Raipur

High Profile Seat: When 7-time MLA got the blessings of 'Vijayi Bhava' from his own rival...see the scene after that
Raipur

High Profile Seat : जब 7 बार के MLA को अपने ही प्रतिद्वंद्वी से मिला ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद…देखिए उसके बाद का नजारा

रायपुर, 18 नवबंर। High Profile Seat : लोकतंत्र का महापर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कल संपन्न हो गया। इस दौरान हम खबरों के जरिए कई बेहतरीन तस्वीरें अपने पाठकों तक पहुंचाते रहे है। अब इस कड़ी में एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रदेश की सबसे हॉट और हाईप्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण की, जहां गुरु और शिष्य के बीच कांटे की टक्कर है। कल जब बीच सड़क पर गुरु यानी महंत रामसुंदर दास और शिष्य यानी 7 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का आमना-सामना हुआ तो शिष्य के रूप में बृजमोहन गुरु महंत के पैर छूना नहीं भूले। बदले में महंत ने भी ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद दे दिया। अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि गुरु और शिष्य में से जीत का ‘सहारा’ किसके सर होगा। कांग्रेस हर बार इस सीट पर लाती है नए चेहरा आपको बता दें कि एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद बृजमोहन अग्रवाल और महंत राम सुंदर दास के बीच अच्छे संबंध हैं। अग्रवाल मठ के कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करते रहे हैं। बृजमोहन अपने पिता के साथ स्कूली जीवन से ही मठ जाते रहे हैं। महंत रामसुंदर दास के गुरु से मिलते रहे हैं। उनका आशीर्वाद लेते रहे हैं, क्योंकि ये मठ रायपुर दक्षिण विधानसभा में पड़ता है। बृजमोहन अग्रवाल के सामने लगातार 8वीं बार जीत के क्रम को दोहराने की चुनौती है तो कांग्रेस को इस सीट पर कब्जा करने की बेचैनी भी है। हालांकि हर बार कांग्रेस इस सीट (High Profile Seat) पर नया चेहरा लाती है, लेकिन अब तक वह रायपुर दक्षिण का किला नहीं जीत पाई है।

CG Voting is Over: Percentage of voting in CM Baghel's parliamentary constituency...? Where was the voting more and where was it less? see here
Raipur

CG Voting is Over : CM बघेल के संसदीय क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत…? कहां ज्यादा और कहां कम हुआ मतदान…? यहां देखें

रायपुर, 18 नवबंर। CG Voting is Over : छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक राज्य में 75.08% मतदान दर्ज किया गया। प्रत्याशियों का भविष्य कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम में कैद हो गई है। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही। दिलचस्प बात ये है कि सबसे कम वोटिंग रायपुर जिले में हुई, यहां 58.83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि सीएम भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र में जबरदस्त 75.54 फीसदी वोटिंग हुई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया। सबसे कम मतदान रायपुर जिले में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन में 75.54% वोटिंग हुई। यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। वहीं सीएम के खिलाफ भाजपा ने भूपेश के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है। अंबिकापुर में 65.05% लोगों ने वोट डाला है। सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 63.82% मतदान दर्ज किया गया है। महंत के सामने भाजपा के खिलावन साहू हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने ललित चंद्राकर को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां 69% मतदान हुआ है। इस चुनाव में राजधानी की चर्चित सीट रायपुर नगर दक्षिण में 52.11% वोटिंग दर्ज की गई है। इस सीट पर 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को आठवीं जीत से रोकने के लिए कांग्रेस ने दूधाधारी मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी महंत रामसुंदर दास वर्तमान में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं। डोंडी-लोहारा सीट पर 75.01% मतदान हुआ है, जहां से कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया पर कांग्रेस ने दूसरी बार भरोसा जताया है। वहीं भाजपा ने देवलाल ठाकुर को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। देखिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान डौंडीलोहार में 75.01%गुंडरदेही में 78.27%संजारी बालोद में 79.63%बलौदाबाजार में 72%भाटापारा में 74.27%कसडोल में 67.19%रामानुजगंज में 65.50%सामरी में 70.40%बेमेतरा में 73.44%नवागढ़ में 72.73%साजा में 72.62%बेलतरा में 59.08%बिलासपुर में 56.28%बिल्हा में 66.39%कोटा में 65.69%मस्तूरी में 59.50%तखतपुर में 61.50%धमतरी में 78.80%कुरूद में 82.60%सिहावा में 78.20%अहिरवारा में 67.77%भिलाई नगर में 63.54%दुर्ग सिटी में 62.80%दुर्ग ग्रामीण में 69%पाटन में 75.54%वैशाली नगर में 53%बिन्द्रानवागढ़ 71.02Vराजिम में 71.23%मरवाही में 71.20%अकलतरा में 67.97%जांजगीर-चांपा में 68.63%पामगढ़ में 60.20%जशपुर में 70.47%कुनकुरी में 72.66%पत्थलगांव में 71.25%कटघोरा में 71.63%कोरबा में 65.83%पाली-तानाखार में 79.35%रामपुर में 70.34%बैकुंठपुर में 73.56%बसना में 70.30%खल्लारी में 70.69%महासमुंद में 68.16%सरईपाली में 71.12%भरतपुर में 67.94%मनेन्द्रगढ़ में 69.90%लोरमी में 64.48%मुंगेली में 65.89%धरमजयगढ़ में 72.36%खरसिया में 81.43%लैलुंगा में 76.42%रायगढ़ में 71.23%अभनपुर में 60.13%आरंग में 68.60%धरसिंवा में 71.86%रायपुर शहर उत्तर में 54.50%रायपुर शहर दक्षिण में 52.11%रायपुर शहर पश्चिम में 54.68%रायपुर ग्रामीण में 53.80%चंद्रपुर में 62.50%जैजैपुर में 60.70%सक्ती में 68.90%बिलाईगढ़ में 69.18%सारंगढ़ में 78.04%भटगांव में 67.50%प्रतापपुर में 63.46%प्रेमनगर में 68.05%अंबिकापुर में 65.05%लुण्ड्रा में 70.50%सीतापुर में 68.40%

Elections Over: The process of rhetoric begins...! Who is CM...? Listen to the claims of 'Bhupesh' and 'Baba'
Raipur

CG Elections Over : बयानबाजी का सिलसिला शुरू…! CM कौन…? सुने ‘भूपेश’ और ‘बाबा’ का दावा

रायपुर, 18 नवबंर। CG Elections Over : छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर दो चरण में चुनाव खत्म हो गए हैं। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर मतगणना के दिन का है। चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस पिछले 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद को लेकर हमेशा अलग-अलग बयान और बातें सुर्खियों में रही। कभी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बात ने तूल पकड़ा तो कभी दिल्ली तक जाकर ताकत दिखानी पड़ी। दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है कि एक बार फिर अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम और उनके परिवार ने आज अंबिकापुर में यह कहा की सिंहदेव मुख्यमंत्री के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार हैं। मेरे नेतृत्व में लड़ा गया है चुनाव : CM पाटन में वोटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला नतीजे आने के बाद विधायक दल और हाईकमान करेगा। सीएम से मीडिया ने सवाल किया, टीएस सिंहदेव के परिजन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका दावा जता रहे हैं, सीएम ने अपने जवाब में खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इसका मतलब समझा जा सकता है। कांग्रेस के भीतर खाने में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान जग जाहिर रही है। चुनाव होने तक आलाकमान के हस्तक्षेप से किसी तरह यह मामला दबा रहा सभी धड़े, सभी प्रचार में जुटे रहे। मेरा अब लास्ट टाईम है : टीएस सिंहदेव उधर, अंबिकापुर में मीडिया ने टीएस सिंहदेव से पूछा कि पिछले बार सरगुजा मुख्यमंत्री की कुर्सी से वंचित हो गया, इस बार क्या आप सीएम बनेंगे? उन्होंने संक्षिप्त जवाब देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा, मेरा अब लास्ट टाईम है। उधर, उनके भतीजे आदित्येश्वर की पत्नी त्रिशाला ने कहा, मेरे ससुर मुख्यमंत्री (CG Elections Over) के लिए डिजर्व करते हैं। उन्हें सीएम बनना चाहिए।

ITBP JAWAN: Heart touching VIDEO surfaced...jawan martyred after being hit by IED...watch
Raipur

ITBP JAWAN : सामने आई ये हार्ट टचिंग VIDEO…आईईडी की चपेट में आने से जवान शहीद…देखें

गरियाबंद, 17 नवबंर। ITBP JAWAN : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज मतदान हुआ। इस दौरान नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिला। मतदान समाप्त होने के बाद बड़े गोबरा से मतदान दल को सुरक्षा बलों के जवान ले जा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया, जिससे एक जवान शहीद हो गया। मृतक जवान का पार्थिव शरीर मैनपुर अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, आईईडी ब्लास्ट के बाद आईटीबीपी जवानों ने रूट बदला। पोलिंग पार्टी को धमतरी के तुमड़ी बहार के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया है। मृतक जवान हेड कॉन्स्टेबल जोगेंद्र सिंह जम्मू काश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं घटना में एक जवान घायल होने की भी खबर सामने (ITBP JAWAN) आई है।

Pictures of CG Elections: This nice picture of Chhattisgarh elections...! When all three opponents were captured on camera together...watch VIDEO
Raipur

Pictures of CG Elections : छत्तीसगढ़ चुनाव की ये अच्छी तस्वीर…! जब एक साथ कैमरे में कैद हुए तीनों विरोधी…देखें VIDEO

लोरमी, 17 नवबंर। Pictures of CG Elections : लोरमी विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां सुबह से युवाओं के साथ बुजुर्ग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोरमी विधानसभा में कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर साहू और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी से सागर सिंह बैस चुनावी मैदान पर हैं। तीनों पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान जनता से समर्थन के बीच अलग-अलग अपनी ताकत के साथ प्रचार करते नजर आए लेकिन आज ये तीनों प्रमुख प्रत्याशी एक साथ दिखाई दिए। शायद ये लोकतंत्र की बेहतर तस्वीर है। इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए आतुर है। वही नगर क्षेत्र के तमाम मतदान केदो में सेल्फी जॉन भी रखा गया है जहां “लोकतंत्र का यह आधार वोट ना कोई हो बेकार” स्लोगन के साथ लोग चुनई तिहार में अपना फोटो खींच रहे हैं। अन्य मतदाता (Pictures of CG Elections) को भी मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं।

CG Voting is Over: 67.34% voting took place in Chhattisgarh... See highest and lowest...?
Raipur

CG Voting is Over : छत्तीसगढ़ में 67.34% हुआ मतदान… देखें सबसे अधिक और सबसे कम…?

रायपुर, 17 नवबंर। CG Voting is Over : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में मतदान अब समाप्त हो गया है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे सम्पन्न हुआ। मतदान करने की समयवधि समाप्त हो गयी है लेकिन जो लोग मतदान केंद्र के भीतर हैं उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में अब तक 67.34% मतदान हुआ है। जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है। आपको बता दें कि यह एक अनुमानित रुझान है, फिलहाल इसमें पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग के आंकड़े शामिल नहीं हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के अंतिम आंकड़े आने के बाद ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं। इस जिले के 9 मतदान केंद्रों 3 बजे समाप्त हुआ मतदान इसमें से केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला। 70 सीटों में 958 उम्मीदवार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। इन 70 विधानसभा सीटों में हुआ मतदान विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों (CG Voting is Over) में वोटिंग हुई। विधानसभा प्रतिशत 5 बजे तक अभनपुर 60.13अहिरवारा 67.77अकल्तरा 67.97अंबिकापुर 65.05आरंग 68.60बैकुण्ठपुर 73.56बलौदा बाज़ार 72बसना 70.30बेलतरा 59.08बेमेतरा 73.44भरतपुर सोनहट 67.94भटपारा 74.27भटगाँव 67.50भिलाई नगर 63.54बिलाईगढ़ 69.18बिलासपुर 56.28बिल्हा 66.39बिंद्रा नवागढ़ 71.02चन्द्रपुर 62.50धमतरी 78.80धर्मजैगढ़ 72.36धरसिवा 71.86डोंडी लोहारा 75.01दुर्ग शहर 62.80दुर्ग ग्रामीण 69गुंडेर्देही 78.27जैजैपुर 60.70जंजगिर चाँपा 68.73जशपुर 70.47कसडोल 67.19कटघोरा 71.63खल्लारी 70.69खरसिया 74.43कोरबा 65.83कोटा 65.69कुनकुरी 72.66कुरुद 82.60लैलूँ गा 76.42लोरमी 64.48लूँड़ा 70.50महासमुंद 68.16मनेंद्रगढ़ 69.90मरवाही 71.20मस्तूरी 59.50मूँगेली 65.89नवागढ़ 72.73पाली तनख़ार 79.35पामगढ़ 60.20पाटन 75.54पथलगाँव 71.25प्रतापपुर 63.46प्रेमनगर 68.05रायगढ़ 65.60रायपुर सिटी नार्थ 54.50रायपुर सिटी साउथ 52.11रायपुर सिटी वेस्ट 54.68रायपुर ग्रामीण 53.80राजिम 71.23रामानुजगंज 65.50रामपुर 70.34साजा 72.62सक्ति 68.90सामरी 70.40संजारी बालोद 79.63सराईपाली 71.12सारंगढ़ 61.62सिहावा 78.20सीतापुर 68.40तखतपुर 61.50वैशाली नगर 53

CG Phase Second Voting: Deputy CM and ministers voted, TS Singhdev said- Surguja will win again, Congress will get the lead…
Raipur

CG Phase Second Voting : डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने किया मतदान, टीएस सिंहदेव ने कहा- सरगुजा फिर जीतेंगे, कांग्रेस को मिलेगी लीड…

रायपुर, 17 नवबंर। CG Phase Second Voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मतदान करने से पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा किया और जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा, सरगुजा फिर जीतेंगे. कांग्रेस को लीड मिलेगी. मुद्दों को पहुंचाने के अब कई माध्यम है. जनता सब जानती है. भाजपा का कर्णाटक में क्या हाल हुआ सबको पता है. मतदान को लेकर जनता में उत्साह है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में मतदान किया. ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी है. अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में मतदान किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मतदाताओं से कहा कि आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा. आप सबसे आग्रह है, मतदान अवश्य कीजिए. भरोसा जीत रहा है, छत्तीसगढ़ जीत रहा है. मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग में अपनी पत्नी शकुन डहरिया और बेटी राजश्री के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मंत्री डहरिया ने कहा, कांग्रेस की सरकार बन रही है, पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. सांसद सुनील सोनी के आरोप पर कहा कि बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. प्रदेश में भाजपा के सभी चेहरे धूमिल हो गए है. सांसद सुनील सोनी ने कल कलेक्टर से शिकायत की थी. शिकायत में डॉ.शिवकुमार डहरिया पर आरंग में सोने और चांदी के सिक्के बांटने का आरोप लगाए थे. साजा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे ने अपने परिवार के साथ गृह ग्राम मौहाभाटा में मतदान का उपयोग किया है. कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे 9वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस की लहर है और इस बार 75 से अधिक सीटों पर कांग्रेस कब्जा कर दूसरे पर सरकार बनाने जा रही.

CG elections Phase 2 Voting: Governor Vishwabhushan Harichandan cast his vote, know where he cast his vote…
Raipur

CG elections Phase 2 Voting : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने किया मतदान, जानिए कहां डाला वोट…

रायपुर, 17 नवबंर। CG elections Phase 2 Voting : 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी सिहावा भवन मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं. उन्होंने भी मतदान किया. बता दें कि, दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी. इन 70 विधानसभा सीटों पर मतदान विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

Voting in CG: Slow start in Chhattisgarh...! Only 5.71% voting in first hour...see district wise situation
Raipur

Voting in CG : छत्‍तीसगढ़ में धीमी शुरुआत…! पहले एक घंटें में मात्र 5.71% मतदान…देखें जिलेवार स्तिथि

रायपुर, 17 नवबंर। Voting in CG : छत्‍तीसगढ़ में मतदान की शुरुआत धीमी हुई है। पहले एक घंटें में 5.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरों में मतदान तेज हो रहा है। बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड की वजह से वोटर कम निकले हैं। जिला मतदान प्रतिशत छत्‍तीसगढ़ 5.71 बालोद 5.11 बलौदाबाजार 5.89 बलरामपुर 7 बेमेतरा 8.22 बिलासपुर 4.44 धमतरी 4.27 दुर्ग 5.49 गरियाबंद 10.5 गौरेला-पेंड्रा 5.95 जांजगीर-चांपा 5.74 जशपुर 5.83 कोरबा 6.46 कोरिया 5.51 महासमुंद 6.09 मनेंद्रगढ़- चिरमिरी 5.36 मुंगेली 3.49 रायगढ़ 5.13 रायपुर 6.54 सक्‍ती 2.69 सारंगढ़ 5.5 सूरजपुर 6.01 सरगुजा 5.56 विधानसभावार मतदान की स्थिति अभनपुर 5 अहिवारा 6.91 अकलतरा 8.79 अंबिकापुर 5.28 आरंग 3 बैकुंठपुर 5.51 बलौदाबाजार 6.1 बसना 6.2 बेलतरा 4.87 बेमेतरा 8.25 भरतपुर-सोनहत 5.4 भाटापारा 6.19 भठगांव 5.4 भिलाई नगर 5.85 बिलाईगढ़ 5.7 बिलासपुर 6 बिल्‍हा 3.5 बिंद्रानवागढ़ 11.3 चंद्रपुर 2 धमतरी 4.3 धरमजयगढ़ 5.3 धरसींवा 8 डौंडी लोहरा 6.25 दुर्ग सिटी 3.65 दुर्ग ग्रामीण 7.25 गुंडरदेही 4.64 जैजैपुर 3 जांजगीर-चांपा 4.3 जशपुर 5.51 कसडोल 5.52 कटघोरा 5.62 खल्‍लारी 6.46 खरसियां 6.12 कोरबा 6.9 कोटा 4 कुनकुरी 6.24 कुरुद 4.2 लैलुंगा 6.46 लोरमी 5.28 लुंड्रा 6.5 महासमुंद 5.4 मनेंद्रगढ़ 5.3 मरवाही 5.95 मस्‍तुरी 4 मुंगेली 1.87 नवागढ़ 8.55 पाली-तानाखार 8.3 पामगढ़ 4.04 पाटन 5.78 पत्‍थलगांव 5.78 प्रतापपुर 6.1 प्रेमनगर 6.53 रायगढ़ 3.1 रायपुर उत्‍तर 7.8 रायपुर दक्षिण 8.1 रायपुर पश्चिम 5.75 रायपुर ग्रामीण 7.6 राजिम 9.7 रामानुजगंज 7.5 रामपुर 4.85 साजा 7.84 सक्‍ती 3.1 सामरी 6.5 संजरी बालोद 4.5 सरायपाली 6.26 सारंगढ़ 5.28 सिहावा 4.3 सीतापुर 5.01 तखतपुर 4.5 वैशालीनगर 3.75

Vikas Upadhyay raided the farm house late night...huge quantity of liquor bottles recovered...see VIDEO
Raipur

Vikas Upadhyay ने देर रात फार्म हाउस में मारा छापा…भारी मात्रा में शराब की बोतले बरामद…देखें VIDEO

रायपुर, 17 नवबंर। Vikas Upadhyay : रायपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पीरदा स्थित फार्म हाउस पर देर रात छापा मारा। इस दौरान फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब की बोतले पकड़ाई। विकास उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत पर शराब रखवाने और बंटवाने का आरोप लगाया। शराब बंटवाकर चुनाव प्रभावित करने का भी आरोप लगाया। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से की है।