Raipur

Cabinet Minister: Cabinet Minister Tankram Verma met Union Minister Anurag Thakur in New Delhi.
Raipur

Cabinet Minister : कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

नई दिल्ली/रायपुर, 19 फरवरी। Cabinet Minister : आज छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की । इस दौरान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजुद रहे। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ में खेल (Cabinet Minister) को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय मंत्री को प्रस्ताव प्रस्तुत कर स्वीकृति आदेश जारी करने का आग्रह किया है।

Revenue Minister: Revenue Minister Tankram Verma met Union Minister Pradhan in New Delhi...Requested to get Kendriya Vidyalaya approved in Balodabazar.
Raipur

Revenue Minister : नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रधान से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की मुलाकात…बलौदाबाजार में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत कराने का किया आग्रह

नई दिल्ली/रायपुर, 19 फरवरी। Revenue Minister : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा और खेल–कूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से उनके आवास में मुलाकात कर बलौदा बाजार में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान किये जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी (Revenue Minister) उपस्थित रहे।

A big statement by PCC Chief Baij... There is no PCC officer left in Chhattisgarh who has not received a call from BJP...! listen to the video
Raipur

PCC Chief बैज का एक बड़ा बयान…छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा जिसके पास BJP का फोन न गया हो…! सुनिए VIDEO

रायपुर, 18 फरवरी। PCC Chief : दीपक बैज का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए फोन आ रहे हैं। भाजपा नेता ईडी का भय दिखाकर और लालच देकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर रहे हैं। पीसीसी चीफ यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि उन्हें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और मंत्रियों के कार्यालयों से फोन आ रहे हैं और उन्हें बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार BJP छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का किला ढहता नजर आ रहा है। हार के बाद जहां कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे, वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं या शामिल होंगे। इस बीच लोकसभा चुनाव भी आ गए हैं, ऐसे में एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का एक बड़ा बयान आया। कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दीपक बैज ने कहा, बीजेपी दो-तीन तरह से काम कर रही है।जिसके ऊपर केस हैं, उन पर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करने का काम कर रहे हैं। चाहे राज्य हो या केन्द्र में, कार्यकर्ताओं को लालच देने का काम बीजेपी कर रही है। छग में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा, जिसके पास फ़ोन नहीं गया है।प्रदेश प्रभारी के ऑफिस से भी फ़ोन गया है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए। हम आपको निगम मंडल में एडजस्ट करेंगे।इस पर हम सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे। कमलनाथ ने कांग्रेस को मजबूत किया वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर दीपक बैज ने कहा, मध्यप्रदेश का मामला है। कमलनाथ ने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है। यह सभी बातें भ्रामक हैं। PCC Chief ने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं। प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं। इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है। वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राम का न्योता ठुकराया था। कांग्रेस भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध में है। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में भय का वातावरण है।

Goat Theft: BJP leader's goat weighing 120 kg stolen in Ambikapur...Police formed special team
Politics, Raipur

Goat Theft : अंबिकापुर में BJP नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी…पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

अंबिकापुर, 18 फरवरी। Goat Theft : अंबिकापुर में भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी का मामला चर्चा में है। मामले में अंबिकापुर पुलिस परेशान अब एक स्पेशल टीम बनाकर बकरे की तलाश में जुटी हुई है। वहीं बकरा चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। शातिर चोरों ने 18 लाख की वरना गाड़ी से वारदात को अंजाम दिया था। 8 फरवरी की सुबह 120 किलो के बकरे की चोरी की गई है। बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है। इसको लेकर भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है। सीसीटीवी में कैद हुई चोरी  दरअसल, अंबिकापुर से महज 15 किलोमीटर दूरी पर रघुनाथपुर स्थित है। यहां के भाजपा नेता सुरेश गुप्ता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है। इस बकरे को चोरी करने के लिए चोर 18 लाख की वरना कार से पहुंचे थे। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रघुनाथपुर चौकी में बकरा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। मगर, अब तक न तो बकरे का पता है, न चोर का। बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था। भाजपा नेता को बकरे से काफी लगाव था। अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूस हैं। परिवार के सदस्य की तरह था बकरा  इस दौरान सुरेश गुप्ता ने कहा कि मैंने 6 साल पहले एक बकरा (Goat Theft) पाला था। सोचा था कि इस बकरे को कभी कटने नहीं दूंगा। यह हमारे घर का सदस्य की तरह हमारे साथ रहता था। 8 तारीख की सुबह मेरे बकरे की चोरी हो गई। मैंने इसकी शिकायत थाने में की, तो थानेदार का कहना था कि मैं बकरा चोरी के लिए बैठा हूं क्या? आज मैने इसकी शिकायत एडिशनल एसपी से की है उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

Jashpur News: Wife gang raped, angry husband killed one of the accused at the spot, read the news...
Politics, Raipur

Jashpur News : पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, गुस्साये पति ने ठौर पर ही एक आरोपी को मार डाला, पढ़िये खबर…

जशपुर, 17 फरवरी। Jashpur News : घर लौट रही विवाहित महिला से दो आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर जैसे ही पति को इसकी जानकारी हुई तो दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी की हत्या कर दी। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी और हत्या के आरोप में पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना जशपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, घटना 15 फरवरी की है। पीड़ित 28 वर्षीया महिला की थाने में दी शिकायत के मुताबिक, वो अपने (38 वर्षीय) पति के साथ दूसरे गांव में किसी काम से गई थी। इस दौरान जब वो वापस पति के साथ लौट रही थी, तभी पति द्वारा फ्रेश होने तालाब जाने की बात कही और पत्नी को घर जाने को कहा। महिला जब गांव के एक पेड़ के पास पहुंची उसी दौरान वहां पहले से मौजूद दिलीप बड़ा और रामलाल उर्फ राम उसे जबरन पकड़कर सुने मैदान में ले गए। यहां पर बारी बारी से दोनों आरोपी दुष्कर्म करने लगे। इधर पीड़िता का पति उसे खोजते हुए मौके पर आ गया और दुष्कर्म कर रहे रामलाल (50वर्ष) के ऊपर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान दूसरा आरोपी दिलीप बड़ा (40 वर्ष) मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म करने वाले आरोपी दिलीप बड़ा और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Job Fair: Job fair will be held on 19th February for 12th pass youth on many posts, salary up to 45 thousand
Raipur

Job Fair : 12वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर 19 फरवरी को होगा जॉब फेयर, सैलरी 45 हजार तक

रायपुर, 17 फरवरी। Job Fair : स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उद्देश्य से 19 फरवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक क्रेडिट एक्सेस लिमिटेड, सारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड एवं शुभ मल्टीस्पेशियालिटी हास्पिटल, रायपुर द्वारा ट्रेनी केन्द्र मैनेजर, मोल्ड ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, पर्चेस ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, फार्मासिस्ट, ड्रेस एवं ओ०टी० टेक्निशियन आदि के 70 से अधिक पदों पर 12वीं से स्नातकोत्तर एवं बी.एस.सी. नर्सिंग तथा आई०टी०आई०/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 45 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

Loksabha Election: Appointments in Congress...! PCC formed war room for elections...he got the responsibility
Raipur

Loksabha Chunav : कांग्रेस में नियुक्तियां…! चुनाव के लिए PCC ने किया वार रुम का गठन…यहां देखे किसे मिली जिम्‍मेदारी

रायपुर, 16 फरवरी। Loksabha Chunav : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश स्‍तर पर वार रुम का गठन किया है। पीसीसी चीफ के निर्देश पर गठित वार रुम में आज नियुक्तियां की गई हैं।

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला… देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 16 फरवरी। Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश सूची में 9 अधिकारियों का नाम शामिल है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह ने जारी किया है। संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा को रायपुर की ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं बेमेतरा संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बन्दे को भी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देखें आदेश कॉपी-

Suspended: Teacher who gave statement 'Savitri Bai Phule is the goddess of education, not Maa Saraswati' suspended
Raipur

IPS Promotion Breaking : तीन IG समेत 9 DIG का हुआ प्रमोशन…! GAD ने जारी की लिस्ट देखें

रायपुर, 16 फरवरी। IPS Promotion Breaking : राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत 9 डीआईजी का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा 8 एसपी को एसएसपी लेवल पर प्रमोट किया गया है। 2006 बैच के तीन IPS जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव को आईजी प्रमोट किए गए हैं।