Raipur

Chhattisgarh Cabinet: Cabinet meeting tomorrow under the chairmanship of Chief Minister Sai…these agendas may get approval
Raipur

CM Cabinet in CG : कैबिनेट बैठक संपन्न…! PSC की जांच CBI से होगी…साथ ही इन मुद्दों पर मुहर…देखें सिलेसिलेवार

रायपुर, 03 जनवरी। CM Cabinet in CG : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। मंत्रालय में हो रही इस बैठक में पहली बार सीएम सहित सभी 12 मंत्री शामिल हो रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट की 2 बैठक हो चुकी है, लेकिन तब कैबिनेट का विस्‍तार नहीं हुआ था। कैबिनेट में 9 मंत्रियों के शामिल होने के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है। छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में लोक सेवा आयोग (पीएससी) की भर्ती में गड़बड़ी के लगे आरोपों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी। विष्‍णुदेव साय कैबिनेट ने इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। बता दें कि सीजी पीएससी की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्‍य आईएएस, आईपीएस अफसरों और नेताओं के रिश्‍तेदाराें के चयन का आरोप लगा है। यह मामल हाईकोर्ट के विचाराधीन है। राज्‍य में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएससी की भर्ती में घोटला बड़ा मुद्दा बना था। भाजपा ने सत्‍ता में आने पर इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद से युवा जांच की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए – 1.    राज्य के युवाओं के हित में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2021 के संबंध में प्राप्त अनियमितताओं की शिकायतों के परिपेक्ष्य में विस्तृत जाँच हेतु केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को प्रकरण प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत 12 विभागों के 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई है। 2.    मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी (लिंकिंग सहित) करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिपरिषद के इस निर्णय से राज्य शासन द्वारा किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदी का वायदा पूरा हो गया है। गौरतलब है कि धान खरीदी का यह वायदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में भी शामिल रहा है।   3.    छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें  आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया है, इससे राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवार लाभन्वित होंगे और उन्हें आगामी 5 सालों तक राशन दुकानों से निःशुल्क चावल मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत जारी राशन कार्डों में जनवरी-2024 से आगामी 5 सालों तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम-2012 के तहत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का फैसला लिया गया है।

MLA Appeal: Positive initiative of MLA Renuka Singh…! Appeal to bring this 'thing' and not a bouquet...see here
Raipur

MLA Appeal : विधायक रेणुका सिंह की सकारात्मक पहल…! गुलदस्ता नहीं ये ‘चीज’ लाने की अपील…यहां देखें

मनेन्द्रगढ़, 03 जनवरी। MLA Appeal : अमूमन जब कभी MLA या किसी दिग्गज से मिलने जाते हैं तो अपने साथ एक गुलदस्ता जरूर लेकर जाते हैं, लेकिन मनेंद्रगढ़ विधायक रेणुका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने इसे महज पैसे की बर्बादी मानते हुए उसकी व्याख्या करते हुए कहा की, गुलदस्ता के फूल तो कुछ दिनों में मुरझा जाते है, हम कुछ ऐसा करें जो छात्रहित में हों। उनकी इस नेक पहल की चर्चा वायरल होने के बाद से हर कोई इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देख रहा है। विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से विनम्र अपील करते हुए लिखा कि, गुलदस्ते मत दीजिए, कुछ देर में मुरझा जाते हैं। स्वागत में कुछ देना ही है तो ऐसी किताबें दीजिए, जो बच्चे पढ़ सकें। छात्रहित में हों। इस अपील की वजह भी बताई है। यह अपील इसलिए भी प्रासंगिक है, क्योंकि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय व अन्य मंत्रियों ने कई बार गुलदस्तों की जगह सिर्फ एक फूल देकर स्वागत करने की अपील की और इस अपील का असर धीरे-धीरे हो भी रहा है। स्वागत और मुलाकात में बुके देने की बजाय बुक देने की अपील का मकसद बताते हुए भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह कहती है कि, जब भी लोग मिलने के लिए आते है, तो साथ में बुके (फूलों का गुलदस्ता) लेकर आते हैं। लेकिन, उनके जाने के कुछ देर बाद ही ये मुरझा जाते है। इसलिए मिलने के लिए आने वाले सभी लोगों से मेरा यह आग्रह है कि आप मुझसे अब जब भी मिलने आएं तो कृपया फूल या बुके लेकर न आएं। उसकी जगह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी किताबें या स्टेशनरी (कॉपी-कलम आदि) दें तो ज्यादा अच्छा होगा। आइए, हम साथ मिलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाएं विधायक रेणुका सिंह का कहना है कि मेरा विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। यहां शिक्षा का स्तर बढाने की जरूरत है। जो बच्चे किताब कॉपी या संसाधनों की कमी की वजह से पढाई नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह सहयोग है जो आपको हमको और हम सबको करना चाहिए ताकि किसी की पढाई संसाधन के अभाव में अधूरी न रह जाए। रेणुका सिंह ने इसे सफल बनाने के लिए आम जनमानस से अपील की है। उन्होंने कहा है कि, आइए, हम साथ मिलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाएं।

CM Cabinet: Cabinet meeting tomorrow evening...! These proposals including Mahtari Vandan Yojana will be approved... Know what will be the benefit to the women of Chhattisgarh...?
Raipur

CM Sai Cabinet : कुछ ही देर में विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक…इन मुद्दों पर मुहर की उम्मीद

रायपुर, 03 जनवरी। CM Sai Cabinet : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। दोपहर तीन बजे से आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें भाजपा के घोषणा-पत्र में शामिल प्रदेश की करीब 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना पर मुहर लग सकती है। ये पहली बैठक होगी जिसमें प्रदेश के सभी नए मंत्री शामिल होंगे। इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ही शामिल होते रहे हैं। मंत्रिमंडल की इस बैठक में राजिम पुन्नी मेले को फिर कुंभ का दर्जा मिल सकता है। बैठक के एजेंडे में रामलला दर्शन योजना, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की समीक्षा, राजिम कुंभ, प्रधानमंत्री आवास, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी की सीबीआइ जांच आदि विषय शामिल हो सकते हैं। सरकारी खरीद के लिए धान की प्रति क्विंटल कीमत 3100 रुपये किए जाने के निर्णय की उम्मीद भी कैबिनेट की बैठक से बंधी हुई है। मोदी की गारंटी और मिशन 100 दिन में पूरे होने वाले वादों को लेकर अहम फैसले होंगे। साय कैबिनेट की बैठक में सीजीपीएससी गड़बड़ी की जांच, 3,100 में धान खरीदी की अनुमति दी जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश की 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए मासिक एक हजार रुपये वाली महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी की सीबीआइ जांच का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने पर भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में पीएम आवास के साथ धान खरीदी की समय सीमा को बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है। राजिम पुन्नी मेला अब फिर होगा कुंभ CM विष्णुदेव साय सरकार राजिम पुन्नी मेला (CM Sai Cabinet) को एक बार फिर ‘राजिम कुंभ’ मेला नाम देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, राजिम धार्मिक सभा का नाम ‘राजिम कुंभ मेला’ बहाल कर सकती है। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है। आने वाली 22 फरवरी से 15 दिन तक राजिम में यह खास धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना के साथ राजिम में हर वर्ष लगने वाले मेले को फिर से ‘कुंभ’ का नाम देने पर भी विचार किया जा सकता है।

CG Dry Day: This news for liquor lovers...! Liquor shops will remain closed in Chhattisgarh on this day...see
Raipur

CG Dry Day : शराब प्रेमियों के लिए ये खबर…! इस दिन छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें रहेंगी बंद…देखें

रायपुर, 03 जनवरी। CG Dry Day : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी घोषणा की है। सीएम ने कहा हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हैं और इस दिन प्रदेश में शुष्क दिवस लागू किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया। भगवान श्रीराम के ननिहाल में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी का माहौल। रामलाल के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से किसान संघ की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी। इसके पहले राईस मिलर्स के सहयोग से रामलाल के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में 25 दिसम्बर से 02 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसका संकल्प था राज्य में राम राज्य यानी सुशासन स्थापित (CG Dry Day) करना।

BJP BIG BREAKING: Bungalows allotted to ministers in Chhattisgarh...see sequential list
Raipur

BJP BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को आवंटित किया बंगला…देखिये सिलसिलेवार सूची

रायपुर, 02 जनवरी। BJP BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद नेताओं को बंगला आवंटित किया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,  डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, भूपेश बघेल समेत 15 नेताओं के नाम शामिल है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह A1 सिविल लाइन में रहेंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव डी 8 सिविल लाइन और विजय शर्मा सी 3 सिविल लाइन में रहेंगे। इसके अलावे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत E1 सिविल लाइन गांधी उद्यान के पीछे और पूर्व सीएम भूपेश बघेल E1 सिविल लाइन में रहेंगे। इस संबंध में गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए बंगले का आवंटन कर दिया है। नीचे सभी नए मंत्रियों को दिए गए आवासों की लिस्ट है।

Newborn Dead Body: This heart-wrenching video surfaced from Dhamtari... Dogs ate one leg of the newborn's dead body in a gruesome manner.
Raipur

Newborn Dead Body : धमतरी से सामने आया दिल दहलाने वाला ये VIDEO…नवजात के शव का एक पैर कुत्तों ने वीभत्स तरीके से खाया

धमतरी, 02 जनवरी। Newborn Dead Body : धमतरी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ग्राम बसीखाई में एक पेड़ के नीचे नवजात शिशु का शव मिला। इस घटना से जहां एक ओर गांव में दहशत का माहौल है। अलबत्ता किसी मां ने अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए इस मासूम की बलि चढ़ा दी है, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दरअसल, गांव की सड़क पर एक बेजुबान नवजात धूल से लथपथ पड़ा था, वहीं इससे भी वीभत्स तरीके से बच्चे के शरीर का एक पैर कुत्तों ने खा लिया था। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह घटना केरेगांव थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो जनवरी को केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बासीखाई में सुबह कुछ ग्रामीणों ने किसान परसादी राम के ब्यारा-बाड़ी में एक मृत नवजात शिशु का शव देखा। इसे देखने यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस में दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपनी कब्जे में लेकर जिला अस्पताल धमतरी में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यह शिशु नौ माह का था, जो जन्म के लिए परिपक्व हो गया था। अज्ञात युवती अथवा महिला ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद ब्यारा में फेंककर चली गई है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मेड़ के पास शिशु का नार-फूल भी पड़ा मिला। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात युवती अथवा महिला ने उस जगह पर बच्चे को जन्म दिया होगा। इसके बाद ब्यारा में फेंक दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर नवजात शिशु को किसने फेंका है। गांव में दहशत के बीच ग्रामीणों में यह जिज्ञासा भी है कि आखिर कौन (Newborn Dead Body) सी मां अपने नवजात बच्चे को कुत्ते द्वारा नोचने के लिए सड़क पर छोड़ गयी है?

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

Suicide Breaking : आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला…! कांग्रेस नेता समेत तीन पर केस दर्ज

बिलासपुर, 02 जनवरी। Suicide Breaking : सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता अकबर खान और समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। जमीन विवाद में युवक ने की आत्महत्या सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में रहने वाले विरेंद्र नागवंशी का बेटा सिद्धांत नागवंशी सीवी रामन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे। सिद्धांत के पिता विरेंद्र ने पुलिस को बताया कि रुपयों की तंगी की वजह से उन्होंने पढ़ाई छोड़कर कांग्रेस नेता अकबर खान के साथ सुपरवाईजर का काम करने लगे। सिद्धांत के पढ़े लिखे होने के कारण अकबर खान ने उसे आफिस और लेनदेने के काम में लगा दिया। इसी बीच सिद्धांत ने अपने रिश्तेदार की जमीन का सौदा अकबर से कराया। जमीन में कुछ विवाद होने के कारण अकबर ने जमीन का एग्रीमेंट सिद्धांत के नाम पर करा दिया। जमीन पर कुछ लोगों का कब्जा था। इसे सिद्धांत ने अपने संबंधों के आधार पर सुलझाने की कोशिश की। इसमें सफल नहीं होने पर अकबर और उसके साथियों ने सिद्धांत को परेशान करना शुरू कर दिया। सिद्धांत के पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि अकबर के दबाव में आकर ही उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों (Suicide Breaking) के पास आवेदन किया। जांच के बाद पुलिस ने अकबर खान, मिनाक्षी बंजारी और शिबू उर्फ फैजान खान के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

CG Crime Breaking: Big news from Masturi area...! Husband killed his wife and 3 children...see pictures
Politics, Raipur

CG Crime Breaking : मस्तूरी क्षेत्र की बड़ी खबर…! पति ने पत्नी और 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट…देखें तस्वीरें

बिलासपुर, 02 जनवरी। CG Crime Breaking : मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री में पति ने पत्नी और 3 बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक करता था। इसके चलते आरोपी ने ये कदम उठाया। मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी पति उमेंद्र केंवट को गिरफ्तार (CG Crime Breaking) कर लिया है। जानकारी के मुताबिक तीन बच्चों की उम्र 5 वर्ष, 4 वर्ष, 2 वर्ष (दो बच्चियां, एक बेटा) है।

CG IAS Promotion Breaking: These 10 officers including IAS Sonmani Bora got the gift of promotion...see list
Raipur

CG IAS Promotion Breaking : IAS सोनमणि बोरा सहित इन 10 अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा… देखे सूची

रायपुर, 01 जनवरी। CG IAS Promotion Breaking : राज्य सरकार ने 1999 बैच के आईएएस अफसर सोनमणि बोरा सहित 2011 बैच के 10 अफसरों को पदोन्नत किया है। इस संबंध सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले IAS अधिकारी सोनमणि बोरा को पे मैट्रिक लेवल 15 में पद्दोनत किया है। वही 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों पे मैट्रिक लेवल 13 पर प्रमोशन (CG IAS Promotion Breaking) किया है।

BIG Road Accident: Big news...! Uncontrolled car collides with boundary wall...Death of Deputy Sarpanch and Patwari husband on the spot VIDEO
Raipur

BIG Road Accident : सक्ती से बड़ी खबर…! अनियंत्रित कार बाउंड्रीवाल से टकराई…उपसरपंच और पटवारी पति की मौके पर मौत VIDEO

सक्ती, 01 जनवरी। BIG Road Accident : छत्तीसगढ़ के सक्ती में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में उप सरपंच और पार्षद पति की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है, सभी नये साल पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे, लौटते समय उनकी कार टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है। लवसरा गांव के उपसरपंच चतुरमन सह, पटवारी पति रवि कंवर सहित छह लोग पिकनिक मनाने के लिए बाराद्वार गए थे। आज सुबह लवसरा लौटते वक्त धनेलीभाठा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर घर की बाउंड्रीवाल से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में उपसरपंच और पटवारी पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुरेंद्र बरेठ, हीरेन्द्र साहू, ईश्वर साहू और राजेंद्र सिदार गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (BIG Road Accident) कराया गया है।