Raipur

Ganesh Utsav: Administration strict on DJ...! No NOC will be given for operation... If rules are broken, ₹1 lakh fine will be imposed... DJ confiscated for the second time... See the serial list here
Raipur

Ganesh Utsav : DJ पर प्रशासन सख्त…! संचालन को नहीं मिलेगी NOC…नियम तोड़ा तो ₹1 लाख जुर्माना…दूसरी बार में डीजे जब्त…यहां देखें क्रमवार List

रायपुर, 26 अगस्त । Ganesh Utsav : आज से शुरू गणेशोत्सव और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ASP लखन पटले की अध्यक्षता में डीजे संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीजे संचालन के लिए नहीं मिलेगी NOC बैठक में स्पष्ट किया गया कि इस बार प्रशासन द्वारा किसी भी डीजे संचालक को NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी आयोजनकर्ता या मंडली बिना अनुमति के डीजे का उपयोग न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में डीजे प्रतिबंधित प्रशासन ने यह भी आदेश दिया है कि अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य सार्वजनिक स्थलों से 100 मीटर की परिधि में डीजे और तेज आवाज वाले यंत्र पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह नियम ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण मानकों के तहत लागू किया गया है। रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम पर पूर्ण रोक ध्वनि नियंत्रण कानून के तहत रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके उल्लंघन पर प्रत्यक्ष ₹1 लाख जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर डीजे को जब्त करने की चेतावनी दी गई है। ASP का स्पष्ट संदेश बैठक में ASP लखन पटले ने कहा, गणेशोत्सव (Ganesh Utsav) धार्मिक आस्था का पर्व है, लेकिन इसके नाम पर ध्वनि प्रदूषण और कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। सभी आयोजकों और डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने आयोजकों और आम नागरिकों से अपील की है कि गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से मनाएं। धार्मिक भावनाओं की गरिमा बनाए रखते हुए कानून और पर्यावरण की मर्यादा का भी ध्यान रखें।

Chaat Lounge: Raipur got the city's first chaat lounge with 100% pure vegetarian concept...! Om Ganeshya F&B Group did a grand launch
Business, Raipur

Chaat Lounge : 100% शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट के साथ रायपुर को मिला शहर का पहला चाट लाउंज…! ओम गणेशया एफ एंड बी ग्रुप ने किया शानदार लॉन्च

रायपुर, 22 अगस्त। Chaat Lounge : देश-विदेश में अपने सफल ब्रांड्स के लिए प्रसिद्ध ओम गणेशया फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने रायपुर में अपने बहुप्रतीक्षित ‘चाट लाउंज’ का भव्य शुभारंभ किया है। देवेंद्र नगर स्थित यह आउटलेट राजधानी का पहला चाट लाउंज है, जो पारंपरिक भारतीय स्ट्रीट फूड को आधुनिक अंदाज़ और प्रीमियम गुणवत्ता के साथ परोसेगा। स्ट्रेट फ्रॉम स्ट्रीट, विद आ टच ऑफ क्लास इस नए आउटलेट का संचालन साई ईश्वरी फूड लाउंज द्वारा किया जा रहा है, जिसके फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हैं ईश्वरी देवी और कृष्णराजू राव। आउटलेट को विशेष रूप से परिवारों और युवाओं के स्वाद और अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। लॉन्च के अवसर पर ओम गणेशया एफ एंड बी प्रा. लि. के निदेशक सुमित शीतल ने कहा, हमारा उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड को एक छत के नीचे लाना है। ‘चाट लाउंज’ 100% शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट है, जिसमें अमूल घी, मक्खन और पत्थर-पीसे मसालों का इस्तेमाल होता है। हम पाम ऑयल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करते। ग्लोबल ब्रांड, लोकल टच रायपुर का यह नया चाट लाउंज ओम गणेशया ब्रांड्स के भारत में 24वें और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (बहरीन, कतर, मालदीव, मलेशिया) का हिस्सा बन गया है। कंपनी हर महीने एक नया आउटलेट शुरू कर रही है। मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में सितंबर में 25वां आउटलेट लॉन्च होगा और अक्टूबर में श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ब्रांड का लोकप्रिय ‘जूस लाउंज’ खोला जाएगा। रायपुर के चाट लाउंज में मिलेगा साफ़-सुथरा, आधुनिक अनुभव चाट लाउंज का इंटीरियर युवाओं (Chaat Lounge) और परिवारों की प्राथमिकताओं के अनुरूप सजाया गया है। यहाँ ग्राहकों को स्वाद, स्वास्थ्य और सौंदर्य का संगम मिलेगा। ओम गणेशया द्वारा लाया गया ‘चाट लाउंज’ रायपुर के खाद्य प्रेमियों के लिए एक स्वादपूर्ण सौगात है। देसी स्वाद को शुद्धता और गुणवत्ता के साथ परोसने वाला यह लाउंज न केवल एक नया डाइनिंग अनुभव देगा, बल्कि रायपुर के एफ एंड बी सेक्टर को नई ऊंचाई देगा।

Poster War: Who is the vote thief…? BJP's big attack…! Said- Rahul Gandhi and Lalu Yadav are both on bail, yet they are teaching democracy to the country… see here X
Politics, Raipur

Poster War : वोट चोर कौन…? बीजेपी का बड़ा हमला…! बोले- राहुल गांधी और लालू यादव दोनों जमानत पर हैं फिर भी देश को सिखा रहे लोकतंत्र…यहां देखें X

रायपुर, 22 अगस्त। Poster War : लोकसभा चुनावों के बाद से शुरू हुई ‘वोट चोरी’ की बहस अब और अधिक तीखी होती जा रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक पोस्टर जारी कर विपक्ष पर कड़ा हमला बोला है। पोस्टर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया गया है। पोस्टर में लिखा- जमानत पर घूम रहे हैं और वोट चोरी पर ज्ञान दे रहे हैं  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्टर में बीजेपी ने लिखा है, “राहुल गांधी और लालू यादव दोनों घोटाले करके जमानत पर हैं और देश भर को वोट चोरी का ज्ञान देते हुए घूम रहे हैं।” पोस्टर में दोनों नेताओं की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। बीजेपी का यह पोस्टर न केवल राजनीतिक हमला है बल्कि आगामी उपचुनावों और विपक्षी गठबंधन की एकजुटता पर भी एक सीधा सवाल खड़ा करता है। ‘वोट चोरी’ को लेकर विपक्ष के बयानों पर पलटवार यह पोस्टर उस समय आया है जब राहुल गांधी हाल के दिनों में लगातार चुनावी धांधली और EVM की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, लालू यादव ने भी हाल ही में एक रैली में कहा था कि “वोट हम डालते हैं, जीत कोई और जाता है।” बीजेपी ने इसे जनादेश का अपमान बताया है और कहा है कि जिन नेताओं पर खुद घोटालों के गंभीर आरोप हैं, वे लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। दोनों नेता जमानत पर क्यों? राहुल गांधी वर्ष 2023 में ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी, हालांकि बाद में उच्च न्यायालय से राहत मिली और सदस्यता बहाल हुई। मामला अभी भी न्यायिक प्रक्रिया में है। लालू यादव चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोष सिद्ध होने के बाद लालू यादव जेल की सजा काट चुके हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं। राजनीतिक रणनीति या जनभावना की जंग राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी का यह पोस्टर आगामी राज्यों में होने वाले उपचुनावों और विपक्षी एकजुटता की धार को कुंद करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर संस्थाओं के दुरुपयोग और लोकतांत्रिक संस्थाओं के कमजोर होने के आरोप लगाता रहा है, जबकि बीजेपी इसे ‘झूठ का नैरेटिव’ बताकर खारिज करती रही है।  ‘वोट चोर’ बहस से और गर्माएगी चुनावी राजनीति विपक्ष के आरोपों और सत्ता पक्ष के पलटवार के बीच आने वाले दिन राजनीतिक रूप से और अधिक गर्म होने वाले हैं। जहां एक ओर लोकतंत्र की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं की नैतिक वैधता पर बहस छिड़ गई है। देखना होगा कि जनता किस नैरेटिव पर भरोसा जताती है।

Malaria free Bastar Campaign: Malaria free Bastar campaign is the first priority of the government...! Commissioner cum Director gave instructions to visit the area regularly
Raipur

Malaria free Bastar Campaign : मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान शासन की पहली प्राथमिकता…! आयुक्त सह निदेशक ने नियमित क्षेत्र भ्रमण करने के दिए निर्देश

रायपुर, 21 जुलाई। Malaria free Bastar Campaign : स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला अस्पताल सुकमा के सभाकक्ष में आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं, उनके लक्ष्यों, प्राप्तियों और कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई।  डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक है और मलेरिया को खत्म करने लिये शासन हर संभव प्रयास कर रही है। मलेरिया पैरासाइट को खत्म करने के लिए शत प्रतिशत जनसंख्या का स्क्रीनिंग करना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि मलेरिया पॉजिटिव मरीज के ठीक हो जाने के बाद 1 महीने पश्चात फिर से उस मरीज का फॉलो अप करके ब्लड सैंपल लेकर जांच किया जाए। प्रभावी कार्ययोजना बनाकर करें काम : डॉ. प्रियंका शुक्ला साथ ही छिन्दगढ़ और कोंटा विकासखंड के गांव मलेरिया के अधिक प्रभाव वाले स्थानों में आते हैं, यहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड के अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें और बुखार से पीड़ित व्यक्ति का मलेरिया जांच भी करना सुनिश्चित करें।  डॉ. शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मलेरिया मुक्त अभियान की तैयारियों और कार्यों का जायजा लेने के लिए  बस्तर संभाग का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हॉस्टल, आश्रम और गांवों में मच्छरदानी के उपयोग को प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने मलेरिया नियंत्रण के लिए फील्ड में जाकर जागरूकता फैलाने और चिकित्सा कार्यों को और अधिक सघन करने के निर्देश दिए।  डॉ. शुक्ला ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पूरी मेहनत, पारदर्शिता और आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसके लिए जमीनी स्तर पर ठोस कार्यवाही जरूरी है।

Mana Basti: Grand celebration of school admission festival...! Welcome the newly admitted students
Education, Raipur

Mana Basti : शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन…! नवप्रवेशी विद्यार्थियों का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

रायपुर/माना बस्ती, 06 जुलाई। Mana Basti : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माना बस्ती में सत्र 2025 के शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन रविवार को बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय श्री मोतीलाल साहू और विशिष्ट अतिथि रायपुर उत्तर विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता माना बस्ती की सरपंच श्रीमती सुनीता लेखू बैस ने की। नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत कक्षा 9वीं एवं 11वीं में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, गणवेश और पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन विद्यालय की छात्राओं ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक की छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाते हुए रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यों में संलग्न कान्यकुब्ज युवा संगिनी टीम को भी मंच से सम्मानित किया गया। यह टीम माना बस्ती के जरूरतमंद बच्चों की सहायता करती है एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है। प्रेरक उद्बोधन व पुरस्कार की घोषणा मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल साहू ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल-कूद को बराबर महत्व देने की प्रेरणा दी और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा ने सरल भाषा में विद्यार्थियों को शिक्षा से आत्मनिर्भरता की राह पर चलने की प्रेरणा दी। दोनों विधायकों ने मिलकर अगले वर्ष उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹11,000 के पुरस्कार देने की घोषणा की। मांगपत्र सौंपा गया, समस्याओं पर ध्यान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कौशल्या खूंटे ने विद्यालय में बढ़ती छात्र संख्या एवं संसाधनों की कमी को लेकर समस्याओं का मांगपत्र सौंपा, जिसे अतिथियों ने मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। “ज्ञान वाटिका” का विमोचन एवं वृक्षारोपण इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “ज्ञान वाटिका” का भी विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। समापन और सम्मान कार्यक्रम का संचालन डा. मीनाक्षी बाजपेयी द्वारा किया गया। अंत में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष (Mana Basti) गोविंद यादव ने आभार प्रदर्शन किया। सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अभिभावक और शिक्षकगण उपस्थित रहे। यह आयोजन बच्चों और अभिभावकों के लिए स्मरणीय और प्रेरणादायक बन गया।

Muskan Murder Case: Raipur student brutally murdered...! CCTV footage viral on social media reveals the secret of the murder
Raipur

Muskan Murder Case : रायपुर की छात्रा की निर्मम हत्या…! सोशल मीडिया पर वायरल CCTV ने खोला मर्डर का राज

रायपुर, 04 जुलाई। Muskan Murder Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग छात्रा मुस्कान धीवर (16) की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी साहिल धीवर (20) को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। आरोपी और मृतका आपस में दूर के रिश्तेदार थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, साहिल को शक था कि मुस्कान का किसी अन्य लड़के से अफेयर है और वह उससे बात करती है। इसी शक के चलते साहिल ने मुस्कान की हत्या की साजिश रची और 26 जून को उसे घूमाने के बहाने गांव से बाहर एक तालाब के पास ले गया। चाकू और पत्थर से की निर्मम हत्या तालाब के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने चाकू और पत्थर से हमला कर मुस्कान की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। 27 जून की दोपहर तोर्रा तालाब के पास खेत में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान मुस्कान धीवर के रूप में की गई। घटनास्थल के पास से आरोपी साहिल की चप्पल और गमछा बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके पिता ने की। CCTV फुटेज बना अहम सुराग वारदात से पहले का CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें मुस्कान एक लड़के के साथ बाइक पर बैठी हुई नजर आ रही है। यह लड़का साहिल धीवर ही था, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की। साहिल वारदात के बाद भाटापारा रेलवे स्टेशन में बाइक खड़ी कर महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया था। खरोरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक हफ्ते तक उसकी तलाश की और आखिरकार उसे गोंदिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साहिल ने हत्या करना कबूल कर लिया है। थाना प्रभारी का बयान थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि, “CCTV और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। वह लगातार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था, लेकिन आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।” एक छोटी उम्र की छात्रा की जलन और शक (Muskan Murder Case) की वजह से हुई निर्मम हत्या ने पूरे रायपुर जिले को हिला कर रख दिया है। यह मामला समाज में युवाओं में बढ़ती असहिष्णुता और मानसिक अस्थिरता पर भी सवाल खड़ा करता है। पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी जांच से हत्यारा पकड़ में आ गया, लेकिन एक परिवार हमेशा के लिए अपनी बेटी को खो चुका है।

Woman Raped in Salon: A heart wrenching incident in Silatra, Raipur...! A woman who entered the salon fearing molestation was raped...kept hostage overnight
Crime, Raipur

Woman Raped in Salon : रायपुर के सिलतरा में एक दिल दहला देने वाली घटना…! छेड़छाड़ के डर से सैलून में घुसी महिला के साथ बलात्कार…रातभर बंधक बनाकर रखा

रायपुर, 03 जुलाई। Woman Raped in Salon : रायपुर के सिलतरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला के साथ दो आरोपियों ने बर्बरता की। आरोपियों की पहचान शिव धृतलहरे और योगेश सेन के रूप में हुई है। घटना का विवरण पुलिस कार्रवाई दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिव धृतलहरे के खिलाफ छेड़छाड़ और योगेश सेन के खिलाफ बलात्कार (Woman Raped in Salon) और बंधक बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Chief Secretaries of CG: Respect for service...! Amitabh Jain retired...Governor presented him with a state towel and a memento...Chhattisgarh has got 12 Chief Secretaries till now...Know who took charge when...See the list here
BREAKING NEWS, Raipur

Chief Secretaries of CG : सेवा का सम्मान…! अमिताभ जैन हुए सेवानिवृत्त…राज्यपाल ने किया राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट…छत्तीसगढ़ को अब तक मिले 12 मुख्य सचिव…जानिए किसने कब संभाली कमान…यहां देखें List

रायपुर, 30 जून। Chief Secretaries of CG : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज अपने सेवाकाल से औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल डेका ने अमिताभ जैन के दीर्घ प्रशासनिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके सेवाकाल को राज्य प्रशासन के लिए प्रेरणादायक बताया। अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ शासन में अपने कार्यकाल के दौरान वित्त, योजना, नगरीय विकास, और प्रशासनिक सुधार जैसे अहम विभागों में नेतृत्व किया। वे 2020 में मुख्य सचिव नियुक्त हुए थे और अपने संतुलित प्रशासन, शांत व्यवहार और नीतिगत स्पष्टता के लिए प्रशंसित रहे। राजभवन में हुई यह मुलाकात सौहार्द्र और सम्मान (Chief Secretaries of CG) के भाव के साथ संपन्न हुई, जिसमें राज्यपाल ने उनके समर्पण और निष्ठा को राज्य के लिए मूल्यवान बताया। छत्तीसगढ़ में अब तक मिले है 12 मुख्य सचिव क्रमांक नाम कार्यकाल 1 अरुण कुमार 30 अक्टूबर 2000- 31 जनवरी 2003 2 सुयोग्य कुमार मिश्रा 31 जनवरी 2003- 30 जून 2004 3 ए.के. विजयवर्गीय 1 जुलाई 2004- 7 नवंबर 2005 4 आर.पी. बगई 7 नवंबर 2005- 31 जनवरी 2007 5 शिवराज सिंह 31 जनवरी 2007- 31 जुलाई 2008 6 पी. जॉय उम्मेन 31 जुलाई 2008- 7 फरवरी 2012 7 सुनील कुमार 7 फरवरी 2012- 28 फरवरी 2014 8 विवेक ढांढ 28 फरवरी 2014- 11 जनवरी 2018 9 अजय सिंह 11 जनवरी 2018- 2 जनवरी 2019 10 सुनील कुजूर 2 जनवरी 2019- 31 अक्टूबर 2019 11 आर.पी. मंडल 31 अक्टूबर 2019- 30 नवंबर 2020 12 अमिताभ जैन 30 नवंबर 2020- 30 जून 2025

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Raipur

Transfer of Tehsildars : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर के 9 तहसीलदारों का तबादला…यहां देखें सूची

रायपुर, 30 जून। Transfer of Tehsildars : राजधानी रायपुर और जिले में पदस्थ 9 तहसीलदारों का तबादला कर दिया गया है। यह तबादला आदेश रायपुर कलेक्टर ने जारी किया है। यहां देखें सूची ये है आदेश

Drunk Girls: Hooliganism by drunk girls in Raipur...! Society president attacked with knife... watch VIDEO here
Raipur

Drunk Girls : रायपुर में नशेड़ी लड़कियों की गुंडागर्दी…! सोसाइटी अध्यक्ष पर चाकू से हमला…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 29 जून। Drunk Girls : छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर नशे की लत में डूबी युवतियों की हिंसा का मामला सामने आया है। विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में दो युवतियों ने सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर न केवल चाकू से हमला किया, बल्कि उनके घर और कार में जमकर तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस घटना को गंभीर आपराधिक हमला मानते हुए दोनों आरोपित युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कौन? क्या हुआ था? घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है, जहां इन युवतियों ने किसी विवाद को लेकर सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर हमला कर दिया: पुलिस की कार्रवाई समाज में आक्रोश इस घटना से स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार इन लड़कियों की हरकतों की शिकायत की गई थी, लेकिन अब जाकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। रायपुर में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और उससे जुड़ी हिंसक घटनाएं अब समाज के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नशे की गिरफ्त में आई युवा पीढ़ी किस हद तक जा सकती है।