Security of BJP MLA: The security of these 8 BJP MLAs was cut before the last election...! Now took this decisionSecurity of BJP MLA
Spread the love

रायपुर, 28 जुलाई। Security of BJP MLA : बस्तर के BJP के पूर्व विधायक आज राज्यपाल से मिलेंगे। सुबह 11:30 बजे राज्यपाल से मिलकर सुरक्षा बहाल की मांग किया। दरअसल पिछले दिनों बस्तर के कई भाजपा विधायकों की सुरक्षा में कटौती हुई थी। इस मामले में जमकर राजनीति भी हुई थी। भाजपा ने इसे लेकर नाराजगी भी जताया था। भाजपा के पूर्व विधायक अब राज्यपाल से मिलकर पूर्व की भांति सुरक्षा बहाल करने की मांग किया।

हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ भाजपा नेताओं की सुरक्षा कम हुई है, कांग्रेस नेताओं की भी सुरक्षा कम की गयी है। नेताओं के सुरक्षा संबंधी विषय पर समीक्षा बैठक की गई जिसमें बस्तर के 8 बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई। चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती किए जाने से राज्य सरकार के फैसले का भाजपा ने विरोध भी किया था।

इन नेताओं की सुरक्षा में लगाई सेंध

बस्तर के पूर्व विधायक सुभाउराम कश्यप की सुरक्षा को वाय प्लस से वाय श्रेणी कर दिया गया है। वहीं, चित्रकोट के पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप की सुरक्षा को जेड से वाय श्रेणी कर दिया गया है, इसके अलावा पूर्व विधायक लछुराम कश्यप के भी सुरक्षा में कटौती करते हुए जेड से वाय श्रेणी कर दिया गया है। भानूप्रतापपुर के पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम की सुरक्षा वाय प्लस से एक्स श्रेणी कर दिया गया है।

इसके अलावा  अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराम नाग जेड श्रेणी को व्हाई श्रेणी कर दिया गया है। कांकेर के पूर्व विधायक शंकर धुर्वा की सुरक्षा घटाकर जेड से वाय श्रेणी की कर दी गई है। इसके अलावा पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोल की सुरक्षा वाय प्लस से एक्स कर दी गई है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह की भी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

राज्यपाल ने मांग पर ध्यान देने का दिया आश्वासन

संवेदनशील इलाकों में भाजपा के पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती के मामले को लेकर बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिश्चंदन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा में कटौती ना की जाए क्योंकि पिछले 1 सालों के भीतर बीजेपी के 4 नेताओं की हत्या हुई है ऐसे में सुरक्षा में कटौती होने से उनकी जान को भी खतरा होगा। राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं की मांग पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।

अपने नेताओं की हत्‍या से आक्रोशित BJP

आपको बताते चले कि छत्‍तीसगढ़ के बस्तर में सिर्फ फरवरी महीने में 10 दिन में बीजेपी से जुड़े 3 नेताओं की हत्या हो चुकी है। बीजेपी का आरोप है कि उसके नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच, राज्‍य पुलिस ने बस्तर में नेताओं के लिए दौरे से पहले पुलिस को सूचना देना जरूरी कर दिया गया है ताकि संबंधित व्यक्ति के लिए उचित सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें। बता दें, बस्‍तर में 16 जनवरी को बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम की हत्या हुई। इस माह 5 फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम, 10 फरवरी को नारायणपुर बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू और 11 फरवरी को इंद्रावती नदी के पार दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर बीजेपी (Security of BJP MLA) नेता रामधर अलामी की हत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *