Raipur

Rain Alert Breaking: Rain became active… Jhamjham expected for 5 days
Raipur

Rain Alert Breaking : एक्टिव हुआ बारिश… 5 दिनों तक झमझम के आसार

रायपुर. Rain Alert Breaking : छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. 6 और 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ नॉर्थ में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, 6 और 7 जुलाई को रायपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 7 जुलाई को रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश का अधिकतम तापमान बलौदाबाजार में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान कोरिया में 23 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 29.5, बिलासपुर में 29, दुर्ग में 27.2, राजनांदगांव में 28 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान बलौदाबाजार में 37.3 डिग्री, जांजगीर में 37.2, रायपुर में 36.1, बिलासपुर में 36.6, दुर्ग में 36.7, बस्तर में 36.6, बलरामपुर में 30.1, सूरजपुर में 33.1 और सुकमा में 33.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

CG Live Accident: Shocking road accident of bike riders...see VIDEO
Raipur

CG Live Accident : बाइक सवारों का दिल दहलाने वाला सड़क हादसा…देखें VIDEO

धमतरी, 3 जुलाई। CG Live Accident : नशे में धुत दो युवकों को बाइक चलाना महंगा पड़ गया। दरअसल, युवक शराब पीकर काफी तेजी से बाइक चला रहा था, तभी युवक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक पलट गई। इस दौरान उनके पीछे बैठा शख्स अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर गाड़ी को इस तरह असंतुलित चलाते देख उनके पीछे चल रही कार ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। यह घटना बिरेझर थाना के कोडेबोड की है। जानकारी के अनुसार, नशे में धुत बाइक सवार दो युवक स्पीड से बाइक दौड़ा रहे थे। तभी कोडेबोड के पास अनियंत्रित होकर बाइक फेका गई और दोनों जख्मी हो गए। घायल युवकों को अभनपुर के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से घायलों को मेकाहारा रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। दुर्घटना में सुनील देवांगन और ओम निर्मलकर घायल (CG Live Accident) हुए हैं। दोनों रायपुर के रहने वाले हैं। वे अपने रिश्तेदार के घर केरेगांव गए थे, वहीं से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। दोनों घायलों को मेकाहारा रेफर कर दिया गया है। देखिये हादसे का वीडियो-

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

IFS Transfer Breaking : बड़ी संख्या में सीनियर IFS अफसरों का हुआ तबादला…देखें लिस्ट

रायपुर, 3 जुलाई। IFS Transfer Breaking : राज्य सरकार ने 9 वरिष्ठ IFS अधिकारियों की ट्रांसफर हुई हैं। 5 साल बाद कैम्पा प्रमुख के रूप में नई नियुक्ति की गई है। वी. श्रीनिवास राव के पीसीसीएफ बनने के बाद ओपी यादव को कैम्पा की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीनिवास पिछली सरकार के समय से कैम्पा प्रमुख का दायित्व संभाल रहे थे। देखें पूरी सूची…

MONSOON: The 'brake' on monsoon will be removed soon... There will be heavy rains in these districts of Chhattisgarh... What did the Meteorological Department say?
Raipur

MONSOON : मानसून पर लगा ‘ब्रेक’ जल्द हटेगा… छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश…मौसम विभाग क्या कहा?

रायपुर, 3 जुलाई। MONSOON : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होते लगातार झमाझम बारिश हुई लेकिन कुछ दिन बात बारिश पर ब्रेक लग गया। अब फिर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है। 6 जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 4 जुलाई सुबह 8:30 बजे से 5 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। नमी घटने से बढ़ी उमस बस्तर और सरगुजा संभाग में दो दिनों पहले तक बारिश हुई लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से नमी घट गई है और उमस बढ़ गई है। फिर एक बार लोगों के घरों में एसी, पंखे और कूलर शुरू हो गए हैं लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि एक मानसून द्रोणिका बनी है, जो बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी होते हुए अंबिकापुर, बालासोर होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजरेगी। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के केंद्रीय भाग में एक चक्रवात भी बन रहा है। इस वजह से बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी संभाग में ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। ऐसा रहा अधिकतम तापमान रविवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से (MONSOON) में तेज बारिश नहीं हुई। बादल छंटने की वजह से मौसम साफ रहा और तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान रायपुर में 33.4, माना एयरपोर्ट में 32.4, बिलासपुर में 35.6, पेण्ड्रारोड में 32, अंबिकापुर में 32, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 32.8 और राजनांदगांव में 35 डिग्री सेल्सियस था। सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

CG Beverage Corporation
Raipur

Congress Joining: चुनाव से पहले BJP को फिर एक बड़ा झटका…भाजपाइयों ने थामा ‘हाथ’ का दामन…देखें VIDEO लखमा ने क्या कहा…

रायपुर, 2 जुलाई। Congress Joining: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी वार जारी है। भाजपा-कांग्रेस में जारी घमासान के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा। सुकमा जिले में 30 से अधिक लोगों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इसके बाद और भी भाजपा कार्यकर्ता (Congress Joining) कांग्रेस में शामिल होने तैयार हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का दामन थामने वालों में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी शामिल हैं। ये सभी आदिवासी सुकमा के हैं। मंत्री लखमा ने कांग्रेस का गमझा पहनाकर सभी का स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले ये सभी आदिवासी कोंटा विधानसभा क्रमांक 90 के हैं। दरअसल, मंत्री कवासी लखमा के द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा कर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश करने का मन बनाया। जिसका नतीजा ये साफ दिखाई दे रहा है। मंत्री लखमा की माने तो 15 साल बनाम साढ़े 4 साल का ये नतीजा सभी के सामने दिखाई दे रहा है। मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सुकमा क्षेत्र के गायत्री और गम्बूशिया परिवार जो शुरू से ही भाजपा में शामिल रहे हैं। लेकिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बढ़ते छत्तीसगढ़ को देखकर आज ये परिवार भाजपा को छोड़ कांग्रेस (Congress Joining) में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा की आज तो ये ट्रेलर अभी पूरी फिल्म बाकी है। लखमा की माने तो आगामी दिनों में और भी भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य बड़े नेता भी कांग्रेस में शामिल होंगे।

ATTACK: Big news from Bijapur... Deadly attack on BJP District Vice President Kamlesh Mandavi... View VIDEO
Raipur

ATTACK : बीजापुर से बड़ी खबर…BJP जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडावी पर जानलेवा हमला…देखें VIDEO

बीजापुर, 2 जुलाई। ATTACK : बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहाँ अज्ञात लोगों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडावी पर जानलेवा हमला किया है। हालांकि हमले के बाद कमलेश मंडावी किसी तरह अपनी जान बचाकर कुटरु थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। बता दें कि कमलेश मंडावी पर उनके घर में धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान किया गया है। मण्डावी किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे। इससे पूर्व नक्सलियों द्वारा इनके पुत्र की हत्या की जा चुकी है। वहीं इस मामले में बीजापुर पुलिस ने कहा कि थाना कुटरू निवासी वैद्य कमलेश मण्डावी से वाद विवाद के बाद झाड़फूंक कराने आये परिजन के द्वारा चाकू से हमला कर जख्मी किया गया है। हमले में कमलेश मण्डावी के दाहिने हाथ के अंगुठे में चोट आई है। पुलिस ने कहा कि कमलेश मण्डावी सांप काटने पर झाड़फूंक का काम करता था, जो आज दिनांक के रात्रि लगभग 09.15 बजे आरोपी दीपक इस्ता अपने भतीजे के उपचार के लिए इनके पास लेकर आया हुआ था। बच्चे का उम्र लगभग 10 वर्ष है, जो उल्टी कर रहा था। कमलेश मण्डावी द्वारा बच्चे को देखकर बताया गया कि मामला सांप काटने का नहीं है, किसी और कारण से उल्टी कर रहा है। आप लोग उपचार के लिये अस्पताल लेकर जाइये। इस बात से नाराज होकर बच्चे का चाचा दीपक इस्ता द्वारा कमलेश मण्डावी से वाद-विवाद करते हुए झूमा झटकी की गई। अपने पास जेब में रखे चाकू को निकालकर हमला किया गया, जिस कमलेश मण्डावी द्वारा बचाव करते हुए पकड़ा गया, जिसमें कमलेश मण्डावी के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई है। घटना के आरोपी को थाना कुटरू के द्वारा हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। मामले में पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम विधिक (ATTACK) कार्रवाई की जाएगी।

MINING OFFICER: The corrupt officer of Durg was sentenced to 7 years...! The property was received 408 times more than the income
Raipur

MINING OFFICER : दुर्ग के भ्रष्ट अफसर को 7 साल की सजा…! आय से 408 गुना ज्यादा मिली थी संपत्ति

दुर्ग, 2 जुलाई। MINING OFFICER : आय के अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट ने माइनिंग अफसर को 7 साल की सजा सुनायी है। 13 साल बात कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला सुनाया है। आरोपी गणेश प्रसाद कुम्हारे के ठिकाने पर ACB की टीम ने छापा मारा था। जिसके बाद जांच में काफी संपत्ति का खुलासा हुआ था। जिसके बाद विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दुर्ग आदित्य जोशी के न्यायालय ने यह सजा सुनाई है। 2020 में ACB ने मारा था छापा तत्कालीन सहायक खनिज अधिकारी दुर्ग के खिलाफ मामले में 9 अक्टूबर 2010 को एफ आई आर दर्ज किया गया था। कोर्ट के समक्ष 22 जुलाई 2014 को संस्थित हुआ, जिसमें लगभग 12 साल के बाद न्यायालय का फैसला आया है। गणेश प्रसाद कुम्हारे के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13, 1,ई सहपठित धारा 13, 2 के अंतर्गत आरोप था कि उसने सहायक खनिज अधिकारी दुर्ग के रूप में पदस्थ रहते हुए 1 जनवरी 2014 से 12 अक्टूबर 2010 के बीच आय से अधिक दो करोड़ 20 लाख रुपए मूल्य की अनुपातहीन संपत्ति अर्जित की थी। जांच के दौरान माइनिंग अफसर के वेतन एवं भत्ते से प्राप्त आय लगभग 24 लाख रुपए शामिल था, लेकिन अफसर के पास 408% अधिक अनुपात ही संपत्ति प्रमाणित पाया गया। कोर्ट ने आरोपी को धारा 13(1) ई एवं 13 (दो) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अपराध में दोषी पाया। न्यायालय ने माना कि आरोपी के गंभीर स्थिति (MINING OFFICER) को देखते हुए आरोपी को कठोर दंड देना उचित रहेगा।

VACANCY: Unemployed youth of Chhattisgarh... 400 posts will be recruited for you... Try this way
Raipur

VACANCY : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा…आपके लिए 400 पदों पर होगी भर्ती…इस तरह करें प्रयास

रायगढ़, 2 जुलाई। VACANCY : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। युवाओं में कौशल विकास तथा रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। ताकि प्लेसमेंट एवं रोजगार मेला के माध्यम से स्थानीय युवाओं को यहां के उद्योगों में अधिक से अधिक रोजगार मिले। बीते अप्रैल से अभी तक 1100 युवाओं को ऑफर मिल चुके है। इसी कड़ी में आगामी 3 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 400 पदों पर भर्ती की जायेगी। 3 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी (VACANCY) रामजीत राम ने बताया कि निजी क्षेत्र की रिक्तियों में 3 जुलाई 2023 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला के माध्यम से मेसर्स चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि.रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसी तरह मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.रायगढ़ में सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पद एवं मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.जशपुर में सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों में भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसी प्रकार मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.जशपुर में ही ग्रेजुएड ट्रेनी ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती ली जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक मांगी गयी है। गौरतलब है कि युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक वेेकेन्सी जारी कर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके आधार पर समय-समय पर रोजगार मेला, काऊंसिलिंग शिविर जैसे आयोजन किए जा रहे है। जहां आवेदकों को कंपनी से सीधा संवाद का मौका मिल रहा है तथा कई कंपनियों में भर्ती की प्रक्रिया एक साथ हो रही है। जिसका लाभ स्थानीय युवाओं को मिल रहा है। 1100 युवाओं को मिल चुका जॉब ऑफर   कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार जारी है। बीते तीन माह में ही रोजगार मेला व उद्योगों से समन्वय कर करीब 1100 लोगों को जॉब ऑफर्स दिए जा चुके है। अप्रैल माह में जिला प्रशासन द्वारा तमनार में वृहद रोजगार मेला लगाया गया था। जहां 710 युवाओं को विभिन्न कंपनियों व संस्थानों द्वारा रोजगार दिया गया था। इसी के साथ ही स्थानीय उद्योगों व कंपनियों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से युवाओं को ऑफर दिए गए हैं, इसके लिए काऊंसिलिंग शिविर भी लगाया गया था जहां 200 युवाओं को कंपनियों के द्वारा जॉब ऑफर दिए गए थे। अप्रेन्टिशिप योजना के तहत 200 से अधिक तकनीकी पदों पर भी टेक्नीकल योग्यता रखने वाले आवेदकों को ऑफर्स दिए गए है। आगामी 3 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ द्वारा पुन: रोजगार मेले का आयोजन (VACANCY) किया जा रहा है। जिसमें 400 पद भरे जायेंगे।

Transfer to Excise Department: Transfer of Assistant District Excise Officer, Assistant Commissioner, see list
Raipur

Police Transfer : ASI सहित कई पुलिसकर्मियों का रेंज स्तर पर तबादला, देखिये लिस्ट

बिलासपुर, 1 जुलाई। Police Transfer : चुनाव पूर्व तबादलों का दौर जारी है। बिलासपुर आईजी ने रेंज स्तर पर कई पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं। ASI सहित कई कांस्टेबल के ट्रांसफर आदेश जारी किये गये हैं। देखिये लिस्ट 33 पुलिसकर्मियों अलग-अलग जिलों में किया गया पदस्थ..

Raipur

Booth Chalo Abhiyan : CM भूपेश ने ली बूथ कमेटी प्रभारियों की क्लास…

बिलासपुर, 1 जुलाई। Booth Chalo Abhiyan : बिलासपुर में ‘बूथ चलो अभियान’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूथ कमेटी प्रभारियों की क्लास ली और उन्हें न सिर्फ वोटर लिस्ट पढ़ने के तरीके बताए। बल्कि, सरपंच और पार्षद चुनाव की तरह एक-एक मतदाताओं की जानकारी जुटाने को कहा। उन्होंने शहर के पांच जगहों पर बूथ कमेटी प्रभारियों की चुनावी क्लास ली। साथ ही वोटर लिस्ट पढ़ने का तरीका सिखाया। सभी अनुभाग के बूथ कमेटी में बुजुर्ग, महिला और युवाओं को रखने के निर्देश भी दिए। सीएम भूपेश के साथ AICC की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री चुनावी रंग में रंगे हुए नजर आए। कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर बूथ कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य उनसे बेबाकी से बात कर रहे थे। खुद भूपेश बघेल एक-एक पदाधिकारियों से बूथ की जानकारी लेकर उन्हें टिप्स भी देते नजर आए। वोटर लिस्ट नहीं पढ़ पाए कमेटी के पदाधिकारी मुख्यमंत्री ने बूथ चलो अभियान के दौरान राजेंद्र नगर के सिटी मेन टेलर हॉल में चुनावी क्लास लगाई। तब बूथ कमेटियों के प्रभारियों से वोटर लिस्ट पढ़ने को कहा, वे नहीं पढ़ पाए। इस पर उन्होंने खुद वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया। उन्हें लिस्ट पढ़ने का तरीका सिखाया। उन्होंने कहा कि हर एक नेता को वोटर लिस्ट पढ़ना आना चाहिए। जब सीएम ने पूछा कि वोटर लिस्ट में कब से नाम जुड़वा सकते हैं? तब अध्यक्ष सवाल का जवाब नहीं दे सके। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि जब खुद नहीं मालूम है तो कैसे नाम जुड़वा सकोगे। अनुभाग पढ़ नहीं पाए पदाधिकारी उन्होंने बूथ कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली उसके बूथ के अनुभाग की संख्या के बारे में पूछा तो वह नहीं बता सके। इस पर सीएम ने उन्हें अपने पास बुलाकर अनुभाग पढ़ने को कहा। तब भी वह नहीं पढ़ पाए। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि जितने भी बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, सेक्टर और जोन के अध्यक्ष हैं उनको वोटर लिस्ट पढ़ना आना चाहिए। सीएम ने वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया। बताया कि उसमें क्या-क्या लिखा है। फिर बताया कि उसके बूथ में 15 अनुभाग हैं। फिर पूरे अनुभाग का नाम पढ़कर सुनाया। कहा कि एक-एक अनुभाग में एक जवान, एक बुजुर्ग और एक महिला बताओ, जिसकी नियुक्ति की गई है। तुम्हारे साथ 45 लोगों को आना चाहिए था। यहां तो सब मिलाकर ही 45-50 नजर आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि 23 नहीं इस बूथ कमेटी (Booth Chalo Abhiyan) में 45 लोग होने चाहिए।