Raipur

CG Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet on 26th September...these issues will be approved
Raipur

Cabinet Meeting Breaking : आज शाम कैबिनेट की महत्वपूर्ण बड़ी बैठक…टिकी निगाहें

रायपुर, 12 जुलाई। Cabinet Meeting Breaking : भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज होने वाली है। मानसून सत्र के पहले होने वाली इस बैठक पर पूरे प्रदेश के लाखों लोगों की नजर है। सबसे ज्यादा उम्मीदें कर्मचारी संगठनों की है, जो तबादला बैन खोलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण की भी चर्चा है। पिछली कैबिनेट में भी अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर चर्चा हुई थी। बैठक के बाद टीएस सिंहदेव ने बताया था कि बैठक में प्रारंभिक चर्चा हुई है और चीफ सिकरेट्री को इस संदर्भ में चर्चा के निर्देश दिये गये हैं। लिहाजा पिछली कैबिनेट के महज छह दिन बाद होने जा रही इस बैठक में लाखों कर्मचारियों के नियमितिकरण का पूरा खाका तैयार हो पाया है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। अनुपूरक में नये संशोधन किये जा सकते हैं शामिल आज की कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सरकार की तैयारियों पर चर्चा होगी। इस बार सत्र में अविश्वास प्रस्ताव भी बीजेपी लाने की तैयारी में है, लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव के बिंदुओं पर मंत्रिपरिषद में चर्चा होगी। खरीफ की फसलों पर सरकार कुछ बड़ा फैसला ले सकती है। अनुपूरक बजट में नए संशोधन को शामिल किये जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री निवास पर शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक होने वाली है। नियमितिकरण पर सिंहदेव ने ये कही थी बात टीएस सिंहदेव ने अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण के मुद्दे पर बड़ा संकेत दिया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण के मुद्दे पर चर्चा हुई है। चीफ सिकरेट्री को निर्देश दिया गया है कि सभी संगठन के मुखिया से बात करें। डीप्टी सीएम ने कहा कि क संगठन का नियमितिकरण हो, दूसरे का नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकताहै। लिहाजा कब भी किया जायेगा, सभी का एक साथ ही किया जायेगा। सिंहदेव ने कहा कि साढ़े चार साल हो गया है, ऐसे में राज्य की परिस्थिति (Cabinet Meeting Breaking) को भी देखना पड़ता है।

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

ESMA Order Breaking : हड़ताली कर्मचारियों पर लगाया एस्मा…संविदा कर्मी ने किया जल सत्याग्रह का ऐलान VIDEO

रायपुर, 11 जुलाई। ESMA Order Breaking : राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 की धारा 4 की उपधारा 1 तथा 2 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबद्ध समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यक सेवाओं में कार्य करने से इंकार किए जाने को प्रतिषेध कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। दरअसल प्रदेश के संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी है। लिहाजा राज्य सरकार ने ये सख्त निर्देश जारी किया है। इधर राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह का ऐलान किया है। राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेश के अनुसार ‘लोक स्वास्थ्य’ (छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) से संबद्ध समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों (ESMA Order Breaking) द्वारा कार्य करने से इंकार किये जाने को प्रतिषेध कर दिया है।

A story like UP SDM Jyoti Maurya surfaced from Korba...husband made serious allegations...listen VIDEO
Raipur

UP SDM ज्योति मौर्य जैसी एक कहानी कोरबा से आई सामने…पति ने लगाए गंभीर आरोप…सुने VIDEO

कोरबा, 11 जुलाई। UP SDM : उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्या जैसी एक कहानी अब कोरबा से सामने आ रही है। पीड़ित पति का आरोप है, मैंने अपनी पत्नी को पढ़ाने-लिखाने के लिए दिन-रात मेहनत-मजदूरी की और आज जब वह शिक्षिका बन गई तो पत्नी ने उसे छोड़ दिया। हां, आपने सही सुना। ऐसी ही गुहार लेकर पति शांति कुमार कश्यप जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। पति का आरोप है कि पत्नी ने उनसे बेवफाई की है और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। मजदूर पति ने बताया कि, वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको का रहने वाला है। उनका विवाह 2011 में उनकी शिक्षिका पत्नी से हुआ था। उनके वैवाहिक जीवन में 2 बेटियों भी है। पति ने टीचर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह उससे तलाक लिए बिना ही दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने आगे कहा कि पत्नी ने उनका आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज समेत सोना-चांदी लेकर गयी है। वर्तमान में शिक्षक पत्नी कोरबा विकासखंड के एक शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवार परामर्श केंद्र में गलत बयान दिया है। बालको थाने में झूठी FIR दर्ज (UP SDM) करायी।

Rapist Son: The exploits of the businessman's son… Illicit relationship created by being trapped in love trap… Now will eat the air of jail
Politics, Raipur

Rapist Son : व्यापारी पुत्र के कारनामे…प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अवैध संबंध…अब खाएंगे जेल की हवा

गरियाबंद, 11 जुलाई। Rapist Son : सिटी कोतवाली पुलिस ने अनाचार के एक मामले में व्यापारी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अनुसूचित जाति वर्ग की एक युवती ने युवक के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज कराया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बीते सोमवार को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गरियाबंद निवासी शाद हिंगोरा पिता फिरोज हिंगोरा उम्र 25 वर्ष ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाया। जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ। बताया कि आरोपी युवक द्वारा युवती के साथ मारपीट भी किया करता था, इसके साथ ही युवक द्वारा युवती के घर वालों को भी डराया धमकाया गया। जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक शाद हिंगोरा के विरुद्ध भादवि की धारा 376, 452, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि विवेचना उपरांत जेल गए आरोपी युवक के खिलाफ अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती है।

CG Transfer Breaking: 2 sub-inspectors and 34 ASI transferred in Police Department, see list
Raipur

Transfer Breaking : एकदर्जन से अधिक इंस्पेक्टर-SI का हुआ ट्रांसफर…देखें सूची

बिलासपुर, 11 जुलाई। Transfer Breaking : बिलासपुर में 15 पुलिसकर्मियों को तबादला हुआ है। देखें पूरी लिस्ट… 15 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर।10 इंस्पेक्टर, 3 एसआई और 2 एएसआई का हुआ ट्रांसफर।पुलिस लाइन से भेजा गया थाना।एसपी ने जारी किया आदेश। इंस्पेक्टर सुरेंद्र स्वर्णकार थाना प्रभारी तोरवा।इंस्पेक्टर नरेश चौहान थाना प्रभारी सीपत।इंस्पेक्टर हरीश तांडेकर थाना प्रभारी हिर्री।इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडे थाना प्रभारी पचपेड़ी।इंस्पेक्टर अभय सिंह बैस थाना प्रभारी चकरभाठा।इंस्पेक्टर सईद अख्तर यातायात।इंस्पेक्टर नवीन देवांगन यातायात।इंस्पेक्टर युगल किशोर नायक थाना प्रभारी अजाक।इंस्पेक्टर उमेश साहू चौकी प्रभारी बेलगहना।इंस्पेक्टर कृष्णकांत सिंह प्रभारी जिविशा।

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
Raipur

CM ka Samvad : बड़ी खबर…! भेंट-मुलाकात की तर्ज पर अब मुखिया बघेल करेंगे प्रदेश के युवाओं से सीधे संवाद

रायपुर, 11 जुलाई। CM ka Samvad : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों आम जनता से भेंट-मुलाकात में सभी वर्गों से संवाद किये थे और प्रदेश के विकास को लेकर बहुत सी पहल इस कार्यक्रम के दौरान की गई थी। इसी तर्ज पर युवा आकांक्षाओं को जानने मुख्यमंत्री अब युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। संवाद का यह कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा। कार्यक्रम में युवा छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर अपनी समझ साझा कर सकेंगे। प्रश्न पूछेंगे युवा, मुख्यमंत्री देंगे जवाब- तीन सबसे अच्छे प्रश्न पूछने वाले युवाओं को दिया जाएगा स्मार्ट फोन- 31 जुलाई तक भरे जा सकेंगे रजिस्ट्रेशन फार्म-

Live Chori: Big thieves in Rk Mart of Durg… Official documents were also taken along see
Politics, Raipur

Live Chori : दुर्ग के Rk मार्ट में बड़ी चोरी… ऑफिशियल दस्तावेज भी ले गए साथ देखें

दुर्ग, 11 जुलाई। Live Chori : दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक मार्ट में धावा बोला है। चोरों ने बड़ी इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने शटर काट कर गल्ले में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित देवी देवताओं के सिक्के और हज़ारों नगदी रुपये पार किया चोर ने यहां तक कि मार्ट मालिक के ज़रूरी दस्तावेजों को भी साथ ले गए। यह मार्ट पद्मानाभपुर मार्ग के बोरसी इलाके में स्थित है। चोरी की यह वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। मार्ट के मालिक राकेश साहू की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू कर दी है।

RELIEVED BJG BREAKING : The sarpanch of Khamharia allowed himself to be relieved from the post...Why know here?
Raipur

RELIEVED BJP BREAKING : खम्हरिया की सरपंच ने खुद को पद से मुक्त करने दिया आवेदन…क्यों सुने? VIDEO

बिलासपुर, 11 जुलाई। RELIEVED BJP BREAKING : तखतपुर क्षेत्र के खम्हरिया की सरपंच पत्रिका ध्रुव ने खुद को पद से मुक्त करने के लिए आवेदन दिया है। पंचायत में विकास कार्य न होने से असंतुष्ट होकर उन्होंने पद मुक्त करने का आवेदन दिया है।  पत्रिका करीब 4 महीने से ग्राम पंचायत खम्हरिया की सरपंच के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने विधायक रश्मि सिंह सहित कलेक्टर, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देते हुए पद से मुक्त करने की मांग की है। पंचायत के विकास को देखते हुए मैं सोच समझकर बिना किसी दबाव के सरपंच पद से स्वयं को पद मुक्त करना चाहती हूं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे कार्यकाल का 3 वर्ष 4 माह पूर्ण हो चुका है। मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों से मैं स्वयं संतुष्ट नही हूं। मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय, विधायक महोदया को भी विकास कार्यों की मांग हेतु आवेदन किया गया है जिस पर आज तक कोई भी कार्यवाही (RELIEVED BJG BREAKING) नही की गयी है। देखें VIDEO:-

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
Raipur

BJG DECISION : मितानिनों के हित में भूपेश सरकार का बड़ा फैसला…अब प्रतिमाह मिलेंगे 2200 रुपए

रायपुर, 11 जुलाई। Honorarium Increase : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले मितानिनों के हित में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से जारी आदेश के तहत मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय का आदेश आज 10 जुलाई को मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर स्थित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से आदेश जारी कर दिया गया है।

Traffic E-Challan : Interesting...! E-challan was sent to the woman without helmet 'car' driver... see for yourself...?
Raipur

Traffic E-Challan : दिलचस्प…! बिना हेलमेट ‘कार’ चालक महिला को भेजा ई चालान…खुद ही देखें…?

नई दिल्ली, 10 जुलाई। Traffic E-Challan : एक विचित्र घटना में, ग्रेटर नोएडा की एक महिला पर हेलमेट पहने बिना कार चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका और वाहन मालिक शैलजा चौधरी को 27 जून को नोएडा के होशियारपुर इलाके में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस से 1000 का ई-चालान मिला। दिलचस्प बात यह है कि उनके पास उसके नाम पर कोई दोपहिया वाहन पंजीकृत नहीं है। चालान में लिखा चौधरी को ई-चालान के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic E-Challan) से जो संदेश मिला, उसमें उनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था, लेकिन एक बाइक की फोटो संलग्न थी। संदेश में जिक्र किया गया था कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी ने कहा, “मुझे अपने मोबाइल फोन पर ट्रैफिक पुलिस से एक संदेश मिला। शुरू में, मैंने सोचा कि मेरे घर आए एक रिश्तेदार ने मेरी कार चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन किया होगा। हालांकि, जब मैंने संदेश खोला, तो मैं यह देखकर चौंक गई कि चालान के साथ एक बाइक की तस्वीर भेजी गई है और मेरी कार का पंजीकरण नंबर 27 जून को सुबह 8.29 बजे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए उल्लेखित है।” महिला के पास नहीं है दोपहिया वाहन उसने कहा कि वह होशियारपुर में बताए गए समय और तारीख पर गाड़ी नहीं चला रही थी। उन्होंने कहा, ”मेरे पास कोई दोपहिया वाहन नहीं है क्योंकि मेरे नाम पर सिर्फ ह्यूंदै आई20 पंजीकृत है।” उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक गलती है और उन्हें उनके नाम पर जारी किया चालान रद्द करना चाहिए। चालान में यह भी उल्लेख किया गया है कि उल्लंघनकर्ता को नियत तारीख से पहले नोएडा सेक्टर 14ए में यातायात नियंत्रण कक्ष कार्यालय का दौरा करना होगा, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने कहा कि वह उस अपराध के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष तक गाड़ी चलाकर जाने को तैयार नहीं हैं जो उन्होंने किया ही नहीं है। पुलिस की सफाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त, यातायात, प्रीति यादव (Traffic E-Challan) ने कहा कि कभी-कभी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) पंजीकरण संख्या को गलत तरीके से पढ़ लेती है और ऐसी शिकायतें ईमेल के जरिये या सीधे कार्यालय में जाकर की जा सकती हैं।