CG Voting is Over: Percentage of voting in CM Baghel's parliamentary constituency...? Where was the voting more and where was it less? see hereCG Voting is Over
Spread the love

रायपुर, 18 नवबंर। CG Voting is Over : छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक राज्य में 75.08% मतदान दर्ज किया गया। प्रत्याशियों का भविष्य कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम में कैद हो गई है। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही।

दिलचस्प बात ये है कि सबसे कम वोटिंग रायपुर जिले में हुई, यहां 58.83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि सीएम भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र में जबरदस्त 75.54 फीसदी वोटिंग हुई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया। सबसे कम मतदान रायपुर जिले में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन

छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन में 75.54% वोटिंग हुई। यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। वहीं सीएम के खिलाफ भाजपा ने भूपेश के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है। अंबिकापुर में 65.05% लोगों ने वोट डाला है। सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 63.82% मतदान दर्ज किया गया है। महंत के सामने भाजपा के खिलावन साहू हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने ललित चंद्राकर को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां 69% मतदान हुआ है।

इस चुनाव में राजधानी की चर्चित सीट रायपुर नगर दक्षिण में 52.11% वोटिंग दर्ज की गई है। इस सीट पर 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को आठवीं जीत से रोकने के लिए कांग्रेस ने दूधाधारी मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी महंत रामसुंदर दास वर्तमान में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं। डोंडी-लोहारा सीट पर 75.01% मतदान हुआ है, जहां से कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया पर कांग्रेस ने दूसरी बार भरोसा जताया है। वहीं भाजपा ने देवलाल ठाकुर को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है।

CG Voting is Over: Percentage of voting in CM Baghel's parliamentary constituency...? Where was the voting more and where was it less? see here
CG Voting is Over

देखिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

डौंडीलोहार में 75.01%
गुंडरदेही में 78.27%
संजारी बालोद में 79.63%
बलौदाबाजार में 72%
भाटापारा में 74.27%
कसडोल में 67.19%
रामानुजगंज में 65.50%
सामरी में 70.40%
बेमेतरा में 73.44%
नवागढ़ में 72.73%
साजा में 72.62%
बेलतरा में 59.08%
बिलासपुर में 56.28%
बिल्हा में 66.39%
कोटा में 65.69%
मस्तूरी में 59.50%
तखतपुर में 61.50%
धमतरी में 78.80%
कुरूद में 82.60%
सिहावा में 78.20%
अहिरवारा में 67.77%
भिलाई नगर में 63.54%
दुर्ग सिटी में 62.80%
दुर्ग ग्रामीण में 69%
पाटन में 75.54%
वैशाली नगर में 53%
बिन्द्रानवागढ़ 71.02V
राजिम में 71.23%
मरवाही में 71.20%
अकलतरा में 67.97%
जांजगीर-चांपा में 68.63%
पामगढ़ में 60.20%
जशपुर में 70.47%
कुनकुरी में 72.66%
पत्थलगांव में 71.25%
कटघोरा में 71.63%
कोरबा में 65.83%
पाली-तानाखार में 79.35%
रामपुर में 70.34%
बैकुंठपुर में 73.56%
बसना में 70.30%
खल्लारी में 70.69%
महासमुंद में 68.16%
सरईपाली में 71.12%
भरतपुर में 67.94%
मनेन्द्रगढ़ में 69.90%
लोरमी में 64.48%
मुंगेली में 65.89%
धरमजयगढ़ में 72.36%
खरसिया में 81.43%
लैलुंगा में 76.42%
रायगढ़ में 71.23%
अभनपुर में 60.13%
आरंग में 68.60%
धरसिंवा में 71.86%
रायपुर शहर उत्तर में 54.50%
रायपुर शहर दक्षिण में 52.11%
रायपुर शहर पश्चिम में 54.68%
रायपुर ग्रामीण में 53.80%
चंद्रपुर में 62.50%
जैजैपुर में 60.70%
सक्ती में 68.90%
बिलाईगढ़ में 69.18%
सारंगढ़ में 78.04%
भटगांव में 67.50%
प्रतापपुर में 63.46%
प्रेमनगर में 68.05%
अंबिकापुर में 65.05%
लुण्ड्रा में 70.50%
सीतापुर में 68.40%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *