Raipur

CM Cabinet End: Cabinet meeting ends…! These proposals were approved…see series of decisions
Raipur

CM Cabinet End : विष्णुदेव साय कैबिनेट बैठक खत्म…! महतारी वंदन योजना को दी मंजूरी…तेंदूपत्ता संग्रहण की दर में 1500 की बढ़ोतरी…देखें सिलसिलेवार फैसले

रायपुर, 31 जनवरी। CM Cabinet End : मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा हुई है। मौजूद चर्चा 5 फरवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र को लेकर भी बनी रणनीति। कैबिनेट के फैसले का अहम हिस्सा यह है कि तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई। सरकार ने महतारी वंदन योजना को भी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे यानी 1000 रुपये प्रति माह उनके खाते में आएंगे। गौरतलब है कि, इस महीने यह कैबिनेट की पांचवीं बैठक है। इससे पहले 3, 10, 17 और 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। गौरतलब है कि सबसे कम समय में अधिक कैबिनेट बैठकें करने वाली विष्‍णुदेव साय सरकार बनी है। बता दें कि राज्‍य सरकार ने धान की खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी से बढ़कार 4 फरवरी कर दी है। बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए मंत्रालय में आज चल रही बैठक में दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण और विजय शर्मा के साथ सभी मंत्री और मुख्‍य सचिव सहित सभी वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में महतारी वदन योजना को मिली मंजूरी महिलाओं को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए लागू की योजना योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ विधवा महिलाओं को भी मिलेगा योजना का लाभ 12000 वर्षीय मिलेगी महिलाओं को धन राशि तेंदूपत्ता संग्रह को के लिए भी की गई बड़ी घोषणा संग्रहको मिलेंगे 4000 ₹5500 मानक बोरा साथ ही कैबिनेट में बीएस सीरीज के वाहनों के रजिस्ट्रेशन को भी मिली मंजूरी मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के हित में एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। जिसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब संग्रहण पारिश्रमिक 4000 रूपएप्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा प्रदाय किया जाएगा। मंत्रिपरिषद ने तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा हेतु नवीन योजना संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। इस नवीन योजना के संचालन के लिए शासन द्वारा 75 प्रतिशत एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि वित्तीय अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य में महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह अर्थात् साल में 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातें में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंग विभेद, असमानता जागरूकता की कमी होने के फलस्वरूप समाज मेंमहिलाओं के विरूद्ध भेदभाव को समाप्त करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। इस योजना से महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, को मिलेगा। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अगस्त 2023 में जारी अधिसूचना में किए गए संशोधन को निरस्त कर पूर्ववत् किए जाने का निर्णय लिया गया। अगस्त 2023 में उक्त नियम में यह संशोधन किया गया था कि विभागीय जांच उपरांत शास्ति प्रभावशील होने अथवा अपराधिकप्रकरण में न्यायालय द्वारा दंडित होने पर संविदा नियुक्ति के लिए अपात्र होंगे। इस संशोधन से ऐसे सेवानिवृत्त शासकीय सेवकजिनके विरुद्ध विभागीय जांच या अभियोजन के प्रकरण विचाराधीन अथवा प्रचलित है उन्हें भी संविदा नियुक्ति की पात्रता बन रही थी। जिसे मंत्रिपरिषद ने उचित नहीं मानते हुए इसे निरस्त कर संविदा नियम 2012 के प्रावधान को यथावत करने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा। छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया ।

Rajya Sabha Nominations: BJP declared four candidates...see list
Raipur

CHUNAV BREAKING : भाजपा ने की 4 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति…भिलाई जिलाध्यक्ष पर खाते से रुपए निकालने का आरोप…देखें LIST

रायपुर, 31 जनवरी। CHUNAV BREAKING : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने चार जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की है। जारी सूची के अनुसार पवन साहू को बालोद, प्रकाश बैस को धमतरी, श्याम नारंग रायपुर ग्रामीण और महेश वर्मा को भिलाई जिलाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा ने भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर चार बार के पार्षद महेश वर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया पर कोषाध्यक्ष के संज्ञान के बिना जिला भाजपा के खाते से पैसे निकालने का आरोप लगा था। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले ही भिलाई जिलाध्यक्ष के पद में बदलाव किया था। देखिये जिला अध्यक्षों की सूची-

CM High Level Meeting: Naxalite attack...! CM canceled all programs...called high level meeting
Raipur

CM Highlevel Meeting : नक्सली हमला…! CM ने रद्द किए सभी कार्यक्रम…बुलायी हाईलेवल मीटिंग

रायपुर, 31 जनवरी। CM Highlevel Meeting : सुकमा नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन में है। मुख्यमंत्री ने नक्सल मामले को लेकर आज हाईलेवल मीटिंग बुलायी है। शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हाईलेवल मीटिंग लेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने तमाम कार्यक्रमों को हाईलेवल मीटिंग के लिए फिलहाल रद्द कर दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावे गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन, एसीएस होम के अलावे इंटेलिजेंस चीफ भी होंगे। बैठक में नक्सल आपरेशंस से जुड़े कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि घटना से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय काफी मर्माहत हैं। मुठभेड़ में घायल जवानों के रायपुर पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री ने तमाम आला अधिकारियों को उनके इलाज के बेहतर प्रबंध के निर्देश दिये थे। वहीं खुद भी देर रात मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने घायल एक-एक जवानों का हाल जाना और जवानों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री बस्तर के लिए निकल गये, जहां सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में शहीद तीनों जवानों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी। हमले के बाद से ही मुख्यमंत्री के तेवर से साफ था कि वो इस घटना को लेकर अब एक्शन के मूड में हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया को दिये बयान में भी दो टूक कह दिया था कि नक्सलियों का बहादूर जवानों ने मजबूती से लोहा लिया है। नक्सलियों के गढ़ में घुसकर जवानों ने कैंप बनाया है। आपरेशंस और तेज होंगे और नक्सलवाद का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से खात्मा कर दिया जायेगा। आज की बैठक नक्सल आपरेशंस के मद्देनजर काफी अहम होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशंस (CM Highlevel Meeting) को तेज करने के सख्त निर्देश दे सकते हैं।

Big Action Breaking: Durg Police took big action…! Rs 2 crore 64 lakh recovered from the car…see the cache of rupees
Raipur

Big Action Breaking : दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई…! गाड़ी से 2 करोड़ 64 लाख बरामद…देखें रुपए का जखीरा

दुर्ग, 31 जनवरी। Big Action Breaking : लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई। 3 व्यक्तियों से 2,64,00,000/- (दो करोड़ चौसठ लाख) रूपये बरामद किये गये हैं। आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। भिलाई भट्टी थाना पुलिस और एसीसीयू ने यह कार्रवाई की है। बीती रात थान भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से दो करोड चौसठ लाख रूपये जप्त किए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई मे दो कार खडी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन कर रहे हैं। मौके पर गई पुलिस  टीम ने घेरीबंदी कर ब्रेजा वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696  मे सवार तीन व्यक्ति मिले। उनसे पूछताछ  पर अपना नाम (1) गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3  (2) विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी  होना बताये। व्यक्तियो व उनके वाहनो की तलाशी मे क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696  की डिक्की मे, बड़ी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया । उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया । उक्त वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया, कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 CrPC के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है एवं उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना (Big Action Breaking) दी गई है।

Login to Mobile App: This is the website of Mahtari Vandan Yojana... Fill the application by clicking on the link given in the news.
Raipur

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना में घुसपैठ…! आने लगे अनाधिकृत आवेदन…जानें अब क्या होगा LETTER

रायपुर, 31 जनवरी। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर अनाधिकृत आवेदन भराए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किए जाने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत पात्र/चयनित विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिया जाना प्रस्तावित है। अभी महतारी वंदन योजना लागू नहीं की गई है। लागू किए जाने की प्रक्रिया निर्णयाधीन है। योजना लागू किए जाने की स्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित किए गए वेब पोर्टल में विभाग के अमलों के माध्यम से ही फार्म भरे जाएंगे और योजना का लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। पत्र में कहा गया है कि ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसमें अनाधिकृत लोगों द्वारा महिलाओं से सम्पर्क कर महतारी वंदन योजना से लाभ दिलाए जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं लाभ दिलाए जाने के लिए राशि ली जा रही है, जो पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो तत्काल नियमानुसार विधि सम्मत कार्यवाही की जाए। प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को यह ज्ञात हो जाए कि विभाग द्वारा योजना को लागू किए जाने की स्थिति में निःशुल्क लाभ दिया जाएगा एवं इसके लिए पैसे लिए जाने के प्रकरण में नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही करें। ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह महिलाओं को 1 हजार रुपए सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यानी की हर साल पूरे 12000 रुपयों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा महिलाओं को प्राप्त होगी। यह आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं।

Naxalite Attacks Breaking: News of big Naxalite attack...3 CRPF soldiers martyred...14 soldiers injured
Raipur

Naxalite Attacks Breaking : बड़े नक्सली हमले की खबर…3 CRPF जवान शहीद…15 जवान घायल

रायपुर, 30 जनवरी। Naxalite Attacks Breaking : छत्तीसगढ़ से बड़े नक्सली हमले की खबर है। हमले में 3 जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं 15 जवान घायल हुए हैं। जिला सुकमा/बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुल लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने हेतु आज दिनांक 30 जनवरी, 2024 को नवीव सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई। कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये। उक्त मुठभेड़ में 03 जवान शाहिद हुये & गोली लगी तथा 15 जवान घायल हुये। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा ईलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है। वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल (Naxalite Attacks Breaking) में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी। जानकारी के मुताबिक सुकमा के थाना जगरगुण्डा इलाके में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने और इलाके के लोगों को सहायता देने के लिए आज 30 जनवरी को ही सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के बाद सीआरपीएफ के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।इसी दौरान जवानों के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 3 जवान गोली लगने से शाहिद हो गए। वहीं 15 जवान घायल हो गए। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

Vishnudev Sai Cabinet: Big Breaking...! Vishnudev Sai Cabinet meeting will be held on 22 February
Raipur

Vishnudev Sai Cabinet : विष्‍णु कैबिनेट की बैठक कल…! सबसे कम समय में अधिक कैबिनेट बैठकें करने वाली सरकार बनी

रायपुर, 30 जनवरी। Vishnudev Sai Cabinet : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 31 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रही इस बैठक में सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। गौरतलब है कि सबसे कम समय में अधिक कैबिनेट बैठकें करने वाली साय सरकार बनी थी। इससे पहले 24 जनवरी को राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ ही चालू वित्‍तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया था। बुधवार को होने वाली राज्‍य कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी (Vishnudev Sai Cabinet) की तारीख बढ़ाने के प्रस्‍ताव का अनुमोदन करने के साथ ही कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं।

Code of Conduct Violation: Former CM Baghel received notice from High Court…Hearing on Vijay Baghel's petition
Raipur

Code of Conduct Violation : हाईकोर्ट से पूर्व CM बघेल को मिला नोटिस…विजय बघेल की याचिका पर हुई सुनवाई VIDEO

बिलासपुर, 29 जनवरी। Code of Conduct Violation : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीजेपी नेता विजय बघेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस जारी किया है, साथ ही इलेक्शन कमीशन को भी हाईकोर्ट की एकल पीठ ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बता दें कि, भाजपा नेता विजय बघेल ने अपने वकील टी.के झा के जरिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है, कि चुनाव के दौरान प्रचार करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी भूपेश बघेल ने पाटन की जनता के बीच प्रचार कर रहे थे, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। विजय बघेल ने भूपेश बघेल की पाटन से विधायकी समाप्त करने की मांग हाईकोर्ट से की है। पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस पी.पी.सीहू की एकल पीठ में हुई. मामले पर अगली सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी। जानिए क्या है पूरा मामला गौरतलब है कि, 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके ही भतीजे विजय बघेल आमने-सामने थे। 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों में कांग्रेस के भूपेश बघेल ने भाजपा के विजय बघेल को 19,723 वोटों से हरा दिया था। इधर चुनाव आयोग की ओर से मौजूद वकील राकेश झा के आवेदन पर कोर्ट ने पाटन चुनाव के बाद सील किए गए EVM मशीन और VVPAT मशीन को भी आजाद करने का आदेश जारी (Code of Conduct Violation) किया है। कोर्ट ने कहा की लोकसभा चुनावों में इलेक्शन कमीशन इन्हें इस्तेमाल कर सकता है।

Budget of CG: Chhattisgarh's budget on February 9...Finance Minister OP Choudhary will present his first budget.
Raipur

DMF and Custom Milling Scam : डीएमएफ मामले में रानू साहू समेत 10 लोगों पर नामजद FIR दर्ज…देखें प्रकरण की कॉपी

रायपुर, 29 जनवरी। DMF and Custom Milling Scam : ईओडब्‍ल्‍यू में दर्ज एफआईआर में डीएमएफ में 40 प्रतिशत कमीशनखोरी का आरोप लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज इस एफआईआर के अनुसार डीएमएफ कोरबा के फंड से विभिन्न निविदाओं के आंबटन में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की गई है । गलत ढंग से निविदाओं को निर्धारण कर निविदाकर्ताओं को अवैध लाभ पहुंचाया गया है, जिसके कारण शासन को आर्थिक हानि कारित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार कुल निविदा राशि में लगभग 40 प्रतिशत की राशि लोकसेवक अधिकारीगणों को इस एवज में प्रदान किया गया तथा निजी कम्पनी के द्वारा निविदाओं पर 15 से 20 प्रतिशत अलग-अलग दरों से कमीशन प्राप्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में डी.एम.एफ. में काफी अधिक मात्रा में वित्तीय अनियमितता की गई है तथा शासन को हानि कारित की गई है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि रानू साहू एवं अन्य लोकसेवकों के द्वारा लोकसेवक के रूप में पदस्थ होते हुए अपने-अपने पद का दुरूपयोग कर विभिन्न निविदाकर्ता सर्वश्री संजय शेण्डे, अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, रिषभ सोनी एवं बिचौलिएं मनोज कुमार द्विवेदी, रवि शर्मा, पियूष सोनी, पियूष साहू, अब्दुल एवं शेखर के साथ मिलकर डी.एम.एफ. में विभिन्न प्रकार की निविदाओं के आबंटन में, बिल को पास कराने के लिए, किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य के बिल प्राप्त किये गये थें तथा उनका भुगतान कराने में एवं इत्यादि में आपस में मिलकर आपराधिक षड्यंत्र कर निविदाकर्ताओं सर्वश्री संजय शेण्डे, अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, रिषभ सोनी एवं बिचौलिएं मनोज कुमार द्विवेदी, रवि शर्मा, पियूष सोनी, पियूष साहू, अब्दुल एवं शेखर को अवैध लाभ कारित करते हुए शासन को अवैध हानि कारित की गई जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 120 बी, 420 भा.द.वि. एवं धारा 7 एवं 12 भ्र.नि. अधि. के तहत अपराध कारित किया जाना पाया जाता है। वहीं, कस्‍टम मिलिंग घोटला में भी ईडी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न राईस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफसीआई में जो कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है। इस प्रकिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई एवं अपने पद का दुरूपयोग करते हुए विभिन्न शासकीय अधिकारियों द्वारा राईस मिलर्स के साथ मिलीभगत कर असम्यक लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति कारित की गई। प्रीतिका पूजा को मनोज सोनी, प्रबंध संचालक मार्कफेड के मारफत रोशन चन्द्राकर के द्वारा निर्देश था कि उन्हीं राईस मिलर्स के बिल का भुगतान किया जाना है जिनकी वसूली की राशि रोशन चन्द्राकर को प्राप्त हुई है। किन राईस मिलर्स को भुगतान किया जाना है इसकी जानकारी संबंधित जिले के राईस मिलर्स एसोसिएशन के द्वारा मनोज सोनी के माध्यम से प्राप्त होती थी। आयकर विभाग के द्वारा की गई तलाशी की कार्यवाही से लगभग 1.06 करोड़ रूपये की कैश राशि प्राप्त हुई है जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है। साथ ही बहुत सारे आपत्तिजनक दस्तावेज एवं डिजिटल डिवाईस प्राप्त हुए है। लगभन 140 करोड़ रूपये की अवैध वसूली राईस मिलर्स से किया जाना पाया गया है। राईस मिलर्स (DMF and Custom Milling Scam) के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफ.सी.आई. में जो कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है में व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली मार्कफेड के तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी एवं तत्कालीन डिस्ट्रीक्ट मार्केटिंग ऑफिसर प्रीतिका पूजा केरकेट्टा कोरबा के द्वारा लोकसेवक के रूप में पदस्थ होते हुए अपने-अपने पद का दुरूपयोग कर, छत्तीसगढ़ स्टेट राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट कैलाश रूंगटा, वाईस प्रेसीडेंट पारसमल चोपडा एवं कोषाध्यक्ष रोशन चन्द्राकर के साथ आपराधिक षडयंत्र कर की गई है, जो प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 120 बी, 409 भा.द.वि. एवं धारा 13 (1) (क) सहपठित धारा 13(2) एवं 11. अ.नि. अधि. के तहत अपराध कारित किया जाना पाया जाता है।

Arun Sisodia: Round of resignations continues in Congress...! Booth management in-charge left the post...Serious allegations were made against Ex CM's advisor in a long letter...Read the letter
Raipur

Arun Sisodia : कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी…! बूथ प्रबंधन प्रभारी ने छोड़ा पद…पत्र में Ex CM के सलाहकार पर गंभीर आरोप…पढ़े Letter

रायपुर, 29 जनवरी। Arun Sisodia : कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। अब बूथ प्रबंधन समिति प्रभारी अरुण सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है। अरुण सिसौदिया ने अपने इस्तीफे की बड़ी वजह बताई। बूथ मैनेजमेंट के काम में दखल के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया। फिलहाल इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और उनकी टीम को जिम्मेदार ठहराया गया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि 20 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का हिस्सा रहे अरुण सिंह सिसौदिया (सेना) ने देश की आजादी के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रयासों के साथ-साथ योगदान और बलिदान दिया है। Arun Sisodia ने आगे लिखा कि, इससे प्रभावित होकर काम कर रहा हूं। लेकिन पिछले 6 महीने में जो घटना क्रम हुआ, उसमें जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने मुझे पीसीसी डेलीगेट बनने से रोकने की कोशिश की, फिर मुझे प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया गया, फिर प्रभारी महासचिव को हटा दिया गया। संगठन और प्रशासन और मुझे अपमानित किया गया। जिससे मै आहत हुआ हु।