Raipur

MLA Anoop Nag expelled for 6 years...! EX MP Usendi was defeated by more than 13 thousand votes...now independent will contest VIDEO
Raipur

Angry MLA Congress : कांग्रेस की 2nd लिस्ट हुई जारी… अब MLA अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने तैयार…सुने फॉर्म खरीदने के बाद क्या बोले VIDEO

कांकेर, 18 अक्टूबर। Angry MLA Congress : कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतागढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र खरीदा। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझसे निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है, कांग्रेस-बीजेपी में भी बगावत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वे आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉम खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे फिर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने जो कहा सुने इस VIDEO में ज्ञात हो कि, कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे। अब गुटबाजी जमकर (Angry MLA Congress) सामने आ रही। 

CONGRESS 2ND LIST BREAKING: Second list of Congress released...see who got ticket from where
Raipur

CONGRESS 2nd LIST BREAKING : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी…देखिए किसे कहां से मिला टिकट

रायपुर, 18 अक्टूबर। CONGRESS 2nd LIST BREAKING : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 53 प्रत्‍याशियों के नाम है। इस सूची में भी कई विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था। आपको बता दे कि 15 अक्टूबर की कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की थी। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को स्थान दिया गया है। अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 8 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया था। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। पहली सूची की 30 सीट में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। अन्य 13 सामान्य सीट में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। सूची में एक मौजूदा मंत्री और दो विधायकों सहित चार महिला (CONGRESS 2nd LIST BREAKING) उम्मीदवार हैं।

Congress War Breaking: Now rebellion in Congress! Angered by the ticket being cut, Anup Nag reached to collect nomination papers.
Raipur

Congress War Breaking : अब कांग्रेस में बगावत…! टिकट कटने से नाराज अनूप नाग पहुंचे नामांकन पत्र लेने

कांकेर, 18 अक्टूबर। Congress War Breaking : प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे। कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे। अब गुटबाजी जमकर (Congress War Breaking) सामने आ रही। 

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Raipur

BJP BREAKING : भाजपा ने पंडरिया से बनाया भावना बोहरा को प्रत्याशी…देखें सूची

रायपुर 18 अक्टूबर। BJP BREAKING : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही अब बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है। 

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Raipur

Congress 2nd List : कांग्रेस की दूसरी सूची में इन 36 उम्मीदवारों के नाम तय…देखें सूची

रायपुर, 18 अक्टूबर। Congress 2nd List : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगभग सभी सीटों पर नाम तय कर लिया गया है। 15 से 20 सीटों पर अभी असमंजस बरकरार है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 36 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। दूसरी सूची में भी कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इन प्रत्याशियों के नाम लगभग तय भरतपुर से गुलाब कमरोमनेंद्रगढ़ से प्रभा पटेलबैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेवप्रेमनगर से भानुप्रताप सिंहभटगांव से पारसनाथ राजवाड़ेरामानुजगंज से अजय तिर्कीलुंड्रा से डॉ. प्रीतम रामलैलूंगा से चक्रधर सिंह सिदारसारंगढ़ कांग्रेस पदमा मनहर या उत्तरी जांगड़ेधरमजयगढ़ से लालजीत सिंहरामपुर से श्यामलाल कंवरकटघोरा से पुरुषोत्तम कंवरलोरमी से थानेश्वर साहूमुंगेली कांग्रेस रूपलाल कोसरे या संजीत बनर्जीबिलासपुर से शैलेष पांडेयअकलतरा से कांग्रेस राघवेंद्र सिंहचंद्रपुर से रामकुमार यादवजैजैपुर से चौलेश्वर चंद्राकर या टेकचंद चंद्रापामगढ़ से शेशराज हरबंश या रवि भारद्वाजबसना से देवेंद्र बहादुरबिलाईगढ़ से पीयूष कोसरे या कविता प्राण लहरेकसडोल से संदीप साहू या रोहित साहूबलौदाबाजार से छाया वर्मा या शैलेश नितिन त्रिवेदीधरसींवा से चंद्रशेखर शुक्ला या देवव्रत नायकरायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मारायपुर पश्चिम कांग्रेस विकास उपाध्यायरायपुर दक्षिण से रामसुंदर दास या प्रमोद दुबेअभनपुर से धनेंद्र साहूराजिम से अमितेश शुक्लाबिंद्रानवागढ़ से संजय नेतामगुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद या प्रतिमा चंद्राकरदुर्ग शहर से अरुण वोराभिलाई नगर से श्रुति यादववैशाली नगर कांग्रेस तुलसी साहू या मुकेश चंद्राकरअहिवारा कांग्रेस निर्मल कोसरेबेमेतरा से आशीष छाबड़ारायपुर उत्तर से डॉ. राकेश गुप्ता या कुलदीप जुनेजा

Renuka Singh Bayan: Renuka Singh again gave a controversial statement on the open stage - Of a thousand men...? listen video
Raipur

Renuka Singh Bayan : रेणुका सिंह ने फिर खुले मंच से दिया विवादित बयान- हजार मर्दों की…? सुने VIDEO

मनेन्द्रगढ़, 18 अक्टूबर। Renuka Singh Bayan : केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा की प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को उन्होंने सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद आज फिर एक बड़ा बयान दी हैं।रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा, तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में भी देना जानती हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह केल्हारी में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में गई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैं भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष थी। मेरे ऊपर 12 केस थे, 200 धाराएं लगी थी तब मैंने डंके की चोट पर फूलेश्वर सिंह से कहा था कि तुम मर्द होंगे तो 100 केस, हजार धारा मेरे ऊपर लगवाओ, हजार मर्दों की ताकत, हजार हाथियों की ताकत लेकर मैं चलती हूं। तो मेरे कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहती हूं की 56 इंच की सीना वाले नरेंद्र मोदी के दल के आप लोग कार्यकर्ता हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आपको किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। कोई पुलिस वाले आपका रास्ता रोकना चाहे, आप जो सीमा पार करना चाहते हैं सीमा पर करिये रेणुका सिंह आपके साथ है। रेणुका सिंह ने आगे कहा कि मैं वह नेता, कार्यकर्ता हूं जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में देना भी जानती हूं। इससे पहले रेणुका सिंह सोमवार को नामांकन दाखिल करने भरतपुर पहुंची थी। इसी बीच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने सोनिया गांधी को धक्के मार कर इटली भेजने (Renuka Singh Bayan) की बात कही थी।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

CG VIDHAN SABHA : 60 सीटों के लिए घमासान…! इन 15 विधायकों का पत्ता होगा साफ…? देखें वायरल LIST

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG VIDHAN SABHA : छत्‍तीसगढ़ में बाकी बची 60 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों को फाइल करने दिल्‍ली में बीते कल फिर से पार्टी की चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रत्‍याशियों के नाम लगभग फाइनल हो गया है। बुधवार या गुरुवार को घोषणा हो सकती है। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि सभी सीटों पर नाम फाइनल हो गया है छत्‍तीसगढ़ के लिए अब सीईसी की बैठक नहीं होगी। 25% विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा इधर, सीईसी की बैठक के बीच से 25 प्रतिशत विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा शुरू हो गई। कांग्रेस के नेता ही बता रहे हैं कि 60 सीटों में से कम से कम 15 विधायकों की टिकट काटी जा सकती है। सोशल मीडिया में 15 नामों वाली एक सूची भी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इन्‍हीं 15 विधायकों की टिकट काटी जाएगी। हर नाम के साथ टिकट काटे जाने की वजह से गिनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि टिकट अलग-अलग कारणों से काटे जा रहे हैं। दो विधायक ऐसे हैं जिनकी टिकट अधिक उम्र की वजह से काटी जा रही है। वहीं, करीब 10 विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं है, जबकि 2 की टिकट ईडी के कारण और 1 की व्‍यक्तिगत छवि कारण टिकट काटे जाने की चर्चा है। इन विधायकों की टिकट कटने की चर्चा क्रमांक विधानसभा सीट विधायक 1. मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जयसवाल 2. जशपुर विनय भगत 3. प्रेमनगर खेल साय सिंह 4. प्रतापपुर डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 5. रामानुजगंज बृहस्पत सिंह 6. तखतपुर डॉ. रश्मि सिंह 7. बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय 8. कसडोल शंकुतला साहू 9. सरायपाली किस्मत लाल नंद 10. महासमुंद विनोद चंद्राकर 11. रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा 12. रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा 13. धरसींवा अनिता शर्मा 14. सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव 15. भिलाई नगर देवेंद्र यादव

Dreaded Naxalite Killed: Naxalites were trying to harm the elections... The wisdom of the security forces led to great success... This dreaded Maoist was killed and he said... Listen VIDEO
Politics, Raipur

Dreaded Naxalite Killed : चुनाव को नुकसान पहुंचाने की जुगत में थे नक्सली…सुरक्षा बलों की सूझबूझ ने दिलाई बड़ी कामयाबी…इस खूंखार माओवादी को ढेर कर बोले… सुने VIDEO

बीजापुर, 17 अक्टूबर। Dreaded Naxalite Killed : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। साथ ही मृतक के पास से एके-47 राइफल भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के बीजापुर इलाके के मददेड़ थाना क्षेत्र के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज नागेश, सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ सहित 20 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना 16 अक्टूबर को मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान बंदेपारा के जंगल में कैम्प लगाये माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दिये। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल पहाड़ का आड़ लेकर डेरा छोड़कर भाग गए। फायरिंग रुकने के पश्चात् पुलिस पार्टी द्वारा घटनास्थल की बारीकी से सर्चिंग की गई। सर्चिंग करने के दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव व पास से 1 नग AK-47 रायफल,AK-47 की 03 मैग्जिन, AK-47 के 54 राउण्ड, विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रीक वायर व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान मद्देड़ एरिया कमिटी प्रभारी डीव्हीसीएम नागेश पदम के रूप में की गई। बीजापुर के विभिन्न थानों में नागेश पदम के विरुद्ध कुल 108 स्थाई वारंट लंबित है एवं उक्त माओवादी के ऊपर छग शासन की आत्मसमर्पण एवं घोषित ईनाम नीति के तहत 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित (Dreaded Naxalite Killed) था।

Hate Speech Cases: Chairman of Congress Communication Department reached Election Commission with complaint...after that he told the media...listen VIDEO
Raipur

Hate Speech Cases : कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष फरियाद लेकर पहुंचे चुनाव आयोग…उसके बाद मीडिया को बोले…सुने VIDEO

रायपुर, 17 अक्टूबर। Hate Speech Cases : ‘हेट स्पीच’ मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। यह शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ की गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आकर भड़काऊ भाषण देकर गए हैं। दंगे भड़काने की कोशिश करते हैं। उन्हें पांचों राज्यों में चुनावी सभा करने से रोका जाना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव और राजनांदगांव के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के ख़िलाफ़ भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई है। उन्होंने अमित शाह के भाषण को लेकर कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में रमन सिंह के नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे। नामांकन के पहले अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि अमित शाह को पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में प्रचार के लिए जाने से रोका जाए, क्योंकि जहां जा रहे हैं, वहां दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अमित शाह ने बेमेतरा ज़िले के बीरनपुर में हुए हत्या के मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टीकरण के लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवा कर मार दिया। भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है। शुक्ला के मुताबिक़, अमित शाह का यह बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि इसका एकमात्र उद्देश्य शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है। केंद्रीय गृह मंत्री ने चुनावी फ़ायदे की नियत से उन्माद भड़काने के लिए यह बयान दिया है। उन्होंने जो कहा है, वह बिलकुल झूठ है। हक़ीक़त यह है इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में साफ़ दिख रही अपनी हार से बौखलाए अमित शाह अब उन्माद फैलाने का सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए संविधान की शपथ लेकर संवैधानिक पद पर बैठे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने धार्मिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से सांप्रदायिकता तनाव भड़काने का प्रयास किया है, इसीलिए आज ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ माँग की गई है कि कड़ी कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले को सुनने के बाद आश्वासन (Hate Speech Cases) दिया है कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Candy Crush Par Khela: Now Congress itself released the video of 'Candy Crush'... How did it target BJP...? Watch VIDEO here
Raipur

Candy Crush Par Khela : अब कांग्रेस ने ही जारी किया ‘कैंडी क्रश’ का वीडियो… BJP को कैसे लिया निशाने पर…? यहां देखें VIDEO

रायपुर, 17 अक्टूबर। Candy Crush Par Khela : पिछले कुछ दिनों से छत्तीगसढ़ की सियासत में candy क्रश गेम की खूब चर्चा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए तस्वीर आई थी, जिसे लेकर भाजपा ने उन पर जनता की अनदेखी कर गंभीर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया था। बीजेपी के कई बड़े नेता सीएम को कैंडी क्रश पर घेर चुके हैं। लेकिन अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कैंडी क्रश पर एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया है। जिसमें भाजपा के कुछ नेताओं के कार्टून बनाते हुए उन्हें कमीशनखोर बताया है। आपको बताते चले कि, रायपुर कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी का पसंदीदा गेम CANDY CRUSH था, जिसे लेकर बीजेपी ने सीएम बघेल पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने लिखा, भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथापच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। इसके जबाव भी सीएम बघेल ने बखूबी दिया था, उन्होंने कहा (Candy Crush Par Khela) कि, मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली-डंडा भी खेलूंगा…!