Raipur

Raipur

CG Breaking : भाजपा के दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन के नाम से जाना जाएगा यह मार्ग

दुर्ग. CG Breaking :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भसीन के वैशाली नगर निवास पहुंचकर स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने कातुलबोड़ से जामुल पहुंच मार्ग का नाम दाऊ विद्यारतन भसीन मार्ग करने की घोषणा की. इस दौरान दिवंगत विधायक के नाम पर मार्ग का नामकरण रखने पर विद्यारतन भसी की बड़ी बेटी दिव्या भसीन ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विधायक निधि के करोड़ 97 लाख की राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे. स्व. भसीन ने पहले ही विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाया था, जिसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा.

Raipur

CG की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में लहराया परचम

सरगुजा. CG की बेटी ने महानगर मुम्बई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीत कुन डो प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल जीतकर सरगुजा जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. मुम्बई में जीत का परचम लहराकर अम्बिकापुर पहुंची छात्रा का रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज करने के बाद छात्रा वर्ल्ड चैंपियन शिप की तैयारी में जुट गई है. दरअसल अंबिकापुर के मणिपुर क्षेत्र में रहने वाली साक्षी साहू होली क्रॉस स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है. उन्होंने बीते 17 और 18 जून को मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीत कुन डो चैंपियनशिप में भाग लिया और 16 वर्ष के नीचे आयु वर्ग में मुंबई और दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर दो स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. साक्षी की नजर अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है. साक्षी के माता-पिता ने भी साक्षी का खूब समर्थन किया और आगे भी समर्थन करने की बात कह रहे हैं. साक्षी के माता-पिता ने कहा, साक्षी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने से अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है.

Raipur

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, सुकमा के लिए रेड अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे में कई हिस्सों में जमकर होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने एंट्री कर ली है। भिलाई में झमाझम बारिश हुआ है। मौसम विभाग द्वारा इसकी अधिकृत सूचना भी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों यलो अलर्टमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है। इसके अलावा अगले 48 घंटों के लिए बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दुर्ग तक पहुंचा मानसूनमौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है और मानसून आगे बढ़कर दुर्ग तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा और आने वाले 24 से 48 घंटों में प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई हैै।

Raipur

CG News: 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 14 लोग घायल…

सक्ती।CG News: सक्ती जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां 25 लोगों से भरी एक पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से 14 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सक्ती जिले के नदेली मोड़ के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी किसी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए लैलूंगा गए हुए थे। वापसी के दौरान नदेली मोड़ के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वही कुछ घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Raipur

CRIME NEWS : दामाद ने की सास-ससुर की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला…

बलौदाबाजार-भाटापारा। CRIME NEWS: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक दामाद ने अपने ससुर और सास की हत्या कर दी। उधार के रकम वापस नहीं मिलने से आरोपी दामाद ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। बता दें कि, कसडोल निवासी लक्ष्मी बाई (43) मानिकपुरी का शव पिछले दिनों सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास मिली थी। शव के सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। इधर, लक्ष्मी बाई के पति नेहरु दास मानिकपुरी भी 20 मई से लापता था। कसडोल पुलिस लक्ष्मी बाई मानिकपुरी के हत्या और उसके लापता पति नेहरु दास की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान मिले तथ्यों के अनुसार मृतक के दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी (41) निवासी महामाया पारा कसडोल को हिरासत में लिया और पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सास और ससुर के हत्या की बात कबूल की। इस कारण की हत्याआरोपी ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि उसने सास ससुर को 5 लाख रुपये उधार दिए थे। 5 लाख रुपये दूसरे से गारंटर बनकर उधार दिलवाया था। उधारी की रकम वापस लेने के लिए वह परेशान हो गया था। इसी दौरान एक दिन जब वह अपनी उधार दी हुई रकम मांगने अपने ससुर के घर पहुंचा तो उसने सास ससुर के द्वारा आपस में की जा रही बात को सुन लिया। ससुर आपस में बात कर रहे थे कि दामाद का पैसा है नहीं देने पर भी वह क्या करेगा। यह सुनकर उसे काफी गुस्सा आया और सास-ससुर के हत्या का प्लान बना लिया। जंगल में ले जाकर कर दी हत्या20 मई को उसने अपने मोटरसाइकिल में अपनी सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को बहाने से बैठाकर कसडोल से आगे सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास ले गया। वहां जाकर ईश्वरदास ने अपनी सास का मुंह दबाकर, पत्थर से मारकर हत्या कर दी। शव को घसीट कर झाड़ियों में छुपा दिया था। इसके बाद उसी दिन 20 मई को ही अपने ससुर को उसी स्प्लेंडर बाइक में जंगल में जड़ी बूटी लेने के बहाने बैठाकर पचपेड़ी जंगल ले गया और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से ससुर के शव को जला दिया था। पुलिस ने मृतक नेहरु दास मानिकपुरी का चश्मा, कपड़ा और मोबाइल के टुकड़े बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 41 वर्ष निवासी महामाया पारा कसडोल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Raipur

CG News: घर बैठे करा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित ये 6 काम, RTO जाने की अनिवार्यता ख़त्म

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में अब ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है। तकनीकी रूप से समाधान निकालते हुए ऐसे सभी आवेदन जो आधार प्रमाणीकरण के साथ आवेदन कर रहे हैं, उन आवेदनों का सॉफ़्टवेयर के द्वारा स्वतः ही ऑटो अप्रूवल हो जायेगा। जिससे आरटीओ स्टाफ का वेरिफिकेशन और आरटीओ की अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो अप्रूवल होते ही आवेदक के मोबाइल में एसएमएस आ जाएगा और अगले दिन ड्राइविंग लाइसेंस को स्पीड पोस्ट से आवेदक के दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा। परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने राज्य में विभिन्न तरह के वाहनों पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन विभाग के नये फ़ॉर्मेट में क्यूआर कोड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नवीन तकनीकी का उपयोग करते हुए आम जनता को सुविधा मुहैया कराने की पहल की गई है, जिसका लाभ लेकर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 06 सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म हो गई हैं। आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आम जनता घर बैठे या परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से इन 06 सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि परिवहन सुविधा केंद्रों के माध्यम से जनता को दी जा रही सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है ताकि जनता को घर बैठे परिवहन विभाग की सुविधाएं -ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़राब हो जाने, ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिए परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। आरटीओ आने की अनिवार्यता खत्मउन्होंने बताया कि विधिक कार्यों हेतु ड्राइविंग लाइसेंस का एक्सट्रैक्ट प्राप्त करने, किसी क्लास ऑफ़ व्हीकल के ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर करने के लिये परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है। अब ये सभी कार्य घर से या परिवहन सुविधा केंद्र से किए जा सकेंगे। बिना कार्यालय आये इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार प्रमाणीकरण करना होगा। वर्तमान में इन सुविधाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सारे दस्तावेज अपलोड करना पड़ता था और ऑनलाइन फ़ीस का भुगतान कर आरटीओ कार्यालय में आना पड़ता था, कार्यालय में स्टाफ के द्वारा समस्त दस्तावेज का वेरिफ़िकेशन किया जाता था उसके बाद ही आरटीओ के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को अप्रूव किया जाता था। परिवहन आयुक्त ने बताया कि पूर्व में आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा भी आवेदकों को प्रदान की गई थी, जिसके तहत आवेदन को आधार के माध्यम से प्रमाणीकरण कराया जाता है तो आरटीओ कार्यालय आने की अनिवार्यता नहीं थी। परंतु ऐसे आधार प्रमाणित प्रकरण में भी आरटीओ स्टाफ़ के द्वारा वेरिफिकेशन और आरटीओ के द्वारा अप्रूवल किया जाता था। इस प्रक्रिया में शासन की मंशा थी कि लोगों को घर पहुँच सुविधा मिले परंतु डेटा एनालिसिस करने में यह पता चला कि आधार ऑथेंटिकेशन करने के बाद भी, आरटीओ कार्यालय में पूर्ण रूप से आधार ऑथेंटिकेटेड आवेदनों को वेरिफिकेशन के नाम से रोक दिया जाता था और तब तक अप्रूवल नहीं किया जाता था जब तक आवेदक के द्वारा कार्यालय में संपर्क नहीं किया जाता है। मोबाइल में आएगा मैसेजइन समस्यों का तकनीकी रूप से समाधान निकालते हुए ऐसे सभी आवेदन जो आधार प्रमाणीकरण के साथ आवेदन कर रहे हैं, उन आवेदनों का सॉफ़्टवेयर के द्वारा स्वतः ही ऑटो अप्रूवल हो जायेगा, जिससे आरटीओ स्टाफ का वेरिफिकेशन और आरटीओ के अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो अप्रूवल के कार्य में कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा और यह आवेदन करते ही तत्काल अप्रूव हो जाएगा। ऑटो अप्रूवल होते ही आवेदक के मोबाइल में एसएमएस आ जाएगा और अगले दिन ड्राइविंग लाइसेंस को स्पीड पोस्ट से आवेदक के दिये गये पते में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा। आवेदक को एसएमएस और वाट्सऐप के माध्यम से सूचना दी जाएगी। सूचना में ड्राइविंग लाइसेंस और स्पीड पोस्ट के ट्रैकिंग आईडी संबंधित विवरण होंगे, जिससे कि आवेदक पोस्ट ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस पहुँचने की स्थिति पता कर सकेगा। परिवहन आयुक्त ने बताया कि आधार एथेंटेकेशन के द्वारा आवेदन कर ऑटो अप्रूवल की सुविधा का लाभ उठाने के लिये आवेदक के पास आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आधार की जानकारी को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण करना होगा जो आवेदक स्वयं ओटीपी के माध्यम से कर सकता है या किसी भी निकट परिवहन सुविधा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक देकर भी कर सकता है। आधार ऑथेंटिकेशन के तहत आवेदन करने से आवेदक को दस्तावेज अपलोड करने की भी आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि आधार से समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यदि आवेदक का उम्र 40 वर्ष से अधिक है, तो ऐसे प्रकरण में आवेदक को परिवहन विभाग में पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से फॉर्म 1 में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाना होगा। मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की पूर्ण प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। इसमें डॉक्टर के द्वारा परिवहन विभाग के पोर्टल में सीधे एंट्री कर दी जाती है और किसी फिजिकल पेपर की आवश्यकता नहीं होती है।

Raipur

CG BREAKING: आसमान से गिरी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, चार ग्रामीण घायल

बलरामपुर. CG BREAKING : प्रदेश में अब मौसम ने करवट ली है. बुधवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई. वहीं पहली बारिश में ही कई लोगों के घर उजड़ गए. बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के हरिगांवा ग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने 6 ग्रामीण घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि अचानक मौसम खराब होने के बाद बारिश शुरु हो गई. बारिश से बचने सभी लोग पेड़ के नीचे सहारा लेकर खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से सभी ग्रामीण उसकी चपेट में आए गए.

Raipur

Raipur News: अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, रायपुर लौटा केंद्रीय गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर

रायपुर। अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द कर दिया गया है, खराब मौसम के चलते दौरा रद्द किया गया है। अमित शाह का विमान आधे रास्ते से रायपुर लौट आया है। कहा जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्ट लैंड नहीं कर पाया, जिसके कारण उन्हे वापस रायपुर लौटना पड़ा है। बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई से आमसभा को संबोधित करने के बाद बालाघाट के लिए रवाना हुए थे। बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छह दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करने वाले थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में इस गौरव यात्रा का समापन करेंगे, लेकिन खराब मौसम के कारण अमित शाह का दौरा रद्द हो गया.

Raipur

दुर्ग में अमित शाह बोले- ‘छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनानी है’, रमन सिंह को लेकर कही ये बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंक दिया है. दुर्ग में उन्होंने कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी है. पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर अमित शाह ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को बीमार राज्य से बाहर निकालना है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी आह्वान किया कि 2024 में फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल ‘बाबा’ और नरेंद्र मोदी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा, मोदी बनेंगे. आज भी अमेरिका में पीएम मोदी का कार्यक्रम चल रहा है. कांग्रेस की सरकार पर साधा निशानाअमित शाह ने कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में भ्रष्टाचार होता था. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादी का सफाया किया. कांग्रेस ने अपनी गोद में धारा-370 को बैठाया था. कांग्रेस के शासन काल में आतंकी घटना होती थी. राम का मंदिर अयोघ्या में बनना चाहिए, कांग्रेस राम मंदिर को अटका रही थी. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “9 साल के अंदर पीएम मोदी ने ढेर सारा परिवर्तन किया है. सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह की सरकार 10 साल चली. इन 10 वर्षों में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार ही हुए. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया था. मोदी जी ने 9 वर्ष के शासन के दौरान इतनी पारदर्शी सरकार चलाई कि विपक्ष भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता.” मुख्यमंत्री की आज से उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है- अमित शाहराज्य में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेस की सरकार पर हमला करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बघेल साहब केवल घोटाला करते हैं. बघेल साहब केवल वादाखिलाफी करते हैं.

Raipur

फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, दो युवक घायल, टल गया बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार की रात तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पलटती दिख रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। गुरु नानक चौक स्थित पेंडलवार नर्सिंग होम्स के सामने बुधवार की रात कार क्रमांक CG 10 F 0009 में सवार दो युवक काफी तेज रफ्तार से गुजर रहे थे। कार की गति इतनी तेज थी कि युवक बाइक सहित अन्य गाड़ियों को मेन रोड में ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पेंडलवार नर्सिंग होम के पास से अचानक डिवाइडर शुरू होता है। कार चला रहे युवक को डिवाइडर नजर नहीं आया और अनियंत्रित कार सीधे डिवाडर को टक्कर मार दी। कार की स्पीड अधिक होने के कारण अनियंत्रित कार बीच सड़क पर पलट गई। आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पतालइस हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने किसी तरह कार के भीतर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। युवक बुरी तरह से घायल थे, जिन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं, कार बीच सड़क पर पड़ी रही। चिंगारी उठते ही कार में लगी आग, लोगों ने किया काबूकार पलटने के बाद इंजन से चिंगारी उठने लगी। भीड़ ने जैसे ही युवकों को बाहर निकाला। कार के सामने हिस्से में धुआं उठने लगा और आग लग गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आग को काबू में कर लिया। दो घंटे बाद पहुंची पुलिस, अब चालक की तलाशइस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। लेकिन, दो घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण कार बीच सड़क में पड़ी रही। इसके कारण वहां जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की पतासाजी शुरू की। लेकिन, देर रात तक उनका पता नहीं चल सका। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है। टल गया बड़ा हादसाजिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क के दोनों तरफ से गाड़ियां आ जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराकर पलटते समय आसपास कोई गाड़ियां नहीं थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। कार की चपेट में दूसरी गाड़ियों के आने से गंभीर हादसा हो सकता था। घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामनेयह पूरी घटना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार युवक ओवरटेक करते हुए तेजी से भागते दिख रहे हैं। वीडियो में अनियंत्रित कार फिल्मी अंदाज में डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए दिख रही है।