Raipur

SP took Action: Big news...! 9 police personnel suspended including ASI of this district of Chhattisgarh... know the reason
Raipur

SP took Action : बड़ी खबर…! छत्तीसगढ़ के इस जिले के ASI सहित 9 पुलिस जवान सस्पेंड…जानें कारण

कांकेर, 28 जुलाई। SP took Action : कांकेर जिला जेल के ठीक बाहर से फरार हुए विचाराधीन बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद से पुलिस लगातार उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। कैदी के फरार होने पर SP ने लिया एक्शन फरार कैदी के गढ़िया पहाड़ी क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया हैं। वही कैदी के फरार होने के मामले में एस.पी. ने डयूटी में तैनात एएसआई सहित 9 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया हैं। गौरतलब हैं कि 26 जुलाई को रेप के आरोपी मोहनीश को पेशी में कोर्ट ले जाया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे शाम के वक्त जिला जेल शिफ्ट किया जा रहा था। तभी विचाराधीन कैदी ने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बाद भी बंदी के फरार होने की जानकारी के बाद एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की जांच का आदेश दिया गया। 32 घंटे बाद फरार कैदी अरेस्ट जांच में पुलिस जवानों की लापरवाही पाये जाने पर एसपी ने डयूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक हिरऊराम मरकाम, प्रधान आरक्षक सुदर्शन मरई, प्रधान आरक्षक रामखिलावन मंडावी सहित कुल 9 जवानों को सस्पेंड कर दिया हैं। उधर फरार बंदी की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपी के गढ़िया पहाड़ में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर उसे अरेस्ट (SP took Action) कर लिया हैं।

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

IAS Posting Breaking : नीलेशकुमार महादेव बनाए गए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी…देखें आदेश

रायपुर, 28 जुलाई। IAS Posting Breaking : IAS नीलेश कुमार महादेव को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में लिखा गया है कि नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, भा.प्र.से. (2011), संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त किया जाता है। साथ ही तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर उपस्थिति के लिए कार्यमुक्त किया जाता है। राज्य सरकार की तरफ ने ज्वाइंट सीईओ ( IAS Posting Breaking) के नामों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने नीलेशकुमार क्षीरसागर महादेव के नाम पर मुहर लगाई है। इसके पहले वह सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव के पोस्ट पर कार्यरत थे। देखिए आदेश की कॉपी-

Twitter Bar : 12 communities included in the ST list…The race to take credit…See who told Arun Saw to Raman Singh's OSD
Raipur

Twitter Bar : 12 समुदायों को ST सूची में शामिल…श्रेय लेने की होड़…देखें किसने कहा अरुण साव को रमन सिंह का OSD

रायपुर, 28 जुलाई। Twitter Bar : छग के 12 जातियों को एसटी में शामिल करने का मामले पर वार पलटवार शुरू हो गया।भाजपा और कांग्रेस के बीच श्रेय लेने की जंग ट्विटर पर देखी जा जारी रही। ट्विटर पर भाजपा और कांग्रेस दोनों का वार-पलटवार जारी है। अरुण साव के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया। साव को कांग्रेस ने रमन सिंह का ओएसडी कहते हुए तंज कसा। साथ ही कांग्रेस ने साव से सवाल किया। उन्होंने कहा कि, 2014 से 18 के बीच भाजपा सरकार को क्यों नहीं आई आदिवासियों की याद। गौरतलब है कि अरुण साव ने मनमोहन सरकार के कार्यकाल की कांग्रेस को याद दिलाई थी, जिसके पलटवार कांग्रेस ने इस तरह किया।

Conjunctivitis: Administration worried…CM's IMP meeting…Deputy CM-Chief Secretary including veterans are doing review…Know what is the issue
Raipur

Conjunctivitis : प्रशासन चिंतित…CM की IMP बैठक… डिप्टी सीएम-मुख्य सचिव सहित दिग्गज के साथ कर रहे समीक्षा…जानें क्या है मुद्दा

रायपुर, 28 जुलाई। Conjunctivitis : कंजेक्टिवाइटिस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक मुख्यमंत्री अपने निवास में ले रहे है। बहुत तेजी से फेल रहे कंजेक्टिवाइटिस ने शासन प्रशासन चिंतित है, लिहाजा इसके स्प्रेड को रोकने के उपायों की मुख्यमंत्री का ये बैठक है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। हायर सेकेंडरी के साथ ITI व्यवसायिक प्रशिक्षण के छग मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा केंद्र सरकार वोकेशनल ट्रेनिंग का इंटीग्रेटेड कार्यक्रम लागू करेगी, इस पर भी चर्चा हो रही है। प्रशिक्षण महानिदेशालय ने समिति का गठन किया। समिति को स्कूल शिक्षा के साथ सामंजस्य बनाकर व्यवसायिक प्रशिक्षण के एकीकरण के लिए दिशानिर्देश तैयार करने कहा। साथ ही छत्तीसगढ़ से समिति में 1 सदस्य को नामांकित करने का किया अनुरोध भी किया

Farmer Suicide: Farmer committed suicide in his own farm in Mahasamund...! suicide note was also found
Raipur

Farmer Suicide : महासमुंद में अपने ही खेत में किसान ने की खुदकुशी…! सुसाइड नोट भी मिला

महासमुंद, 28 जुलाई। Farmer Suicide : महासमुंद में एक 65 साल के किसान का शव उसके खेत में लटका मिला। शव के पास सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ मिला, जिसमें कर्ज और फसल क्षति का हवाला दिया गया है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। भाजपा ने जांच समिति का गठन किया है। गुरुवार को तेंदुकोना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत छुइया निवासी कन्हैया लाल सिन्हा का शव उसके खेत में एक पेड़ से लटका मिला। किसान के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कर्ज और फसल की क्षति से परेशान होना लिखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसान का शव गांव में उसके खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। कथित तौर पर मृत किसान के लिखे सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। दुर्घटनावश मौत (Farmer Suicide) की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

Security of BJP MLA: The security of these 8 BJP MLAs was cut before the last election...! Now took this decision
Raipur

Security of BJP MLA : ऐन चुनाव से पहले इन 8 बीजेपी MLA की सुरक्षा में की गई कटौती…! अब लिया ये निर्णय

रायपुर, 28 जुलाई। Security of BJP MLA : बस्तर के BJP के पूर्व विधायक आज राज्यपाल से मिलेंगे। सुबह 11:30 बजे राज्यपाल से मिलकर सुरक्षा बहाल की मांग किया। दरअसल पिछले दिनों बस्तर के कई भाजपा विधायकों की सुरक्षा में कटौती हुई थी। इस मामले में जमकर राजनीति भी हुई थी। भाजपा ने इसे लेकर नाराजगी भी जताया था। भाजपा के पूर्व विधायक अब राज्यपाल से मिलकर पूर्व की भांति सुरक्षा बहाल करने की मांग किया। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ भाजपा नेताओं की सुरक्षा कम हुई है, कांग्रेस नेताओं की भी सुरक्षा कम की गयी है। नेताओं के सुरक्षा संबंधी विषय पर समीक्षा बैठक की गई जिसमें बस्तर के 8 बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई। चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती किए जाने से राज्य सरकार के फैसले का भाजपा ने विरोध भी किया था। इन नेताओं की सुरक्षा में लगाई सेंध बस्तर के पूर्व विधायक सुभाउराम कश्यप की सुरक्षा को वाय प्लस से वाय श्रेणी कर दिया गया है। वहीं, चित्रकोट के पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप की सुरक्षा को जेड से वाय श्रेणी कर दिया गया है, इसके अलावा पूर्व विधायक लछुराम कश्यप के भी सुरक्षा में कटौती करते हुए जेड से वाय श्रेणी कर दिया गया है। भानूप्रतापपुर के पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम की सुरक्षा वाय प्लस से एक्स श्रेणी कर दिया गया है। इसके अलावा  अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराम नाग जेड श्रेणी को व्हाई श्रेणी कर दिया गया है। कांकेर के पूर्व विधायक शंकर धुर्वा की सुरक्षा घटाकर जेड से वाय श्रेणी की कर दी गई है। इसके अलावा पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोल की सुरक्षा वाय प्लस से एक्स कर दी गई है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह की भी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राज्यपाल ने मांग पर ध्यान देने का दिया आश्वासन संवेदनशील इलाकों में भाजपा के पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती के मामले को लेकर बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिश्चंदन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा में कटौती ना की जाए क्योंकि पिछले 1 सालों के भीतर बीजेपी के 4 नेताओं की हत्या हुई है ऐसे में सुरक्षा में कटौती होने से उनकी जान को भी खतरा होगा। राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं की मांग पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है। अपने नेताओं की हत्‍या से आक्रोशित BJP आपको बताते चले कि छत्‍तीसगढ़ के बस्तर में सिर्फ फरवरी महीने में 10 दिन में बीजेपी से जुड़े 3 नेताओं की हत्या हो चुकी है। बीजेपी का आरोप है कि उसके नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच, राज्‍य पुलिस ने बस्तर में नेताओं के लिए दौरे से पहले पुलिस को सूचना देना जरूरी कर दिया गया है ताकि संबंधित व्यक्ति के लिए उचित सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें। बता दें, बस्‍तर में 16 जनवरी को बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम की हत्या हुई। इस माह 5 फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम, 10 फरवरी को नारायणपुर बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू और 11 फरवरी को इंद्रावती नदी के पार दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर बीजेपी (Security of BJP MLA) नेता रामधर अलामी की हत्या की गई।

CG District Charge of Ministers: Changes made in the district charge of cabinet ministers… see list
Raipur

CG District Charge of Ministers : कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में किया बदलाव…देखें लिस्ट

रायपुर, 27 जुलाई। CG District Charge of Ministers : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया गया है। जिसका आदेश सचिव डीडी सिंह ने जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम का प्रभार दिया गया है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और बिलासपुर का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर औऱ रायगढ़, मंत्री मोहम्मद अकबर को दुर्ग औऱ बालोद, कवासी लखमा को बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव औऱ नारायणपुर का प्रभार दिया गया है। आदेश-

IPS Transfer: Transfer of IG...see the list, who got the command of which division
Raipur

IPS Transfer : IG-SP-ADL SP के हुए तबादले…देखें लिस्ट किसे किस संभाग की मिली कमान

रायपुर, 27 जुलाई। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। इस तबादले की सूची में 35 अधिकारियों का नाम शामिल है, जिन्हें इधर से उधर किया गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव अंशिका ऋषि पांडेय ने जारी किया है।

CG POLICE TRANSFER: Large scale transfer...! 66 Inspector-533 sub-inspectors transferred..see long list
Raipur

CG POLICE TRANSFER : बड़े पैमाने तबादला…! 66 निरीक्षक-533 उप निरीक्षकों का तबादला..देखें लंबी लिस्ट

रायपुर, 27 जुलाई। CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला हुआ है। 66 निरीक्षक और 533 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। देखिए निरीक्षकों की सूची- देखिए उप निरीक्षकों की लिस्ट

Decision Breaking: Be ready…! Contract workers will get great news…Big statement of Minister Choubey…Listen to VIDEO
Raipur

Decision Breaking : तैयार रहे…! संविदाकर्मियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी…मंत्री चौबे का बड़ा बयान…सुने VIDEO

रायपुर, 27 जुलाई। Decision Breaking : छत्तीसगढ़ में नियमतिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों के मुद्दे पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नियमतिकरण को लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो गई है। विभागवार जानकारी मंगवाई गई है। जल्द ही सरकार इस पर निर्णय भी लेने वाली है। इस लिंक में देखें मंत्री रविन्द्र चौबे ने और क्या कुछ कहा… ज्ञात हो कि प्रदेश के 1 लाख संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर नवा रायपुर में 23 दिनों से आंदोलन कर रहे है। उनकी हड़ताल की वजह से आम लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने संविदा कर्मचारियों की हड़ताल पर एस्मा भी लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए है।