Raipur

Asif Memon: Congress leader's act...! Land registry was done by giving fake cheque...Court declared it void
Politics, Raipur

Asif Memon : कांग्रेस नेता की करतूत…! फर्जी चेक देकर कराई थी जमीन रजिस्ट्री…न्यायालय ने किया शून्य घोषित

रायपुर, 23 दिसंबर। Asif Memon : फर्जी चेक देकर कांग्रेस नेता ने कराई जमीन की रजिस्ट्री, कोर्ट ने घोषित किया शून्य रायपुर। मोवा ज़मीन विवाद में न्यायलय ने बड़ा फैसला लिया है। युवा कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष आसिफ मेमन ने नूर बेगम की मोवा स्थित जमीन की अपने नाम से रजिस्ट्री करवाई थी जिसे न्यायालय ने शून्य घोषित कर दिया है। नेता आसिफ है फरार शहर के मोवा क्षेत्र में स्थित करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने की नीयत रखने के मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ अहम फैसला सुनाया है। सप्तम अपर जिला न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन ने उस जमीन की रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया है। इस मामले में पीड़िता नूर बेगम की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो साल पहले आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। तब से वह फरार है। 3 करोड़ 9 लाख 76 हजार रुपये में तय किया था सौदा न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार ई-68, ऐश्वर्या किंग्डम कचना रोड निवासी नूर बेगम (56) की मोवा में 0.704 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन को खरीदने का सौदा राजा तालाब निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष एसडी आसिफ मेमन ने परिचित नूर बेगम से वर्ष 2018 में तीन करोड़ नौ लाख 76 हजार रुपये में तय किया। 26 जून 2018 को जमीन की रजिस्ट्री कराते समय आरोपित ने सौदे के मुताबिक तयशुदा रकम का सात चेक नूर बेगम को दिया था। बैंक में जमा करने पर सातों चेक एक-एक करके बाउंस होते गए। पीड़िता ने इसकी जानकारी देते हुए आसिफ से पूरे पैसे की मांग की तो उसने देने से साफ इन्कार कर दिया। परेशान होकर नूर बेगम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया। इस बीच न्यायालय के आदेश पर ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस तो दर्ज कर लिया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की। पिछले दो साल से वह पुलिस की फाइल में फरारी काट रहा है। उसके खिलाफ न्यायालय ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है। वहीं नूर बेगम ने कांग्रेस नेता से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत भी कर चुकी हैं। मामले में सप्तम अपर जिला न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन ने नूर बेगम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आसिफ के नाम पर रजिस्ट्री हुई बेशकीमती जमीन को शून्य घोषित (Asif Memon) कर दिया।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

Congress Manifesto Committee : बिग ब्रेकिंग…! कांग्रेस ने बनाई घोषणापत्र कमेटी…भूपेश बघेल समेत पैनल में इन 16 नेताओं को किया शामिल

रायपुर, 23 दिसंबर। Congress Manifesto Committee : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस एक्शन में दिख रही है। कांग्रेस ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को घोषणापत्र समिति गठित की। इस संबंध में कांग्रेस महसचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी आम चुनाव 2024 के लिए तत्काल प्रभाव से घोषणापत्र समिति का गठन किया है। कांग्रेस महसचिव की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस कमेटी का नेतृत्व पी चिदंबरम करेंगे। टीएस सिंहदेव को इसका संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में प्रियंका गांधी, सिद्धारमैया और शशि थरूर जैसे नेताओं को भी शामिल किया गया है।  इनके अलावा कमेटी में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, गायखंगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू,ओमकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवाणी और गुरदीप सप्पल को भी जगह दी गई है। राष्ट्रीय गठबंधन समिति की थी गठित इससे पहले पार्टी ने इंडिया अलायंस में शामिल दलों के साथ आगामी आम चुनाव लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया था। इस समिति की अध्यक्षता मोहन प्रकाश करेंगे। पैनल में दो मुख्यमंत्रियों को किया था शामिल इसके अलावा पैनल में दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को भी शामिल किया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक को भी पांच सदस्यीय समिति में जगह दी गई है। समिति का मुख्य उद्देश्य 2024 के संसदीय चुनाव के लिए सीटों को एडजस्ट करने के लिए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के साथ बातचीत करना है। एक्शन में कांग्रेस गौरतलब है कि हाल ही में इंडिया गठबंधन की चौथी मीटिंग (Congress Manifesto Committee) के बाद से ही कांग्रेस एक्शन में है और आगामी चुनावों को लेकर तैयारी कर रही है। इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने यूपी, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पार्टी के नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की थीं। 

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

PA of Ministers : साय कैबिनेट के 9 नवनियुक्त मंत्रियों को मिले निजी स्टाफ…देखें पूरी लिस्ट

रायपुर, 22 दिसंबर। PA of Ministers : सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट के 9 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके कार्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने जारी किया है।

BJP BIG BREAKING: Bungalows allotted to ministers in Chhattisgarh...see sequential list
Raipur

Newly Ministers : नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कक्षों का आवंटन…बृजमोहन-रामविचार-ओपी को मिला यह कमरा

रायपुर, 22 दिसंबर। Newly Ministers : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के साथ ही मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष का आबंटन किया गया है। जहां से मंत्रियों का कामकाज संचालित होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नए मंत्रियों को निजी स्टाफ के साथ मंत्रालय में कक्ष का आबंटन किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल को एम 4-13, 14 रामविचार नेताम एम 3-01, 02, दयालदास बघेल एम 3-08, 09, केदार कश्यप एम 3-13, 14, लखन देवांगन एम 2-01, 02, श्याम बिहारी जायसवाल एम 2-08, 09, ओपी चौधरी एम 2-13, 14, लक्ष्मी राजवाड़े एम 1-13, 14, टंकराम वर्मा एम 1- 17, 18 आबंटित (Newly Ministers) किया गया है।

BJP BIG BREAKING: Bungalows allotted to ministers in Chhattisgarh...see sequential list
Raipur

IAS मनोज पिंगुआ को मिला माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार…इन 3 अफसरों को मिली नई पोस्टिंग

रायपुर, 22 दिसंबर। IAS : राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है। इसके अलावा वर्ष 2021 बैच के तीन परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फेस दो प्रशिक्षण के बाद राज्य संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने के नवीन पदस्थापना दी गई है। मनोज पिंगुआ पहले ही वन विभाग के प्रमुख सचिव और गृह एवं जेल विभाग के प्रमुख सचिव के अलावा नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के प्रमुख आवासीय आयुक्त का दायित्व संभाल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का पद आलोक शुक्ला के जाने के बाद से रिक्त था।

CG Oath Ceremony: 9 'gems' of CM 'Vishnu Dev' reached the ministry together...! See
Raipur

CG Oath Ceremony : मंत्रालय पहुंचे CM ‘विष्णु देव’ के 9 ‘रत्न’ एक साथ…! देखिए

रायपुर, 22 दिसंबर। CG Oath Ceremony : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महानदी भवन स्थित मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया और नवीन दायित्व के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। छत्‍तीसगढ़ की 9 दिन पुरानी विष्‍णुदेव साय सरकार में आज 9 मंत्री शामिल हुए। इनमें नए और पुराने चेहरे शमिल हैं। प्रदेश सरकार के सभी 9 मंत्रियों ने आज राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अब राज्‍य में मुख्‍यमंत्री सहित 12 मंत्री हो गए हैं। शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्री मंत्रालय पहुंचे, जहां सीएम और दोनों डिप्‍टी सीएम भी मौजूद थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों की अनौपचारिक चर्चा हुई। इसमें सरकार के आगामी कामकाज पर बात हुई। मंत्रियों ने एक साथ सीएम साय को गुलस्‍ता भेंट किया। शपथ ग्रहण के बाद पहली बार एक साथ मंत्रालय पहुंचे सभी मंत्री। कैबिनेट में शामिल किए गए प्रदेश के सबसे वरिष्‍ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल। कैबिनेट मंत्री बनाए गए पूर्व आईएएस और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी। कोरबा सीट से कांग्रेस सरकार के दिग्‍गज मंत्री को हराने वाले लखनलाल देवांगन ने भी मंत्री बनाए गए हैं। बस्‍तर संभाग के दग्गिज नेता केदार कश्‍यप भी मंत्री बनाए गए हैं। श्‍याम बिहारी जायसवाल को भी साय कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। बलौदाबार सीट से पहली बार के विधायक और मंत्री टंक राम वर्मा। रामानुजगंज सीट से विधायक और वरिष्‍ठ आदिवासी नेता राम विचार नेताम। साय कैबिनेट की एक मात्र महिला मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े। साय कैबिनेट में एससी वर्ग के (CG Oath Ceremony) अकेले मंत्री दयालदास।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

IAS Transfer Breaking : बड़ी ब्रेकिंग…! 3 IAS अफसरों का हुआ तबादला…देखिये लिस्ट

रायपुर, 22 दिसंबर। IAS Transfer Breaking : नयी सरकार में अब ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हो गया है। कैबिनेट के विस्तार के साथ ही कुछ अधिकारियों का तबादला किया है। 2021 बैच के तीन IAS को तबादला किया गया है। देखिये लिस्ट

Effect of CM Request: 'Advantage' of 'same government' in center and state...! The demand for which the previous Congress continuously wrote letters… now the CM's request has had an impact.
Raipur

Effect of CM Request : केंद्र और राज्य में ‘एक ही सरकार’ का ‘फायदा’…! जिस मांग को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस लगातार लिखा पत्र…अब CM की गुहार का हुआ असर

रायपुर, 22 दिसंबर। Effect of CM Request : केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने का यहीं तो फायदा है कि राज्य की उन्नत्ति में ‘राशि’ कोई बाधा नहीं बनता। इसका उदाहरण आज उस समय देखने को मिला जब केंद्र सरकार ने राज्य से उसना चावल लेने की सहमति जारी कर दी है। जबकि इसके विपरीत पिछली कांग्रेस सरकार इस मांग को लेकर लगातार पत्र लिख रही थी। साफ है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का असर सरकारी कामकाज और केंद्र-राज्य के रिश्तों पर साफ दिख रहा है। केंद्र ने जारी की 24 करोड़ से ज्‍यादा की राशि दरअसल, अब केंद्र सरकार ने राज्‍य क हिस्‍से की 24 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि जारी कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय करों से मिली राशि में से छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि राज्य को हस्तांतरित करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह जनता से किए गए हमारे वादों को पूरा करने के हमारे प्रयासों को बल प्रदान करेगा। गौरतलब है कि आगामी त्योहारों और नये वर्ष को देखते हुए केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रूपए की किश्त जारी की गई है। यह किश्त केन्द्र द्वारा 11 दिसम्बर 2023 को जारी की गई किश्त के अतिरिक्त है। केन्द्र सरकार से मिली इस राशि से राज्य सरकार को समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी। राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि इससे पहले केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री साय के आग्रह को तत्काल स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ से सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। यह राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ से उसना चावल उपार्जित किए जाने की अनुमति काफी दिनों से लंबित थी। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से उसना चावल के उपार्जन की अनुमति मिलने पर कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से राज्य को यह फायदा मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल का इसके लिए राज्य की ओर से आभार जताया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि साय ने राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की स्थिति एवं कस्टम मिलिंग की ओर केन्द्रीय खाद्य मंत्री गोयल का ध्यान आकर्षित करते हुए 21 दिसंबर को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सेन्ट्रल पूल में चावल उपार्जन का कोटा 61 लाख मेट्रिक टन से बढ़ाकर 74 लाख मेट्रिक टन करने के साथ ही राज्य से 59 लाख मेट्रिक टन अरवा तथा 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने का अनुरोध अपने पत्र में किया है। प्रतिदिन 3 लाख मेट्रिक टन से ज्यादा धान की आवक मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 20 दिसंबर की स्थिति में समर्थन मूल्य पर 8.68 लाख किसानों से 39.63 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है एवं प्रतिदिन 3 लाख मेट्रिक टन से ज्यादा धान की आवक हो रही है। इस साल किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 130 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन अनुमानित है। जिसके कस्टम मिलिंग से 88 लाख मेट्रिक टन चावल निर्मित होगा। इसमें से केन्द्रीय पूल में लगभग 74 लाख मेट्रिक टन (भारतीय खाद्य निगम में 58 मेट्रिक लाख टन एवं नागरिक आपूर्ति निगम में 16 लाख टन) एवं स्टेट पूल में 14 लाख टन चावल का उपार्जन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश हेतु केन्द्रीय पूल में 61 लाख टन चावल उपार्जन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश में कुछ किस्म के धान के मिलिंग में ज्यादा ब्रोकन आने के कारण निर्धारित गुणवत्ता का अरवा चावल नहीं बनने से अरवा मिलिंग में कठिनाईयां आती है। ऐसे धान की उसना मिलिंग कराने से कस्टम मिलिंग में गति आयेगी। मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्रीय खाद्य मंत्री के निर्देश पर भारत सरकार के खाद्य विभाग मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ से 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल उपार्जन की स्वीकृति का पत्र जारी कर दिया गया है।

IAS Promotion Breaking
Raipur

CG Alderman Breaking : नगरीय निकायों के 1200 से अधिक एल्डरमैन की सेवाएं खत्म…आदेश जारी

रायपुर, 22 दिसंबर। CG Alderman Breaking : प्रदेश के नगरीय निकायों के 12 सौ से अधिक एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। बता दें कि कांग्रेस शासन काल में नगर पालिका निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को एल्डरमैन नियुक्त किया था। यह नियुक्तियां करीब दो साल पहले हुई थी। जिन्हें बीजेपी की सरकार आते ही तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। देखिये आदेश की कॉपी-

Lakshmi Rajwade is the only woman minister of CM Vishnu Deo Sai cabinet…! Congress's Parasnath was defeated by more than 43 thousand votes.
Raipur

CM Vishnu Deo Sai कैबिनेट की एकमात्र महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े…! कांग्रेस के पारसनाथ को 43 हजार से ज्यादा मतों से दी थी मात

रायपुर, 22 दिसंबर। CM Vishnu Deo Sai छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने आज शपथ लिया है। इन मंत्रियों ने एकमात्र महिला विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भी शामिल है। दरअसल, लक्ष्मी राजवाड़े भटगांव विधानसभा क्षेत्र से पहली बार की विधायक बनी हैं। सरगुजा संभाग और सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। वह मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री बनाई गई हैं। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड, ग्राम वीरपुर की लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई थी। लक्ष्मी राजवाड़े वर्तमान में जिला पंचायत सूरजपुर के सदस्य के अलावा भाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर की जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता। हमेशा से संगठन में सक्रिय रही लक्ष्मी लक्ष्मी शुरू से ही भाजपा संगठन में सक्रिय रही हैं। उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े को 43 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। पारसनाथ राजवाड़े दो बार के कांग्रेस विधायक थे। लक्ष्मी की सक्रियता के कारण उन्हें पार्टी ने पहले प्रत्याशी बनाया और अब विधायक निर्वाचित होने के बाद वह मंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाली हैं। भाजपा का जताया आभार शपथ ग्रहण (CM Vishnu Deo Sai) करने के बाद बीजेपी विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “बीजेपी ने मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया है। मुझे खुशी है कि मैं सिर्फ भटगांव विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी। पीएम मोदी की गारंटी में सब कुछ संभव है। महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगी।”