Raipur

BJP's Infighting: BJP's infighting came to the fore in Jashpur...! The former minister expressed his pain while crying...before this the daughter of the late MLA also made allegations...see VIDEO
Raipur

BJP’s Infighting : जशपुर में भाजपा का अंतर्कलह आया सामने…! पूर्व मंत्री रोते हुए बयां किया अपना दर्द…इसके पहले दिवंगत MLA की बेटी ने भी लगाया आरोप…देखें VIDEO

जशपुर, 11 अक्टूबर। BJP’s Infighting : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से मंत्रियों में रोष देखने को मिल रहा है। इसी बीच जशपुर से पूर्व मंत्री और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे फफक फफककर रोते हुए नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें- MLA Late Bhima Mandavi : दंतेवाड़ा से बड़ी खबर…! दिवंगत विधायक की बेटी दीपा मंडावी का BJP से सवाल- क्यों किया उनके साथ ऐसा…? देखें क्या है सवाल…VIDEO टिकट नहीं मिलने पर क्या कहा- गणेशराम भगत को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं को संबोतिध करते हुए और रोते हुए कहा कि, अब नहीं हुआ तो जशपुर अब गया। दरअसल, जशपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री गणेशराम टिकट मांग रहे थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें इग्नोर कर दिया और इस बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए टिकट (BJP’s Infighting) नहीं दिया।

CG Election: This woman candidate of Congress will give competition to the vocal and strong MLA of BJP...see how many women are in the electoral fray.
Raipur

CONGRESS vs BJP : छत्तीसगढ़ की इन हाई प्रोफाइल 5 सीटों पर है सबकी नजर…! देखें

रायपुर, 11 अक्टूबर। CONGRESS vs BJP : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावी की तारीखों का एलान होने के बाद से ही लोगों की नजर राज्य के हाइप्रोफाइल सीटों पर लगी हुई है। इन सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक और दिलचस्प होने की उम्मीद हैं। राज्य के मंत्रियों की सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। इनमें मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, कर्वधा, आरंग और कोंटा शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने इस पर कहा है कि वे सबसे बेहतर प्रत्याशियों के नाम जारी करेंगे। पार्टी से जुड़ें सूत्रों के अनुसार, पार्टी के कद्दावर मंत्रियों की टिकट सुरक्षित रखी जाएगी। इन विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तगड़ी तैयारी का दावा किया है। इन सीटों पर सबकी नजर 1. विधानसभा क्षेत्र- पाटन छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा सीट में कका और भतीजे के बीच मुकाबला होगा। सीएम बघेल के भतीजे कहे जाने वाले बीजेपी के सांसद विजय बघेल इस सीट से तीसरी बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने होंगे। पिछले चुनाव में भूपेश बघेल ने भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू को 27 हजार 477 वोटों से मात दी थी। पाटन में 2,16,661 वोटर में 1,09,086 महिला और 1,07,574 पुरुष वोटर हैं। 2. विधानसभा क्षेत्र-आरंग राज्य के आरंग सीट पर बीजेपी ने सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास साहेब के बेटे गुरु खुशवंत सिंह साहेब को उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में यहां से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया विधायक हैं। कांंग्रेस पार्टी ने उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस सीट पर सतनामी समाज के दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में शिव डहरिया ने बाजेपी नेता संजय ढीढी पर 25,077 वोटों से विजेता हुए थे। 3.विधानसभा क्षेत्र-कवर्धा मोहम्मद अकबर ने साल 2018 के चुनाव में प्रतिद्वंदी बीजेपी के अशोक साहू को 59,284 वोट से करारी शिकस्त दी थी। इस बार बीजेपी ने यहां प्रदेश के महामंत्री और भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेस से एक बार फिर मोहम्मद अकबर को मैदान में उतारा जा सकता है, वहीं, बीजेपी ने इस सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है। 4. विधानसभा क्षेत्र-कोंटा आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कोंटा सीट से पिछले चुुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धनीराम बरसे को हराया था। यहां मतों का अंतर कम था। इस बार भाजपा ने यहां आदिवासी नेता व भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोयम मुका का नाम जारी कर दिया है। कवासी लखमा और सोयम के बीच यहां मुकाबले पर सबकी नजर जमी हुई हैं। 5. विधानसभा क्षेत्र-दुर्ग ग्रामीण राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा सीट (CONGRESS vs BJP) दुर्ग ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी ने ललित चंद्राकर को टिकट दिया है। जिला महामंत्री ललित इससे पहले विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश करते आ रहे हैं। वे पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू ने साल 2018 में इस सीट पर भाजपा के जागेश्वर साहू को 27,112 वोटों से मात दी थी।

Politics on Candy Crush: Politics intensifies on this ‘Candy Crush’…! CM Bhupesh's counterattack on BJP's tweet...said- I am...? See everyone's TWEETS back to back
Politics, Raipur

Politics on Candy Crush : इस ‘कैंडी क्रश’ पर सियासत तेज…! BJP के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार…कहा- मैं तो…? बैक टू बैक देखें सभी की TWEETS

रायपुर, 11 अक्टूबर। Politics on Candy Crush : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में प्रदेश की सियासत में एक दूसरे को घेरने और निशाना साधने का काम जोरों पर है। मंगलवार की देर रात तक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें वो कैंडी क्रश गेम खेलते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने खुद ही ट्वीट कर पलटवार किया है। सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज है। दरअसल, उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूं। वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।  यहां देखें इस गेम पर बीजेपी कांग्रेस का ट्वीट वार बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।’ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम के ट्वीट पर निशाना साधते हुए लिखा कि’ मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी,अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए” :मैडम’  सीएम भूपेश बघेल का पलटवार कांग्रेस मीडिया संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘आप गेम खेलते-खेलते भाजपा का गेम बजा (Politics on Candy Crush) देंगे।’ पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी सीएम को निशाने पर लिया… रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा … कितने प्यारे हैं डॉ साहब!आप ये सब कैसे कर लेते हैं? कोई टॉनिक वगैरह लेता है क्या?

JOGI CING BREAKING: Janata Congress Jogi's first list released...names of 16 candidates declared...see full list
Raipur

BJP Leaders Breaking : नक्सली इलाके के 24 BJP नेताओं के लिए बड़ी खबर…सभी को मिली X श्रेणी की सुरक्षा…देखें केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश कॉपी

रायपुर, 11 अक्टूबर। BJP Leaders Breaking : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स (X ) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वह थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें। सूत्रों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे बस्तर संभाग के इन 24 नेताओं को यह सुरक्षा एक दो दिन के अंदर सशस्त्र जवान तैनात कर दिए जाएंगे। यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। जिन बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव क्षेत्र में कार्य कर रहे नेता शामिल हैं। जगदलपुर से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी किरण देव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता सुधीर पांडे को ये सुरक्षा प्रदान की गई है वहीं बीजापुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित 7 लोगों का नाम सुरक्षा प्रदान (BJP Leaders Breaking) किए जाने वाली सूची में है।

MLA Late Bhima Mandavi: Big news from Dantewada...! Late MLA's daughter Deepa Mandavi's question to BJP - Why did they do this to her...? See what the question is...VIDEO
Raipur

MLA Late Bhima Mandavi : दंतेवाड़ा से बड़ी खबर…! दिवंगत विधायक की बेटी दीपा मंडावी का BJP से सवाल- क्यों किया उनके साथ ऐसा…? देखें क्या है सवाल…VIDEO

दंतेवाड़ा, 11 अक्टूबर। MLA Late Bhima Mandavi : दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने भाजपा के टिकिट वितरण पर सवाल खड़े कर दिए है। वह कह रही है मेरे पापा के बलिदान की कोई कीमत नहीं रही। उन्होंने भाजपा के लिए जान दे दी। उनके अधूरे काम को पूरा करने घरेलू महिला (मम्मी) ने कदम रखा। पूरा परिवार भाजपा का सम्मान करता है। उनके बलिदान को भाजपा के पदाधिकारियों ने क्यों नजर अंदाज कर दिया? आखिर कहा कमी रह गई। इस तरह की बात करते हुए विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा का हुए वीडियो वायरल हुआ है। दीपा ने कहा है कि पापा ने भाजपा के लिए जान दे दी। उनके अधूरे काम को पूरा करने एक घरेलू महिला होते हुए भी उनकी मम्मी ने राजनीति में कदम रखा। पूरा परिवार भाजपा का सम्मान करता है। उनके बलिदान को भाजपा के पदाधिकारियों ने क्यों नजर अंदाज कर दिया? आखिर कहा कमी रह गई। बता दें कि विधायक भीमा मंडावी (MLA Late Bhima Mandavi) लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली विस्फोट में मारे गए थे। देखें वायरल वीडियो

MLA Shakuntala Sahu: Workers' anger erupted against the MLA... a ruckus broke out in front of the supervisor... this VIDEO went viral
Raipur

MLA Shakuntala Sahu : विधायक के खिलाफ फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा…पर्यवेक्षक के सामने कटा बवाल…ये VIDEO हुआ वायरल

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। MLA Shakuntala Sahu : इन दिनों पार्टियों में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है।कहीं टिकट बंटवारे के बाद हंगामा हो रहा है तो कहीं टिकट बंटवारे से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। कसडोल में शकुंतला साहू को लेकर कार्यकर्ताओं में शुरू से ही असंतोष था, अब जैसे-जैसे प्रत्याशी घोषित होने का समय नजदीक आ रहा है, यह असंतोष और गहराता जा रहा है। अब कार्यकर्ता बैठकों में खुलेआम विधायक का विरोध कर रहे हैं। शकुंतला साहू के विरोध और उपेक्षा के आरोप का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में पर्यवेक्षकों के सामने कसडोल विधायक शकुंतला साहू पर कार्यकर्ताओं और दावेदारों का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो कसडोल के स्थानीय रेस्ट हाउस का है, जहां कसडोल की जमीनी स्थिति जानने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक को भेजा गया है, लेकिन, कार्यकर्ताओं का गुस्सा पर्यवेक्षक के सामने ही फूट पड़ा। कसडोल विधानसभा के कार्यकर्ताओं और दावेदारों ने वर्तमान कसडोल विधायक शकुंतला साहू पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई कार्यकर्ता लगातार विधायक के खिलाफ बोल रहे हैं। बैठक में मौजूद कुछ महिला प्रतिनिधि भी विधायक (MLA Shakuntala Sahu) पर उपेक्षा का आरोप लगा रही हैं। एक जनता की आवाज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

Angry BJP Leader : अभिनेता अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाने पर फुटा गुस्सा…वरिष्ठ BJP नेता ने सौंपा अपना इस्तीफा…देखें क्या लिखा

धरसींवा, 10 अक्टूबर। Angry BJP Leader : धरसींवा विधानसभा में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा को भाजपा का प्रत्याशी घोषित होते ही नाराज स्थानीय नेताओं का पार्टी से इस्तीफे के दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश नायक ने मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया। महेश नायक ने इस्तीफे के कारण उन्होंने बाहरी प्रत्याशी थोपना ओर स्थानियों की उपेक्षा को बताया है। गौरतलब है कि धरसींवा से बीजेपी के लिए कई बार चुनाव जीत चुके “देवजी भाई पटेल” जैसे दिग्गज नेता की जगह अनुज शर्मा को टिकट दिया गया है। अनुज शर्मा को टिकट मिलने के बाद बीजेपी के भीतर गुस्सा (Angry BJP Leader) देखा गया है।

Political News: New NDA government...! Amidst the news of Ex CM's dissatisfaction...resignation suddenly...?
Raipur

CG BSP Breaking : बसपा ने जारी की दूसरी ​सूची… बस्तर-भटगांव-खल्लारी-कुरूद सहित 17 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

रायपुर, 10 अक्टूबर। CG BSP Breaking : छत्तीसगढ़ में बसपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 17 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। देखें पूरी सूची-

CG BJP Candidate: Out of 64 BJP candidates, only one candidate is 5th pass...the rest have high profile background...see full list
Raipur

CG BJP Candidate : भाजपा के 64 प्रत्‍याशियों में से मात्र एक ही कैंडिडेट है 5वीं पास…बाकि का है हाई प्रोफाइल बैकग्राउंड…देखें पूरी सूची

रायपुर, 10 अक्टूबर। CG BJP Candidate : भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल अपनी दूसरी सूची जारी की। इस सूची में कुल 64 नाम है। पार्टी ने अपनी पहली सूची में 21 नामों की घोषणा की थी। इस तरह दो बार में पार्टी अब तक 90 में से 85 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा ने एक दिन पहले जो 64 नामों की सूची जारी की है उनमें 10 प्रत्‍याशी ऐसे हैं जिनके पास एलएलबी यानी वकालत की डिग्री है। दो पूर्व आईएएस हैं, इनमें ओपी चौधरी और नीलकंठ टेकाम शामिल हैं। एक पद्मश्री अनुज शर्मा, दो विधानसभा के पूर्व स्‍पीकर धरमलाल कौशिक और प्रेम प्रकाश पाड़ेय और एक पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित 12 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। वकाल की डिग्री रखने वाले भाजपा प्रत्‍याशियों में पार्टी के वरिष्‍ठ विधायकों में शामिल ननीकराम कंवर और बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं। इनके अलावा रायपुर उत्‍तर सीट से प्रत्‍याशी बनाए गए पुरंदर मिश्रा के पास एलएलएम की डिग्री है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर सांसद और अब लोरमी सीट से प्रत्‍याशी अरुण साव भी वकील हैं। धरलाल कौशिक और जगदलपुर से प्रत्‍याशी किरणदेव भी एलएलबी किए हुए हैं। भाजपा प्रत्‍याशी संतोष लहरे, टंकराम के पास भी एलएलबी की डिग्री है, जबकि कृष्‍णकांत ने एलएलबी प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है। भाजपा प्रत्‍याशियों में 4 डॉक्‍टर हैं। इनमें दो एमबीबीएस के साथ एमएस और एमडी हैं। भाजपा के मस्‍तुरी विधायक डॉ. कृष्‍णमूर्ति बांधी एमबीबीएस डॉक्‍टर हैं। वहीं दिनेशलाल एमबीबीएस (एमडी) हैं, जबकि खिलावन साहू एमबीबीएस (एमएस) हैं। भाजपा प्रत्‍याशियों में चौथे डॉक्‍टर रमन सिंह हैं। डॉ. रमन के पास बीएएमएस की डिग्री है। भाजपा प्रत्‍याशियों में ज्‍यादातर 10वीं और उससे अधिक पढ़े हैं। साजा से प्रत्‍याशी बनाए गए ईश्‍वर साहू ही एक मात्र (CG BJP Candidate) हैं जिन्‍होंने केवल 5वीं तक पढ़ाई की है।

BJP's BIG BET: BJP's big bet...! The father of the deceased in Biranpur violence was made the candidate...hear what Congress veteran said for him VIDEO
Raipur

BJP’s BIG BET : बीजेपी का बड़ा दांव…! बिरनपुर हिंसा में मृतक के पिता को बनाया उम्मीदवार…कांग्रेस के इस दिग्गज के लिए क्या बोले सुने VIDEO

रायपुर, 10 अक्टूबर। BJP’s BIG BET : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। राज्य में आचार संहिता लगने के करीब 4 घंटे बाद बीजेपी ने अपने 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम साजा विधानसभा सीट से हैं। बीजेपी ने साजा विधानसभा से ईश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया है। ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में छत्तीसगढ़ में इसी साल हिंसा हुई थी। इस हिंसा के में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता को बीजेपी ने टिकट देकर बड़ा दांव खेला है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकट (BJP’s BIG BET) देने की रणनीति बनी थी। टिकट मिलने के बाद ईश्वर साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मेरे हर दुख दर्द में बीजेपी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। मेरे बेटे को न्याय मिले इसलिए मुझे बीजेपी ने साजा से टिकट दिया है। भुनेश्वर साहू की हुई थी हत्या बता दें कि 6 अप्रैल, 2023 में बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों की झड़प के बाद भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद गांव में हिंसा भड़क गई थी। गांव में कुछ घरों में आगजनी की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने इस गांव में धारा 144 लागू कर दी थी। कई दिनों तक गांव हिंसा की चपेट में रहा। अब बीजेपी ने ईश्वर साहू को उम्मीदवार बनाकर सियासी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। मंत्री को देंगे चुनौती? वर्तमान में साजा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर रवीन्द्र चौबे विधायक हैं। चौबे, भूपेश बघेल कैबिनेट में मंत्री भी हैं। इस बार भी टिकट के दावेदारों के प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ईश्वर साहू का मुकाबला मंत्री रवीन्द्र चौबे के साथ हो सकता है। दो चरणों में होंगे चुनाव छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज के लिए 17 सिंतबर को वोटिंग होनी है। चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर (BJP’s BIG BET) को जारी किया जाएगा।