Raipur

CM Cabinet: Cabinet meeting tomorrow evening...! These proposals including Mahtari Vandan Yojana will be approved... Know what will be the benefit to the women of Chhattisgarh...?
Raipur

CG Cabinet : विष्णु कैबिनेट पर आज लगेगी मुहर…!पिछली बैठक में अयोध्या दर्शन का फैसला…जल्द करेगी IRCTC से समझौता…एजेंडा देखें

रायपुर, 17 जनवरी। CG Cabinet : छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव ने कई कैबिनेट बैठक की। इसमें जनता के हितों में कई फैसले लिए गए थे। आज फिर नवा रायपुर के महानदी भवन में साय की कैबिनेट बैठक होनी है जिसमें धान खरीदी की समीक्षा की संभावना है। साथ ही साथ विधानसभा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। इन विषयों पर होगी चर्चा  आज नवा रायपुर के महानदी भवन में शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन में बैठक होगी। इस बैठक में धान खरीदी की समीक्षा की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना को लेकर भी कोई फैसला आ सकता है। साथ ही साथ विधानसभा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। पिछली बैठक में ये हुआ साय कैबिनेट की पिछली बैठक में राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का फैसला लिया था। इसके तहत कहा गया था कि राज्य सरकार लोगों को अयोध्या यात्रा कराएगी। इसके पहले चरण में 55 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भेजा जाएगा। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर से यात्रियों की रवानगी कराई जाएगाी। सरकार जल्द IRCTC के साथ समझौता करेगी। इस यात्रा में एक दिन के काशी दर्शन शामिल होगा। इसके अलावा बैठक (CG Cabinet) में एक और फैसला लिया गया था। जिसके तहत प्रफुल्ल भारत को राज्य का महाधिवक्ता बनाया गया था।इससे पहले वो अतरिक्त महाधिवक्ता रह चुके था। यानी अब प्रफुल्ल भारत अदालतों में सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि पिछली बैठक से पहले पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि किसानों को 3100 रुपये के हिसाब से हम कीमत देंगे। जिसके बाद चर्चा थी इस पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।

Big Accident: Chhattisgarh Express train breaks signal and hits stopper in Bilaspur...see VIDEO
Raipur

Big Accident : बिलासपुर में सिग्नल तोड़ स्टॉपर पर चढ़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन…देखें VIDEO

बिलासपुर, 17 जनवरी। Big Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होने से टला है। रेलवे स्टेशन में लापरवाही के कारण सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चढ़ गई। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 9:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 8 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन बिलासपुर प्लेटफार्म के डेट एंड स्टॉपर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि डेड एंड के आगे लगे दीवार और टाइल्स उखड़ कर फेका गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी, जिसकी वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के संबंधमें रेलवे के ओर से आई जानकारी के मुताबिक मंगलवार लगभग 8.34 बजे बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 08 पर पावर कमांक सीआर-30315 को शंटर कैलास सिंह द्वारा समय लगभग 8.34 बजे गाड़ी संख्या 18238 छतिसगढ एक्सप्रेस से डिटैच करने के दौरान पावर डैड एंड से टकरा गया। जिससे डैड एंड क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके संबंध में संबंधित विभाग द्वारा जांच कि (Big Accident) जा रही है।

Chhattisgarh Cabinet: Cabinet meeting tomorrow under the chairmanship of Chief Minister Sai…these agendas may get approval
Raipur

Chhattisgarh Cabinet : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक…इन एजेंडों को मिल सकती है मंजूरी

रायपुर, 16 जनवरी। Chhattisgarh Cabinet : छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय लगातार जनता के हितों में फैसला ले रहे हैं। पिछली कैबिनेट बैठक में साय ने महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल यानी 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। साय कैबिनेट की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बैठक में महतारी वंदन योजना समेत कई अहम गारंटी पर फैसले लिये जा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी के कार्यों के लिए अब नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में अच्छी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूर्ण करने के लिए अब अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। कार्यों को हर हाल में निर्धारित समय में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्णता में देरी पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान कर काम आगे बढ़ाने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी, ओएसडी वी.के. भतप्रहरी, उप सचिव एस.एन. श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक बी.के. लाल और विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता समीक्षा बैठक में मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री साव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिओ टैगिंग और कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए ‘पीडब्लूडी दृष्टि’ मोबाइल एप लांच किया। अधिकारियों को इसकी कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई। लोक निर्माण मंत्री श्री साव ने बैठक में राज्य में निर्माणाधीन सड़कों, सेतु, पुल-पुलियों, रोड ओव्हरब्रिज और फ्लाईओव्हर्स के साथ ही एकीकृत पंजीयन व्यवस्था, जमीन अधिग्रहण और मुआवजों के लंबित मामलों (Chhattisgarh Cabinet) की प्रगति की भी समीक्षा की।

Vishnudev Sai government took a loan of so many crores for the first time...! Had applied to RBI
Raipur

Vishnudev Sai सरकार ने पहली बार लिया इतने करोड़ का कर्ज…! RBI में किया था आवेदन

रायपुर, 16 जनवरी। Vishnudev Sai : प्रदेश की करीब महीनेभर पुरानी विष्‍णुदेव साय सरकार ने पहली बार 2 हजार करोड़ का कर्ज लिया है। सरकार ने 1000-1000 करोड़ के दो पार्ट में यह कर्ज 8 और 9 साल के लिए लिया है। सरकार को यह पैसा क्रमश: 7.68 और 7.67 प्रतिशत ब्‍याज पर मिला है। अफसरों ने बताया कि वित्‍त विभाग ने 2 हजार करोड़ के कर्ज के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में आवेदन किया था। आरबीआई ने छत्‍तीसगढ़ सहित अन्‍य राज्‍यों से मिले कर्ज के आवेदन पर बैंक व अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थाओं से प्रस्‍ताव मांगा था। बैंकों से प्राप्‍त प्रस्‍ताव के आधार पर आज इसे अंतिम रुप दिया गया है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान कर्ज बड़ा मुद्दा रहा। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली राज्‍य की नई भाजपा सरकार को कर्ज का बड़ा बोझ विरासत में मिला है। दिसंबर में हुए राज्‍य विधानसभा के पहले सत्र के दौरान सीएम विष्‍णुदेव साय ने बताया था कि राज्‍य सरकार पर 91 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। इसमें करीब 50 हजार करोड़ का कर्ज 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस ने ली है। राज्‍य का कर्ज लेना सामान्‍य प्रक्रिया वित्‍त विभाग के अफसरों और जानकारों के अनुसार (Vishnudev Sai) किसी भी सरकार का इस तरह से कर्ज लेना एक सामान्‍य प्रक्रिया है। नियमानुसार कोई भी राज्‍य सरकार प्रत्‍येक वित्‍तीय वर्ष में अपनी जीडीपी की तुलना में 2 प्रतिशत तक कर्ज ले सकती है। छत्‍तीसगढ़ में कर्ज का बोझ बढ़ने के बावजूद यह वित्‍तीय अनुशासन बना हुआ है। 23 साल में कभी भी किसी भी सरकार ने इस सीमा को नहीं लांघा है।

CM Cabinet in CG: Cabinet meeting tomorrow under the chairmanship of Chief Minister Sai...Review of departmental work today
Raipur

Cabinet in CG : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक…विभागीय कार्यों की समीक्षा हुई आज

रायपुर, 16 जनवरी। CM Cabinet in CG : छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय लगातार जनता के हितों में फैसला ले रहे हैं। पिछली कैबिनेट बैठक में साय ने महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल यानी 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। पीडब्ल्यूडी के कार्यों के लिए अब नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में अच्छी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूर्ण करने के लिए अब अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। कार्यों को हर हाल में निर्धारित समय में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्णता में देरी पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान कर काम आगे बढ़ाने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी, ओएसडी वी.के. भतप्रहरी, उप सचिव एस.एन. श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक बी.के. लाल और विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता समीक्षा बैठक में मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री साव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिओ टैगिंग और कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए ‘पीडब्लूडी दृष्टि’ मोबाइल एप लांच किया। अधिकारियों को इसकी कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई। लोक निर्माण मंत्री श्री साव ने बैठक में राज्य में निर्माणाधीन सड़कों, सेतु, पुल-पुलियों, रोड ओव्हरब्रिज और फ्लाईओव्हर्स के साथ ही एकीकृत पंजीयन व्यवस्था, जमीन अधिग्रहण और मुआवजों के लंबित मामलों (CM Cabinet in CG) की प्रगति की भी समीक्षा की।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

CG Aam Adami Party : बिखर गया छग में AAP का कुनबा…! पार्टी से नाराज प्रदेश अध्‍यक्ष समेत कई दिग्गजों ने दिया इस्‍तीफा

रायपुर, 16 जनवरी। CG Aam Adami Party : लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हुपेंडी समेत कई वरिष्‍ठ पदाधि‍कारियों ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी ने भी आप का साथ छोड़ा दिया। साथ ही प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने भी इस्तीफा दिया। इन सभी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है। आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को खड़े करने में था इन सभी का अहम योगदान है। विधानसभा चुनाव में कोमल हुपेंदी और आनंद मिरि को करारी हार मिली थी

Gangster Arrested: Big Breaking...! Gangster Tapan Sarkar arrested in a new murder case...family too...?
Politics, Raipur

Gangster Arrested : बिग ब्रेकिंग…! गैंगस्टर तपन सरकार को एक नए हत्याकांड में किया गिरफ्तार…परिवार भी…?

भिलाई, 15 जनवरी। Gangster Arrested : जिले के बहुचर्चित महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपित व गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस ने अब फिर से एक नए हत्याकांड में गिरफ्तार किया है। तपन के साथ ही उसके 5 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों को रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के चंपारण चौकी क्षेत्र के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग पुलिस ने तपन सरकार को न्यायालय में पेश कर दिया है और बाकि के लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते 8 मार्च को खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या हुई थी। उक्त हत्याकांड में पुलिस ने सेवकराम नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया था। घटना के नौ महीने बाद अचानक से तपन सरकार को इस हत्याकांड से जोड़ा गया था। पुलिस का तर्क था कि तपन सरकार के कहने पर ही सेवकराम ने शुभम राजपूत की हत्या की थी। घटना को सुलझाने के बाद पुलिस ने ही ये बात कही थी कि शुभम सिंह खुर्सीपार में तपन सरकार के नाम पर लोगों से वसूली करता था। होली के दिन भी वो सेवकराम से रुपये मांग रहा था और उसी दौरान हुए विवाद के बाद सेवकराम के हाथों शुभम राजपूत की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड में तपन सरकार का नाम आने के बाद से वो फरार था। दो दिन पहले ही वो चंपारण के एक फार्म हाउस में आया था और वहां पर छिपा हुआ था। जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस ने वहां पर छापामार कार्रवाई की। तपन सरकार के साथ ही पुलिस ने उसके गैंग के पुराने साथी रहे विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर, अन्नु दुबे व एक अन्य को भी फार्म हाउस से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इनमें से तपन सरकार को न्यायालय ले जाया गया है। बाकि के आरोपितों को अलग अलग थानों में रखा गया है। एनकाउंटर की आशंका से परिवार पहुंचे न्यायालय इस हत्याकांड (Gangster Arrested) में तपन सरकार का नाम सामने आने के बाद से शहर में उसके एनकाउंटर की चर्चा जोरों पर थी। चर्चा थी कि इस हत्याकांड में तपन सरकार का नाम आने के बाद उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। सुबह जैसे ही तपन सरकार की गिरफ्तारी की चर्चा शहर फैली, उसके परिवार वाले न्यायालय पहुंच गए। अभी भी न्यायालय में काफी भीड़ लगी हुई है। वहीं इन गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

Desire for the post of Nagar Panchayat President...! BJP leader murdered in Pakhanjoor...mastermind arrested...3 lakh cash and pistol recovered
Politics, Raipur

Nagar Panchayat अध्यक्ष पद की चाहत…! पखांजूर में BJP नेता की हत्या…मास्टरमाइंड अरेस्ट…3 लाख नगद और पिस्टल बरामद 

कांकेर, 14 जनवरी। Nagar Panchayat : बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड से जुड़े 12वें आरोपी को धरदबोचा। पकड़ा गया आरोपी विकास तालुकदार गढ़चिरौली का रहने वाला था। कांकेर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि हत्याकांड का जो 12वां आरोपी है। विकास ने ली थी मर्डर की सुपारी असीम राय की हत्या की सुपारी बदमाशों ने सात लाख में ली थी। एक लाख में बदमाशों ने हत्या के लिए एक कट्टा भी खरीदा था। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन लाख रुपए नकद और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत असीम राय की हत्या कराई गई थी। असीम राय की हत्या में पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली सहित कांग्रेस पार्षद विकास पाल शामिल था। हत्याकांड के पीछे नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था। कुर्सी जाने का भय और विकास पाल का अवैध कब्जा टूटने के डर से सभी लोगों ने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। आदतन अपराधी है विकास तालुकदार कांकेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया और गढ़चिरौली पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया। जिस वक्त पुलिस ने विकास तालुकदार को अरेस्ट किया उस वक्त उसके पास एक पिस्टल मौजूद था। कांकेर पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर आज पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास तालुकदार ने ही असीम राय को गोली मारी थी। पूरे साजिश में विकास तालुकदार (Nagar Panchayat) ही मास्टरमाइंड था। पुलिस के मुताबिक विकास आदतन अपराधी है और इससे पहले भी वो छत्तीसगढ़ में कई वारदातों को अंजाम दिया है। साल 2016 में विकास तालुकदार ने राजनांदगांव में एक व्यापारी को गोली मार दी थी। पुलिस के मुताबिक शूटर विकास को असीम राय की हत्या की सुपारी 7 लाख रुपए में ली थी। हत्या वाले दिन विकास तालुकदार ने ही असीम राय को सामने से गोली मारी थी। असीम राय हत्याकांड में अबतक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

CG Assembly Winter Session: Winter session of Chhattisgarh Assembly tomorrow... How many questions came from the MLAs... See full details here
Raipur

Budget Session of CG Assembly : CM साय सरकार का पहला बजट…! 26 दिनों के सत्र में अब तक मिले 368 प्रश्न

रायपुर, 13 जनवरी। Budget Session of CG Assembly : छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा का यह पहला बजट सत्र भी 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बीजेपी सरकार के नेतृत्व में सीएम विष्णुदेव साय अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे।सत्र के पहले दिन राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन सदन को संबोधित करेंगे फिर इसके बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी जाएगी। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कुल 26 दिन चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 20 बैठके होंगी। 6 फरवरी प्रश्‍नकाल शुरू होगा। प्रदेश की नई सरकार 6 फरवरी को पहली बार सदन में सदस्‍यों के प्रश्‍नों का सामना करेगी। बजट सत्र के लिए विधायक ने प्रश्‍न लगाना शुरू कर दिया है। अब तक 368 प्रश्‍नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्‍त हो चुकी है। चूंकि यह नई विधानसभा का पहला सत्र है इस वजह से प्रश्‍नों की रफ्तार और संख्‍या कम है। विधानसभा सचिवालय के अनुसार सदस्य ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरह से अपने प्रश्‍न विधानसभा सचिवालय को भेज सकते हैं। 9 फरवरी को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट छत्‍तीसगढ़ का वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट कब पेश होगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन सरकार के सूत्रों के अनुसार बजट 9 फरवरी को पेश किया जा सकता है। इससे एक दिन पहले 8 फरवरी को राज्‍य का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जा सकता है। इस बार विधानसभा में राज्‍य के वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। यह चौधरी का पहला बजट होगा। राज्‍य की मौजूदा विष्‍णुदेव साय सरकार दिसंबर में एक अनुपूरक बजट पेश कर चुकी है। इसे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने पेश किया था। सदन में सबसे पहले मुख्‍यमंत्री करेंगे सवालों का सामना छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session of CG Assembly) की अधिसूचना जारी हो चुकी है। सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा। सरकार की तरफ से सदन में सबसे पहले मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय सदस्‍यों के सवालों का सामना करेंगे। 6 फरवरी को पहली बार सदन में प्रश्‍नकाल होगा। प्रश्‍नों की शुरुआत मुख्‍यमंत्री साय के विभागों से होगी। दूसरे दिन 7 फरवरी को डिप्‍टी सीएम अरुण साव और 8 फरवरी को दूसरे डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा सवालों का सामना करेंगे।

Mahasamund Police: Big news from Mahasamund...! GOLD worth Rs 5 crore found in luxury car...huge quantity of gold biscuits and leaves also found
Raipur

Mahasamund Police : महासमुंद से बड़ी खबर…! लग्जरी कार में 5 करोड़ मिला GOLD…भारी मात्रा में सोने के बिस्किट और पत्ती भी मिली

महासमुंद, 13 जनवरी। Mahasamund Police : छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने सोने की तस्करी कर रहे आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे 8 किलों सोना जब्त किया गया है। सोने की कीमत 4 करोड़ 76 लाख बताई जा रही है। साथ ही तस्करी के लिए उपयोग की गई दो लक्जरी कार भी जब्त की गई है। महासमुंद एसपी राजेश कुकरेजा ने आज इस पूरे मामले का खुलासा कर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। दरअसल, जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एसपी ने सभी थानेदार को दिए हैं। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग व तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान 13 जनवरी (आज) को सिंघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक WB 08 C 3900 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में 3 व्यक्ति सवार थे। तीनों संदिग्धों को वाहन से उतार कर पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए। पूछताछ की जा रहा थी कि उसी दौरान संदेहियों के अन्य साथी लाल रंग का हुण्डई आई-20 कार क्रमांक MH 13 DE 3330 आये। कार में 02 व्यक्ति बैठे थे। वाहन को रोका गया व पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछला सीट के सामने एक चेम्बर मिला जिसे उक्त वाहन चालक से खोलवाया गया। एक पीले बैग के अंदर चार पैकेट मिले। पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर सोने का पैकेट होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा थैला के अंदर चार पैकेटों खोलकर देखने पर कुल 8 कि.ग्रा. सोना, कीमत 4,76,86,400 रूपये जब्त किया गया। पुलिस की टीम के द्वारा सोने का बिस्कट (Mahasamund Police) एवं सोने का पत्ती के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने संदेहियों को नोटिस दिया गया। व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पुलिस की टीम को उक्त सोने की पैकेट को खडकपुर कलकत्ता हाईवे से पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताये। थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।