के चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक ऑडियो जारी कर आरोपियों का समर्थन भी किया था। अब यूपी एटीएस सिख फॉर जस्टिस से कनेक्शन की जांच भी शुरू की। 22 जनवरी को बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे पुलिस ने बताया कि अबतक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर सिंह उर्फ लांडा के संपर्क में थे। गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी हरमिंदर सिंह लांडा ने ही तीनों संदिग्धों को अयोध्या में रेकी कर आसपास का नक्शा भेजने को कहा था। रेकी के बाद तीनों को अयोध्या में रुकना था और फिर डायरेक्शन मिलने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था। एटीएस उस ऑडियो (Arrested from Ayodhya) की जांच कर रही है। तीनों के पास से हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो HR 51 BX 3753 बरामद हुई।