Politics

Bikers Kidnap Girl: Datia girl kidnapped in Gwalior, bikers pounce on her as soon as she got off the bus
Politics

Bikers Kidnap Girl : दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण, बस से उतरते ही झपटे बाइक सवार

 ग्वालियर, 20 नवबंर। Bikers Kidnap Girl : दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण हो गया। वह अपने भाई के साथ दतिया से ग्वालियर आई थी। जैसे ही झांसी रोड इलाके में बस से वह उतरी तो बाइक पर सवार होकर आए युवक झपटे। एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ा और उठाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बाइक से दोनों युवक उसका अपहरण कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दिनदहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस अफसर चिंता में पड़ गए। झांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों के भागने का रूट पुलिस तलाश रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे। दतिया के बरा गांव में रहने वाली प्राची व्यास पुत्री चंद्रशेखर व्यास उम्र 19 वर्ष बस से ग्वालियर आई थी। ग्वालियर में उसके चाचा के यहां गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। झांसी रोड इलाके में पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वह बस से उतरी तो कुछ ही दूर पैदल चली होगी। बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। एक युवक उतरा और पीछे से युवती को पकड़ा। उसे जबरन बाइक पर बैठाया। इसके बाद यह लोग भाग गए। जहां यह घटना हुई, वहां कई लोग मौजूद थे। अपहरण की घटना से खलबली मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान फोर्स के साथ पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें घटना नजर आई है। इसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी की। फिलहाल युवती का सुराग नहीं लग सका है। पड़ताल में यह कहानी आई सामने, बरा गांव के ही युवक पर शक झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि बरा गांव के रहने वाले रोहित कुशवाह नाम के युवक से युवती की दोस्ती थी। कुछ दिन पहले वह घर में भी घुस गया था। इस दौरान स्वजनों ने उसे पकड़ लिया था। इसलिए उस पर संदेह है। कुछ लोगों को जब पुलिस ने उसके फोटो दिखाए तो वह बोले- बस के आने से पहले वह खड़ा हुआ था।

Murder or Accident: Dead body of a teenager found on the roadside in NH, police engaged in investigation.
Politics, Raipur

Murder or Accident : एनएच में सड़क किनारे मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर, 20 नवबंर। Murder or Accident : जिले में नेशनल हाईवे 343 में औराझरिया घाट के पास सड़क के किनारे एक किशोरी की लाश मिली है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस को लाश के पास से मृतका का पर्स, मोबाइल और पैसा मिला है. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई. यह हत्या या सड़क हादसा है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Poisonous Liquor: Big news from Sitamarhi...! 6 people died due to poisonous liquor...mourning spread in the village
Politics

Poisonous Liquor : सीतामढ़ी से आई बड़ी खबर…! जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत…गांव में पसरा मातम

सीतामढ़ी, 18 नवबंर। Poisonous Liquor : बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आई है, जिले में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है। वहीं, मृतक के परिजन कुछ भी खुल कर बोलने से कतरा रहे हैं। दो शवों का कर दिया दाह संस्कार बता दें कि 5 मृतकों में से दो शवों का दाह संस्कार भी परिजनों के द्वारा किया जा चुका है। वहीं, पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर की पुष्टि भी कर दी है। फिलहाल एक शख्स की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। डीएसपी ने कंफर्म किया है कि अवधेश राय नाम के शख्स की मौत हो चुकी है, हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है। सीतामढ़ी के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि मामले की को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। आपको बता दें कि पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही दो शवों का परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया, जबकि एक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने का मामला भी सामने आया है। जिसकी वजह से चौकीदार और संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के बाद से महापर्व छठ के मौके पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है। ग्रामीण यह भी आशंका जता रहे हैं कि 5 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किस वजह से ये मौत हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महुआइन में गुरुवार की शाम को सभी मृतक एक जगह इकट्ठा हुए और बैठकर शराब पी। शराब पार्टी के बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और एक-एक कर 5 लोगों की मौत हो गयी। बिहार में 2016 से पूर्ण रूप से शराबबंदी के बावजूद प्रदेशभर से शराब तस्करी और जहरीली शराब से होने वाली मौतों की खबरें सामने आती रहती है। छपरा जहरीली शराब कांड और मोतिहारी में जहरीली शराब कांड का मामला सामने आ चुका है। उत्पाद विभाग लगातार शराब तस्करी (Poisonous Liquor) पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करते रहते हैं। बावजूद इसके लोगों तक शराब पहुंच रही है।

Deputy SP Wife Murder: Shocking incident came to light...! Son attacked mother several times with crowbar...death on the spot
Politics

Deputy SP Wife Murder : सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात…! बेटे ने मां पर सब्बल से किए कई वार…मौके पर मौत

देहरादून, 18 नवबंर। Deputy SP Wife Murder : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात देहरादून के बलबीर रोड की है। जहां यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी मलखान सिंह के बेटे आदित्य ने अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। डिप्टी एसपी मलखान सिंह मुरादाबाद में ड्यूटी पर तैनात हैं। मलखान सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी को रात में फोन किया जब उसके द्वारा फोन नही उठाया गया तो वो आनन-फानन में मुरादाबाद से देहरादून के लिए निकल पड़े। यहां आकर देखा तो उनकी पत्नी की लाश छत पर पड़ी हुई थी। साथ ही उनके बेटे आदित्य ने अपने हाथ की नश भी काटी हुई थी। मानसिक बीमार है बेटा वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलखान सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमार है। पहले भी अपनी मां के साथ मारपीट की घटना करता था। रात को मलखान सिंह के बेटे ने सब्बल से कई वार करके मां की हत्या कर दी। मलखान सिंह ने अपनी पत्नी को फोन किया। जब पत्नी ने नहीं उठाया तो वह घर आकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब बेटे से हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है। वहीं, पत्नी की हत्या के बाद से मलखान सिंह सदमे में है। उन्हें सबसे बड़ा धक्का इस बात का लगा है कि उनके बेटे ने ही मां की निर्मम तरीके से हत्या (Deputy SP Wife Murder) कर दी।

Attempted Rape: Shocking case...! The woman first took the young man's severed genitals and then took him to the police station...treatment continues.
Politics

Attempted Rape : हैरान करने वाला मामला…! महिला ने पहले युवक का कटा गुप्तांग फिर लेकर पहुंची थाने…इलाज जारी

कौशांबी, 15 नवंबर। Attempted Rape : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला घर में अकेली थी। इस दौरान शख्स ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। मगर महिला ने सेल्फ डिफेंस में चाकू निकाल लिया। इस दौरान महिला ने युवक का गुप्तांग काट कर शरीर से अलग कर दिया। गुप्तांग लेकर पहुंच गई थाने शख्स किसी मौके से भाग निकला। इसके बाद महिला युवक का गुप्तांग लेकर थाने पहुंच गई। महिला को गुप्तांग लाते देख पुलिस भी सकते में आ गई। महिला ने जब अपनी आपबीती पुलिस को बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। बता दें कि आरोपी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़ित महिला के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चाकू और खून से सनी हुई चादर को भी जब्त कर लिया है। महिला का पति सऊदी में करता है काम मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव से सामने आई है। यहां रहने वाली एक महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है। घर में निजामुद्दीन नाम का युवक नौकरी करता है। आरोप है कि महिला को अकेले देख निजामुद्दीन की नियत उसपर बिगड़ गई। युवक ने मौका पाकर महिला के साथ रेप करने की कोशिश की। महिला के मुताबिक, वह किचन बंद करने के बहाने वहां से निकली और चाकू लेकर आ गई। इस दौरान युवक ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। इस दौरान उसने चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। बता दें कि गुप्तांग कटने के बाद युवक किसी तरह से वहां से भाग निकला। महिला भी गुप्तांग लेकर सीधे थाने पहुंच गई। महिला के खिलाफ किया केस दर्ज बता दें कि महिला ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है। दूसरी तरफ आरोपी युवक के पिता ने भी महिला के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और वह उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ युवक का गुप्तांग काटने के आरोप में आईपीसी की धारा 326, 308 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी युवक ने सुनाई अलग ही कहानी बता दें कि महिला तो युवक पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगा रही है तो वहीं आरोपी युवक ने इस पूरे मामले की अलग ही कहानी सुनाई है। आरोपी युवक का कहना है कि वह महिला के यहां बचपन से ही काम करता है। महिला ने आज उसको बुलाया और उसके मुंह पर रुमाल रख उसे बेहोश कर दिया। युवक का आरोप है, इसके बाद महिला ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया इस पूरे मामले पर (डीएसपी मंझनपुर) अभिषेक सिंह ने बताया, ‘’पुलिस को सूचना मिली थी की थाना मंझनपुर क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर में एक पुरुष का उसकी पड़ोसी महिला से वाद-विवाद होने के कारण महिला द्वारा उसका गुप्तांग काट दिया गया। तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। घायल के पिता के तहरीर पर थाना मंझनपुर में सुसंगत धाराओं (Attempted Rape) में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Female Thief Gang: Female thief gang active...! Looked here and there and hid the stuff...watch the video of the vicious gang
Politics

Female Thief Gang : महिला चोर गैंग सक्रिय…! इधर-उधर देखा और छिपा दिया सामान…देखें शातिर गैंग का VIDEO

भोपाल, 15 नवंबर। Female Thief Gang : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों महिला चोर गैंग सक्रिय है, यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में न सिर्फ लोगों को अपना शिकार बनाती है बल्कि दुकानों मे से भी देखते ही देखते समान पार कर देती है, इस चोर गैंग का वीडियो सामने आया है जिसमे वे एक दुकान से सामान पार करती नजर आ रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। मसाले की दुकान में लगाई सेंध दरअसल चुनाव और त्योहारी सीजन के बीच भोपाल के बाजारों में यह महिला चोर गैंग सक्रिय है, महिला चोर गैंग गिरोह ने मसाले की दुकान में सेंध लगाई, बताया जा रहा है कि मंगलवारा स्थित मुनव्वर मसाले की शॉप पर तीन महिलाओं ने हाथ साफ किया और चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। वहीं मसालों की चोरी कर तीनों महिलाएं रफूचक्कर हो गई, पुलिस अब इन्हे तलाश रही है।

Immature Love: Shocking...! 65 year old neighbor's grandfather fell in love with his 19 year old granddaughter...see what happened next
Politics

Immature Love : चौंकाने वाला…! 65 साल के पड़ोस वाले ‘दादा’ से 19 साल की ‘पोती’ से हुआ ‘प्यार’…फिर जो हुआ देखें

जलपाईगुड़ी, 14 नवंबर। Immature Love : एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 65 साल के दादा को अपनी 19 साल की पोती से इतना प्यार हो गया कि आखिर में दोनों को मौत को गले लगाना पड़ा। उनके घर पास-पास होने के कारण वे एक-दूसरे से परिचित थे और इसके बाद एक अपरिपक्व और निषिद्ध प्रेम संबंध बन गया। बताया जाता है कि वृद्ध शादीशुदा है। यह जानकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। लेकिन उनके लिए इससे भी बड़ा आश्चर्य छिपा था। जब दोनों के लटकते हुए शव बरामद हुए। यह पूरी घटना जलपाईगुड़ी के धूपागुड़ी में हुई। धनतेरस के अगले दिन यानि शनिवार की सुबह एक पेड़ की शाखाओं से दो युगल की लटकती लाशें बरामद की गईं। मालूम हो कि 65 वर्षीय व्यक्ति धूपगुड़ी नगर पालिका के नंबर 1 चकलापाड़ा इलाके का रहने वाला है। 19 साल की लड़की का घर वार्ड नंबर 8 में है, जिससे लड़की के संबंध बन गए थे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति का लड़की के साथ लंबे समय से विवाहेतर संबंध था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ये दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद आज सुबह उनका शव बुजुर्ग के ही घर के आंगन में मिला। बुजुर्ग के बेटे ने सबसे पहले दोनों को लटकते हुए देखा था। घटना की खबर फैलते ही वृद्ध के घर के सामने भीड़ जमा हो गयी। पुलिस ने आकर दोनों शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि जब दोनों को यह एहसास हुआ कि उनके रिश्ते को दोनों परिवार या सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा तो उन्होंने हताश होकर यह फैसला लिया होगा। मालूम हो कि इनका यह अपरिपक्व और निषिद्ध प्रेम काफी समय से चल रहा था। इसी के चलते युवती कुछ दिन पहले बुजुर्ग के घर चली गई। दो दिनों तक लापता रहने के बाद आज सुबह सात बजे अतुल रॉय के घर के आंगन में शव मिला। बहरहाल इस अपरिपक्व प्यार का दर्दनाक अंत का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी धूपागुड़ी थाने को दी गयी। पुलिस आई और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उन दोनों ने स्वेच्छा से मरने का विकल्प क्यों चुना। स्थानीय लोगों से शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों ने समाज और परिवार के स्वाभिमान के बारे में सोचकर इतना बड़ा फैसला लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हालांकि, दोनों परिवारों की ओर से किसी थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज (Immature Love) नहीं करायी गयी है।

Child Abuse: Cruelty to a child...! Maulana and uncle tied 8 year old child in chains and beat him...Video Viral
Politics

Child Abuse : बर्बरता की तस्वीर…! 8 साल के बच्चे को मौलाना और ताऊ ने जंजीरों में बांधकर पीटा…Video Viral

सहारनपुर, 14 नवंबर। Child Abuse : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बच्चे के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। जहां मासूम को जंजीरों से बांधकर पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मौलाना टीचर ने मासूम के साथ अत्याचार किया, लेकिन बच्चे के परिजन दबाव में इसके उलट बयान देते नजर आए। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जहां बच्चे की पिटाई का मामला सही पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक मदरसे का टीचर है और दूसरा बच्चे का ताऊ। बताया जा रहा है कि ताऊ ने भी कई बार बच्चे से मारपीट की थी, फिर बच्चे को जंजीर से बांधकर मदरसे में छोड़कर आया था। परिजन दोषी मौलाना और ताऊ को बचाने की कोशिश कर रह हैं।  परिजनों का कहना है कि उन्होंने खुदी ही बच्चे की पिटाई की थी, क्योंकि बच्चे को चोरी की आदत थी और वह उसकी इस आदत से परेशान थे। वहीं गांव के पूर्व प्रधान नियाज का कहना है कि इसमें मदरसे का कोई लेना-देना नहीं है। यह तो मदरसे को बदनाम करने की साजिश है। इस मामले पर एसपी सागर जैन ने बताया कि समाचार पत्र में प्रकाशित एक खबर माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया था।  मौलाना और बच्चे का ताऊ अरेस्ट थाना तीतरों के ग्राम बालू में एक 8 वर्षीय बच्चे (Child Abuse) को जंजीर से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई है। इस प्रकरण में जब सिओ व एसडीएम की ज्वाइंट टीम बनाकर जांच कराई गई, तो प्रकरण सही होना पाया गया। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Cyber Fraud: Big news...MLA's daughter a victim of cyber fraud...! So much money goes away from AC in minutes... shocking reasons
Politics

Cyber Fraud : बड़ी खबर…MLA की बेटी साइबर ठगी का शिकार…! मिनटों में AC से उड़े इतने रुपए…चौंकने वाले कारण

मुंबई, 13 नवंबर। Cyber Fraud : महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने मीरा रोड विधायक गीता जैन की बेटी स्नेहा सकलेचा से ठगी की है। स्नेहा की सास ने 9 नवंबर को शाम करीब 5 बजे फोन करके उनको मिठाई के लिए 480 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स से जुड़े मोबाइल से एक QR कोड स्कैन करके भुगतान किया, लेकिन दुकानदार ने कहा कि उनको अलग से GST भी देना होगा। मिठाई के नाम पर हुई विभाग स्नेहा को अनजान नंबर से एक युवक का व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसने खुद को मिठाई का दुकानदार बताया।कॉल करने वाले ने स्नेहा को GST पेमेंट करने के लिए मोबाइल में पेमेंट ऐप खोल एक कोड दर्ज करने के लिए कहा।उन्होंने जैसे ही कोड दर्ज किया उनके अकाउंट से 39,506 रुपये कट गए। दुकानदार ने कहा कि पैसे गलती से ट्रांसफर हुए हैं।रिफंड पाने के लिए उन्होंने आगे की प्रक्रिया पूरी की और दोबारा 39,506 रुपये कट गए। साइबर ठगी से ऐसे बचें ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी पेमेंट ऐप में पेमेंट करते समय ध्यान दें कि कितनी राशि पेमेंट कर रहे हैं।किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके भुगतान करने का प्रयास न करें। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें।साइबर ठगी के आसन का होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल (Cyber Fraud) और अपने बैंक को सूचना दें।

Odisha Crime: 12th class student commits suicide after losing in online game, police engaged in investigation
Politics

Odisha Crime : ऑनलाइन गेम में हारने पर 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

बालासोर, 11 नवंबर। Odisha Crime : ओडिशा से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र की आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बहनागा ब्लॉक के अंतर्गत कुचियाकोइली अराडा गांव में छात्र ने मोबाइल पर एक ऑनलाइन गेम हारने होने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। मृतक ने सुसाइड करने के पहले अपने कमरे को अंदर बंद कर लिया था। जब घर वाले कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तब उन्होंने छात्र की फंदे से लटकती लाश मिली। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आशीष कुमार मल्लिक के रूप में की गई है। जो कि अनंतपुर के सारस्वत महाविद्यालय में +2 में पढ़ रहा था. आशीष ने कल कॉलेज से घर लौटने के बाद अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया था. हालांकि उसकी माँ ने उसे रात के खाने के लिए बुलाया, लेकिन उसने दरवाज़ा नहीं खोला। बाद में, परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे छत के पंखे से लटका देखा. वे जल्द ही उसे सोरो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सोरो थाना पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।