Spread the love

रायपुर। अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द कर दिया गया है, खराब मौसम के चलते दौरा रद्द किया गया है। अमित शाह का विमान आधे रास्ते से रायपुर लौट आया है। कहा जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्ट लैंड नहीं कर पाया, जिसके कारण उन्हे वापस रायपुर लौटना पड़ा है। बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई से आमसभा को संबोधित करने के बाद बालाघाट के लिए रवाना हुए थे।

बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छह दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करने वाले थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में इस गौरव यात्रा का समापन करेंगे, लेकिन खराब मौसम के कारण अमित शाह का दौरा रद्द हो गया.