Elections Over: The process of rhetoric begins...! Who is CM...? Listen to the claims of 'Bhupesh' and 'Baba'CG Elections Over
Spread the love

रायपुर, 18 नवबंर। CG Elections Over : छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर दो चरण में चुनाव खत्म हो गए हैं। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर मतगणना के दिन का है। चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है।

कांग्रेस पिछले 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद को लेकर हमेशा अलग-अलग बयान और बातें सुर्खियों में रही। कभी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बात ने तूल पकड़ा तो कभी दिल्ली तक जाकर ताकत दिखानी पड़ी। दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है कि एक बार फिर अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम और उनके परिवार ने आज अंबिकापुर में यह कहा की सिंहदेव मुख्यमंत्री के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार हैं।

मेरे नेतृत्व में लड़ा गया है चुनाव : CM

पाटन में वोटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला नतीजे आने के बाद विधायक दल और हाईकमान करेगा।

सीएम से मीडिया ने सवाल किया, टीएस सिंहदेव के परिजन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका दावा जता रहे हैं, सीएम ने अपने जवाब में खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इसका मतलब समझा जा सकता है। कांग्रेस के भीतर खाने में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान जग जाहिर रही है। चुनाव होने तक आलाकमान के हस्तक्षेप से किसी तरह यह मामला दबा रहा सभी धड़े, सभी प्रचार में जुटे रहे।

मेरा अब लास्ट टाईम है : टीएस सिंहदेव

उधर, अंबिकापुर में मीडिया ने टीएस सिंहदेव से पूछा कि पिछले बार सरगुजा मुख्यमंत्री की कुर्सी से वंचित हो गया, इस बार क्या आप सीएम बनेंगे? उन्होंने संक्षिप्त जवाब देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा, मेरा अब लास्ट टाईम है। उधर, उनके भतीजे आदित्येश्वर की पत्नी त्रिशाला ने कहा, मेरे ससुर मुख्यमंत्री (CG Elections Over) के लिए डिजर्व करते हैं। उन्हें सीएम बनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *