Raipur

RML Hospital: 9 people including 2 doctors of the famous hospital arrested... Know which racket was busted here...?
Raipur

Covid Breaking : छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना…! ये 6 जिले इफेक्टेड…देखें चार्ट

रायपुर, 29 दिसंबर। Covid Breaking : प्रदेश में एक बार फिर से कोराेना डराने लगा है। छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से कोरोना बढ़ा है। आज प्रदेश में 12 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं। बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज मिले है, जो अपने आप में डराने वाले है। बीते कल कुल 4255 सैंपलों की जांच की गई जिसमे ये नए केस मिले। इस तरह अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 31 हो गई। गौरतलब है कि, प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना कहर (Covid Breaking) जारी है।

IAS BREAKING: IAS Basavaraju S appointed secretary to Chief Minister
Raipur

IPS BREAKING : छत्तीसगढ़ के IPS हैं केंद्र सरकार के रडार पर…! 125 से अधिक अधिकारियों से मांगा संपत्तियों का ब्योरा

रायपुर, 29 दिसंबर। IPS BREAKING : आय से अधिक संपत्ति मामले में छत्तीसगढ़ के कई आईपीएस अधिकारी केंद्र सरकार की रडार पर हैं। यही कारन है की अब केंद्र उनसे उनके ही संपत्तियों का ब्योरा मांग रहे है। ऐसा न करने पर आईपीएस अधिकारियों को वेतन भुगतान में असुविधा हो सकती है। आपको बता दें कि इस वक्त राज्य में 125 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। मालूम हो कि इन दिनों प्रदेश समेत देशभर में कई अधिकारी भ्रष्टाचार, महादेव सट्टा एप और आय से अधिक मामले में संलिप्त नजर आ रहे हैं, ऐसे में उन पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से उनकी संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है। ऑनलाइन जमा करा सकते हैं ब्यौरा गृह मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सूचना प्रसारित कर में इस वर्ष के लिए अचल संपत्ति रिटर्न 2023 को मौजूदा nic-e-Mail आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके https://ips.gov.in या https://sprow-ips.eoffice.gov.in पर 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन दाखिल करना आवश्यक है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना में ऑनलाइन अचल संपत्ति रिटर्न (आईपीआर) भरने की सुविधा के लिए एक ‘उपयोगकर्ता मैनुअल’ का उल्लेख किया गया है,जो स्पैरो (स्मार्ट परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो) के मुख्य पेज पर उपलब्ध है। सूचना में कहा गया है कि वर्ष 2023 के लिए अचल संपत्ति रिटर्न ऑनलाइन दाखिल करने के बाद, स्पैरो के तहत पहले से जारी डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का उपयोग करके प्रमाणित किया जाना आवश्यक है। नोट में बताया गया है कि किसी अन्य रूप में दाखिल अचल संपत्ति रिटर्न स्वीकार नहीं किया जाएगा। अचल सम्पत्ति रिटर्न फाइल करना अनिवार्य सूचना में बताया गया है कि अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16 के तहत अचल संपत्ति रिटर्न दाखिल करना सभी आईपीएस अधिकारियों के लिए अनिवार्य है, यदि अधिकारी आईपीआर (ऑनलाइन) जमा करने में विफल रहता है। निर्धारित समय सीमा के भीतर, DoPT (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) कार्यालय ज्ञापन संख्या 104/76/2022-AVD.IA दिनांक 28 सितंबर, 2022 के अनुसार उसकी सतर्कता मंजूरी से इनकार कर दिया जाएगा। इसके अलावा, गृह मंत्रालय ने याद दिलाया कि 30 दिसंबर, 2021 की डीओपीटी अधिसूचना के अनुसार, वेतन मैट्रिक्स में वेतन के अगले स्तर पर नियुक्तियों के लिए समय पर आईपीआर जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा आईपीआर दाखिल करने में देरी को माफ करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया (IPS BREAKING) जाएगा।

Raipur Mass Suicide: Big breaking...! 3 dead bodies were hanging on the same fan…the room was closed for 3 days…neighbors informed due to foul smell…people with weak hearts should not watch VIDEO
Raipur

Raipur Mass Suicide : बिग ब्रेकिंग…! एक ही पंखे पर लटकी थी 3 लाशें…कमरा 3 दिन था बंद…बदबू आने से पड़ोसियों ने दी सूचना…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

रायपुर, 29 दिसंबर। Raipur Mass Suicide : राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना की है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मठपुरैना इलाके में परिवार के सभी सदस्यों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। मठपुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी निवासी लखनलाल सेन, पत्नी रानू सेन, और पुत्री पायल सेन का शव एक ही फंदे पर लटका मिला है। दो दिन पहले तीनों ने आत्महत्या की है। आज शव से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। मृतकों में लखन लाल सेन 48 वर्ष, पत्नी रानू सेन 42 वर्ष और पुत्री पायल सेन 14 वर्ष शामिल है। पुलिस शव का पंचनामा कर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ (Raipur Mass Suicide) कर रही है।

Rajiv Yuva Mitan Scheme: Government bans the expenditure of this scheme of Congress
Raipur

Rajiv Yuva Mitan Scheme : बड़ी खबर…! कांग्रेस की इस योजना के खर्च पर सरकार ने लगाई रोक

रायपुर, 27 दिसंबर। Rajiv Yuva Mitan Scheme : संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज जारी एक आदेश के तहत राजीव युवा मितान क्लबों को प्रदत्त राशि के अंतरण एवं समस्त प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। युवा मितान क्लब को आज की स्थ्तिि में किसी भी कार्य के लिए प्रदत्त राशि के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत अब तक विभिन्न व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित करने को कहा गया है। गौरतलब है कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के तहत बीते 02 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई थी। इस आदेश के बाद जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय समितियों तथा मितान क्लबों के खातों में आज की स्थिति में उपलब्ध राशि के अंतरण एवं व्यय पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Rajiv Yuva Mitan Scheme) लगा दिया गया है।

RML Hospital: 9 people including 2 doctors of the famous hospital arrested... Know which racket was busted here...?
Raipur

Congress Media Coordinator : लोकसभा चुनाव के लिए मीडिया समन्वयक की नियुक्ति…देखें पूरी सूची

रायपुर, 27 दिसंबर। Congress Media Coordinator : कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश समेत 24 राज्यों के लिए AICC के प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश के लिए चरणजीत सिंह सपरा तो वहीं छत्तीसगढ़ के लिए राधिका खेड़ा को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया है। यहां देखिए पूरी सूची

IAS BREAKING: Big breaking…! IAS DD Singh has Congress mentality...Former MLA Uike demands cancellation of appointment...see
Raipur

IAS BREAKING : बिग ब्रेकिंग…! IAS डीडी सिंह के हैं कांग्रेस मानसिकता…! पूर्व MLA उइके ने की नियुक्ति निरस्त की मांग…देखें

रायपुर, 27 दिसंबर। IAS BREAKING : पूर्व पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में कार्यरत अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अधिकारी को एक्सटेंशन न देते हुए संविदा नियुक्ति को निरस्त करने की गुजारिश की है। पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखे पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव स्तर पर काम कर रहे डीडी सिंह को कांग्रेसी मानसिकता का अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए प्रयास करने के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था, जिससे भाजपा को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा। उइके ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में बेलगाम हो चुके अफसर अभी भी कांग्रेस परंपरावाली जुगाड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उस सामान्य प्रशासन विभाग में हो रहा है, जिस पर प्रशासनिक अमले का ट्रांसफर, रिक्त पदों की स्थापना, संविदा नियुक्ति और एक्सटेशन जैसे मामले में मार्गदर्शन देने जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी होती है। पूर्व विधायक ने कहा कि (IAS BREAKING) डीडी सिंह की पूर्व सरकार के कार्यकाल में सीएम सचिवालय की ताकत सौम्या चौरसिया से काफी नवदीकी रही है। डीडी सिंह एक बार फिर एक्सटेंशन लेने के प्रयास में हैं, जो अभी स्वयं संविदा में है। उइके ने कहा कि उपरोक्त अफसर का संविदा पर एक्सटेंशन दिया जाता है, तो शासन की छवि धूमिल तो होगी ही साथ ही अफसरशाही में जुगाड़ वाले अफसरों की लॉबी फिर सक्रिय हो जाएगी।

AIIMS Recruitment: Vacancy for these posts in Raipur AIIMS... Know A to Z information along with application.
Raipur

AIIMS Recruitment : रायपुर एम्स में निकली इन पदों पर वैकेंसी…जानें आवेदन के साथ A to Z जानकारी

रायपुर, 27 दिसंबर। AIIMS Recruitment : मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें। विभाग का नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पद का नाम और संख्या District Nutrition Coordinators – 2 पदNutritional Counsellor/Feeding Demonstrator – 1 पदStatistician/Data Manager – 1 पदMedical record / Admin and finance Assistant – 1 पदLactation Counsellor /Consultant – 1 पदCook cum care taker – 2 पदAttendant/Cleaners – 1 पद वेतनमान इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 9,240 से 40,000 रूपये तक वेतन दिया जायेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 06/01/2024 आयु सीमा इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

Mahadev App Case: Big action in Mahadev App...! Mastermind Saurabh Chandrakar put under house arrest in UAE...now action is being taken to bring him to India VIDEO
Politics, Raipur

Mahadev App Case : महादेव ऐप में बड़ा एक्शन…! मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को UAE में किया नजरबंद…अब भारत लाने की कार्रवाई VIDEO

रायपुर, 27 दिसंबर। Mahadev App Case : महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ा एक्शन लिया गया है। दुबई में महादेव बेटिंग ऐप के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को नजरबंद कर दिया गया है। घोटालेबाज चंद्राकर को जल्द ही भारत लाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारियों ने महादेव बुक ऐप बेटिंग प्लेटफॉर्म के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ ED के अनुरोध पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) पर एक्शन लिया है। दुबई में सौरभ चंद्राकर के ठिकाने पर ताला लगाकर उसे नजरबंद कर दिया गया है। बता दें कि दुबई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। आरोपी सौरभ चंद्राकर को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि ऐसा करने पर वह भाग सकता है। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी फिलहाल उस पर निगरानी रख रहे हैं और भारतीय अधिकारियों के उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। शादी में खर्च किए थे 200 करोड़ रुपए आरोप लगाया गया कि “फरवरी 2023 में, चंद्राकर ने आरएके, यूएई में शादी की और इस विवाह समारोह के लिए, महादेव एपीपी के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए। परिवार के सदस्यों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे। इस शादी में कई मशहूर हस्तियों शामिल हुई थीं। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था। नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था। ईडी ने कहा कि डिजिटल सबूतों के अनुसार, “योगेश पोपट की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी – आर -1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये दिए गए थे और 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग एईडी में नकद में भुगतान करके की गई थी।” फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे ब्रांच दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप कई ब्रांच से चलता था। हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे।यूजर को सिर्फ शुरुआत में फायदा और बाद में नुकसान होता। फायदे का 80% हिस्सा दोनों अपने पास रखते थे। सट्टेबाजी ऐप रैकेट एक ऐसी मशीन की तरह काम करता है, जिसमें एल्गोरिदम यह तय करता है कि ऐप में अपना पैसा लगाने वाले केवल 30% ग्राहक ही जीतें। जूस बेचते-बेचते बन गया सट्टेबाजी किंग कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौरभ चंद्राकर ‘जूस फैक्ट्री’ के नाम से जूस की दुकान चलाता था। रोड साइड जूस बेचने वाले की आय तो सीमित होती है, लेकिन सौरभ चंद्राकर को कुछ बड़ा करना था, मोटा पैसा कमाना था। पहले तो उसने अपनी जूस की दुकान से काम शुरू किया। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में जूस फैक्ट्री नाम से दुकानें खुलीं। सौरभ चंद्राकर को जूस बेचने के साथ-साथ सट्टा खेलने की भी आदत थी। पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था, लेकिन कोरोना की वजह से ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा। लॉकडाउन के दौरान उसने सट्टेबाजी ऐप बनाने का फैसला किया और रवि उप्पल नामक शख्स के साथ महादेव बेटिंग ऐप शुरू कर दिया। ED ने क्या किया दावा ईडी ने 2 नवंबर को रायपुर में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक कैश कूरियर से 5.39 करोड़ कैश जब्त किया था। ईडी का दावा था कि यह पैसा कांग्रेस के चुनाव अभियान के लिए था और विशेष रूप से EX CM भूपेश बघेल के लिए था। जांच एजेंसी का आरोप था कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ऐप प्रमोटर्स से अब तक 500 करोड़ से ज्यादा मिल चुके। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। पूर्व सीएम बघेल ने कहा था कि उन्हें बदनाम (Mahadev App Case) करने के लिए ऐसा किया गया।

BJP MLA: This MLA had tremendous influence in choosing bungalow in both BJP and Congress governments...! Here's who it is
Raipur

BJP MLA : बंगला चुनने में इस MLA का बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों में था जबरदस्त दबदबा…! यहां देखें वो कौन है

रायपुर, 27 दिसंबर। BJP MLA : छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनते ही मंत्रियों और उनके बंगलों की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक राज्य में कैबिनेट में नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले अंदरखाने इस बात पर जोरों से चर्चा चल रही है कि कौन मंत्री किस बंगले में रहेगा। इन चर्चाओं में एक और बात हो रही है वो ये कि कौन-कौन से बंगले पनौती है। वो बंगले जिनमें रहने पर विधायक या मंत्री दोबार चुनाव नहीं जीत पाते हैं। इन चर्चाओं में एक और बात हो रही है कि विधायकों को कौन सा बंगला ज्यादा पसंद है और कौन सा बंगला पनौती है। 25 वर्षों से एक ही बंगले में रहने वाले पहले MLA अगर मंत्रियों की पसंद की बात करें तो सबसे पहला नाम जेहन में आता है वह है बीजेपी के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का, क्योंकि वे लगातार 20 साल से एक ही बंगले में रह रहे हैं। पंद्रह साल तक वह मंत्री रहे तब भी शंकर नगर का बंगला वही था फिर साल 2018 में भाजपा की सत्ता जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने बृजमोहन से उस बंगले को खाली नहीं करवाया। बृजमोहन छत्तीसगढ़ में पहले नेता है जो विधायक रहते हुए किसी एक बंगले में इतने लंबे समय तक रहेंगे। अब 2023 का चुनाव जीतने के बाद यह भी साफ हो गया है कि अग्रवाल 25 साल तक एक ही बंगले में रहने वाले पहले नेता होंगे। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ का सागौन बंगला। यह वो बंगला है जहां छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी रहते थे। अजीत जब पूर्व सीएम हुए तब वो सागौन बंगले में आए फिर कभी उनके बेटे विधायक थे तब भी वहीं रहे फिर उनकी तब भी और कई बार वे खुद भी विधायक रहने के बाद एक ही बंगले में रहे। परिवार में हर बार कोई सदस्य विधायक रहता था लेकिन साल 2023 में कोई चुनाव नहीं जीता है ऐसे में सागौन बंगले की भी चर्चा खूब चल रही है। इन बंगलों को लेकर अफवाहों का बाजार है गर्म इन अफवाहों के साथ ही छत्तीसगढ़ में कुछ मंत्री के बंगलों के टोटके की खूब हवा है। माना जाता है की जो इन बंगलों में रहता है वह चुनाव में दोबोरा वापसी नहीं करता है। जिन बंगले की यह चर्चा है उनमें पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र का। अफवाह है कि यह मंत्री भी जिन बंगले में रहते थे वहां भाजपा के पहले भी हारे फिर बाद में जीते ऐसे विधायक और मंत्री थे। जिसमें पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर जहां बाद में रूद्र गुरू रहे वो चुनाव हार गए। शंकर नगर के बंगले में पूर्व मंत्री राम विचार नेताम रहते थे जहां बाद में मोहम्मद अकबर थे वो भी चुानव हार गए। इसी तरह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जहां साल 2018 में रविंद्र चौबे रहते थे वो भी साल 2023 का चुनाव (BJP MLA) हारे।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

Family Eaten Poison : भिलाई से बड़ी खबर…! परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर…2 की मौत उतने ही गंभीर…क्षेत्र में फैली सनसनी

दुर्ग, 26 दिसंबर। Family Eaten Poison : भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी सहित दो लोग गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, घटना जामुल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पारा की है। यहां रहने वाले वर्मा परिवार के चार लोगों ने जहर खाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार 25 दिसंबर की रात हेम लाल वर्मा ने सर्दी खांसी के नाम पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को दवाई दी और खुद भी खाया। दवाई खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान हेमलाल और बेटी प्रिया वर्मा 14 साल की मौत हो गई। वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर है। दोनों का उपचार जारी है। फिलहाल परिवार ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी (Family Eaten Poison) फैल गई है। हर तरफ इस घटना की ही चर्चा की जा रही है।