Politics

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Politics

Big News of Politics : राजनीति गलियारों से आई बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता का बड़ा दावा…सितंबर तक बदल जाएगा CM

मुंबई, 19 अगस्त। Big News of Politics : महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने ताल ठोककर दावा किया है कि, यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। दरअसल, नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्य कुर्सी (सीएम) को खतरा है। मैं कह सकता हूं कि सितंबर तक राज्य का सीएम बदल जाएगा। पिछले महीने सरकार में शामिल हुए शिंदे भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ भागीदार हैं। अजित पवार पिछले महीने शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी से अलग हो गए और सरकार में शामिल हो गए। पिछले महीने सत्तारूढ़ दल के साथ हाथ मिलाने के बाद अजित पवार दूसरे डिप्टी सीएम बने, जबकि उनकी पार्टी के आठ सहयोगियों ने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी डिप्टी सीएम हैं। जून 2022 में सीएम बने शिंदे जून 2022 में, शिंदे द्वारा विद्रोह करने और शिवसेना को विभाजित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे ने शीर्ष पद पर कब्जा करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया।

Chester Hospital : Ruthless Nurse...! Killed 7 newborns...Written in the note- I am not able to take care...
Politics

Chester Hospital : निर्दयी नर्स…! 7 नवजातों को मार डाला…नोट में लिखा- देखभाल करने में सक्षम नहीं हूं…

लंदन, 18 अगस्त। Chester Hospital : यूनाइटेड किंगडम के चेस्टर अस्पताल की एक नर्स लुसी लेटबी को सात नवजातों की हत्या का दोषी पाया गया। उसने छह अन्य को भी मारने के प्रयास किए। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी ने उसे दोषी पाया गया। नर्स ने बच्चों रक्तप्रवाह में हवा और इंसुलिन इंजेक्ट किया। बच्चों को मारने के लिए उन्हें जबरदस्ती अत्यधिक मात्रा में दूध पिताली थी। पुलिस ने उसके पास से एक नोट भी बरामद किया, जिसमें उसने लिखा था, “मैंने उन्हें जानबूझकर मार डाला क्योंकि मैं उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हूं। मैं बुरी हूं।” नर्स को हत्याओं के लिए दोषी ठहराने में ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जयराम ने भी मदद की। उन्होंने ब्रिटिश न्यूज चैनल आईटीवी को बताया कि उन्होंने पहली बार 2015 में इस मुद्दे को उठाया था, जब उस साल तीन बच्चों की मौत हो गई थी। जयराम ने कहा, “10 मिनट से भी कम समय तक हमारी बात सुनने के बाद पुलिस को एहसास हुआ कि इस मामले में मुझे शामिल करना चाहिए।” समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूके की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने अदालत को बताया कि लेटबी ने 2015 और 2016 के बीच काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के नवजात वार्ड में कुल 13 शिशुओं पर गुप्त रूप से हमला करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया। सीपीएस के पास्केल जोन्स ने कहा, ”लुसी लेटबी ने अपने साथ काम करने वालों को धोखा देने की कोशिश की। उसने अपनी शिक्षा को विकृत कर दिया। बच्चों को मारने के लिए उसने अपनी कला को हथियार बना लिया।” लेटबी को पहली बार जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में नवंबर 2020 में आरोपी बनाया गया था। सीपीएस मर्सी-चेशायर के मुख्य क्राउन अभियोजक जोनाथन स्टोरर ने कहा, ”यह बेहद भयावह मामला है। मैं लेटबी के क्रूर अपराधों से स्तब्ध हूं।” डॉ. रवि जयराम ने कहा कि उनमें से कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी अगर समय पर लुसी लेटबी के बारे में उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया गया होता। पुलिस जल्द ही सतर्क (Chester Hospital) हो गई होती तो कई बच्चों को बचाया जा सकता था।

Death in Shootout: Big event...! Bullet fired in dog fight... 2 killed on the spot, 5 injured... VIDEO of the shootout surfaced
Politics

Death in Shootout : बड़ी घटना…! कुत्तों की लड़ाई में चली गोली…2 की मौके पर ही मौत 5 घायल…गोलीकांड का ये VIDEO आया सामने

इंदौर, 18 अगस्त। Death in Shootout : रामकृष्णबाग कॉलोनी में गुरुवार देर रात सनसनीखेज गोली कांड हो गया। बैंक के गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिए। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और गोली के छर्रे लगने से पांच लोग घायल हो गए। विवाद कुत्तों की लड़ाई से शुरू हुआ था। कुत्ते के कारण आए दिन होता था झगड़ा एएसपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, कृष्ण बाग कॉलोनी में बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड राजपाल राजावत मूल निवासी भिंड और सामने रहने वाले ललित के पालतू कुत्ते आपस में झगड़ रहे थे। कुत्तों का विवाद दो परिवारों के विवाद में बदल गया। झगड़े को देखकर आसपास के लोग भी राजावत के घर पर जमा हो गए। शिकायतों का दौर चलता रहा, जिससे विवाद बढ़ गया। गुस्से में राजावत घर की छत पर पहुंच गया। जहां वह अपनी 12 बोर की लाइसेंसी डबल ब्रेल बंदूक निकाल ली। पड़ोसियों को लगा कि धमका रहा है। उसने पहले हवाई फायर किया और फिर सामने की तरफ भीड़ में तीन गोलियां चला दीं। इसमें दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। सभी को एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया। विमल पिता देवकरण आमचा (37) और राहुल पिता महेश वर्मा (26) की मौत हो गई। बाकी पांच लोगों का इलाज किया जा रहा है। विमल का सैलून है तो राहुल नौकरी करता है। विमल और राहुल रिश्ते में जीजा-साला हैं। विमल के मकान में ही राहुल किराए से रहता है। दोनों ही राजपाल और ललित को समझाकर झगड़ा खत्म करने का प्रयास कर रहे थे। सिंह ने बताया कि बंदूक में और भी गोली लोड थी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर पकड़ लिया नहीं तो और भी फायर हो सकता था। राजावत के पालतू कुत्ते से आसपास के रहवासी खासे परेशान हैं। उसे लेकर आए दिन विवाद होता था। गार्ड को कई बार रहवासियों ने समझाया भी, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था। गुरुवार को जब ललित से विवाद हो रहा था तब रहवासी उसे समझाने पहुंचे तो राजावत को यह बात नागवार गुजरी। मृतक की पत्नी भी है घायल गोली लगने से विमल और राहुल की मौत हो गई। राहुल के साथ उसकी पत्नी ज्योति को भी गोली के छर्रे लगे। घायल ज्योति गर्भवती है तो एक बेटा भी है। उसकी आंख में छर्रा लगा। विमल की दो बेटियां हैं। ज्योति को देर रात तक नहीं बताया था कि राहुल की मौत हो गई है। इसके अलावे सीमा पति सुखराम, कमल पिता कड़वा, मोहित गोयल पिता भीमसिंह, ललित पिता नारायण बोरसे भी घायल हुए उनका इलाज (Death in Shootout) चल रहा है।

Nirdayi Maa: 3 people riding a scooty came and threw the newborn into the river and went away… these 4 children saved their lives
Politics

Nirdayi Maa : स्कूटी सवार 3 लोग आए और नवजात को नदी में फेंक कर चले गए…ये 4 बच्चों ने बचाई जान

लखनऊ, 17 अगस्त। Nirdayi Maa : वो आए, स्कूटी से उतरे और नदी में उसे फेंक कर चले गए…। पास में खेल रहे बच्चों ने समझा कि कोई खिलौना या सामान है, जिसे वे नदी में डाल गए। वे दौड़े और गोमती में छलांग लगा दी। नदी में से जो कुछ निकला, वह इन बच्चों को झकझोर गया। वह कोई खिलौना नहीं, एक बच्चा था। जिंदा बच्चा, जिसे उसके अपनों ने जन्म लेते ही मरने के लिए फेंक दिया। बहरहाल बच्चा मातृ शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती है। बड़ों की संवेदनहीनता पर बच्चों की संवेदनशीलता की जीत की यह कहानी कुड़ियाघाट की है। बुधवार सुबह के करीब 11.30 बजे तेज धूप के बावजूद बस्ती के बच्चे यहां खेल रहे थे। नवजात को बचाने वाले बच्चों की उम्र यही कोई 10 से 12 साल है। इनके नाम हैं-तौसीफ, हसीब, अहसान और गुफरान। तेजतर्रार तौसीफ बताता है- हम खेल रहे थे तभी स्कूटी पर सवार तीन लोग आए। एक ने काला मास्क लगा रखा था। उन्होंने नदी में कुछ फेंका और तेजी से भाग निकले। बुआ ने संभाला फिर चाइल्डलाइन टीम अस्पताल ले गई तौसीफ ने बच्चेे को घर ले जाकर पिता वारिस को दिया। वारिस ने उसे अपनी निसंतान बहन को दे दिया। उसने बच्चे की देखभाल शुरू की। वहीं पास के पार्क में कैंटीन चलाने वाले ने पुलिस को सूचना दे दी। चाइल्डलाइन को बुलाकर बच्चा उनको सौंपा गया। चाइल्डलाइन की निदेशक डॉ. संगीता शर्मा ने बताया कि बच्चा समय पूर्व जन्मा लग रहा है। उसे मातृ शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये बच्चे को फेंकने वालों का पता लगाया (Nirdayi Maa) जा रहा है।

Breaking Male Skeleton: Male skeleton found in the forest… a person is missing for 15 days…. created a stir
Politics

Breaking Male Skeleton : जंगल में मिला नर कंकाल… एक व्यक्ति है 15 दिनों से लापता….मचा हड़कंप

कोरबा, 17 अगस्त। Breaking Male Skeleton : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगोली जंगल में एक नर कंकाल मिला है। नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला पाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगोली जंगल में नर कंकाल मिला है। ग्रामीणों से नर कंकाल को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड को बुलाया है। वहीं घटनास्थल से कपड़े और चप्पल भी मिले हैं।आशंका जताई जा रही है कि ये नर कंकाल क्षेत्र के ही 15 दिनों से लापता प्रकाश सिंह कंवर का हो सकता है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। शिनाख्त के लिए कराया जा सकता है डीएनए टेस्ट थाना प्रभारी ने बताया कि कई तरह की आशंकाओं के बीच पुष्टि के लिए चिकित्सकों की सलाह और परीक्षण के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है। मामले की विवेचना कर रहे एएसआई डीआर ठाकुर ने बताया कि जिस जगह पर कंकाल मिला है, वह जंगल के भीतर का पगडंडी मार्ग है। जहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही होती रहती है। पाली की शराब भट्टी से लगा हुआ यह इलाका है। भट्टी के बाद नेशनल हाइवे पार कर इस जंगल से लोग आना-जाना करते हैं। घटनास्थल के आसपास कई जगह पर डिस्पोजल गिलास और शराब पीने के प्रमाण मिले है। जिससे संभावना है कि मृतक भी शराब पीने के लिए यहां पहुंचा रहा होगा और कोई घटना हुई होगी। परिजनों ने लापता प्रकाश के आदतन शराबी होने की जानकारी पुलिस को दी है। बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी है।

Praveen Somani: Big news...! 12 accused sentenced to life imprisonment
Politics

Praveen Somani : बड़ी खबर…! 12 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रायपुर, 16 अगस्त। Praveen Somani : साल 2020 में हुए कारोबारी प्रवीण सोमानी के अपहरण में शामिल 12 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 8 जनवरी 2020 को प्रवीण सोमानी का अपहरण राजधानी से हुआ था। अपहरण के बाद से ही राजधानी पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही थी। घटना के 13 दिनों बाद कारोबारी को सकुशल रिहा कराने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई थी। इस चर्चित अपहरणकांड में शामिल डॉक्टर सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जानिए सोमानी अपहरणकांड 8 जनवरी 2020 में व्यवसायी प्रवीण सोमानी का अपहरण सिलतरा इलाके से हुआ था। सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर के लिए निकले थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। इस अपहरण कांड में चंदन सोनार गैंग का नाम सामने आया था। ये गिरोह मूलतः बिहार से है, और देश के कई बड़े व्यापारियों के अपहरण कांड में इनकी भूमिका भी रही है। व्यवसायी के अपहरण की घटना के बाद से ही 2020 में डीजीपी रहे डीएम अवस्थी के निर्देश पर SSP आरिफ शेख के नेतृत्व में 60 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की एक विशेष टीम तैयार की गयी थी। घटना के बाद से ही पुलिस व्यवसायी की खोज करते हुये उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात सहित पांच राज्यों में छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी से घबराकर अपहरणकर्ता व्यवसायी प्रवीण सोमानी को उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में छोड़कर फरार हो गये थे। रायपुर पुलिस ने इस मामले में गैंग के सदस्य अनिल चौधरी, मुन्ना कालिया और प्रदीप बाबू सहित 1 दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी, बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपहरणकांड में मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी को होना बताया था। पप्पू चौधरी मुंबई के व्यापारी के अपहरण मामले में गुजरात (Praveen Somani) की जेल में बंद है।

Live Video: On molesting the student, the family members took the student off the school bus and beat him with sticks, on the viral VIDEO, the police took action on both sides, SP said…
Politics

Live Video : छात्रा से छेड़खानी पर परिजनों ने छात्र को स्कूल बस से उतारकर लाठी-डंडे से पीटा, वायरल VIDEO पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई, SP बोले…

अम्बिकापुर। Live Video : आत्मानंद स्कूल के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सरगुजा पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। मामला अंबिकापुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के एक छात्र ने छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। छात्रा ने इस मामले में घर जाकर अपने परिजनों से शिकायत की

Suicide Case: Son committed suicide after failing in NEET exam...! The father also gave his life the other day
Politics

Suicide Case : NEET परीक्षा में फेल होने पर बेटे ने की आत्महत्या…! दूसरे दिन पिता ने भी दे दी जान

चेन्नई, 14 अगस्त। Suicide Case : तमिलनाडु के चेन्नई में अपने 19 वर्षीय बेटे की NEET एग्जाम में फेल होने की वजह से आत्महत्या करने के एक दिन बाद पिता ने भी जान दे दी। पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता चेन्नई में अपने घर पर मृत पाए गए। जानकारी के मुतबिक, जगदीश्वरन नाम के छात्र ने 427 अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद दो प्रयासों में नीट एंट्रेंस क्लियर नहीं कर पाया था। इससे वह काफी परेशान था। शनिवार को उसने अपने पिता के कॉल का जवाब नहीं दिया और घर पर मृत अवस्था में पाया गया। CM ने की छात्रों से अपील अगली सुबह उसके पिता सेल्वासेकर भी घर पर मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि वह अपने बेटे की मौत के गम को नहीं झेल पाए और अपने घर पर फांसी लगा ली। सेल्वासेकर ने कहा था कि वह तमिलनाडु में NEET को हटाने के लिए प्रदर्शन करने को तैयार हैं। लेकिन 14 अगस्त को सेल्वासेकर भी मृत पाए गए। कहा जा रहा है कि उन्होंने भी अपने बेटे की तरह सुसाइड कर लिया। दूसरी ओर, इस घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और छात्रों से अपील की है कि वे “आत्महत्या के विचार न लाएं बल्कि आत्मविश्वास रखें और जीवन जिएं।” तमिलनाडु विधानसभा ने NEET से छूट की मांग वाला विधेयक पारित किया 2021 में, तमिलनाडु विधानसभा ने NEET से छूट की मांग करते हुए एक बिल पारित किया, जिसमें तर्क दिया गया था कि यह उन संपन्न छात्रों का पक्ष में है जो निजी कोचिंग का खर्च उठा सकते हैं और गरीब परिवारों और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को नुकसान में डालता है। भले ही उन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए हों। इससे लगभग एक दशक पहले, राज्य ने मेडिकल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को खत्म कर दिया था और छात्रों को बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन दिया था। राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा से दोबारा पारित (Suicide Case) होने के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास मंजूरी के लिए भेज दिया।

LIVE VIDEO: Creepy video came in front...! Had chosen a girl for himself but married another brother... shot in the chest on the middle of the road
Politics

LIVE VIDEO : खौफनाक वीडियो आया सामने…! अपने लिए की थी लड़की पसंद पर शादी हुई दूसरे भाई से…बीच सड़क पर सीने में मारी गोली

शाहजहांपुर, 14 अगस्त। LIVE VIDEO : शाहजहांपुर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक अपनी डेढ़ साल की बेटी को कंधे पर बैठाकर जा रहा है। इसी दौरान सामने से आए एक बदमाश ने उसे बिल्कुल पास से गोली मार दी। गोली लगते ही वह बेटी के साथ ही जमीन पर गिर पड़ता है और बदमाश फरार हो जाता है। घटना रविवार देर रात चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबूजई मोहल्ले की है। गोली की आवाज सुनकर युवक के परिजन घर से बाहर निकलते हैं और चीख पुकार मच जाती है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची को मामूली चोट आई है। गोली मारने वाले की पहचान तारीक के रूप में हुई है। उसके साथ बाइक से भी दो अन्य बदमाश थे। उन्हें के साथ वह भाग निकला था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली से घायल बाबूजई मोहल्ला निवासी शोएब के चाचा ने थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि शोएब की शादी करीब तीन साल पहले चांदनी के साथ हुई थी। इस निकाह से पहले चांदनी का रिश्ता गौरपुर के रहने तारीक के भाई के साथ तय हुआ था। किन्हीं कारणों से मां-बाप ने चांदनी की शादी तारीक के भाई से न करके शोएब से कर दी। इसी को लेकर तारीक खफा था। वह इसे अपनी और परिवार की बेइज्जती मानता था। तारीक ने कई बार मोहल्ले में बेइज्जती का बदला लेने की बात कही थी। माना जा रहा है कि इसी को लेकर तारीक ने घटना को अंजाम दिया है। एसपी अशोक कुमार मीणा के अनुसार मामले में तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हमारी चार टीमें लगी हुई हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शोएब अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर रिश्तेदार के घर जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार युवक आते हैं, और वहीं रुक जाते हैं। उनके पीछे एक युवक पैदल आता है और शोएब को सामने से सिर में गोली मार देता है। गोली लगते ही शोएब वहीं गिर जाता है, उसकी बेटी भी सड़क पर गिर जाती है। घटना को अंजाम देने के बाद आगे बाइक लेकर खड़े दोस्तों के साथ गोली मारने वाला फरार हो जाता है। शोएब को परिजन तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बरेली से उसे दिल्ली रेफर (LIVE VIDEO) कर दिया गया है।

Missing News Anchor: Korba news anchor's murder mystery solved… Lover himself buried in the middle of the road… Police will reveal soon
Politics

Missing News Anchor : कोरबा न्यूज एंकर की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व…प्रेमी ने ही बीच सड़क में गाड़ा..जल्द पुलिस करेगी खुलासा

कोरबा, 14 अगस्त। Missing News Anchor : पांच साल पहले लापता हुई न्यूज एंकर सलमा खान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। सलमा खान स्थानीय चैनल में न्यूज एंकर थीं, उनके अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने कुसमुंडा थाने में सूचना दी। पुलिस लगातार सलमा की तलाश करती रही थी लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चला। अचानक उसकी हत्या की बात सामने आई, हत्या का आरोप उसके साथी जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके एक अन्य साथी पर लगा। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हत्या कर शव को दर्री मुख्य मार्ग भवानी मंदिर के पास सड़क निर्माण के दौरान दफना दिया था। यह बात सामन आने के बाद जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसका साथी फरार हो गए थे। जहां पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और बहुत जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है। नर कंकाल बरामद करने की थी जेसीईबी से खुदाई पुलिस ने कुछ माह पहले ही दर्री मुख्य मार्ग किनारे सलमा खान का नर कंकाल बरामद करने जेसीईबी मशीन से खुदाई भी की गई थी। जहां नर कंकाल नहीं मिलने के बाद रायपुर से डिटेक्टिव मशीन भी मंगाई गई थी। लेकिन नर कंकाल बरामद नहीं हुआ, लगातार इस मामले में तलाश जारी है। सलमा खान की हत्या कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, इसका खुलासा पुलिस बहुत जल्द कर सकती है। यह है पूरा मामला दरसअल, कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली 10वीं में पढ़ाई करने वाली एंकर सलमा सुल्तान रहस्यमयी ढंग से 2018 में लापता हुई थी। लापता होने के दो महीने बाद सलमा के परिजनों ने कुसमुंडा पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच और काफी तलाशी के बाद भी एंकर का पता नहीं चल पाया था। परिजनों ने भी हर संभव प्रयास किया। ऐसे ही पूरे पांच साल गुजर गए, लेकिन सलमा का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच सलमा के फ्रेंड व जिम संचालक मधुर साहू निवासी बिलासपुर के साथ सलमा के प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को पता चला कि मधुर बिलासपुर से आकर कोरबा में जिम खोलकर उसका संचालन करता है। साथ ही उसकी जान पहचान सलमा से थी। एस जानकारी के बाद पुलिस ने मधुर की नौकरी को पूछताछ के लिए बुलाया। नौकरानी ने इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया और पुलिस को बताया कि सलमा की हत्या 2018 में की गई थी। हत्याकांड में सलमा का दोस्त जिम संचालक सहित कुछ अन्य युवक भी शामिल है। पुलिस को नौकरानी से मिली जानकारी के बाद संदेहियों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में संदेहियों ने सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर के पास दफनाने की बात कबूल की। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी जिम संचालक फरार हो गया था। जून माह में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस जगह पर सलमा को दफनाया गया अब उस जगह पर फोरलेन सड़क बन गई है। पुलिस शव की तलाश के लिए कोर्ट से परमीशन लेगी और फिर शव को घटना स्थल से निकाला जाएगा। 200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध सलमा को मधुर साहू के कैरेक्टर का पता चल गया था। सलमा जान चुकी थी कि मधुर का कई लड़कियों से संबंध है और उसकी एक और गर्लफेंड भी है जिसके साथ उसका मिलना जुलना भी है। इस बात से नाराज सलमा का आरोपी से विवाद भी होता रहता था। सलमा लगातार आरोपी से शादी का दबाव बना रही थी, लकिन मधुर उसे टाल मटोल कर उसे गुमराह करता रहता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2018 में सलमा के साथ लिव इन में शारदा विहार में रहता था। पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि 200 से ज्यादा लड़कियों से मधुर के संबंध थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सभी के साथ दोस्ती करता और फिर छोड़ देता था, लेकिन सलमा उसका पीछा ही नहीं छोड़ रही थी। 2018 में सलमा लगातार शादी का दबाव बना रही थी। घटना वाले दिन सलमा जिस घर पर रह थी। उस मकान में मधुर साहू की दूसरी प्रेमीका भी मौजूद थी। इस दौरान मधुर और सलमा का विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मधुर ने चुन्नी से गला घोंटकर सलमा की हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए भाग गया था दिल्ली आरोपी की नौकरानी को पुलिस ने जब इस मामले की पूछताछ के लिए मई में हिरासत में लिया तो आरोपी पकड़े जाने के डर से कोरबा से भागकर दिल्ली चला गया था। यहां पर आरोपी होटलों में छुपा हुआ था। आरोपी को पता था कि नौकरानी की वजह से उसका मोबाइल भी ट्रेस हो सकता है, जिसके कारण वो अपने सारे नंबर को बंद रखा हुआ था। अगर उसे किसी से बात करनी होती थी तो वो किसी दूसरे का मोबाइल उपयोग करता था। पैसों के लिए कोरबा में संपर्क आरोपी को सिम और कुछ रूपयों की जरूरत थी और इसके लिए वो कोरबा आना चाहता था। उसने अपने एक परिचित से संपर्क किया और आज सुबह कोरबा पहुंचा था। इसकी सूचना जैसे ही आईपीएस रोबिंसन गुड़िया को हुई तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ आरोपी को धर दबोचा। आरोपी से मामले के संबंध में (Missing News Anchor) पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलसा कोरबा पुलिस करेगी।