Raipur

CG BREAKING: Ministers got the charge of the districts...see who got the responsibility and where. List
Raipur

CG BREAKING : मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार…देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी List

रायपुर, 3 फरवरी। CG BREAKING : राज्य शासन ने विभिन्न जिलों के लिए जिला समिति की अध्यक्षता करने, जनसंपर्क और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को प्रभार सौंपा है। इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, विजय शर्मा को बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव और मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, मंत्री रामविचार नेताम को रायगढ़, कोरिया, महेंद्रगढ़, मंत्री दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर, मंत्री केदार कश्यप को रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, मंत्री लखन देवांगन को मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार, गौरेला, मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर, जशपुर और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर, सक्ति की जिम्मेदारी दी गई है। देखें सूची –

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

BJP BIG NEWS : छत्तीसगढ़ BJP संगठन में अहम बदलाव…कार्यकारिणी में कई नये चेहरे…देखें सूची

रायपुर, 2 फरवरी। BJP BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्त की है, जिसमें 12 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें कई नए चेहरे हैं। वहीं प्रदेश पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।इसमें संजय श्रीवास्तव समेत चार नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं।

Yogendra Pandey: Big news from Jagdalpur…! BJP District Vice President received murder threat… When the letter reached home from the post, the family got scared… Read what was written?
Raipur

Yogendra Pandey : जगदलपुर से बड़ी खबर…!  BJP जिला उपाध्यक्ष को मिली हत्या की धमकी…पोस्ट से घर पहुंचा Letter तो दहशत में आया परिवार…पढ़ें क्या लिखा?

जगदलपुर, 2 फरवरी। Yogendra Pandey : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दरभा मंडल के प्रभारी और जगदलपुर नगर निगम में पार्षद योगेंद्र पांडेय को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। उनके घर पोस्ट से माध्यम से धमकी भरा पत्र आया है। पत्र मिलने के बाद योगेंद्र पांडेय ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भी दिया है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पूरे परिवार में डर का माहौल है। पत्र में लिखा है, ‘बार-बार समझा रहे हैं, लगता है समझ नहीं आ रहा है। अपना पद और पार्टी छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। सीधे जान से हाथ धो बैठोगे। पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी, इसे आखिरी चेतावनी समझना।’ वहीं, योगेंद्र पांडेय ने अपने पत्र में लिखा है कि राजवाड़ा सुभाष वार्ड क्र0-09 जगदलपुर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के उपाध्यक्ष पद पर पदस्थ होने के साथ ही रमैया वार्ड-17 का निर्वाचित वार्ड का पार्षद हूं। इससे पहले निगम अध्यक्ष के दायित्व में सेवा देने के साथ ही पार्टी के आदेश के अनुसार दरभा मंडल का प्रभारी का भी दायित्व संभालने की बात कही है। इसके पहले भी एक बार फोन के द्वारा धमकी दी जा चुकी है और पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसकी सुचना पुलिस प्रशासन को पहले भी दी है। एक फरवरी को दोबारा पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला। इसमें पार्टी पद को छोड़ने एवं जान से मारने की धमकी लिखी हुई है। मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई समय रहते हुए करना उचित होगा, क्योंकि मुझे भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुझे जान का खतरा है। इसके पहले 2003 से लेकर 2018 तक मेरे सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई थी, लेकिन अचानक 2018 में वापस ले ली गई वो भी बिना सूचना के। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रदान (Yogendra Pandey) किया जाए।

Raid Breaking: Big news...! More than Rs 27 lakh cash and many gold and silver coins recovered from the room of ex minister Amarjeet Bhagat.
Raipur

Raid Breaking : बड़ी खबर…! Ex मंत्री अमरजीत भगत के कमरे से 27 लाख से अधिक नकद समेत कई सोने-चांदी के सिक्के बरामद

सरगुजा, 2 फरवरी। Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की पिछले तीन दिनों से कार्रवाई जारी है। आईटी की टीम ने बुधवार की सुबह प्रदेश भर में 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश के बड़े कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर IT ने दबिश दी थी। अब जानकारी मिल रही है कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रूम से आईटी की टीम ने लाखों की नगदी और सोना-चांदी जब्त किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व खाद्य मंत्री के रूम से आईटी ने 27 लाख 31 हजार रुपए नगद बरामद किया है। साथ ही 308 ग्राम सोना-चांदी के कई सिक्के मिले हैं। वहीं अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत के रूम की जांच अब भी बाकी है। बता दें कि, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले 48 घंटों से आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. जिसमें चौहान बिल्डर्स, प्रदीप जैन, विजय जैन, संदीप जैन, पप्पू बंसल, चंद्रभान शेरवानी समेत 47 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इन छापेमारी कार्रवाई में आयकर विभाग के सीनियर ऑफिसर भोपाल से रायपुर पहुंचे हुए हैं। बलरामपुर के राजपुर में पूर्व खाद्यमंत्री के निज सहायक (Raid Breaking) समेत रायपुर के एमएलए कॉलोनी स्थित पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने सभी जगह रेड डालकर 2 करोड़ से अधिक नगदी, आभूषण समेत अहम दस्तावेज जब्त किया। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Naked VIDEO: Asked for ransom by stripping naked...accused now in police custody...procession taken out from the crime scene...see
Politics, Raipur

Naked VIDEO : नग्न कर मांगा फिरौती…आरोपी अब पुलिस हिरासत में…वारदात वाली जगह से निकाला जुलूस…देखें

रायपुर, 2 फरवरी। Naked VIDEO : राजधानी में अपहरण और नग्न कर फिरौती मांगने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी एक युवक को बिस्तर में नग्न हालत में बैठाया हुआ है और पीछे से उसके हाथ बांधकर 50 हजार की मांग कर रहा है। अब वही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने बदमाशों को हथकड़ी लगाई और उसी इलाके में उसका जुलूस निकाला, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उपद्रवियों के उसके ही इलाके में जुलूस निकालकर जनता के बीच डर को कम करने की कोशिश कर रही है। कल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक युवक के अपहरण का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बदमाशों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर पीट रहे थे और 50 हजार रुपये की फिरौती मांग रहे थे। न मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वीडियो में आरोपी बोल रहा है कि उसे 50 हजार कैसे भी चाहिए, अगर वो नहीं देगा तो उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर देगा। साथ ही जगह के लोकेशन के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी पीड़ित युवक को दे रहा है। वीडियो में पीड़ित काफी डरा हुआ दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो राजधानी के आमानाका क्षेत्र का है। वीडियो सामने आने के बाद आमानाका पुलिस ने अपराध दर्ज कर मारपीट करने वाले बदमाश दिनेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वीडियो को पुराना बताया है। फिलहाल पुलिस पीड़ित युवक की तलाश कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई (Naked VIDEO) करेगी।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

BIG BREAKING : कांग्रेस की बैठक से 88 पदाधिकारी रहे गायब…! अध्यक्ष ने लिया ये निर्णय…यहां देखें

रायपुर, 2 फरवरी। BIG BREAKING : कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। जिसमें 1 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें ज्यादातर पदाधिकारी गायब थे। प्रदेश प्रभारी की बैठक से नदारद रहे। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के अध्यक्ष अमीन मेमन ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ सभी से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

IAS Promotion Breaking : 7 IAS अधिकारियों का प्रमोशन…देखें सूची

रायपुर, 1 फरवरी। IAS Promotion Breaking : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी किया है। जारी आदेश में दंतेवाड़ा, जशपुर, राजनांदगांव, धमतरी, बीजापुर और नारायणपुर में नए जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति की गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के अफसरों को प्रमोशन मिला है। जिलों के जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ इन अफसरों को पे मैट्रिक्स लेवर 11 में वरिष्ठ वेतनमान पर प्रमोट किया गया है। हालांकि ये सभी अभी मौजूदा जगह पर ही पदस्थ रहेंगे।

Breaking Fake Notes: Big news from Sarayapali...! Fake notes worth Rs 3 crore and Rs 80 lakh recovered...arrested
Raipur

Breaking Fake Notes : सरायापाली से बड़ी खबर…! 3 करोड़ के 80 लाख के नकली नोट बरामद…देखें VIDEO

महासमुंद, 1 फरवरी। Breaking Fake Notes : छत्तीसगढ़ के महासमुंद की सरयापाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोटों सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी साड़ियों की आड़ में छिपाकर ये नकली नोट सारंगढ़ से रायपुर ले जा रहा था। तस्कर के पास से पुलिस ने 500 – 500 के नकली नोट के 750 बंडल जब्त किए हैं। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ धारा 489(ख) के तहत की कार्रवाई करके आगामी जांच शुरु (Breaking Fake Notes) कर दी है।

Mahtari Vandan Yojana: Chhattisgarh Government's ambitious Mahtari Vandan Yojana order issued... Terms- Conditions-Application See everything PDF
Raipur

Mahtari Vandan Yojana : CM का बड़ा फैसला…! महतारी वंदन योजना का फार्म कैसे भरें…? आवश्यक डॉक्युमेंट्स एवं पात्रता…पूरी जानकारी यहां देखें 

रायपुर, 1 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल हुई कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं महतारी वंदन योजना की। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये यानी प्रति वर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। निःसंदेह सरकार का यह फैसला महिलाओं को काफी हद तक आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। महतारी वंदन योजना का फार्म कैसे भरें  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के उत्थान हेतु एक नयी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बन गई है। चुनाव के ठीक पहले राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख राष्ट्रिय नेताओं ने छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना लागू करने का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी विवाहित एवं पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रु. की दर से सालाना 12000 रु. आर्थिक सहायता देने की घोषणा किए थे। राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा सरकार ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए पूरक बजट में 1200 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है। ऐसे करें आवेदन इस इस योजना का लाभ राज्य के सभी महिलाओं को मिलेगी। यदि आपभी छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ आप भी उठाना चाहते है तो कृपया इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से और पुरे पढ़ें। इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2024 से जुडी सभी जानकारी दी गई है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश की सभी घरेलु विवाहित महिलाएं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का शुभारम्भ किया गया है। विस्तृत विवरण योजना का नाम – छ.ग. महतारी वंदन योजना लागू करेंगे – माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय सहायता राशि – प्रति माह 1000 रु. सालाना – 12000 रु. आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यक डॉक्युमेंट्स एवं पात्रता छ.ग. महतारी वंदन योजना में आवेदन कैसे करें जैसे कि हमने इस आर्टिकल (Mahtari Vandan Yojana) के शुरू में ही केंद्रीय मंत्री द्वारा इस योजना को लागू करने का ऐलान किया है यह जानकारी हमने दिया है। राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन गई है। बहुत जल्द इस योजना के तहत सार्वजनिक रूप से एवं ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। फिलहाल आप प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह द्वारा जारी की गई लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। विभाग द्वारा बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी। एवं आधिकारिक लिंक, वेबसाइट भी जारी की जाएगी।

Korba Crime News: Dead body of a child found in the forest, murdered by slitting the throat, attempt to burn the genitals
Raipur

BIG Murder Breaking : बालोद से बड़ी खबर…! गर्दन के आरपार घुसाया रॉड-चेहरे भी बुरी तरह ‘डैमेज’…इस हालत में मिला चौथी का छात्रा

बालोद, 31 जनवरी। BIG Murder Breaking : बालोद से एक बड़ी खबर आ रही है। अर्जुंदा में एक छात्र की हत्या कर दी गयी है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेहद की निर्ममता से हत्या कर दी गयी है। उसके गर्दन में रड घुसाया गया है, जबकि चेहरे को भी बुरी तरह से कुचला गया है। बच्चे की लाश एक निर्माणाधीन टंकी में मिली है। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चीचा गांव में 10 वर्षीय छात्र की लाश मिली है। जिस तरह से बच्चे की हत्या की गयी है, उसे देखकर पुलिस भी सन्न है। आशंका है कि परिवारिक बदला लेने के लिए बच्चे की हत्या की गयी है। 10 वर्षीय बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता था। परिजनों के मुताबिक छात्र आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन बच्चा ना तो स्कूल पहुंचा और ना ही घर लौटा। परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इधर शाम तक घर नहीं लौटने पर बच्चे की मां उसे खोजने के लिए निकली। इसी दौरान स्कूल के पास गौठान में निर्माणाधीन भवन की टंकी में उसकी लाश दिखी। बच्चे के गर्दन पर रॉड घुसा हुआ है तो वहीं चेहरे पर भी वार किया गया है। जानकारी मिलते ही अर्जुन्दा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकाारी के मुताबिक अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चीचा गांव के रहने वाले 10 साल के चौथी में पढ़ने वाला छात्र तोरण साहू आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे से स्कूल से गायब हो गया। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उनकी मां उसे खोजने के लिए निकली। इसी दौरान स्कूल के पास गौठान में निर्माणाधीन भवन की टंकी में स्कूल ड्रेस में उसकी लाश दिखी। जिसके गर्दन पर रॉड घुसा हुआ है तो वहीं चेहरे पर भी वार किया गया है। जानकारी मिलते ही अर्जुन्दा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। वहीं आक्रोशित ग्रामीण पुलिस को लाश ले जाने नहीं दे रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर ग्रामीणों (BIG Murder Breaking) को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।