Raipur

BJP Leader Murdered in Narayanpur: Former minister had expressed fear of murder...List of murders of leaders released...See LIST
Raipur

BJP Leader Murdered in Narayanpur : पूर्व मंत्री ने जताई थी हत्या की आशंका…नेताओं की हत्याओं की सूची जारी…देखें LIST

रायपुर, 4 नवंबर। BJP Leader Murdered in Narayanpur : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की लगातार हत्या की घटनाएं जारी हैं। आज फिर नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की निर्मम हत्या हुई है। जानकारी के अनुसार, रतन दुबे विधानसभा चुनाव प्रचार करने गए थे। क्षेत्र के गांव धौड़ाई में मंच से भाषण दे रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौके पर उसकी जान चली गई।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, “सिंहासन के संरक्षण में जारी राजनीतिक हत्याओं के क्रम मे भाजपा के एक और सिपाही को बलिदान देना पड़ा। नारायणपुर कार्यकारी अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य रतन दूबे जी की कायरता पूर्ण हत्या की गई है। इस घटना की मै निंदा करता हूं। ईश्वर से मृतात्मा की शांति की कामना करता हूं। ॐ शांति।” जानकारी के अनुसार मानपुर मोहला जिले में 20 अक्टूबर को भाजपा नेता बिरजू तारम (56) की हत्या कर दी थी। अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इसके बाद नक्सलियों ने पर्चे जारी कर लिखा कि बीजेपी आरएसएस नेता बिरजू तारम को मौत की सजा दिया। धमकी दी कि वोट मांगने आने वालों को बिरजू तारम जैसा सजा मिलेगा।  पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जताई थी हत्या की आशंका पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं की हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि चुनाव तक और भी भाजपा नेताओं की हत्याएं होंगी। इससे पहले बस्तर में पार्टी के कई नेताओं की हत्याएं हो चुकी हैं। वहीं भाजपा चुनाव आयोग जाकर भी सुरक्षा को लेकर कई बार शिकायत कर चुकी।कई बस्तर के नेताओ में पिछले दिनों राजभवन आकर भी अपनी सुरक्षा के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया था। इन भाजपा नेताओं की हत्या रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। बस्तर में 16 जनवरी को बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम की हत्या  5 फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को मार डाला  10 फरवरी को नारायणपुर बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या 11 फरवरी को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर बीजेपी नेता रामधर अलामी की हत्या  28 मार्च की रात नारायणपुर के एक गांव में रामजी दोदी की हत्या कर दी।  छत्तीसगढ़ भाजपा ने इन नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग बताया है। नक्सली पर्चा में लिखा था मानपुर मोहला जिले में 20 अक्टूबर को भाजपा नेता बिरजू तारम (BJP Leader Murdered in Narayanpur) की हत्या कर दी थी। अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इसके कुछ दिन बाद नक्सलियों ने पर्चे जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पर्चे में लिखा था कि बीजेपी आरएसएस नेता बिरजू तारम को मौत की सजा दी है और वोट मांगने आने वालों को बिरजू तारम जैसी सजा देंगे।

BJP Leader Murder Politics: Murder of BJP leader...! EX CM and state in-charge said attack...VIDEO
Politics, Raipur

BJP Leader Murder Politics : भाजपा नेता की हत्या…! EX CM और प्रदेश प्रभारी ने बोला हमला…सुने VIDEO

रायपुर, 4 नवंबर। BJP Leader Murder Politics : अभी-अभी नारायणपुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने आगे लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ, इस कायरत्तापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, नारायणपुर में भाजपा के हमारे जिला उपाध्यक्ष और कौशलनार क्षेत्र से जनपद सदस्य रतन दुबे जी की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। आगे रमन सिंह ने लिखा, विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और भाजपा को डराने के उद्देश्य से लगातार हमारे साथियों की टारगेट किलिंग करवाने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि भाजपा डरने वाली नहीं है, छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। बहुत जल्द नक्सलियों के साथ ही हर अपराधी को उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ, इस कायरत्तापूर्ण घटना (BJP Leader Murder Politics) की समूची पार्टी निंदा करती है।

Leader Murder Breaking: Big news coming from Narayanpur...! BJP leader killed during election campaign...panic
Raipur

Leader Murder Breaking : नारायणपुर से आ रही है बड़ी खबर…! चुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता को उतारा मौत के घाट…हड़कंप

नारायणपुर, 4 नवंबर। Leader Murder Breaking : विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। मृतक का नाम रतन दुबे था और भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य के पद पर थे। घटना कौशलनार क्षेत्र की है। जानकारी मुताबिक, भाजपा नेता रतन दुबे आज चुनाव प्रचार के लिए कौशलनार निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी। फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मालूम हो कि 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मोहल्ला मानपुर में घर घुसकर बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक बीजेपी नेता का नाम बिरझू तारम था। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव की थी।बता दें, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान है और प्रदेश में आचार संहिता भी लागू है। इस तरह की घटना ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Mahadev Gaming App: Battle over Mahadev Satta App...! CM Baghel did a long TWEET...see
Raipur

Mahadev Gaming App : महादेव सट्टा एप पर घमासान…! CM बघेल ने किया लंबा TWEET…देखें

रायपुर, 4 नवंबर। Mahadev Gaming App : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ लेने का आरोप लगाया है। ईडी का आरोप है कि भिलाई से पकड़े गए असीम दास के जरिए यह पैसा चुनाव खर्च के लिए भूपेश बघेल ने लिए है। इस आरोप पर सीएम भूपेश ने कहा कि इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता। सीएम भूपेश पर महादेव एप के प्रमोटर से 508 करोड़ लेने का आरोप, सीएम बोले- इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता, किसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के खिलाफ आप मारपीट करके या दबाव बनाकर बयान दिला दें। बघेल ने कहा कि क्‍या पीएम का कोई नाम ले तो उनसे पूछताछ होगी क्‍या। किसी की इज्‍जत उछालना बहुत आसान हो गया है। बघेल ने कहा कि महादेव एप मामले में हमने 500 से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है। ‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है। ईडी की चालाकी देखिए कि उस व्यक्ति का बयान ज़ाहिर करने के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है। अगर जांच नहीं हुई है तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस रिलीज़ जारी करना न केवल ईडी की नीयत को बताता है बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बदनीयती को भी ज़ाहिर करता है। इस समय राज्य में चुनाव हो रहे हैं. सब कुछ चुनाव आयोग के हाथों में है। पुलिस के अलावा सीआरपीएफ़ के जवान जांच कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी रकम लेकर लोग किस तरह से छत्तीसगढ़ पहुंच पा रहे हैं? कहीं इसमें भी तो केंद्रीय एजेंसियों की सांठगांठ नहीं चल रही है? कहीं ये रकम उन संदूकों में तो भरकर नहीं लाई गई है जो ईडी के अफ़सरों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ विशेष विमान से तो नहीं पहुंची है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों मिलकर भी कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वे जांच एजेंसियों के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं। ईडी के ख़िलाफ़ मैंने खुले बयान दिए हैं और जनता को बताता रहा हूं कि ईडी किस तरह से काम करती है। वह पहले लोगों के नाम तय करती है फिर लोगों को गिरफ़्तार करके धमकाती डराती है और नाम लेने के लिए बाध्य करती है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। मारना, डराना धमकाना तो सामान्य बात है। कांग्रेस तैयार है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता तैयार है। ईडी, आईटी जैसी एजेंसियों के मुक़ाबले के लिए छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है।

Resignation Breaking: Big blow to Congress before elections...Former District President Tulsi Sahu resigns
Raipur

Resignation Breaking : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका…पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने दिया इस्तीफा

भिलाई, 4 नवंबर। Resignation Breaking : जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। चुनावी माहौल में अचानक से इस्तीफा देना कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है। कांग्रेस नेत्री ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से शुक्रवार की शाम इस्तीफा देकर चौंका दिया है। बता दें, प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गरमा-गरमी का माहौल है। ऐसे में किसी वरिष्ठ सदस्य का इस तरह से इस्तीफा देना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है। तुलसी साहू ने इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। पत्र में उन्होंने साफ उल्लेख किया है कि उनके द्वारा तीन दशक तक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की पूरी निष्ठा के साथ सेवा की है। परंतु पार्टी के प्रति समर्पण एवं निष्ठा का कोई मोल मौजूदा दौर में नहीं है। पार्टी में निष्ठा के बजाय व्यक्तिगत निष्ठा को अधिक महत्व दिया जा रहा है। इस्तीफा उन्होंने भिलाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को प्रति प्रेषित की है। पार्टी से टिकट न मिलने पर थी नाराज तुलसी साहू ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि पार्टी के द्वारा लगातार उनकी भावनाओं के साथ छल किया गया है। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने वैशाली नगर से दावेदारी की थी। अंतिम समय तक सर्वे में नाम होने के बावजूद भी षडयंत्र पूर्वक रिश्तेदारों निगम मंडल व संगठन में स्थान दिया गया। उन्हें ही मैदान में उतार दिया गया। ऐसी स्थिति में पार्टी में बने रहना असंभव हो गया है। इसलिए इस्तीफा दे रही हूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में तुलसी ने कहा है कि 32 साल से पार्टी कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभालने के बावजूद उन्हें हमेशा उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। वर्ष 2000 में भिलाई नगर निगम के महापौर की टिकट के लिए कांग्रेस कमेटी ने प्रमुखता से उनका नाम रखा। 2010 में भी जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा टिकट देने की सिफारिश की गई, 2018 के वैशालीनगर विधानसभा में भी विधायक प्रत्याशी के रूप में दावेदारी के बावजूद ऐन वक्त पर प्रत्याशी बदल दिया गया था। इसी प्रकार 2023 में भी वैशालीनगर से ​उनका नाम था, पर टिकट नहीं (Resignation Breaking) मिली।

Mahadev Book: The one who was thought to be a driver turned out to be a millionaire...! ED freezes 5.39 crore cash and 15.59 crore bank balance...see ED's tweet
Politics, Raipur

Mahadev Book : जिसे समझा था ड्राइवर वो निकला करोड़पति…! ED ने फ्रीज किया 5.39 करोड़ नगदी और 15.59 करोड़ बैंक बैलेंस…देखें ED का ट्वीट

रायपुर, 3 नवंबर। Mahadev Book : बीते गुरुवार 2 नवंबर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई निवासी ड्राइवर असीम को होटल ट्राइटन से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान असीम के पास से करोड़ों रूपए की नगदी जब्त की गई थी। आरोपी से हुए पूछताछ के बाद ईडी की टीम उसके घर भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान ईडी ने 5.39 करोड़ नगदी जब्त की थी। साथ ही घर से कुछ जरूरी दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान जब्त किया था। ईडी ने इस दौरान असीम के पास 15.59 करोड़ के बैंक बैलेंस का होना पता लगाया था, जिसके बाद उसके बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया। फिलहाल आज आरोपी असीम उर्फ बप्पा दास को रायपुर कोर्ट के (Mahadev Book) पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है। देखें X पर किया गया ट्वीट

BJP Sarguja Manifesto: Why choose BJP...? Separate manifesto issued for Surguja...these are 5 big guarantees
Raipur

BJP Sarguja Manifesto : BJP को क्यों चुने…? सरगुजा के लिए जारी किया अलग से घोषणा पत्र…ये हैं 5 बड़ी गारंटी

सरगुजा, 3 नवंबर। BJP Sarguja Manifesto : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इससे पार्टी यह बताना चाहती है कि जनता उन्हें इस बार मतदान देकर क्यों चुने। बीजेपी ने इस बार पूरे प्रदेश का घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही साथ संभाग के लिए भी घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र को जारी करने के लिए अमित शाह आए थे। दरअसल, प्रदेश में 7 और 17 नवंबर के दिन दो चरणों में मतदान होना है। इस चुनाव में जीत के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही साथ अपना घोषणा पत्र जारी करना भी एक जरूरी काम है। चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। जानिए इस मेनीफेस्टों में क्या खास है। बीजेपी ने इस बार कॉमन घोषणा पत्र के साथ संभाग के लिए घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें कुछ कामन घोषणा की है। जो कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना, पीएम आवास योजना, मेडिकल सुविधाएं देना शामिल है। इसके अलावा सरगुजा के लिए कुछ अलग घोषणाएं की है। सरगुजा के लिए -हम राज्य के प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी हेतु 2 बकरियां देंगे। -हम प्रदेश में एक समग्र रूपरेखा तैयार करेंग जिसके अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल होंगी। इसके अंतर्गत तेंदू पत्ता संग्राहकों को उचित मुआवजा एवं आगे बढने के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान की जाएगी। -फंड मुंशियो को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रुपे वार्षिक मानदेय प्रदान करेंगे। -जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित करेंगे। -आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाएंगे। -हम प्रदेश में ‘महुआ खरीद नीति’ बनाकर महुआ के व्यापार को सुलभ बनाएंगे एवं प्रदेश में ‘महुआ अनुसंधान और विपणन केंद्र के माध्यम से नए तकनीकों का इस्तेमाल कर महुआ उत्पाद में बढ़ोतरी करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। -हम सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कुल 5 बहुउद्देशीय स्टेडियम स्थापित कर पारंपरिक खेलों की मेजबानी और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे।

BJP Manifesto VIDEO: What is special in 'Modi's Guarantee'...! Pointer wise view LIST
Raipur

BJP Manifesto VIDEO : ‘मोदी की गारंटी’ में क्‍या है खास…! पॉइंटरवार देखें LIST

रायपुर, 3 नवंबर। BJP Manifesto : भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ के लिए आज अपना चुनावी घोषणा (संकल्‍प) पत्र जारी किया। भाजपा का पूरा घोषणा पत्र किसानों के साथ ही युवाओं और महिलाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज घोषणा पत्र जारी किया। इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं सभी को फोकस किया गया है। “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए 2 दो साल में एक लाख सरकारी नौकरी का वादा किया है। सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता का वादा किया गया है। पीएससी सहित अन्‍य भर्तियों में हुए घोटलों की जांच के लिए पार्टी ने कमेटी बनाने का वादा किया है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का भी भरोसा घोषणा पत्र में दिलाया गया है। भाजपा ने राज्‍य में उद्यम क्रांति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त ऋण देने की घोषणा की गई है। नवा रायपुर में इनोवेशन हब बनाने का भी वादा किया गया है। पंचायत स्‍तर पर डेढ़ लाख भर्ती का वादा किया है। फर्स्‍ट टाइम वोटरों को ध्‍यान में रखते हुए भाजपा ने राज्‍य में नए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा किया है। एम्‍स की तर्ज पर सभी संभागों में छत्‍तीसगढ़ इंस्ट्यिूट ऑफ मेडिकल साइंस और आईआईटी की तर्ज पर छत्‍तीसगढ़ इंस्ट्यिूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी की स्‍थापना की घोषणा की गई है। साथ ही कॉलेज आनेजाने के लिए बस किराया देने की भी घोषणा की है। राज्‍य में फर्स्‍ट टाइम वोटरों की संख्‍या 7 लाख से अधिक है। भाजपा ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 12 हजार रुपये दिया जाएगा। प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने का वादा भाजापा ने किया है। रानी दुर्गा वती योजना के तहत बीपीएल परिवार में बेटी के जन्‍म पर डेढ़ लाख रुपये दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस देने का वादा भाजपा ने किया है। राज्‍य में महिला वोटरों की संख्‍या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है जो पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 40 है। घोषणा पत्र में खास पॉइंट एक लाख सरकारी नौकरीधान का 3100 रुपये समर्थन मूल्‍यप्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदीभूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल।महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगेतेंदूपत्‍ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोराधान की राशि एकमुश्‍त दी जाएगी।आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाजपीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगेबीपीएल परिवार में बेटी के जन्‍म पर 1.50 लाख रुपयेभर्ती घोटलों का जांच करेंगेयुवाओं नया उद्योग स्‍थापित करेंगे उन्‍हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त राशि दी जाएगीतेंदूपत्‍ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा।पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा।हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा।एम्‍स के तर्ज पर सिम्‍स की स्‍थापना हर संभाग में की जाएगी।इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगेकॉलेज आनेजान के लिए नगद (BJP Manifesto) मासिक भत्‍ताराम लला दर्शन योजना के तहत राज्‍य के लोगों को अयोध्‍या दर्शन कराया जाएगा।इन्‍वेस्‍ट छत्‍तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

Ghoshna Patra LIVE: Amit Shah released BJP's manifesto...watch live
Raipur

Ghoshna Patra LIVE : अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र…देखें लाइव

रायपुर, 3 नवंबर। BJP Ghoshna Patra LIVE : छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज घोषणा पत्र जारी किया। इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं सभी को फोकस किया गया है। “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने मंच से कहा, 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की थी. 3 महीने के प्रयास से 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी जारी किया गया। 35 सदस्यी टीम बनी थी. हम सबने मिलकर वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति से लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए. सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा। विजय बघेल ने कहा, 2 लाख सुझाव हमें अब तक मिले। व्हाट्सप्प ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए. भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं वो करती है, इसी संकल्प के साथ प्रदेश आगे (BJP Ghoshna Patra LIVE) बढ़ेगा। यहां देखें लाइव

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

Assembly Elections : बड़ी खबर…! नक्सल क्षेत्रों में तैनात मतदान कर्मियों की जीतने वाले प्रत्याशियों से मार्मिक अपील…देखें

रायपुर, 3 नवंबर। Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है। इसी बीच नक्सल इलाकों में तैनात मतदान कर्मियों का सोशल मीडिया में दर्द छलका है। छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट के जरिए मतदान कर्मियों को चेतावनी दी थी कि वे मतपेटियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने बेस एरिया में प्रवेश न करें। सोशल मीडिया में छलका दर्द अब मतदान कर्मियों ने नक्सलियों के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि, हम मजबूर है। हम प्रशासन के आगे नासमस्तक है। हम कुछ नहीं कर सकते है। उन्होंने चुनाव लड़ने और उसमें जीतने वाले प्रत्यशियों से उनके साथ कुछ अनहोनी होने की स्थिति में उनके बाद परिवार के साथ न्याय करने की अपील करते हुए बात कही है। इसका एक पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। नक्सलियों द्वारा प्रेस नोट जारी कर मतदान कर्मियों को मतपेटी और सुरक्षा बल के जवानों के साथ उनके आधार वाले इलाके में प्रवेश न करने की चेतावनी के बाद मतदान कर्मियों ने न सिर्फ नक्सलियों को पर्चे का जवाब दिया है, बल्कि राजनैतिक दलों के उन तमाम प्रत्याशियों से भी मार्मिक अपील करते हुए फेसबुक और सोशल मीडिया पर लिखा है। मतदान कर्मियों ने लिखा है कि, कल जाना है और जाएंगे, हमारे लिए फरमान भी किया गया है कि आप EVM मशीन और पुलिस कर्मियों के साथ न आवें, क्या ये संभव है? हम मजबूर है हम प्रसासन के आगे नतमस्तक हैं, हम कुछ नहीं कर सकते, निवेदन है जीते हुए प्रत्यासी से की अगर हम कुछ हो जाता है तो हमारे परिवार के साथ पूरा पूरा न्याय किया जाए. उनको पूरा पैसा दिलवाएं और उन्हें अनुकम्पा भी दिलाएं. हम कल जा रहे हैं, अपना कर्तव्य पूरा करने आप (Assembly Elections) लोगों के लिए।