Raipur

Eklavya Hostel: A big news from Korba...! Fighting with children in the hostel...hurt students sat on strike...listen to what the students said VIDEO
Raipur

Eklavya Hostel : कोरबा से एक बड़ी खबर…! छात्रावास में बच्चों से मारपीट…आहात छात्राएं बैठी धरने पर…छात्राएं क्या बोली सुनिए VIDEO

कोरबा, 29 जनवरी। Eklavya Hostel : कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास में छोटे बच्चों से मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट कोई और नहीं बल्कि छात्रावास अधीक्षिका द्वारा किया जा रहा है। छात्रावास की छात्राएं अधीक्षिका से तंग आकर 18 जनवरी से हड़ताल पर हैं। अधीक्षिका का व्यवहार बच्चों के प्रति काफी कठोर है। वह बच्चे को ठीक से खाना भी नहीं दे रही है और उसे पीटती भी है। बच्चों की मांग है कि उन्हें दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाए और अधीक्षिका को बदला जाए। एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में बच्चों से मिलने जब उनके परिजन पहुंचे थे तो छात्राओं ने छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत की थी। जब यह बात अधीक्षिका को पता चली तो उसने एक छोटी बच्ची के बाल खींचे और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना से छात्रावास के छात्र दहशत में आ गये और सभी ने छात्रावास अधीक्षक की शिकायत कर जिला पंचायत का घेराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर आदिवासी विकास विभाग ने जांच टीम गठित कर जांच करायी, लेकिन पीड़ित बच्चियों का बयान नहीं लिया गया। दूसरी और परिजनों ने भी जिलाधिकारी और डिप्टी सीएम से शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि विभाग अधीक्षिका को बचाने का प्रयास कर रहे है।अधीक्षिका का पति भी छात्रावास में आता-जाता रहता है। परिजनों ने अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन (Eklavya Hostel) की चेतावनी दी है।

Vyapam Scams: The much talked about Vyapam scam...! The decision came after 10 years...7 culprits were sentenced to 7 years in jail...Know the matter
Raipur

EOW-ACB ने कोयला-शराब ‘घोटाले’ में दर्ज किए मामले…कांग्रेस के ये बड़े दिग्गज है शामिल

रायपुर, 29 जनवरी। EOW-ACB : छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत के आधार पर कथित कोयला लेवी और शराब घोटालों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। ईडी मामले में धन शोधन पहलू की जांच कर रही है। एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कथित शराब घोटाले से संबंधित प्राथमिकी में कई कांग्रेस नेताओं सहित 70 लोगों को नामित किया गया है जबकि 35 लोगों को कथित कोयला लेवी घोटाले में नामित किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। प्राथमिकी में पिछली भूपेश बघेल सरकार के दो पूर्व मंत्रियों सहित कांग्रेस नेताओं, आईएएस अधिकारियों, व्यापारियों आदि को नामित किया गया है।’’ वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम राजनीति से प्रेरित है। अधिकारी ने बताया कि कोयला लेवी ‘घोटाले’ की प्राथमिकी में 35 आरोपियों में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक – यू.डी. मिंज, गुलाब कमरो, चंद्रदेव प्रसाद राय, शिशुपाल सोरी और बृहस्पत सिंह, आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई और रानू साहू समेत मुख्यमंत्री कार्यालय में तत्कालीन उप सचिव सौम्या चौरसिया शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, कांग्रेस नेता अनवर देहबर और अन्य सहित 70 लोगों और कंपनियों को नामित किया गया है।’’ कोयला लेवी से संबंधित प्राथमिकी में, एसीबी ने दावा किया कि सूर्यकांत तिवारी घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता था। प्राथमिकी में दावा किया गया कि वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत से राज्य में परिवहन किए गए कोयले पर प्रति टन 25 रुपये की लेवी वसूली गई थी। कोयला लेवी घोटाले की प्राथमिकी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच शुरू की और तलाशी अभियान के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 220 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित आय को कुर्क कर लिया। इसमें कहा गया है कि अपनी धन शोधन जांच के दौरान ईडी को कई और आपराधिक अपराधों का पता चला, जो एसीबी और ईओडब्ल्यू, छत्तीसगढ़ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। प्राथमिकी में कहा गया है कि कोयला लेवी के जरिये जुलाई 2020 और जून 2022 के बीच 540 करोड़ रुपये की उगाही की गई और इस राशि का उपयोग तिवारी और चौरसिया के निर्देशों के अनुसार किया गया। ईडी के अनुसार, कथित शराब घोटाले की जांच में आपराधिक कृत्यों का खुलासा हुआ जिसके परिणामस्वरूप सरकारी खजाने को नुकसान हुआ और इसमें शामिल लोगों को अनुचित अवैध लाभ हुआ। इसने अपराध से अर्जित आय लगभग 2,161 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से, ईडी और आयकर विभाग मामलों की जांच कर रहे थे और अब उन्होंने एसीबी को अपराध दर्ज करने की सिफारिश की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पहले हमारी पार्टी के कई नेताओं के नाम जांच में सामने नहीं आए थे, लेकिन अब उनके नाम EOW/ACB की प्राथमिकी में दर्ज किए गए हैं। यह लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया है। यू.डी. मिंज का नाम इसलिए लिया गया क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के खिलाफ चुनाव लड़ा था।’’ इन दावों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘‘ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और वह अपना काम करती रही है। इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।’’

CG Elections: From election defeat to screen committee meeting...! Sachin Pilot gave a series of answers...listen back to back VIDEO
Raipur

CG Elections : चुनावी हार से लेकर स्क्रीन कमेटी की बैठक तक…! सचिन पायलट ने दिया सिलसिलेवार जवाब…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 27 जनवरी। CG Elections : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मजबूत विपक्ष ने भी अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है और इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी रायपुर में मौजूद हैं। आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा कि। इस दौरान उन्होंने बैठक के बारे में बताया कि, आज स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न जिलों के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के साथ गहन चर्चा की। AICC 10 दिन के अंदर नामों को करेगी शॉर्टलिस्ट लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में सभी के नामों पर चर्चा हुई। सभी ने अपने विचार रखे हैं, हमने सभी का संज्ञान लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिनों के भीतर दिल्ली में नामों पर चर्चा करेगी और शॉर्टलिस्ट करेगी। जिन नामों का चयन होगा हम समय पर उनके नाम घोषित करेंगे, ताकि उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को टिकट देने के मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि नेता छोटा या बड़ा नहीं होता, नेता वो होता है जो पार्टी को जीत दिला सके। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इंडिया अलायंस मजबूत रहे। इस बार जो भी प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा वह विजयी होगा, इनमें युवा भी होंगे और अनुभवी भी। पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना सचिन पायलट ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आने वाले समय के लिए तैयार हैं। हम जनता की आवाज बनेंगे और अगले 10 साल तक केंद्र सरकार से कड़े सवाल पूछेंगे। देश में महंगाई, बेरोजगारी, छोटे किसान, महिलाएं, युवा हर कोई त्रस्त है। हम पिछले 10 साल की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव जीतना चाहते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ भी आएगी। आज की बैठक में इस संदर्भ पर भी चर्चा हुई है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि इससे देश, समाज और पार्टी सभी को फायदा होगा। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में मुझे खुशी है कि सभी नेता दृढ़ संकल्पित हैं, हम इतिहास बनाने आए हैं, हम यहां की सभी सीटें जीतेंगे। कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (CG Elections) और स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की मौजूदगी में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

CBSE 12th Result 2024 Declared: SBSE Board 12th Result declared...! Here too the girls won...see PDF
Raipur

LOKSABHA BREAKING : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए की प्रभारी-सह प्रभारियों की नियुक्ति…देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 27 जनवरी। LOKSABHA BREAKING : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये नियुक्ति की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सह प्रभारी बनाया गया है। देखिए लिस्ट-

Horrific Road Accident: Heart-wrenching accident on Chhattisgarh-Orissa border...! 7 people died in the blink of an eye...watch back to back VIDEO
Raipur

Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट…! पलक झपकते ही हुई 7 लोगों की मौत…देखें बैक टू बैक VIDEO  

जगदलपुर, 27 जनवरी। Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगोें की मौत हो चुकी है। वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में हुआ है। घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा। वहीं 4 लोगों की मौत अस्पताल में हुई। घटना के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर फरार (Horrific Road Accident) हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। देखें LIVE VIDEO

Cruel Mother: Shocking incident in Surguja...! Kalyugi mother murdered her 8 month old son... first stabbed the newborn in the stomach and then slit his throat.
Politics, Raipur

Cruel Mother : सरगुजा में दहला देने वाली वारदात…! कलयुगी मां ने की 8 माह के बेटे की हत्या…पहले नवजात के पेट में घोंपा चाकू फिर रेता गला

सरगुजा, 26 जनवरी। Cruel Mother : जहां पूरा देश 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था, वहीं एक मां ने अपने नवजात बच्चे को अपने ही हाथों से एक झटके में मार डाला। ये दिल दहला देने वाली घटना सरगुजा जिले से सामने आई है। दरअसल सरगुजा में देर राम एक महिला ने अपने 8 माह के बच्चे की हत्या कर दी। उसके पेट में चाकू मारा और फिर गला रेत दिया। इसके बाद आरोपी मां भाग निकली। वारदात का पता पुलिस को अगले दिन शुक्रवार को चला। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम सकरिया निवासी पवन चौहान शराब पीने का आदी था। जिसके चलते पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा होता था। कुन्नी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार मां की तलाश शुरू कर दी है। इस वजह से हुआ था विवाद जानकारी के अनुसार, लखनपुर क्षेत्र में रहने वाले पवन चौहान की पत्नी फूलकुमारी चौहान से शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। महिला शराब नहीं पीने के लिए पवन से कहती थी, लेकिन अक्सर वह शराब पीकर घर पहुंच जाता था। एक दिन पहले छेरता के त्यौहार के दौरान पवन ने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया था। बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद फूलकुमारी अपने बच्चे हिरेश चौहान को लेकर कमरे में चली गई। यहीं रात को उसने अपने बच्चे हिरेश के पेट में चाकू से दो बार वार कर दिया और उसका गला काट दिया। सदमे में परिजन वारदात के बाद फूलकुमारी फरार हो गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो सभी हैरान रह गए। परिवार वाले सदमे हैं। दोनों की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। घर में बच्चे के जन्म के बाद उम्मीद थी कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता गया और इस विवाद में मां ने मासूम को मौत (Cruel Mother) के घाट उतार दिया। 

Horrific Road Accident: Don't be in a hurry...! Shocking accident...one person's mistake took the lives of 7 people...see back to back VIDEO
Raipur

Horrific Road Accident : जल्दीबाज़ी न करें…!झकझोरने वाला एक्सीडेंट…एक शख्स की गलती ने ले ली 7 लोगों की जान…देखें बैक टू बैक VIDEO

जगदलपुर, 26 जनवरी। Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगोें की मौत हो चुकी है। वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में हुआ है। घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा। वहीं 4 लोगों की मौत अस्पताल में हुई। घटना के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर फरार (Horrific Road Accident) हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। देखें LIVE VIDEO

CG Famous Coal Scam: ED application made the basis...! FIR against so many people including Soumya-Sameer-Suryakant...see list of names
Raipur

CG Famous Coal Scam : ED आवेदन को बनाया आधार…! सौम्‍या-समीर-सूर्यकांत समेत इतने लोगों के खिलाफ FIR…देखें नामों की सूची

रायपुर, 26 जनवरी। CG Famous Coal Scam : छत्तीसगढ़ चर्चित कोयला और शराब घोटाला मामले को लेकर रायपुर में ईडी ने एंटी करप्शन ब्यूरों में एफआईआर दर्ज कराई है। ईडी के द्वारा दर्ज कराई गई इस एफआईआर में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 71 नामजद आरोपितों के नाम शामिल किए गए है। बताया जा रहा है कि ईडी ने यह एफआईआर बीते 17 जनवरी को दर्ज करवाई है।  ACB ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्‍य सचिव, दो निलंबित आइएएस, रिटायर्ड आइएएस अफसर और प्रदेश के कई कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल है। इस एफआईआर के बाद इन सभी की मुश्किलें बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इन्हें गिरफ्तार किया भी जा सकता है। वहीं शराब घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा, तत्कालीन सीएम के करीबी विजय भाजिया, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, निरंजन दास 20 से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं। वहीं अगर कोयला घोटाले पर दर्ज एफआईआर की बात करें तो एसीबी ने जिन पर मामला बनाया है उनमें सौम्‍या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी यह पहले से रायपुर जेल में बंद हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, विनोद तिवारी, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढाढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय सहित 71 लोगों के नाम आरोपितों में शामिल किया है।  क्या है शराब घोटाला दरअसल, छत्तीसगढ़ में ईडी 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले की जांच कर रही है। जिसमें ईडी के अनुसार चार तरीकों से भ्रष्टाचार किया गया था। जिसमें CSMCL द्वारा डिस्टिलरों से रिश्वत ली गई थी। बेहिसाब कच्ची देशी शराब की बिक्री की गई। डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई ताकि उन्हें कार्टेल बनाने और बाजार में हिस्सेदारी तय करने की अनुमति मिल सके। एफएल-10ए लाइसेंस धारकों से कमीशन, जिन्हें विदेशी शराब खंड में भी पेश किया गया था। इन सब को मिलाकर ईडी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला (CG Famous Coal Scam) हुआ है। शराब घोटाला मामले में FIR में दर्ज नाम

Congress Observer: Congress handed over the responsibility of Rae Bareli to former CM Bhupesh Baghel...made Rae Bareli Observer.
Raipur

ED FIR in ACB : यूडी मिंज का दोष सिर्फ इतना…! पूर्व CM भूपेश बघेल का सनसनीखेज आरोप…सुने क्या बोले VIDEO

रायपुर, 26 जनवरी। ED FIR in ACB : शराब और कोयला घोटाले को लेकर ईडी ने छत्तीसगढ़ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 2 पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम शामिल हैं। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि 3 साल से ED और आईटी जांच कर रही है। जांच में पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं था, लेकिन आज षडयंत्र के तहत कार्रवाई हो रही है। ये पूरी कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रही है, अब एसीबी को कहा कि एफआईआर करें। जब ईडी और आईटी जांच कर रही थी तब ना यूडी मिंज का नाम था ना अमरजीत भगत का नाम था। आज अचानक एसीबी ने केस रजिस्टर करते हुए सभी नेताओं का नाम लिख दिया। सरकार प्रदेश के नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने बीजेपी (ED FIR in ACB) पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूडी मिंज का दोष इतना था कि वो विष्णुदेव साय के खिलाफ चुनाव लड़े। एसीबी जांच का आदेश मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से होता है। मुख्यमंत्री काफी छोटी सोच के हैं। जब एसीबी जांच कर रही है, तब किसी नेता का नाम नहीं आया था। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन्हें बदनाम किया जा सके।

Screening Committee Meet: Former CM Baghel will contest Lok Sabha elections...! Former minister proposed...VIDEO
Raipur

Screening Committee Meet : पूर्व CM बघेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव…! पूर्व मंत्री ने रखा प्रस्ताव…VIDEO

रायपुर, 26 जनवरी। Screening Committee Meet : विधानसभा में मिली हार को भुलाकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस बार कांग्रेस पहले उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है और इसीलिए आज कांग्रेस स्कैनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई। इस बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर लोकसभा के सभी प्रमुख नेताओं की राय ली गई। जिसमें अधिकांश नेताओं ने इस बात का समर्थन किया कि सभी प्रमुख नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जो नाम कमेटी के सामने रखे गए हैं उनमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, बिलासपुर से टीएस सिंहदेव, महासमुंद से भवानी शुक्ला, कोरबा से चरण दास महंत और बस्तर से दीपक बैज शामिल हैं। सभी नेताओं ने इन बड़े दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की मांग स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी। इन नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से रखा, जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकमान की ओर से बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है। बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद हैं। दोपहर 3 बजे तक 5 लोकसभा सीटों की चर्चा पूरी हो चुकी थी। बैठक की शुरुआत रायपुर लोकसभा से हुई। रायपुर के बाद दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और बिलासपुर सीट पर चर्चा हुई। कमेटी की ओर से लोकसभावार दावेदारों के नाम मांगे गए। कुछ मौजूदा विधायकों से चुनाव लड़ने को लेकर राय मांगी गई। वहीं कुछ पूर्व विधायकों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। कुछ नेताओं की ओर से यह भी सुझाव दिया गया है कि पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए। अलग-अलग नेताओं की ओर से कई नाम बैठक में सुझाए गए। जैसे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, गुरुमुख सिंह होरा, अमितेष शुक्ला, कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला, अमरजीत चावला सहित कई और नाम हैं। अभी बस्तर, कांकेर, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर, कोरबा सीट पर चर्चा बाकी है। इन सीटों में कांग्रेस से दो मौजूदा सांसद दीपक बैज और ज्योत्सना महंत के नाम स्वाभाविक रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व विधायक संतकुमार नेताम, कांग्रेस नेता बीरेश ठाकुर, विधायक अनिला भेड़िया (Screening Committee Meet) जैसे नाम की भी चर्चा है।