Raipur

Bharose ka Sammelan: CM Baghel said – The infighting that has come to the fore in the first list is not being able to manage it… Listen back to back VIDEO
Raipur

Bharose ka Sammelan : CM बघेल ने कहा– पहली सूची में जितना अंतर्कलह सामने आया है उसी को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 08 सितंबर। Bharose ka Sammelan : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजनांदगांव में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंच गए हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर CM भूपेश बघेल समेत कई मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, खड़गे आज राजनांदगांव में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी होगी। धान खरीदी को लेकर सीएम ने कहा, केंद्र सरकार चावल ले या ना ले, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हम किसानों का धान खरीदेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा, अमित शाह के भिलाई के कार्यक्रम में भीड़ नहीं हो पाई। आरोप पत्र जारी करने के दौरान हाॅल भी नहीं भरा। सरायपाली में भी वही स्थिति थी। हमेशा घुड़की देके जाते हैं. ईडी आईटी वालो को कह देते तो भीड़ ऐसे ही हो जाती। भीड़ नहीं आना मतलब भाजपा की कलई अब खुल चुकी है। एक तरफ जहां लाखों युवाओं की भीड़ थी तो वहीं भाजपा दस हजार की भीड़ भी इकट्ठा नहीं कर पाई। मोदी रायपुर आए थे उम्मीद थी घोषणा करेंगे, लेकिन नहीं किया। अब रायगढ़ आएंगे, देखिए क्या होता है। बीजेपी की दूसरी सूची नहीं आने पर सीएम ने कहा, पहली सूची में जितना अंतर्कलह सामने आया है, उसी को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। धान खरीदी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, पहले 86 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य था उसे घटा दिया गया। बारदाना भी कम भेज रहे हैं। 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीद रहे हैं। तैयारी हमारी शुरू हो चुकी है। कोटा घटाने के पीछे क्या वजह है। जो चावल नहीं खरीद रहे वो धान क्या खरीदेंगे। धान खरीदी का हल्ला करते हैं चावल खरीद नहीं रहे हैं। उसमें भी राजनीति बेहद दुर्भाग्यजनक है। पहले भी इसी प्रकार का व्यवहार किया गया। हम लोगों को खुले बाजार में धान बेचने पर मजबूर होना पड़ा था। सीएम बघेल ने कहा, बीजेपी हर चीज में राजनीति देख रही है। किसानों के साथ उन्होंने हमेशा धोखा किया। कभी आय दुगुनी करने का तो कभी 21 सौ रुपए क्विंटल पर धान खरीदने, 300 रुपए बोनस देने की बात कही गई। हर समय किसानों को छला गया. कांग्रेस की सरकार हमेशा विपरीत परिस्थिति में भी किसानों का धान खरीदेगी। चुनाव होते हुए भी किसानों के साथ किस प्रकार से छल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हमेशा भेदभाव हमको परेशान करने का काम करती है। हमने खुद जो घोषणा की है उसे खरीदेंगे। उसके बाद केंद्र सरकार चावल (Bharose ka Sammelan) ले ना ले इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हम किसानों का धान खरीदेंगे।

IAS HONEYTRAP: Big news...! Divorced woman places demand for marriage in front of IAS of Chhattisgarh...if not accepted...?
Raipur

IAS HONEYTRAP : बड़ी खबर…! तलाकशुदा महिला ने छत्तीसगढ़ के IAS के सामने रखी शादी की डिमांड…नहीं माने तो…?

रायपुर, 08 सितंबर। IAS HONEYTRAP : छत्तीसगढ़ कैडर के एक IAS को एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी है और ब्लैकमेल कर रही है। तलाकशुदा महिला ने अफसर के सामने शादी की डिमांड रखी। इसे नहीं मानने पर 1.5 करोड़ रुपए देने को कहा है। IAS अफसर को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पत्नी से बात नहीं करने को कहती है। इससे परेशान IAS ने जयपुर के मुहाना थाने में FIR दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मानसरोवर निवासी युवराज मरमट, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर पदस्थ हैं। उन्होंने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि, काफी समय पहले उनकी मुलाकात दिल्ली में रहने के दौरान एक महिला से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। अब महिला उनको तरह-तरह की धमकियां देकर मेंटली टॉर्चर कर रही है। सुसाइड करने की देती है धमकी IAS ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला सोची समझी साजिश के तहत यह सब कर रही है। वह झूठा केस करना चाहती है। उसके घरवालों को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने समझाने या रोकने की कोशिश नहीं की। उसके परिवार वाले भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने पति से तलाक ले लिया और अब उन्हें टॉर्चर कर रही। युवराज मरमट ने बताया- वह बहुत परेशान हो चुके हैं। महिला उन्हें दिन में 10-20 बार लगातार कॉल करती है। कॉल नहीं उठाने पर सुसाइड करने की धमकी भी देती है। काफी समझाने की कोशिश करने के बाद भी वह नहीं मान रही है। लगातार मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान हो चुका हूं। पीड़ित IAS ने ब्लैकमेलर महिला की धमकियों के सबूत भी पुलिस को दिए हैं। मुहाना थाना पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर रही है। छवि खराब करने समेत कई धमकियां देती है बात न करने पर सुसाइड करने की धमकी देती है। उसके बाद मिलने आने के लिए डराती है। उनके खिलाफ झूठी FIR लिखवाने की धमकी देती है। रेप और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की बातें बोलती है। इस झूठे मुकदमे से जॉब को गंभीर प्रभाव डालने की बात कहकर धमकाती है। परिवार वालों के बाकायदा नाम लेकर ये भी बोला है कि उन्हें सोशल मीडिया में बदनाम कर दूंगी। परिवार की छवि खराब कर झूठी FIR में उनका नाम भी लाने की धमकी देती है। इससे उनकी भी जॉब पर प्रभाव हो। बहुत ही गंदे तरीके से परिवार और छोटे बच्चों के लिए भी बुरा बोला। ये रखी डिमांड वह उससे बात करता रहा करें। वह खुद की मंगेतर से बात नहीं करें। उससे शादी कर लें। उससे शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपए इत्यादि दें।

Cabinet Minister: Minister's 'special' Vikas Singh arrested by Korba police...see back 2 back criminal case
Raipur

Cabinet Minister : मंत्री के ‘खास’ विकास सिंह को कोरबा पुलिस ने किया Arrested…देखें बैक 2 बैक आपराधिक प्रकरण VIDEO

कोरबा, 07 सितंबर। Cabinet Minister : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खास विकास सिंह को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास सिंह के ऊपर एक महिला ने दीपिका थाने में अपराध दर्ज करवाया था। जिसमें 5 सितंबर को अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने विकास सिंह को गिरफ्तार किया है और आज एक्ट्रोसोटी अदालत में पेश कर रहीं है। वर्तमान मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। कई सालों में दर्ज एक दर्जन मामले राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के करीबी विकास सिंह के ऊपर कोरबा जिले के दीपका थाने में अपराध क्रमांक 75/2020 धारा 354 क (1)(2), 354 घ, 506,509 भादवि तथा एक्ट्रोसिटी का अपराध दर्ज था। 2020 में दर्ज हुए अपराध के बाद उस वक्त कोरोना का फायदा उठा विकास सिंह ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। पिछले दिनों विकास सिंह के स्टे को हाईकोर्ट ने वेकेंट( हटा) कर दिया। जिसके बाद विकास सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए कोरबा की एक्ट्रोसिटी की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी जो कि 5 सितंबर को खारिज हो गई। जिसके बाद आज विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रही है। ज्ञात हो कि, विकास सिंह पर कुल एक दर्जन मामले पिछले कई सालों में दर्ज हुए हैं। जिला बदर की भी कार्यवाही जिला प्रशासन ने पूर्व में विकास सिंह के ऊपर की थी। महिला से शादी का झांसा देकर लगतार किया अनाचार कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने अपराध दर्ज करवाते हुए बताया था कि विकास सिंह ने शादी का झांसा देकर उससे लगतार अनाचार किया है। इसके बाद उसे छोड़ दिया। महिला ने इसकी फिर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। बाद में उसकी अन्यत्र जगह शादी हो गई। अदालत में जिस दिन उसकी गवाही पेशी थी। उस दिनांक को विकास सिंह और उसके साथियों ने उसके पति का अपहरण कर लिया और बयान बदलने के लिए मजबूर किया। दबाव में आकर अदालत में उसने अपना बयान बदल दिया। जिसके बाद विकास सिंह दोषमुक्त हो गया। बाद में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने ऊपर हुए अत्याचारों की लिखित शिकायत वर्ष 2020 में पीड़िता ने सौंपी थी। इस शिकायत का पता चलते ही विकास सिंह फिर से पीड़िता को धमकाने लगा था और उसके घर पर आपत्तिजनक फोटोज फेंक कर शिकायत वापस न लेने पर बदनाम करने की धमकी दी थी। पीड़िता (Cabinet Minister) की शिकायत पर पुलिस ने दीपका थाने में अपराध दर्ज किया था। दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 429/95 धारा 323,294,506,341 दर्ज हुआ था। रामपुर चौकी में अपराध क्रमांक 616/98 धारा 186,353 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 638/98 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ था। रामपुर चौकी में 486/99 धारा 323,294,506,341,34 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 1233/03 धारा 323,294,506,342,34 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 297/04 धारा 294,506 दर्ज हुआ था। मानिकपुर चौकी में 377/04 धारा 341,294,506,34 दर्ज हुआ था। दीपका थाने में अपराध क्रमांक 19/06 धारा 376, 506,34 एक्ट्रोसिटी एक्ट का अपराध दर्ज हुआ था। बालको थाने में 341/07 धारा 188,353,332,147,149 दर्ज हुआ था। रामपुर थाने में अपराध क्रमांक 1219/11 धारा 323,294,506,427,34 का अपराध दर्ज हुआ था। दर्री थाने में अपराध क्रमांक 96/14 धारा 325,506,34 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 2/04 में 110 जाफौ की कार्यवाही हुई थी। जून 2022 को विकास सिंह के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।

Havoc of Speed: Speed ​​trampled 9 cattle… Painful death… Villagers called a meeting
Raipur

Havoc of Speed : रफ्तार ने 9 मवेशियों को रौंदा…दर्दनाक मौत…ग्रामीणों ने बुलाई बैठक

कोरबा, 07 सितंबर। Havoc of Speed : जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। हादसे में करीब 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने जब खून से सनी सड़क और मवेशियों के बिछी लाश का मंजर देखा तो वे आग बबूला हो गए। घटनास्थल से मवेशियों के शवों को उठाकर ग्रामीण सड़क के किनारे कर रहे हैं। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी तरदा मुख्य मार्ग में देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार भारी वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। इस हादसे में करीब 9 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत के बाद मवेशी मालिक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने फौरन गांव में बैठक बुलाई। बैठक कर तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। साथ ही मवेशियों की मौत को लेकर उरगा थाना पुलिस को ज्ञापन देंगे।

Suicide Breaking: Big news from Durg...! Where tomorrow in Shivnath river 'Car' had committed 'jalsamadhi'...today the young man committed 'suicide' from the same place...back to back VIDEO
Raipur

Suicide Breaking : दुर्ग से बड़ी खबर…! शिवनाथ नदी में कल जहां’कार’ ने ली थी जलसमाधि…आज वहीं से युवक ने की ‘आत्महत्या’…बैक टू बैक VIDEO

दुर्ग, 07 सितंबर। Suicide Breaking : दुर्ग से बड़ी खबर सामने आई है। कल जिस शिवनाथ नदी में कार डूबने से 5 लोगों की मौत हुई थी, उसी स्थान से आज एक युवक ने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक युबक अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने गया था। मृत्तक युवक की नई चमचमाती बुलट पुल पर खड़ी मिली। अनुमान लगाया जा रहा है युवक पार्टी कर देर रात लौटते समय उसने गाड़ी खड़ी खड़ा कर नदी में कूदा होगा। युवक का नाम उमाकांत साहू 23 वर्ष बोरसी निवासी है। युवक ने आत्महत्या से पहले अपना पर्स, मोबाईल, घड़ी और चश्मा को अपनी गाड़ी के ऊपर छोड़ कर मौत को गले लगाया। अभी तक मौत का कारण का पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ और पुलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची चुकी है। आपको बताते चले कि कल ही देर रात ढाबे से खाना खाकर लौट रहा परिवार इसी पुल में हादसे का शिकार हो गया था। पूरी गाड़ी शिवनाथ नदी में के पानी में समा गया था। जिसमें ड्राइवर, दो बच्चे और एक महिला की मौत हो गई थी। 4 लोगो में 3 का शव निकाला गया लेकिन 1 का शव अभी तक मिला नहीं है। बताया गया कि छोटा पुल पार (Suicide Breaking) करते वक्त बेलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ। इस हादसे में 4 लोगों के डूबने से मौत हो गई है।

Ticket Distribution: Uproar over ticket distribution in BJP…! See what the angry leader said VIDEO
Raipur

Ticket Distribution : बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर कटा बवाल…! नाराज नेता क्या बोल गए देखें VIDEO

गरियाबंद, 07 सितंबर। Ticket Distribution : राजिम विधानसभा में प्रत्याशी को लेकर घमासान जारी है। मतदाता सूची पुनरिक्षण के बहाने डेमेज कंट्रोल के लिए आयोजित कोर कमेटी की बैठक में पहले प्रत्याशी रोहित साहू को बैठक कक्ष से बाहर जाने कहा गया।धरमलाल कौशिक के सामने नाराज नेताओं ने अपनी भड़ास निकाली। नेताओं का कहना है कि जिसे पार्टी में आए दो साल हुआ है, जिसके परिवार का भी वोट अब तक भाजपा को नहीं मिला वो भाजपा का प्रत्याशी कैसे हो सकता है। राजिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी घोषणा के बाद पार्टी अपने ही कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं के विरोध का सामना कर रही है। विरोध करने वालों में सबसे ज्यादा साहू समाज के ही नेता हैं, जबकि साहू समाज से ही भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।लगातार चल रहे विरोध के बीच मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण के बहाने पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक डेमेज कंट्रोल के लिए पहुंचे। छुरा के विश्राम गृह में दोपहर एक बजे पार्टी कोर कमेटी और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। ढाई घंटे के बैठक के पहले एक घंटे तय ऐजेंडे पर चर्चा हुई। इसी बीच जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने प्रत्याशी रोहित साहू को बैठक कक्ष से बाहर जाने कहा। रोहित के बाहर जाते ही खुल कर विरोध शुरू हो गया। सबसे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार साहू ने कहा की पार्टी हमारी धैर्य की प्रतिक्षा कब तक लेगी। फिर रामू राम साहू, अशोक राजपूत, संदीप शर्मा, श्वेता शर्मा, आशीष शर्मा, पूनम यदु, मुरलीधर सिन्हा, कमलेश साहू समेत 15 से ज्यादा वरिष्ठ और टिकट के दावेदारों ने अपनी भड़ास निकाली। सभी इस बात से नाराज थे कि पार्टी के अन्य कर्मठ और जीतने लायक नेताओं की उपेक्षा कर डेढ़ साल हुए पार्टी ज्वाइन करने वालों को टिकट दिया गया है। टिकट नहीं बदला तो हार होगी बैठक के बाद नाराज मुरलीधर सिन्हा ने मीडिया के सामने (Ticket Distribution) कहा कि बीजेपी ने जिसको टिकट दिया है, उसने पार्टी को एक बार भी वोट नहीं दिया है. मैं 48 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. फिर भी पार्टी ने दूसरे को टिकट दिया है जो कि गलत है. टिकट नहीं बदली तो निश्चित रूप से हार होगी.. हार होगी.. हार होगी. देखिए वीडियो-

Water Current: More than 100 acres of crops submerged...! Villagers shuddered after seeing the flow of water...watch scary VIDEO
Raipur

Water Current : 100 एकड़ से अधिक फसलें जलमग्न…! पानी का बहाव देख सिहर उठे ग्रामीण…देखें डरावना VIDEO

कोरबा, 06 सितंबर। Water Current : कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर पंचायत बुढ़ियापाली के करतला विकासखंड के तहत पहाडग़ांव में बह गई है। आज दोपहर नहर का तट बंध फूट जाने के कारण मुख्य सड़क बीच से दो हिस्सों में बंट गई। तेज बहाव के साथ खेतों में घुस गया इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कप मच गया। और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में घुस रहा है। इस घटना की सूचना प्रशासन के अधिकारीयो को दी गई जहां तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी कि आखिर नहर कब कैसे और किन परिस्थितियों में टूट गया। इस नहर को हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर से जुड़ा हुआ है और बंध फूटने से लगभग पांच से सात किलो मीटर तक नहर का पानी फैल गया और 100 एकड़ से अधिक खेत व फसल डूब गई। किसान इस घटना के बाद काफी आक्रोशित हो गए और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने लगे। इस नहर के पानी से लगभग 35 से 40 किसान प्रभावित हुए हैं। अभी भी पानी का बहाव जारी है। मेंटेनेंस के अभाव में नहर कमजोर बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के अभाव में नहर का हिस्सा पहले से कमजोर था। लेकिन सिंचाई विभाग के टाइम कीपर और सब इंजीनियर ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते अचानक पार फूट गया और खेत जल मग्न हो गए। इससे किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद किसानों को फसल की चिंता हो गई। अगर फसल बर्बाद होती है तो ऐसे में क्या करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर (Water Current) से की जाएगी और नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति की मांग की जाएगी। 

Weather in CG: Warning of heavy rain in Chhattisgarh...! Alert issued for these districts
Raipur

Weather in CG : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी…! इन जिले के लिए अलर्ट जारी

रायपुर, 06 सितंबर। Weather in CG : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग में प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों से लगे दूसरे अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई जिलों में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में आज भी कई जगह में बारिश के संकेत है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में सुबह बादल छाए रहे लेकिन दोपहर में तेज धूप निकल गई जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। देर शाम फिर से बादल छाए रहे लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। रायपुर – राजधानी में बुधवार 50 फीसदी बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सरगुजा – जिले के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जशपुर – मौसम विभाग ने यहां भी हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए हैं। बलरामपुर – बलरामपुर में अब तक औसत सामान्य से कम बारिश हुई है। आज मौसम विभाग ने यहां बारिश की संभावना जताई है। राजनांदगांव – जिले में मौसम विभाग ने खुद जगह पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। कबीरधाम – जहां मौसम परिवर्तन की संभावना है जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कांकेर – इस जिले में मौसम विभाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीजापुर – बस्तर संभाग के इस जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश अब तक रिकार्ड की गई है मौसम विभाग के मुताबिक आज भी यहां भारी बारिश के संकेत है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है और उसका पूर्वी छोर निजामाबाद, लखनऊ, सतना, रायपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी-तटीय दक्षिण उड़ीसा-तटीय उत्तर आंध्र प्रदेश के ऊपर है और यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर जाने की प्रबल संभावना है। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर से होते हुए एक चक्रवात से दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश तक उड़ीसा, छत्तीसगढ़ होते हुए 3.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। प्रदेश मेृृृृृं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम के जिलों में संभावित ( Weather in CG) है।

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Raipur

IAS BREAKING : जनक पाठक दुर्ग कमिश्नर…महादेव कांवरे को मिला आबकारी आयुक्त का दायित्व…देखें LIST

रायपुर, 06 सितंबर। IAS BREAKING : आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव 2007 बैच के आईएएस जनक प्रसाद पाठक को आगामी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही दुर्ग संभागायुक्त 2008 बैच के आईएएस महादेव कावरे को आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

Deshi Liquor: Shocking revelation in the death of 3 due to drinking country liquor... Husband-wife and 'that' in the picture...Know VIDEO
Politics, Raipur

Deshi Liquor : देशी शराब पीने से 3 की मौत में चौंकाने वाला खुलासा…तस्वीर में पति-पत्नी और ‘वो’ का है मामला…VIDEO जानें

जांजगीर-चांपा, 06 सितंबर। Deshi Liquor : जांजगीर के अकलतरा थाना क्षेत्र में देशी शराब पीकर तीन लोगों के मौत मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक संतकुमार साण्डे की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। मृतक की पत्नी ने शराब में जहर मिलाकर पीने के लिए पति को दिया था। शराब की बोतल मृतक अकेले न पीकर अपने दो साथियों के साथ पी थी, जिसके बाद तीनों की हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में उपचार के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी जयंती साण्डे 44 साल और उसके प्रेमी प्रेम रत्नाकर 47 साल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जानिए पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने साथ मिलकर शराब पी थी। शराब पीते ही तीनों के पेट मे जोरदार दर्द हुआ, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अकलतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्यवाही तथा डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कराया। थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई। पीएम रिपोर्ट में तीनों की मौत जहर मिली शराब पीने से होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक संत कुमार सांडे की पत्नी जयंती को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।मृतक की पत्नी जयंती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। इसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को भी थी। इसी बात को लेकर मृतक अपनी पत्नी से विवाद और मारपीट करते रहता था। साथ ही धमकी देता था कि पत्नी और उसके प्रेमी को वो जान से मार देगा। रोज की प्रताड़ना से तंग आकर जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनों ने मिलकर संतकुमार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 4 अगस्त की सुबह 8 बजे संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मारकर तीनो संजय के घर आये। इस दौरान पत्नी ने घर में पहले से जहर मिलाकर रखी देशी शराब को पीने के लिए दे दिया। तीनों घर के पीछे आये और शराब पीने लगे। थोड़ी देर बाद तीनों पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे, जिसके बाद सभी को सीएचसी अस्पताल अकलतरा लाया गया। यहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरुद्ध धारा 302, 328, 304, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।