Politics

Photo Controversy: Photo controversy in Korba...! Ex MLA Jaisingh Agarwal targeted the Governor and Collector...Collector sent notice...Read here
Politics

Photo Controversy : कोरबा में फोटो विवाद…! Ex MLA जयसिंह अग्रवाल ने राज्यपाल और कलेक्टर पर साधा निशाना…कलेक्टर ने भेजा नोटिस…यहां पढ़ें

कोरबा, 16 जुलाई। Photo Controversy : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राज्यपाल रमेन डेका के दौरे के दौरान खींची गई एक तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में बवाल खड़ा कर दिया है। इस तस्वीर में पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका और कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर तीखी टिप्पणी की, जिसे लेकर अब राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव गहराता जा रहा है। क्या है पूरा मामला? पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि महामहिम राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए हैं। यह जान और देख कर अत्यंत पीड़ा हुई।” उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जाने लगा, जिससे मामला तूल पकड़ गया। कलेक्टर ने भेजा नोटिस कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने इस वायरल पोस्ट को ‘दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक’ बताते हुए पूर्व विधायक को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया: कलेक्टर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि पोस्ट तत्काल डिलीट नहीं की गई, तो भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक निहितार्थ और आदिवासी सम्मान की बहस यह विवाद आदिवासी नेतृत्व और संवेदनशीलता से जुड़ा होने के कारण और अधिक संवेदनशील बन गया है। ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेताओं में से एक हैं, और उनके सम्मान को लेकर सोशल मीडिया में कई लोग पूर्व विधायक के समर्थन में और कई उनके विरोध में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व विधायक का पक्ष जयसिंह अग्रवाल ने अब तक इस संबंध में कोई पोस्ट डिलीट (Photo Controversy) नहीं की है, न ही किसी कानूनी चेतावनी पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने जो कहा, वह एक सामाजिक असंतुलन की ओर संकेत है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

PCC Chief Deepak Baij's political post stirs up...! Ruckus over calling MLA Devendra Yadav the acting president...see the deleted X post here
Chhattisgarh, Politics

PCC Chief दीपक बैज की राजनीतिक पोस्ट से हड़कंप…! MLA देवेंद्र यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बताने पर बवाल…हटाई गई X Post यहां देखें

रायपुर, 15 जुलाई। PCC Chief : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दीपक बैज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को “प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष” कह डाला, जिससे कांग्रेसी खेमे में अटकलों का दौर शुरू हो गया। क्या है पूरा मामला? दीपक बैज के जन्मदिन पर देवेंद्र यादव ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट किया था। उसी पोस्ट को दीपक बैज ने कोट रीपोस्ट करते हुए लिखा- “प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भाई देवेंद्र यादव को स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार।” इस एक वाक्य ने राजनीतिक हलकों में बड़ी बहस छेड़ दी। पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यह चर्चा का विषय बन गया कि क्या कांग्रेस में कोई आंतरिक संगठनात्मक बदलाव हुआ है। पोस्ट डिलीट कर बैज ने संभाली स्थिति जैसे ही पोस्ट को लेकर सवाल उठने लगे, कुछ ही घंटों में दीपक बैज ने वह पोस्ट डिलीट कर दी। हालांकि न तो कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया और न ही बैज या यादव ने इस पर कोई सफाई दी है। देवेंद्र यादव का वर्तमान पद फिलहाल देवेंद्र यादव भिलाई नगर से विधायक हैं और AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) में सचिव पद पर कार्यरत हैं। पार्टी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में शामिल किया है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। सियासी पारा चढ़ा दीपक बैज के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस के भीतर खेमेबाज़ी और संभावित संगठनात्मक फेरबदल की अटकलें तेज़ हो गई हैं। विपक्षी दलों ने भी इस मामले पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। क्या कहती है पार्टी? अब सबकी नजरें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और AICC के रुख (PCC Chief Deepak Baij) पर टिकी हैं कि क्या यह केवल एक “टाइपो” था या कोई जल्दबाज़ी में हुआ खुलासा? या फिर यह एक राजनीतिक संकेत था, जो गलती से समय से पहले सार्वजनिक हो गया? यह मामला आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की रणनीति और संगठनात्मक दिशा को लेकर और भी कई सवाल खड़े कर सकता है।

Ahilyabai Holkar Convention Hall: Korba's 17 crore Ahilyabai Holkar Convention Hall collapsed... Listen here what former Home Minister Nankiram said...? Video
Chhattisgarh, Politics

Ahilyabai Holkar Convention Hall : कोरबा का 17 करोड़ का अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल ढहा…यहां सुनिए पूर्व गृह मंत्री ननकीराम ने क्या कहा…? Video

कोरबा, 13 जुलाई। Ahilyabai Holkar Convention Hall : जिले में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल का छज्जा गुरुवार रात भरभराकर गिर पड़ा, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर गहरे सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह प्रोजेक्ट जिला खनिज न्यास फाउंडेशन (DMFT) के तहत तैयार किया जा रहा है और इसे एक अत्याधुनिक सभा स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा था। हादसे ने खोली निर्माण कार्य की पोल स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा रात के समय हुआ जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना की भयावहता से यह स्पष्ट हो गया कि निर्माण कार्य में लापरवाही और संभावित भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें हैं। मौके पर मलबा और टूटी बीमें देख स्थानीय प्रशासन और तकनीकी टीमों ने तत्काल निरीक्षण शुरू किया। ननकी राम कंवर ने साधा निशाना पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने इस हादसे को सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “यह हादसा स्पष्ट रूप से निर्माण कार्य की बेहद निम्न गुणवत्ता और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को दर्शाता है। यह बेहद राहत की बात है कि यह घटना लोकार्पण के दिन नहीं हुई, वरना जनहानि हो सकती थी।” उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों को बेनकाब और दंडित करने की बात कही। जांच के आदेश कोरबा कलेक्टर अजित बसंत ने हादसे की तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। DMFT के तहत संचालित इस परियोजना की तकनीकी ऑडिट और संविदाकार की पृष्ठभूमि खंगालने की तैयारी शुरू हो गई है। इस हादसे ने एक बार फिर सरकारी निर्माण परियोजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और निर्माण गुणवत्ता की कमी को उजागर कर दिया है। यह घटना सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और लापरवाह प्रशासनिक निगरानी का जीता-जागता उदाहरण बन चुकी है। राजनीतिक गलियारों में हलचल इस घटना को लेकर सामान्य नागरिकों और स्थानीय संगठनों (Ahilyabai Holkar Convention Hal) में रोष है। सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर बड़ी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है। अब नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होती है या मामला भी बाकी घोटालों की तरह दबा दिया जाएगा। पहलू विवरण परियोजना अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल, कोरबा लागत ₹17 करोड़ (DMFT फंड से) हादसा छज्जा गिरा, कोई जनहानि नहीं आरोप निर्माण में भ्रष्टाचार, निम्न गुणवत्ता मांग निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई कार्रवाई कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

Dirty BJP Minister: Obscene act in the crematorium...! BJP district minister caught naked with a woman...leader expelled from the party...see viral video here
Politics

Dirty BJP Minister : श्मशान घाट में अश्लील हरकत…! महिला के साथ नग्न अवस्था में पकड़े गए BJP के जिला मंत्री…पार्टी से निष्कासित नेता…यहां देखें वायरल VIDEO

बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश, 12 जुलाई। Dirty BJP Minister : जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव में स्थित श्मशान घाट से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला के साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को ग्रामीणों ने रंगे हाथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। यह घटना 11 जुलाई की दोपहर की बताई जा रही है। क्या हुआ था? स्थानीय ग्रामीणों ने श्मशान घाट में लंबे समय से खड़ी एक संदिग्ध कार देखी। जब कुछ लोगों ने पास जाकर कार के अंदर झांका, तो उन्होंने एक पुरुष और महिला को अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक स्थिति में पाया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वीडियो बनाना शुरू किया और दोनों को कार से बाहर निकाला। महिला ने चेहरा छिपाया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है, जबकि पुरुष जिसकी पहचान राहुल वाल्मीकि के रूप में हुई, गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते दिख रहा है। भाजपा ने की त्वरित कार्रवाई वीडियो वायरल होने और मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा नेतृत्व ने राहुल वाल्मीकि को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि, “राहुल वाल्मीकि को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं रहेगा।” राजनीतिक साख को झटका यह घटना भाजपा के लिए राजनीतिक और सामाजिक रूप से शर्मनाक बन गई है। एक ओर जहां पार्टी नेतृत्व ने त्वरित कार्रवाई कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है, वहीं स्थानीय जनता में आक्रोश है और पार्टी की नैतिक छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस जांच पर अभी तक चुप्पी इस मामले को लेकर अब तक पुलिस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना पर कोई कानूनी कार्रवाई हुई या नहीं। लेकिन जिस तरह से वीडियो सार्वजनिक डोमेन में आया, उससे यह मामला अब सिर्फ पार्टी अनुशासन का नहीं, बल्कि सामाजिक-नैतिक आचरण का भी विषय बन चुका है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल (Dirty BJP Minister) उठाया है कि जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से समाज क्या अपेक्षा करता है, और जब वे स्वयं उन सीमाओं को लांघते हैं, तो जवाबदेही कैसे तय होगी?

MLA Car Attack: Big Breaking... Deadly attack on Arang MLA...! Guru Khushwant Saheb narrowly escapes stone pelting... Watch the video here
BREAKING NEWS, Politics

MLA Car Attack : बिग ब्रेकिंग…आरंग के विधायक पर जानलेवा हमला…! पत्थरबाज़ी से बाल–बाल बचे गुरु खुशवंत साहेब…यहां देखें VIDEO

बेमेतरा, 12 जुलाई। MLA Car Attack : आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर गुरुवार देर शाम नवागढ़ क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक हमला किए जाने से सनसनी फैल गई। इस हमले में विधायक जी बाल–बाल बचे, लेकिन घटना ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, विधायक गुरु खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर स्थित अपने निवास लौट रहे थे। इस दौरान जब उनका काफिला चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड से गुजर रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। पत्थरों की रफ्तार और ताकत इतनी अधिक थी कि यदि वाहन की गति धीमी होती, तो पत्थर सीधा विधायक को चोटिल कर सकता था। गाड़ी के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन सौभाग्यवश कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई। जांच शुरू, हमलावरों की तलाश जारी विधायक के पर्सनल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। हमलावर अब तक अज्ञात हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर सुराग तलाश रही है। सुरक्षा में चूक या पूर्व नियोजित हमला? यह हमला एक जनप्रतिनिधि पर किया गया सीधा हमला माना जा रहा है। राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया जा रहा है। वहीं, इस घटना ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक प्रतिक्रिया और जनआक्रोश विधायक के समर्थकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। कई कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष ने भी घटना को लेकर सरकार और सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विशेषज्ञों की राय सुरक्षा मामलों के जानकारों का मानना है कि बायपास जैसे सुनसान इलाके को निशाना बनाना दर्शाता है कि हमलावरों ने घटना को पूर्व नियोजित ढंग से अंजाम दिया। इससे यह साफ होता है कि हमले के पीछे सोची-समझी रणनीति हो सकती है। विधायक सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी विधायक गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित (MLA Car Attack) हैं और फिलहाल रायपुर लौट चुके हैं। पुलिस की ओर से मामले में गंभीरता से जांच जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गाड़ी पर ताबड़तोड़ पत्थरबाज़ी पुलिस जांच के घेरे में बायपास हमला

Secret Celebration: Jam in the jungle...! Late night 'liquor celebration' going on in the vehicles of BJP and TMC leaders... Villagers exposed it, watch the video here
Politics

Secret Celebration : जंगल में जाम…! देर रात BJP और TMC नेताओं की गाड़ियों में चल रहा ‘शराब का जश्न’…ग्रामीणों ने किया पर्दाफाश…यहां देखें Video

जलपाईगुड़ी, 11 जुलाई। Secret Celebration : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में एक सुनसान जंगल में दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को साथ शराब पीते पकड़े जाने की घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। यह मामला गुरुवार देर रात अपलचंद जंगल के पास सामने आया, जहां ग्रामीणों ने भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी और टीएमसी नेता पंचानन रॉय को एक कार में साथ शराब पार्टी करते देखा। क्या हुआ था? स्थानीय लोगों ने एक कार को देर रात जंगल के पास असामान्य रूप से खड़ा देखा। शक के आधार पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में बैठे लोगों से बाहर निकलने को कहा, तो उन्होंने देखा कि कार में भाजपा और टीएमसी के नेता शराब के गिलास लिए बैठे हैं। साथ ही, कार में टीएमसी नेता का ड्राइवर भी मौजूद था। वीडियो हुआ वायरल घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में दीपा बनिक अधिकारी कार की पिछली सीट पर बैठी दिख रही हैं, और जब उन्हें टोका गया, तो उन्होंने शराब से भरा गिलास चुपचाप आगे की सीट पर सरका दिया। जनता का गुस्सा घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और नेताओं को कार से बाहर आने को कहा। कार को चारों ओर से घेर लिया गया और नारेबाज़ी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह “राजनीतिक और नैतिक पतन” का प्रतीक है और जनता के विश्वास के साथ धोखा है। राजनीतिक प्रतिक्रिया प्रशासन की स्थिति स्थानीय प्रशासन और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत या गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जांच की मांग उठ रही है। इस घटना ने जलपाईगुड़ी की राजनीति (Secret Celebration) में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां भाजपा और टीएमसी के नेताओं का यह मेलजोल दोनों दलों की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं जनता भी नेताओं के इस रवैये से नाराज़ है। घटना ने एक बार फिर से राजनीति में नैतिकता और जवाबदेही के सवाल को केंद्र में ला दिया है।

Tantrik KK Srivastava, close to ex CM Bhupesh Baghel, sent to jail in judicial custody for 14 days... Names of big leaders emerge during police interrogation
Chhattisgarh, Politics

Ex CM भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल…पुलिस पूछताछ में बड़े नेताओं के नामों की आहट

रायपुर, 08 जुलाई। Ex CM : भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले तांत्रिक केके श्रीवास्तव की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आज उन्हें रायपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केके श्रीवास्तव को 20 जून को भोपाल के एमराल्ड होटल से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उनसे 12 दिनों तक गहन पूछताछ की। जोमैटो-स्विगी कर्मियों के नाम पर करोड़ों ट्रांजैक्शन केके श्रीवास्तव और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा की रावत एसोसिएट्स कंपनी के मालिक अर्जुन रावत से रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 500 करोड़ रुपये के ठेके का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये वसूले थे। इस मामले में तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे। उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी थी। फरारी के दौरान वह देश के कई राज्यों और नेपाल में छिपा रहा। पुलिस से बचने के लिए उसने 20 लाख रुपये मूल्य के कई मोबाइल फोन भी नष्ट कर दिए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई, वे जोमैटो और स्विगी जैसे डिलीवरी प्लेटफॉर्म से जुड़े युवाओं के नाम पर थे। इसके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी दी गई, जिसने केके श्रीवास्तव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में बड़े नेताओं के नामों की आहट पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि केके श्रीवास्तव (Ex CM Bhupesh Baghel) कई बड़े राजनेताओं तक रकम पहुंचाने और उनकी काली कमाई को सफेद धन में बदलने का काम करता था। वह अपने राजनीतिक संपर्कों के जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग भी करवाता था। जांच में यह भी सामने आया कि 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच मात्र एक सप्ताह में 20 करोड़ रुपये से अधिक की रकम एनएस इंटरप्राइजेस, आरएच इंटरनेशनल, सुहाना इंटरप्राइजेस, अरोजेट इंटरप्राइजेस और डीपी ओसिएन इंटरप्राइजेस जैसी कंपनियों के खातों में भेजी गई थी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Training Camp: Before the training camp, the public representatives planted a tree in the name of their mother...! BJP leaders planted trees dedicated to the environment in Mainpat... watch the video here
Politics

Training Camp : प्रशिक्षण शिविर से पूर्व जनप्रतिनिधियों ने लगाए मां के नाम एक वृक्ष…! मैनपाट में BJP नेताओं ने किया पर्यावरण को समर्पित पौधरोपण…यहां देखें VIDEO

मैनपाट, 07 जुलाई। Training Camp : मैनपाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत एक भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश के साथ हुई। शिविर शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और मंत्रीगणों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर आम, सिंदूर और रुद्राक्ष जैसी विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधे रोपे गए। “मां के नाम एक वृक्ष” अभियान भाजपा द्वारा चलाए जा रहे “माँ के नाम एक वृक्ष” अभियान के तहत यह पहल की गई। जनप्रतिनिधियों ने मातृभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों भावों को जोड़ते हुए यह संदेश दिया कि वृक्षारोपण केवल प्रकृति नहीं, भावना और परंपरा से भी जुड़ा है। मैनपाट की धरती बनी साक्षी छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट की धरती इस अद्भुत पहल की साक्षी बनी। पौधारोपण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प भी लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखरेख और संरक्षण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाएंगे। उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि भाजपा का उद्देश्य इस पहल का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और जनता को यह प्रेरणा देना है कि प्रकृति से जुड़ाव और संस्कारों का सम्मान दोनों साथ चल सकते हैं।

Farmers-Soldiers-Constituent Assembly: Farmers-Soldiers-Constituent Assembly will be held in Raipur...! Congress gave a call to save democracy...Historic public meeting in Raipur on 7th July
Chhattisgarh, Politics

Farmers-Soldiers-Constituent Assembly : रायपुर में होगी किसान-जवान-संविधान सभा…! कांग्रेस ने दी लोकतंत्र बचाने की हुंकार…7 जुलाई को रायपुर में ऐतिहासिक जनसभा

रायपुर, 05 जुलाई। Farmers-Soldiers-Constituent Assembly : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ का आयोजन करने जा रही है। इस जनसभा को देश के अन्नदाता किसानों, सीमा पर तैनात जवानों और लोकतंत्र की आत्मा संविधान की रक्षा को समर्पित बताया गया है। सभा की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के पदाधिकारियों की अहम बैठक संपन्न हुई। यह सिर्फ राजनीतिक आयोजन नहीं : दीपक बैज बैठक में बैज ने कहा, “यह सभा एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र, किसानों की पीड़ा और जवानों की गरिमा की लड़ाई है। आज जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कुठाराघात हो रहा है, किसान अनदेखे हो रहे हैं और जवानों की शहादत पर राजनीति की जा रही है, तब कांग्रेस पार्टी देशवासियों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि देश संविधान से चलेगा, सत्ता के घमंड से नहीं।” जनजागरण के लिए प्रचार वाहन रवाना बैठक के उपरांत, सभा के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष रूप से सजाया गया प्रचार वाहन कांग्रेस भवन से रवाना किया गया। इसे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे तथा अनेक वरिष्ठ नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन रायपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर सभा की जानकारी देगा, लोगों को आमंत्रित करेगा और सभा के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाएगा। जनता से ऐतिहासिक भागीदारी का आह्वान प्रचार के माध्यम से किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों और संविधान प्रेमियों से अपील की जा रही है कि वे 7 जुलाई को भारी संख्या में सभा में भाग लें और लोकतंत्र की रक्षा के इस अभियान में अपनी भूमिका निभाएं। बैठक में बड़ी भागीदारी इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, प्रतिमा चंद्राकर, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, मदन तालेड़ा, प्रमोद चौबे, महेंद्र छाबड़ा, एजाज ढेबर, सूर्यमणि मिश्रा, महेश शर्मा, कुमार मेनन, ममता राय, अविनय दुबे सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल थे। 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित होने वाली ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ कांग्रेस की लोकतांत्रिक मूल्यों (Farmers-Soldiers-Constituent Assembly) के प्रति प्रतिबद्धता और आमजन के साथ संवाद का सशक्त मंच बनने जा रही है। इसमें भागीदारी के माध्यम से जनता अपनी आवाज़ बुलंद करेगी कि भारत की आत्मा उसके संविधान, उसके किसान और उसके जवानों से ही जीवित रहती है।

BJP New State President: Big news...Hemant Khandelwal becomes the new state president of Madhya Pradesh BJP...! Elected unopposed
Politics

BJP New State President : बड़ी खबर…हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष…! निर्विरोध चुने गए

भोपाल, 02 जुलाई। BJP New State President : मध्य प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। वह निर्विरोध इस पद पर चुने गए हैं। बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया गया। सिर्फ एक नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन 1 जुलाई को हुए नामांकन के दौरान हेमंत खंडेलवाल के अलावा किसी और ने आवेदन नहीं किया था।ऐसे में उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता पहले ही साफ हो गया था।2 जुलाई को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। हेमंत खंडेलवाल का पहला बयान- “पद नहीं, यह दायित्व है” प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने कहा, “यह पद नहीं, बल्कि एक दायित्व है। भारतीय जनता पार्टी का संगठन कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रेरणा से बना है। हमें भाजपा की बुलंदी को बरकरार रखते हुए नया इतिहास रचना है। मैं खुद को अब भी एक आम कार्यकर्ता मानता हूं।” उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा में पारदर्शी तरीके से चुनाव हुआ, कांग्रेस उतना पारदर्शी पार्षद चुनाव करके दिखाए। कार्यसमिति बैठक में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, डॉ. वीरेंद्र खटीक, प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर भाजपा संगठन में मजबूत पकड़ हेमंत खंडेलवाल भाजपा की कुशाभाऊ ठाकरे भवन निर्माण समिति के प्रमुख भी रहे हैं। उनके निर्देशन में प्रदेशभर में भाजपा के भव्य संगठनात्मक भवन तैयार किए गए।संगठन और सत्ता के बीच समन्वयक के रूप में भी वे विख्यात रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषण हेमंत खंडेलवाल को एक शालीन, संगठनधर्मी और दूरदर्शी नेता माना जाता है।उनकी नियुक्ति से भाजपा को आगामी चुनावों में मजबूत सांगठनिक रणनीति और जमीन से जुड़ा नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।