Politics

Woman Burnt Alive: Heartbreaking news from Assam...! The woman was injured with a sharp weapon and then dumped wood on her and set her on fire.
Politics

Woman Burnt Alive : असम से दिल दहलाने वाली खबर…! महिला को धारदार हथियार से घायल कर उस पर लकड़ी डालकर लगा दी आग

असम, 26 दिसंबर। Woman Burnt Alive : असम के सोनितपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां तीन बच्चों की एक मां को लोगों ने डायन के संदेह में पहले बर्बर तरीके से पीटा और उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा है कि 24 दिसंबर (रविवार) की रात को वारदात को अंजाम दिया गया है। तेजपुर थाना क्षेत्र के बाहबरी गांव में 30 वर्षीय महिला पर छह लोगों के समूह में पहले धारदार हथियार से कई बार वार किया। जब वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी थी तो उस पर लड़कियां डालकर आग लगा दी गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गिरफ्तार किए गए हैं चार लोग वारदात के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुरिमा दास ने बताया कि महिला की मॉब लिंचिंग के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग अभी भी फरार हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि दोनों फरार व्यक्तियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया गया है। पति को बांधकर पत्नी को किया आग के हवाले अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान संगीता कपी के रूप में हुई है। वह तीन बच्चों की मां थी। उसके एक पड़ोसी ने सबसे पहले उस पर हमला किया, जिसकी पहचान सूरज बघवार के रूप में की गई है। अधिकारी के अनुसार आरोपी कुछ बाहरी लोगों को तेजपुर थाना क्षेत्र के अपने गांव निज बाहबरी लेकर आया था। उन्होंने बताया कि हमलावर कथित तौर पर नशे में थे और उन्होंने पहले महिला के पति को  मार पीटकर बांध दिया। इसके बाद महिला को धारदार हथियारों से मारना शुरू किया और जब वह लकड़ियां इकट्ठा कर जला दिया। पुलिस के मुताबिक, महिला और पड़ोसी के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर लंबे अरसे से विवाद था और बघवार ने महिला पर जादू टोना करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर कई बार दोनों के बीच लड़ाईयां हुई थीं। रविवार की रात जब वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो आस पास के लोग भी मौके पर मौजूद थे। ग्राम प्रधान को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक देर हो गयी थी और महिला (Woman Burnt Alive) मर चुकी थी।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Politics, Raipur

Unnatural Sexual : दुर्ग से बड़ी खबर…! पत्नी पर ‘अप्राकृतिक यौन’ संबंध का दबाव…फास्ट ट्रैक पर सुनवाई के बाद ‘पति’ के लिए आया यह फैसला

दुर्ग, 26 दिसंबर। Unnatural Sexual : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले पति को 9 साल की जेल हुई है।इस मामले में आरोपी के माता-पिता और उसकी बहन को भी दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई है। मामले में 7 साल तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में चली सुनवाई के बाद फैसला आया है। जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर विधानसभा के नेहरू नगर निवासी कारोबारी निमिष अग्रवाल (42) की शादी 2007 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही कारोबारी निमिष ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कारोबारी पत्नी को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए भी मजबूर करता था। इस बीच पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी 2016 में ससुराल छोड़कर मायके में रहने लग गई। बच्ची के जन्म के बाद पहुंची कोर्ट कुछ समय बाद पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दुर्ग जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इस मामले में सबूतों और बयानों के आधार पर आरोपी निमिष अग्रवाल को धारा 377 (अप्राकृतिक सेक्स) का दोषी माना और उसे 9 साल के सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई। इसके अलावा 1 साल के सश्रम कारावास और 1000 का अर्थ दंड भी लगाया गया। अदालत ने पीड़िता के ससुर सुनील अग्रवाल 72, सास रेखा अग्रवाल 68 को भी 323 का दोषी मानते हुए 10 महीने की कैद और 1000 रुपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई। इसके अलावा दोषी की बहन नेहा अग्रवाल 46 को भी 6 महीने कैद और 1000 रुपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई गई। तबियत खराब होने के बाद हुआ भर्ती सजा का ऐलान होते ही निमिष अग्रवाल को दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया, इसके बाद उसे केंद्रीय जेल भेजा गया, जहां निमिष की तबियत खराब होने के बाद उसे सरकारी दुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पति को सजा दिलाने वाली पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 2007 में नेहरू नगर निवासी निमिष के साथ हुई थी। निमिष शादी के बाद हमेशा दहेज लाने के लिये दबाव डालता था। साथ ही शरीरिक प्रताड़ना भी देता था। वह अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Sexual) बनाने के लिए भी मजबूर करता था।

Mental Torture of GF: Give 1 lakh for shopping...! Boy commits suicide due to 'mental torture' of girlfriend
Politics

Mental Torture of GF : 1 लाख दे शॉपिंग के लिए…! प्रेमिका की ‘मेंटली टॉर्चर’ से लड़के ने कर ली Suicide

मुंबई, 25 दिसंबर। Mental Torture of GF : मुंबई में 1 नवंबर को एक लड़के ने आत्महत्या कर ली थी। घरवाले भी इस बात से बेखबर थे कि बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मगर, जब लड़के के दोस्त ने उसके पिता को हकीकत बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस में एक लड़की के खिलाफ आत्महत्या के खिलाफ उकसाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।  दरअसल मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 1 नवंबर को प्रथम होवाल (20 साल) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घरवालों को पता नहीं था कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। मगर, युवक के दोस्त ने उसके पिता सुमित होवाल को बताया कि प्रथम की प्रेमिका उसको मेंटली टॉर्चर कर रही थी। लड़के ने आगे बताया कि वो उससे पैसे मांगा करती थी। इससे वो काफी परेशान रहता था। चैटिंग भी आई है सामने इस मामले में चैटिंग (Mental Torture of GF) भी सामने आई है। जिसमें कथित तौर पर लड़के उससे कह रही है कि एक लाख दे दे शॉपिंग के लिए, ज्यादा मत दे। इस जानकारी पर लड़के के पिता ने लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने IPC की धारा-306 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Painful death of Police Constable...! Throat entangled in kite string...death on the spot
Politics

Police Constable की दर्दनाक मौत…! पतंग की डोर में फंसा गला…मौका पर ही मौत

मुंबई, 25 दिसंबर। Police Constable : महाराष्ट्र के मुंबई में घटित एक हादसे में एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सांताक्रूज हाईवे पर पतंग की डोर से गला कटने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब मृतक कांस्टेबल समीर सुरेश जाधव घर जा रहे थे। पुलिस ने कहा, “पुलिस कांस्टेबल समीर सुरेश जाधव अपनी बाइक पर ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे, इसी दौरान पतंग की डोर से उनका गला कट गया, जिससे उनकी मौत हो गई।” इस घटना के बाद घायल आरक्षक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ परीक्षण के उपरांत स्वास्थय अधिकारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेरवाड़ी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज (Police Constable) कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

Murder of Retired Officer: Nefarious act...! Retired SSP who was giving Azaan was shot dead
Politics

Murder of Retired Officer : नापाक हरकत…! अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर ली जान

श्रीनगर, 24 दिसंबर। Murder of Retired Officer : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। आतंकवादियों ने बारामूला के गैंटमुल्ला, शीरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मोहम्मद शफी जब मस्जिद में अज़ान दे रहे थे तो इस आतंकियों ने यह कायराना हरकत की और उन्हें गोली मार दी। इस दौरान शफी घायल हो गए बाद में उनकी मौत हो गई। इस आतंकी हमल के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है। राजौरी में हुआ था आतंकी हमला आपको बता दें कि बीते गुरुवार को राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद वहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, लेकिन अबतक सुरक्षाबलों के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी है। घात लगाकर किया था हमला इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, राजौरी/पुंछ आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल रहे। यह हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया। जिस तरह हमले को अंजाम दिया गया है, ऐसा लगता है कि आतंकियों ने हमले को अंजाम देने से पहले रेकी की थी और खुद पहाड़ी (Murder of Retired Officer) के ऊपर चले गए और फिर वहां से सेना के दो वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

Asif Memon: Congress leader's act...! Land registry was done by giving fake cheque...Court declared it void
Politics, Raipur

Asif Memon : कांग्रेस नेता की करतूत…! फर्जी चेक देकर कराई थी जमीन रजिस्ट्री…न्यायालय ने किया शून्य घोषित

रायपुर, 23 दिसंबर। Asif Memon : फर्जी चेक देकर कांग्रेस नेता ने कराई जमीन की रजिस्ट्री, कोर्ट ने घोषित किया शून्य रायपुर। मोवा ज़मीन विवाद में न्यायलय ने बड़ा फैसला लिया है। युवा कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष आसिफ मेमन ने नूर बेगम की मोवा स्थित जमीन की अपने नाम से रजिस्ट्री करवाई थी जिसे न्यायालय ने शून्य घोषित कर दिया है। नेता आसिफ है फरार शहर के मोवा क्षेत्र में स्थित करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने की नीयत रखने के मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ अहम फैसला सुनाया है। सप्तम अपर जिला न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन ने उस जमीन की रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया है। इस मामले में पीड़िता नूर बेगम की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो साल पहले आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। तब से वह फरार है। 3 करोड़ 9 लाख 76 हजार रुपये में तय किया था सौदा न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार ई-68, ऐश्वर्या किंग्डम कचना रोड निवासी नूर बेगम (56) की मोवा में 0.704 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन को खरीदने का सौदा राजा तालाब निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष एसडी आसिफ मेमन ने परिचित नूर बेगम से वर्ष 2018 में तीन करोड़ नौ लाख 76 हजार रुपये में तय किया। 26 जून 2018 को जमीन की रजिस्ट्री कराते समय आरोपित ने सौदे के मुताबिक तयशुदा रकम का सात चेक नूर बेगम को दिया था। बैंक में जमा करने पर सातों चेक एक-एक करके बाउंस होते गए। पीड़िता ने इसकी जानकारी देते हुए आसिफ से पूरे पैसे की मांग की तो उसने देने से साफ इन्कार कर दिया। परेशान होकर नूर बेगम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया। इस बीच न्यायालय के आदेश पर ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस तो दर्ज कर लिया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की। पिछले दो साल से वह पुलिस की फाइल में फरारी काट रहा है। उसके खिलाफ न्यायालय ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है। वहीं नूर बेगम ने कांग्रेस नेता से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत भी कर चुकी हैं। मामले में सप्तम अपर जिला न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन ने नूर बेगम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आसिफ के नाम पर रजिस्ट्री हुई बेशकीमती जमीन को शून्य घोषित (Asif Memon) कर दिया।

Killer Husband: Heartbreaking case…! Just for this reason the savage husband beheaded his wife.
Politics

Killer Husband : दिल दहला देने वाला मामला…! सिर्फ इस कारण वहशी पति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से किया अलग

गाजियाबाद, 22 दिसंबर। Killer Husband : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने सिर्फ एक कप चाय के लिए अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के भोजपुर गांव के 50 वर्षीय धर्मवीर के रूप में की गई है। उसने अपनी 50 वर्षीय पत्नी सुंदरी की हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद धर्मवीर को हिरासत में ले लिया। चाय को लेकर अक्सर होता था विवाद पुलिस ने बताया कि धर्मवीर को चाय बहुत पसंद है। वह हर रोज कई बार चाय की मांग किया करता था। इस बात को लेकर धर्मवीर और सुंदरी में अक्सर विवाद हुआ करता था। सुंदरी धर्मवीर को ज्यादा चाय पीने से रोका करती थी। सुंदरी का कहना था कि ज्यादा चाय पीने उसके पति की तबीयत खराब हो सकती है। हालांकि यह बात धर्मवीर को नागवार गुजरती थी। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। मंगलवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ था। सुंदरी और धर्मवीर के बीच चाय बनाने को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद धर्मवीर तैश में आ गया। उसने गुस्से में आकर घर में रखी पुश्तैनी तलवार से सुंदरी का सिर धड़ से अलग कर दिया। बड़े बेटे ने पुलिस को सुनाई कत्ल की कहानी पुलिस ने बताया की घटना (Killer Husband) के समय दंपती के तीन बेटों में से दो घर पर ही थे। इनमें से बड़े वाले बेटे ने अपने पिता को मां की हत्या करते हुए देखा। उसने ही पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता के बीच चाय बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जब सुंदरी और धर्मवीर के बीच विवाद शुरू हुआ तो बीच वाला बेटा बाहर पानी लाने गया था, वहीं सबसे छोटा बेटा घर में ही सो रहा था। धर्मवीर ने इतनी जोड़ से वार किया था कि एक ही झटके में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सुंदरी की मौके पर ही मौत हो गई।

Mutilated Body: Gruesome incident...! The mutilated body of the woman has been lying on the cot for a week...the family is unaware of the death...the reasons are shocking
Politics

Mutilated Body : वीभत्स घटना…! हफ्ते भर से खटिया पर पड़ा है महिला का क्षत-विक्षत शव…परिजन मौत से बेखबर..कारण चौंकाने वाले

हैदराबाद, 20 दिसंबर। Mutilated Body : हैदराबाद से एक वीभत्स घटना सामने आया है। यहां करीब एक सप्ताह पहले 45 वर्षीय एक महिला की उसके घर पर मौत हो गई थी। इस बात से बेखबर परिवार के दो सदस्य घर में ही क्षत-विक्षत शव के साथ आराम से रह रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। दरअसल, घटना का पता बुधवार को उस वक्त चला, जब कुछ पड़ोसी दुर्गंध आने के बाद घर पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पड़ोसियों को कुछ अनहोनी होने की शंका हुई। लिहाजा, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जीदीमेटला पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा तोड़कर जब पुलिसकर्मी घर के अंदर दाखिल हुए। वहां जाने पर देखा कि घर के मुख्य हॉल में एक खटिया पर महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। परिजनों की मानसिक हालत ठीक नहीं   अधिकारी ने बताया कि महिला की मां और भाई उसी घर में रह रहे थे। शुरुआती पूछताछ में परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें महिला की मौत के बारे में पता नहीं था। पुलिस को संदेह था कि महिला की मां और भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की मौत कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लगभग चार-पांच दिन पहले हुई थी। फिलहाल, प्रारंभिक जांच के आधार पर महिला का पोस्टमार्टम (Mutilated Body) कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अगर मामला संदिग्ध लगा, तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। 

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Politics

BJP नेता सगे भाई को मारी गोली…फरार आरोपी को दबोचने पुलिस ने की टीम गठित

हापुड़, 20 दिसंबर। BJP : पश्चिमी यूपी के हापुड़ जिले में छोटे भाई को गोली मारने वाले फरार BJP मंडल महामंत्री जुगल किशोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें बना दी हैं। जुगल किशोर की गिरफ्तारी में मदद के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। BJP नेता ने आपसी विवाद में भाई सोमेंद्र शर्मा को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। BJP ने पार्टी से निकाला CO जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पिलखुवा के कपूरपूर थाने के गांव सपनावत में सेवानिवृत्त अध्यापक दीनदयाल शर्मा अपने 3 पुत्रों देवेंद्र, जुगल व सोमेंद्र के साथ रहते हैं। पैसों को विवाद में भाइयों में हुए झगड़े में गुस्से में आकर जुगल किशोर ने रिवाल्वर से फायरिंग की थी। उधर, BJP जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

Cheater Expose: Munnabhai was arrested for the recruitment exam, he was giving the exam in place of a graduate candidate.
Politics, Raipur

Cheater Expose : भर्ती परीक्षा से मुन्नाभाई को किया गया गिरफ्तार, ग्रेजुएट परीक्षार्थी की जगह पर दे रहा था एग्जाम

रायपुर, 19 दिसंबर। Cheater Expose : राजधानी के एकलव्य मॉडल स्कूल के भर्ती परीक्षा से मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. शातिर आरोपी 2 लाख रुपए लेकर भर्ती परीक्षा देने पहुंचा था. 12वीं पास मुन्नाभाई ग्रेजुएट परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. बायोमेट्रिक जांच पर फिंगरप्रिंट नहीं मिलने से पोल खुली. आरोपी दीपक कुमार हरियाणा के हिसार ज़िले का निवासी है. पूरा मामला अमानाका क्षेत्र का है.