Budget Session of CG Assembly: First budget of CM Saayi government...! 368 questions received so far in 26 days sessionBudget Session of CG Assembly
Spread the love

रायपुर, 13 जनवरी। Budget Session of CG Assembly : छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा का यह पहला बजट सत्र भी 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बीजेपी सरकार के नेतृत्व में सीएम विष्णुदेव साय अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे।सत्र के पहले दिन राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन सदन को संबोधित करेंगे फिर इसके बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कुल 26 दिन चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 20 बैठके होंगी। 6 फरवरी प्रश्‍नकाल शुरू होगा। प्रदेश की नई सरकार 6 फरवरी को पहली बार सदन में सदस्‍यों के प्रश्‍नों का सामना करेगी। बजट सत्र के लिए विधायक ने प्रश्‍न लगाना शुरू कर दिया है। अब तक 368 प्रश्‍नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्‍त हो चुकी है। चूंकि यह नई विधानसभा का पहला सत्र है इस वजह से प्रश्‍नों की रफ्तार और संख्‍या कम है। विधानसभा सचिवालय के अनुसार सदस्य ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरह से अपने प्रश्‍न विधानसभा सचिवालय को भेज सकते हैं।

9 फरवरी को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट

छत्‍तीसगढ़ का वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट कब पेश होगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन सरकार के सूत्रों के अनुसार बजट 9 फरवरी को पेश किया जा सकता है। इससे एक दिन पहले 8 फरवरी को राज्‍य का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जा सकता है। इस बार विधानसभा में राज्‍य के वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। यह चौधरी का पहला बजट होगा। राज्‍य की मौजूदा विष्‍णुदेव साय सरकार दिसंबर में एक अनुपूरक बजट पेश कर चुकी है। इसे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने पेश किया था।

सदन में सबसे पहले मुख्‍यमंत्री करेंगे सवालों का सामना

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session of CG Assembly) की अधिसूचना जारी हो चुकी है। सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा। सरकार की तरफ से सदन में सबसे पहले मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय सदस्‍यों के सवालों का सामना करेंगे। 6 फरवरी को पहली बार सदन में प्रश्‍नकाल होगा। प्रश्‍नों की शुरुआत मुख्‍यमंत्री साय के विभागों से होगी। दूसरे दिन 7 फरवरी को डिप्‍टी सीएम अरुण साव और 8 फरवरी को दूसरे डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा सवालों का सामना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *