Raipur

NAKSALI KARTUT: Big news from Sukma...! Vehicles were set on fire…4 villagers were killed…see VIDEO
Raipur

NAKSALI KARTUT : सुकमा से बड़ी खबर…! वाहनों को किया आग के हवाले…पूर्व में 4 ग्रामीण को उतारा मौत के घाट…देखें VIDEO

सुकमा, 3 अक्टूबर। NAKSALI KARTUT : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बस्तर में नक्सलियों की सक्रियता और विरोध तेज होने लगा है। 7 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान कोंटा विधानसभा में होना है। मगर इससे पहले नक्सलियों की ओर से कहीं पर्चा जारी कर तो कहीं आगजनी की वारदातों को अंजाम देकर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार देर रात साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर लौट रही 2 टाटा मैजिक वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बता दें कि बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका कोंटा विधानसभा है। नक्सलियों की ओर से लगातार चुनाव का बहिष्कार अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है। अब देखना होगा कि 7 तरिख को मतदान कितने शांत तरीके से करने में निर्वाचन आयोग सफल होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले माओवादियों ने कांकेर और बीजापुर जिले के 4 ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। इसमें कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 3 ग्रामीणों की हत्या की है। बताया जा रहा कि 4-5 दिन पहले नक्सली ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे। फिर गुरुवार को मुरखोंडी गांव के पास तीनों का शव मिला।

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

IAS Breaking : छत्तीसगढ़ को मिले 4 आईएएस…2022 बैच का हुआ कैडर एलोकेशन…देखें LIST

रायपुर, 3 नवंबर। IAS Breaking : केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2022 बैच के आईएएस की कैडर एलोकेशन की सूची जारी कर दी है। सूची में चार आईएएस को छत्तीसगढ़ केदारनाथ किया गया है। किसी भी इनसाइडर याने कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को होम कैडर नहीं मिला है। हालांकि 2022 बैच में छत्तीसगढ़ से किसी भी अभ्यर्थी ने यूपीएससी की प्राविण्य सूची में आईएएस के लिए अपना स्थान नहीं बनाया था। दिल्ली के तन्मय खन्ना (जनरल) का ऑल इंडिया रैंक 61 हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। उड़ीसा के दुर्गा प्रसाद अधिकार्य को 162 रैंक मिला हैं। उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। वे जनरल केटेगिरी से आते हैं। इसके अलावा केरला के अनुपम आनंद को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वे ओबीसी केटेगिरी से आते हैं और उनका (IAS Breaking) ऑल इंडिया रैंक 434 हैं।

ED Raid: Big news from Durg...! Rs 5 crore recovered from the divan of driver's house...ED team entered by breaking the door...see VIDEO
Raipur

ED Raid : दुर्ग से बड़ी खबर…! ED का छापा…ड्राइवर के घर के दीवान से 5 करोड़ रुपये बरामद…देखें VIDEO

दुर्ग, 3 नवंबर। ED Raid : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों नगदी जब्त किया है। ईडी की इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है, वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था। ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था। ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। जहां ED की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये नोट बरामद किया है। फ़िलहाल नोटों की गिनती की जा रही है। ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं।

CG Election 2023: Campaigning will stop from this time today… where and at what time voting…? Assembly wise candidates...see everything
Raipur

CG Assembly Election : 108 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस…अब 958 प्रत्याशी आमने-सामने…जानिए कहां से हैं कितने कैंडिडेट

रायपुर, 2 नवंबर। CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 958 अभ्यर्थी ही निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। द्वितीय चरण के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 108 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 1066 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे, जबकि द्वितीय चरण में नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। 70 सीटों में कहां से कितने प्रत्याशी छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण रायपुर नगर पश्चिम में 26 दुर्ग शहर में 24 बिल्हा, भाटापारा में 23-23 रायपुर नगर दक्षिण बेलतरा में 22-22 बिलासपुर में 21 महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कसडोल में 20-20 रायगढ़, कोरबा में 19-19 धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, बेमेतरा में 18-18 भटगांव, लोरमी में 17-17 सीतापुर, पाटन, वैशाली नगर में 16-16 कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी, कुरूद में 15-15 कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, रायपुर नगर उत्तर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा, नवागढ़ में 14-14 प्रतापपुर, सामरी, अम्बिकापुर, मस्तुरी, अभनपुर, भिलाई नगर, गुण्डरदेही, में 13-13 प्रेमनगर, लुण्ड्रा, धमतरी में 12-12 रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आंरग, राजिम में 11-11 मरवाही, बसना, अहिवारा में 10-10 भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चन्द्रपुर, बिलाईगढ़ में 9-9 बैकुण्ठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया, सरायपाली में 8-8 धरमजयगढ़, सिहावा में 7-7 बिन्द्रानवागढ़ में 6 डौण्डीलोहारा में 4 अभ्यर्थी शेष बचे है उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। पहले चरण में भाजपा VS कांग्रेस की भिड़ंत चित्रकूट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के सामने बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल। दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी। बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी के सामने भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा। कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के सामने बीजेपी प्रत्यशी सोयम मुका। कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम के सामने भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी। नारायणपुर कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप के सामने केदार कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। बस्तर लखेश्वर बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मनीराम कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। जगदलपुर कांग्रेस से घोषित नहीं…भाजपा से किरण सिंह देव। पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं। कवर्धा मोहम्मद अकबर कांग्रेस प्रत्याशी के सामने विजय शर्मा भाजपा प्रत्याशी। खैरागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह। डोंगरगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल के सामने भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर। राजनंदगांव कांग्रेस से प्रत्याशी गिरीश देवांगन के सामने भाजपा प्रत्याशी पूर्व CM डॉ रमन सिंह। डोंगरगांव कांग्रेस प्रत्याशी डलेश्वर साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी भरतलाल वर्मा। खुज्जी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी गीता साहू। मोहला मानपुर कांग्रेस प्रत्याशी इंदरशाह मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाहा। अंतागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी। भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी गौतम उइके। कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा के सामने भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम। केशकाल कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के सामने भाजपा प्रत्याशी (CG Assembly Election) नीलकंठ टीकम।

CG Election: When CM Baghel and Himanta Biswa Sarma suddenly came face to face...see what they said VIDEO
Raipur

CG Election : जब अचानक आमने-सामने आए CM बघेल और हिमंत बिस्वा…देखें क्या बोले VIDEO

रायपुर, 2 नवंबर। CG Election : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से मुलाकात की और हाथ मिलाए। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बस कुछ ही मिनट की थी। इस बीच, गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री ने ‘अकबर’ वाली टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा, “जब मैंने अकबर के बारे में बोला तो कांग्रेस ने मेरे खिलाफ शिकायत की। अगर मैंने टीएस के खिलाफ कुछ बोला होता तो शिकायत दर्ज करना उचित होता।” उन्होंने कहा, “सिंह देव या बघेल या कोई भी कांग्रेस नेता हो…मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए ‘अकबर’ भूपेश बघेल से अधिक महत्वपूर्ण हैं। ‘अकबर’ आपके (कांग्रेस) लिए इतने प्रिय क्यों हैं?” हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मेरे पास जो खबर है, उसमें कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ के पोस्टर, बैनर से धीरे-धीरे भूपेश बघेल का नाम हटाना सही है। इसकी चर्चा कांग्रेस वर्किंग कमेटी में की गई। आपने ध्यान दिया होगा कि इससे पिछला चुनाव भूपेश बघेल के नाम पर हुआ था, लेकिन इस बार का चुनाव बघेल के नाम पर नहीं हो रहा है। कांग्रेस में ये प्रोसेस पिछले 10 दिन से चल रहा है। मुझे इतनी जानकारी इसलिए है क्योंकि मैं कांग्रेस (CG Election) में 22 साल तक रहा हूं। आप देखना चुनाव के बाद कांग्रेस नेता पक्ष से बघेल का नाम हटा देगी।”

PM Modi CG Visit: PM's visit...! From parking plan to restricted routes...police issued all advisories, see chart
Raipur

PM Modi CG Visit : पीएम का दौरा…! पार्किग प्लान से लेकर प्रतिबंधित मार्ग…पुलिस ने जारी की सभी एडवाइज़री देखें चार्ट

दुर्ग, 2 नवंबर। PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग आ रहे हैं। आगमन के दौरान आम सभा स्थल रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भारी संख्या में आम नागरिको की आने की संभावना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा वाहन पार्किग स्थल एवं कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक निर्देश जारी किये गये है। पार्किग प्लान 01- राजनांदगांव एवं बालोद से आने वाले वाहन पुलगांव चौक-पोटिया चौक-महाराजा चौक-सोनी फर्नीचर के सामने-मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर, हॉकी मैदान सिविल लाईन में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल। 02- पाटन एवं उतई से आने वाले वाहन एमडी चौक-जेल तिराहा-पुलिस लाईन एवं गर्ल्स कॉलेज में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल। 03- नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन वाय शेप ब्रिज-सांईस कॉलेज-मालवीय नगर चौक-अजजा/अजा बालक छात्रावास-खालसा पब्लिक स्कूल में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल। 04- धमधा की ओर से आने वाले वाहन ग्रीन चौक-रेल्वे स्टेशन-मालवीय नगर-पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल। 05- पटेल चौक की ओर से आने वाले वाहन उतई तिराहा-डीओ ऑफिस कन्या स्कूल, में पार्किंग कर पैदल कार्यक्रम स्थल। 06- रविशंकर स्टेडियम में मंच पर बैठने वाले तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का मंच के पास आगमन तथा प्रस्थान पर स्वागत करने वाले पासधारी व्यक्ति अपना वाहन सुराना कॉलेज में पार्किंग कर पैदल कार्यक्रम स्थल । 07- स्वागत के लिये हेलीपैड जयंती स्टेडियम आने वाले व्यक्ति अपने वाहन डीपीएस चौक से पेट्रोल पम्प के पीछे से फुटबाल ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगे। प्रतिबंधित सामग्री 01 – विस्फोटक सामग्री-फटाका, बारूद, बन्दूक अन्य विस्फोटक पदार्थ। 02 -ज्वलशील सामग्री-पेट्रोल, डीजल, मिट्टी तेल, एल्कोहल, माचिस, जेल, सिगरेट, बीडी। 03 -खाद्यय सामग्री-पानी बोतल, गुटखा, तम्बाकू किसी प्रकार की खाने के वस्तुए। 04 -धारदार वस्तुए-चाकू, छूरी, ब्लेड, कैची, रेजर किसी भी प्रकार का खिलौनेे वाला सामान एवं अन्य। वैकल्पिक मार्ग वाहन चालको से अपील है कि इस दिन व्हीव्हीआईपी मार्ग में हॉस्पिटल, स्कूल, ऑफिस एवं आवश्यक कार्य से जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें- 01- ग्लोब चौक से सेक्टर 9, 32 बंगला की ओर जाने वाले वाहन चालक गैरेज रोड, फारेस्ट एवन्यू मार्ग का प्रयोग करें। 02- वाय सेप से पटेल चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक मालवीय नगर चौक से जेल रोड महाराजा चौक मार्ग का प्रयोग करें। प्रतिबंधित मार्ग 01-जयंती स्टेडियम हेलीपेड से ग्लोब चौक-सेक्टर 9 चौक-32 बंगला तिराहा-वायसेप ओवर ब्रिज-मालवीय नगर चौक-रविशंकर स्टेडियम। 02-दिनांक 4 नवंबर को दुर्ग शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित (PM Modi CG Visit) रहेगा।

Bhatapara Assembly: Nomination was filed after resigning from job...! Deprived of contesting elections...now surrendering to the Commission
Raipur

Bhatapara Assembly : नौकरी से इस्तीफा देकर भरा था नामांकन…! चुनाव लड़ने से हुआ वंचित…अब आयोग की शरणागत

रायपुर, 2 नवंबर। Bhatapara Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन ही बचे हैं। इस बीच भाटापारा विधानसभा से एक खबर आ रही है, जिसमें एक शिक्षक ने अपने नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरा था लेकिन वह निरस्त हो गया। इस बात से दुखी टीचर ने अब मुख्य निर्वाचन के शरणागत होना पड़ा। यह पूरा मामला बलौदाबाजार जिले का है। इसलिए हुआ चुनाव लड़ने से वंचित शिक्षक खेमराज साहू ने नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव के लिए भाटापारा विधानसभा से नामांकन भरा था। प्रत्याशी खेमराज साहू का नामांकन जांच में पूर्ण दस्तावेज नहीं होने की वजह से फॉर्म निरस्त हो गया। जिससे उनके चुनाव लड़ने के सपना अधूरा रह गया। वहीं खेमराज आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर शिकायत करने पहुंचे और शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया कि समय पर शिक्षा विभाग ने प्रमाण पत्र नहीं जिसकी वजह से नामांकन रद्द हुआ है। नामांकन वैलिड और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग भाटापारा विधानसभा से नामांकन भरने वाले प्रत्याशी खेमराज साहू ने बताया कि, मैं अपनी शिक्षक पद से 23-10-23 को इस्तीफा दिया था। जान बूझकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में देरी की गई है। मैं कई बार अधिकारियों के पास गया, मुझे झूठा आश्वासन दिया गया। मैं अपनी ओर से सारा दस्तावेज प्रस्तुत किया लेकिन विभाग द्वारा जो दस्तावेज देना था वो नहीं दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने यही तर्क देते हुए मेरा नामांकन खरिज किया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया हूं। मेरी मांग है कि मेरा नामांकन को वैलिड (Bhatapara Assembly) किया जाए और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

Durg RPF Action: Big news from Durg...! 1500 pairs of gold tops seized...worth Rs 50 lakh...2 arrested...see
Politics, Raipur

Durg RPF Action : दुर्ग से बड़ी खबर…! 1500 जोड़ी सोने के टॉप्स जब्त…कीमत 50 लाख…2 अरेस्ट…देखें

रायपुर, 1 नवंबर। Durg RPF Action : रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ पोस्ट से बड़ी खबर है। रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट के नेतृत्व में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर की टीम और आरपीएफ की तमाम संयुक्त टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से करीब 50 लाख रूपए का सोना जब्त किया है। हालांकि ये राशि अनुमानित है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो आरोपी शामिल है। आरपीएफ के सूत्र बताते है कि इसकी पूरी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है और थोड़ी देर में इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में होने वाला है। दुर्ग आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई। जब्त किये गए एक एक ग्राम सोने के 500 जोड़ी टॉप्स, 20 कैरेट के 1000 नग टॉप्स की कीमत लगभग 50 लाख है। एक बड़े बैग में भरे सोने के टॉप्स सहित दोनों थे सवार। बिलासपुर से गोंदिया जाते समय किया गया गिरफ्तार। रायपुर और दुर्ग रेल मंडल के आरपीएफ टीम ने की संयुक्त बड़ी (Durg RPF Action) कार्रवाई।

CG Election: Chintamani Maharaj increased Congress's 'concern'... 6 to 7 seats may be affected... Let's see how?
Raipur

CG Election : चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की ‘चिंता’…6 से 7 सीटें हो सकती हैं प्रभावित…देखें कैसे?

रायपुर, 1 नवंबर। CG Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर एक झटका लगा है। सरगुजा संभाग के सामरी के विधायक चिंतामणि महाराज ने आज बीजेपी में प्रवेश कर लिया है। बीजेपी में उनकी एंट्री के पीछे सियासी मायने ये हैं कि उन्हें सांसद का टिकट मिलना तय हो गया है। इस लिहाज से देखा जाए तो वह सरगुजा संभाग में कांग्रेस की 6 से 7 सीटों पर प्रभाव डाल सकते हैं। वहीं बीजेपी की ओर से सरगुजा से सांसद का टिकट मिलने के आश्वासन पर ही वो भाजपा में प्रवेश किए हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें भाजपा में प्रवेश करवाया। उन्होंने चिंतामणि महाराज को माला पहनाकर भाजपा में घर वापसी कराया। विधायक चिंतामणि महाराज को इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वो नाराज चल रहे थे।  सांसद टिकट का मिला आश्वासन दो दिन पहले ही रविवार को महाराज भाजपा के हेलीकाप्टर से रायपुर से कुसमी आए थे। यहां भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया था। चिंतामणी महाराज ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वो भाजपा में जा रहे हैं। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही थी। बीते 7 दिन से उनकी बीजेपी नेताओं से बातचीत चल रही थी। चर्चा थी कि उन्हें सांसद टिकट का आश्वासन मिलने पर ही वो बीजेपी में शामिल होंगे। इसे लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल से बातचीत भी हुई थी। फिर मामला कुछ दिन के लिए टल गया था। आज मंगलवार को राजमोहिनी भवन अंबिकापुर में आयोजित भाजपा के परिवर्तन महासंकल्प रैली में महाराज ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वो अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किए। टीएस सिंहदेव से हुई थी बातचीत टिकट कटने से नाराज होने की खबरों के बीच चिंतामणी महाराज की डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि महाराज कांग्रेस में ही रहें तो बेहतर है। पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। हाल ही में चिंतामणि महाराज ने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें अंबिकापुर से टिकट दे दे, तो वो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ भी लड़ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बीजेपी सरगुजा संभाग से सांसद का टिकट दे सकती है।  14 की 14 सीटों पर है कांग्रेस का कब्जा  गौरतलब है कि, चिंतामणी महाराज छत्तीसगढ़ के संत गहिरा गुरु के बेटे हैं। सरगुजा संभाग में संत समाज के अनुयायी अंबिकापुर, लुंड्रा, सामरी, पत्थलगांव, जशपुर, कुनकुरी और  बिलासपुर के रायगढ़, विधानसभा क्षेत्रों में हैं। प्रदेश भर में उनके समाज के अनुयायी हैं। ऐसे में बीजेपी में उनके प्रवेश करने से सरगुजा संभाग की 6 सीटों पर सीधा असर पड़ सकता है। बीजेपी यहां से आगे हो सकती है क्योंकि वर्तमान में संभाग (CG Election) की 14 की 14 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। उनके इस कदम से कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है।  सियासी सफर रमन सरकार के पहले कार्यकाल में चिंतामणि 2004 से 2008 तक राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष रहे।  वर्ष 2008 में बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े पर जीत नहीं पाए। साल 2013 में फिर से कांग्रेस के टिकट पर सामरी विधानसभा से चुनाव लड़े और पहली बार विधायक बने। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा उन पर भरोसा जताया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा को हराकर दूसरी बार विधायक बने। उन्हें कुल 180,620 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा को 58697 वोट मिले थे।

CG Election 2023: Stormy campaign of BJP vs Congress on 43 VIP seats...see the list of high profile seats here
Raipur

CG Election 2023 : 43 VIP सीटों पर बीजेपी VS कांग्रेस का तूफानी प्रचार प्रसार…यहां देखें हाई प्रोफाइल सीटों की LIST

रायपुर, 1 नवंबर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर तूफानी प्रचार प्रसार कर रहा है। पहले चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें वीआईपी यानी हाई प्रोफाइल सीटें हैं। वहीं दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें वीआईपी हैं। कुल मिलाकर प्रदेश में 43 सीटें हाई प्रोफाइल हैं। इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेसीसीजे के दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला होगा। भाजपा, कांग्रेस और जेसीसीजे के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को प्रदेश में चुनाव कराए जाएंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर की 12 सीटों और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ की विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। आपको बताते चले कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा। चुनाव परिणाम- 2018 कांग्रेस-68बीजेपी -15जेसीसीजे-5बसपा- 2कुल वोटिंग- 76.45% साल 2018 में दो चरणों में हुआ था चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया गया था। इस चुनाव के लिए कुल 1,269 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य में प्रति निर्वाचन क्षेत्र में औसतन 14 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1,42,11,333 थी। इनमें से 71,36,626 पुरुष, 70,74,636 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पुरुषों के लिए मतदान 76.58%, महिलाओं के लिए 76.33% और कुल मतदान 76.45% रहा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर 2018 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2018 को हुआ था। छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आए थे। इसके बाद 68 सीटों के साथ कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। भूपेश बघेल सीएम बनाए गए थे। पिछली बार 12 नवंबर हुए थे चुनाव साल 2018 में राज्य में दो चरणों मतदान कराए गए थे। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर 2018 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2018 को हुआ था। छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आए थे। चुनाव नतीजे आए तो 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें मिली थीं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 5 सीटें जीते थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद हुए 5 उपचुनावों में से पांचों पर सत्ताधारी कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इनमें से दो सीटें पहले से ही उसके पास थी जबकि पार्टी ने एक सीट भाजपा की तो दो सीटें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की छीन लीं। इस तरह से राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनी (CG Election 2023) और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने। यह है वीआईपी सीटें- नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यपकोंडागांव से बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल मरकामकेशकाल से बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेतामदंतेवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी चेतराम अरामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र महेंद्र कर्माअंतागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रुप सिंह पोटाईकोंटा से बीजेपी प्रत्याशी सोयम मुका के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमाचित्रकोट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैजराजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगनकवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबरअंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेवसीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगतकुनकुरी से विष्णुदेव साय के सामने कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंजपत्थलगांव से भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंहरामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी राम विचार नेताम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्कीभरतपुर-सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह कमरोबिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेकोटा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव और यही से जेसीसीजे के संस्थापक अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी चुनाव मैदान में हैं।तखतपुर से भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंहबिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिकमुंगेली से भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले के सामने कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जीलोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहूजांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यपसक्ति से बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंतचंद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादवरायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायकखरसिया से बीजेपी प्रत्याशी महेश साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेलकोरबा से बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के सामने कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवालरामपुर से भाजपा प्रत्याशी ननकी रामकवंर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह रठियारायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दासरायपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्यायरायपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्माधरसीवां से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्माअभनपुर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहूआरंग से बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरियाराजिम से भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अमितेष शुक्लाडोंडीलोहारा से बीजेपी प्रत्याशी देवलाल हलवा ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़ियादुर्ग शहर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरादुर्ग ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहूभिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी से प्रेम प्रकाश पांडे के सामने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादवपाटन से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और इसी सीट से जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी चुनानी मैदान में हैं।साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबेनवागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दयाल दास बघेल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमारकुरूद से भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी