Spread the love

बलरामपुर. CG BREAKING : प्रदेश में अब मौसम ने करवट ली है. बुधवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई. वहीं पहली बारिश में ही कई लोगों के घर उजड़ गए. बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा.

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के हरिगांवा ग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने 6 ग्रामीण घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा कि अचानक मौसम खराब होने के बाद बारिश शुरु हो गई. बारिश से बचने सभी लोग पेड़ के नीचे सहारा लेकर खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से सभी ग्रामीण उसकी चपेट में आए गए.

You missed