Raipur

Raksha Bandhan: Veteran BJP leader Saroj Pandey sent Rakhi to CM Bhai with a distressed heart...now what did the Chief Minister reply...see letter and tweet
Raipur

Raksha Bandhan : भाजपा की दिग्गज नेत्री सरोज पांडेय ने व्यथित मन से भेजी CM भाई को राखी…अब मुख्यमंत्री ने क्या जवाब दिया…देखें पत्र और ट्वीट

रायपुर, 30 अगस्त। Raksha Bandhan : भाजपा की राज्य सभा सदस्य और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ एक पत्र भेज ही। सांसद ने CM बघेल को भेजे पत्र में दो दिन पहले अविवाहित होने का अपहास उड़ाने पर अपनी पीड़ा बताई है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जैसी भावना उनके प्रति रखे हुए हैं, क्या वैसी ही भावना कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी ममता बैनर्जी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के प्रति भी रखते हैं। सरोज पांडेय ने लिखा हैं- आदरणीय बड़े भैया श्री भूपेश जी को जय जोहारा आज राखी के इस पवित्र त्यौहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूँ एवं माँ दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ एवं कुशल जीवन की कामना करती हूँ। भैया, जहाँ तक मैं आपको जानती हूँ आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवनयात्रा से भलीभांति परिचित होंगे। आप जानते होंगे कि पिछले 36 वर्षों से आपकी यह छोटी बहन लगातार निष्कपट एवं बेदाग रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए, छत्तीसगढ़िया भाईयों और बहनों के हितों की आवाज उठाती रही है, एवं उनकी बेहतरी के लिए बिना रुके, बिना थके कार्य करती रही है। वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है, और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है। मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पायेंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहे और कठिन हो जाती है, जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है। भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूँ कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव हैं? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है? भैया, आप फिर से मीडिया बुला कर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति करने के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेजे पत्र में पिरो कर आपको आप ही के द्वारा की गई शराब बंदी की घोषणा पूरी करने की याद दिलाई थी, तब भी आप बहुत आहत हो गये थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने का लांछन लगा दिया था। मुख्यमंत्री ने दिया रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने का वादा भाजपा की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष सरोज पांडेय ने राखी के अवसर पर आज मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा। साथ में एक पत्र भी भेजा। इसमें राज्‍यसभा सांसद सरोज पांडेय ने लिखा कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है, इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है। उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता। मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं। इसके जवाब में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरोज पांडेय को साड़ी और ड्राइ फूड के साथ एक संदेश भेजा है। इसमें बघेल ने उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादा किया है। सीएम ने लिखा है कि मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की बधाई।

CM Bhupesh Baghel: Important cabinet meeting on 2nd September...These announcements will be approved on Independence Day...see
Raipur

CM Bhupesh Baghel : कैबिनेट की अहम बैठक 2 सितंबर को…स्‍वतंत्रता दिवस पर इन घोषणाओं को मिलेगी मंजूरी…देखें

रायपुर, 30 अगस्त। CM Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल कैबिनेट की एक अहम बैठक 2 सितंबर को होने जा रही है। सीएम हाउस में शाम छह बजे होने वाली इस बैठक की सूचना सभी मंत्रियों को भेज दी गई है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कैबिनेट की प्रत्याशा में की गई घोषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी। हालांकि, एजेंडा अभी फायनल नहीं हुआ है। कुछ विभागों के विषय अभी भी आने हैं। उधर, कैबिनेट की बैठक की खबर के बाद सोशल मीडिया ग्रुपों में संविदा कर्मियों को रेगुलर किए जाने की अटकलें शुरू हो गई है। इसके साथ ही स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल की तरफ से की गई घोषणाओं को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जा सकता है। बता दें कि सीएम ने कुल 15 घोषणाएं की थी। घोषणा: – 1 मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की। पहला – छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये। दूसरा – हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये। तीसरा – हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा। हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे घोषणा:- 2 मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा। घोषणा:- 3 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किये जायेंगे। घोषणा:- 4 मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अब रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की है। घोषणा:- 5 छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुक्कुटपालन को प्रोत्साहित करने नवीन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘‘छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना’’ प्रारंभ किये जाने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत कुक्कुट पालकों को सब्सिडी तथा वाणिज्यिक दर के स्थान पर अब रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जाएगी। घोषणा:- 6 शिक्षा के क्षेत्र में:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करने जा रहे हैं। इसके लिये सभी विकासखंड मुख्यालयों में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी। घोषणा:- 7 भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय हमने लिया है। इसी क्रम में नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यालय में संचालित शासकीय लोचनप्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मुख्यालय में संचालित डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, जिला सक्ती मुख्यालय में संचालित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी में संचालित शासकीय एल.सी.एस. महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी को स्नातकोत्तर विद्यालय का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करता हूँ। इसके लिये आवश्यक नवीन विषय एवं पद संरचना इन महाविद्यालयों को अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी। घोषणा:- 8 मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़नें में आधुनिक प्रौद्योगिकी की भूमिका को देखते हुये हम अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे जिससे हमारे बच्चे भविष्य की तकनीक के लिये अभी से तैयार हो सके और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने के योग्य बन सके। घोषणा:- 9 मुख्यमंत्री बघेल ने घोषणा की कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। घोषणा:- 10 बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान छत्तीसगढ़ी भाषा से है। मैं आज यह घोषणा करता हूँ कि अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है वहां छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जायेगा। घोषणा:- 11 मानदेय राशि में बढ़ोतरी:- मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि शहरी स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में भी 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा करता हूँ। स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यो के कारण ही हमारे प्रदेश नें लगातार तीन बार देश का स्वच्छतम् राज्य होने का गौरव हासिल किया है। घोषणा:- 12 मुख्यमंत्री बघेल ने शहरी आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संगठकों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की मैं घोषणा की है। घोषणा:- 13 मुख्यमंत्री बघेल ने मेहनतकश निर्माण श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। निर्माण कार्य करने वाले ऐसे मजदूर जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा जो 10 साल तक पंजीकृत रहे हैं उन्हें जीवन पर्यंत हर महीने 1500 रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। घोषणा:- 14 मुख्यमंत्री बघेल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के एकमुश्त संविदा वेतन को 25,780 रू से बढ़ाकर प्रतिमाह 32,740 रू करने तथा मेहमान प्रवक्ताओं के प्रतिमाह अधिकतम भुगतान की सीमा को 13,000 रू से बढ़ाकर 15,000 रू प्रतिमाह करने की घोषणा की है। घोषणा:- 15 मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुविधाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी भाई-बहनों को एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रू प्रतिमाह वृद्धि (CM Bhupesh Baghel) किये जाने की घोषणा की है।

JANLEVA HAMLA: Big news from Bilaspur...boy and girl attacked with blade...see badly cut face
Politics, Raipur

JANLEVA HAMLA : बिलासपुर से बड़ी खबर…युवक-युवती पर ब्लेड से किया हमला…बुरी तरह काटा चेहरा देखें

बिलासपुर, 30 अगस्त। JANLEVA HAMLA : बिलासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। युवक और युवती पर जानलेवा हमला हुआ है। एक युवक ने दोनों पर ब्लेड से हमला किया है। युवक-युवती दोनों बुरी तरह घायल हो गए। आरोपी युवक ने दोनों पर ब्लेड से अंधाधुंध हमला कर दिया, जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह कट गया, जबकि युवक की गर्दन पर गहरे घाव हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पीड़ित भाई-बहन हैं। आरोपी युवक ने पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम दिया है। दोनों भाई-बहन को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती का है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू (JANLEVA HAMLA) कर दी है।

Father's helplessness: Father's helplessness…Vehicle not found for PM…With tearful eyes reached the hospital with dead body on bike…watch VIDEO
Raipur

Father’s helplessness : पिता की बेबसी…PM के लिए नहीं मिला वाहन…डबडबाई आंखों से बाइक पर शव लेकर पहुंचा हॉस्पिटल…देखे VIDEO

कोरबा, 29 अगस्त। Father’s helplessness : एक बेबस पिता की लाचारी देखिए, कि पहले तो उसे अपने डेढ़ साल के पुत्र की बेवक्त मौत का सदमा बर्दाश्त करना पड़ा। उसके बाद उस मासूम के पोस्ट मार्टम की कानूनी प्रक्रिया के लिए भी जूझने मजबूर किया गया। रात भर माता-पिता ने डबडबाई आंखों से घर पर रखी उसकी देह की निगरानी की और उसके बाद बाइक पर बेटे का शव लेकर 55 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल लेकर जाना पड़ा। यह हृदयविदारक घटना सुदूर वनांचल ग्राम लेमरू के ग्राम अरसेना की है। यहां गांव में अपनी मां के साथ नहाने गए डेढ़ साल के बालक की डूबने से मौत हो गई। मोर्च्युरी के अभाव में रात भर शव को घर पर रखना पड़ा। परिजन पूरी रात निगरानी करते रहे। अपने दिल के टुकड़े को सदा के लिए खो चुके पिता पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने सरकारी चार पहिया वाहन तक नसीब नहीं हुआ। वह बड़े भाई के साथ मासूम का शव लेकर बाइक से करीब 55 किलोमीटर दूर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचा और तब कहीं जाकर पीएम की कार्रवाई पूरी हो सकी। घटना रविवार की है। लेमरू से लगे ग्राम अरसेना निवासी दरसराम यादव मजदूरी कर पत्नी और तीन बच्चों की गुजर बसर करता है। रोज की तरह उसकी पत्नी दोपहर करीब 3 बजे अपने डेढ़ साल के पुत्र अश्वनी कुमार को लेकर गांव के समीप स्थित ढोढ़ी नुमा तालाब में नहाने गई थी। वह नहाने में व्यस्त हो है और इसी बीच खेलते-खेलते मासूम गहरे पानी में डूब गया। इसकी भनक उसकी मां को तब लगी जब वह नहाने के बाद घर जाने तैयार हुई। उसने आसपास खोजबीन करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से खोज निकाला। घटना की जानकारी देर शाम लेमरू पुलिस को दी गई। साथ ही मर्च्यूरी के अभाव में शव को घर पर ही रखा गया। परिजन पूरी रात मासूम के लाश की डबडबाई आंखों से निगरानी करते रहे। अपने कलेजे के टुकड़े को खोने के गम में डूबे पिता की मुसीबत यहीं कम नहीं हुई। उस पर दुखों का पहाड़ तब गिर गया जब पुलिस ने सोमवार की सुबह वैधानिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने की बात कही। इसके लिए न तो स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की सुविधा मिली और न ही पुलिस विभाग का वाहन उपलब्ध हो सका। परिजनों की माने तो थाने में चार पहिया वाहन खड़ी थी, लेकिन मासूम के शव को ले जाने बड़े वाहन को भेजने में असमर्थता जता दी गई। मासूम के शव को बाइक में ले जाने कह दिया गया। जिससे लाचार पिता बेटे का शव बड़े भाई के साथ 55 किलोमीटर का सफर बाइक में तय कर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचा। तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। घटना ने न सिर्फ सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दी है बल्कि वनांचल क्षेत्र में असंवेदनशीलता को भी उजागर कर दिया है। गांव वापसी के लिए मिली मुक्तांजलि की सेवा लेमरू थाने से मासूम के शव को लेकर लाचार पिता बड़े भाई के साथ बाइक में मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रवाना हुआ। यह खबर सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी को मिल गई। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक्तांजलि कर्मियों से संपर्क किया। सीएमएचओ ने किसी भी सूरत में मासूम के शव को परिजनों के साथ घर पहुंचाने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज अस्पताल से मुक्तांजलि में परिवार शव को लेकर गांव पहुंचा।

BIG Breaking: Chhattisgarh Pradesh Congress in-charge general secretary appointed...view list
Raipur

BIG Breaking : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में हुई प्रभारी महामंत्री की नियुक्ति…देखें सूची

रायपुर, 29 अगस्त। BIG Breaking : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैदू को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन और प्रशासनिक दोनों का प्रभार दे दिया गया है. उनकी यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने जारी की है. अपनी इस नियुक्ति के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज का आभार व्यक्त किया है. देखिये आदेश-

Big Action on Illegal Liquor: Liquor worth Rs 16 lakh seized in two days…191 arrested
Politics, Raipur

Big Action on Illegal Liquor : दो दिन में 16 लाख रुपए की शराब जब्त…191 गिरफ्तार

रायपुर, 28 अगस्त। Big Action on Illegal Liquor : आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर विभागीय उड़नदस्तों और जिला अधिकारियों को अवैध मदिरा के धारण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आबकारी विभाग के 31 चेकपोस्टों पर अवैध मदिरा परिवहन की सघन निगरानी रखने को कहा गया है। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आबकारी विभाग में तेजी से कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया है। आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के जांच चौकियों में सघन तलाशी अभियान और जांच की कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिन 26 और 27 अगस्त को सघन कार्यवाही अभियान चलाकर अवैध रूप से मदिरा परिवहन व विक्रय करने वाले 191 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इन प्रकरणों में 15 लाख 59 हजार 300 रूपए बाजार मूल्य की कुल 2340 लीटर मदिरा जब्त की गई। इस प्रकार 37230 किग्रा महुआ लाहन जब्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 5 लाख 9 हजार 132 रूपए है। अभियान के दौरान 8 दोपहिया वाहन जब्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य रूपये 3 लाख 80 हजार रूपए है। अभियान के दौरान अन्य प्रांत की 83 लीटर मदिरा भी जब्त की गई हैं। आबकारी विभाग के आयुक्त पाठक ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी विभाग के 31 चेकपोस्टों में अन्य राज्यों से अवैध शराब न आए इसलिए वाहनों की नियमित जांच-पड़़ताल की जा रही है। उक्त दो दिनों में आबकारी विभाग के चेकपोस्टों में जांच दौरान 90 लीटर मदिरा जब्त किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर रोड चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अमले द्वारा रेल्वे पुलिस तथा राज्य पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न रेल्वे स्टेशनों, ट्रेनों, बस अड्डो, बसों पर भी जांच जारी है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा समस्त आसवनी, बाटलिंग यूनिट, ब्रुअरी तथा समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में सतत जांच कर निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त मदिरा के अवैध संग्रहण. परिवहन के संभावित स्थलों का चिन्हांकन कर सतत निगरानी रखी जा रही है। विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 का संचालन किया जा रहा है, जिस पर अवैध मदिरा से संबंधित/मदिरा दुकानों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायतकर्ता (Big Action on Illegal Liquor) का नाम गोपनीय रखा जाता है।

Earthquake In CG: Big news...! Ambikapur shook by earthquake... people came out of their homes VIDEO
Raipur

Earthquake In CG : बड़ी खबर…! भूकंप से हिला अंबिकापुर…घरों से बाहर निकले लोग VIDEO

अंबिकापुर, 28 अगस्त। Earthquake In CG : संभाग में आज रात 8 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती के कांपते ही दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। झटके 4 सेकेंड तक महसूस किए गए। इसकी वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। करीब एक वर्ष पहले भी अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत है। अंबिकापुर में लोग अपने घरों से बाहर (Earthquake In CG) निकल गए हैं।

Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…see
Raipur

IPS Posting Breaking : आईपीएस पोस्टिंग…! डॉ. आनंद छाबड़ा छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ

रायपुर, 28 अगस्त। IPS Posting Breakin : अगस्त छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्लै जेल डीजी बनाए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ओएसडी के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। देखिए आदेश की कॉपी

Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…see
Raipur

Money Laundering Case : बड़ी खबर…! ED ने IPS तथा इन Police अफसरों के नाम जारी किया समंस

रायपुर, 28 अगस्त। Money Laundering Case : सट्टेबाजी में मनीलांड्रिंग और हवाला केस में ED ने आईपीएस तथा पुलिस महकमे के अफसरों के नाम समंस जारी कर दिया। 32 लोगों को समंस जारी किया गया। इनमें से रायपुर और दुर्ग में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और सिपाही समेत 20 से ज्यादा लोग ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पूछताछ के बाद रात रात 10.30 बजे जाने दिया गया। उधर, ईडी की टीमें शनिवार रात 11 बजे 2 आईपीएस अफसरों के दफ्तर पहुंची। ईडी का दावा है कि एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने अपने बयान में कहा है कि उसने सट्टे का नेटवर्क चलाने वाले गिरोह से 65 करोड़ लिए हैं। उसे सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं को पहुंचाया है। उसने ईडी को उनके नाम व फोन नंबर दिए हैं। दावा किया गया है कि एएसआई वर्मा ने उन्हें कब-कब ​कितना पैसा दिया है, जिसकी जानकारी दी है। ईडी ने सट्टे के केस में गिरफ्तार वर्मा को रिमांड लेने के दौरान कोर्ट में भी इस बारे जानकारी दी है। एक इंस्पेक्टर और 3 सिपाही को समंस जारी शनिवार को एक इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को समंस जारी हुआ था। उनके नाम आरोपी एएसआई चंद्रभूषण और सतीश चंद्राकर ने बताया है। सभी बयान देने पहुंचे थे। चर्चा है कि दुर्ग के जिन सिपाहियों को बुलाया गया है। उनके ऊपर पैनल चलाने का आरोप है। पुलिस वाले खुद सट्टे का पैनल चला रहे थे। रविवार को भी इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है। ईडी की दूसरी टीम उनकी संपत्ति की जानकारी (Money Laundering Case) जुटा रही है।

Accident: Very sad news from Raigarh...! Committed suicide by jumping from the roof of the medicine ward...VIDEO
Raipur

Accident : रायगढ़ से बेहद दुखद खबर…! मेडिसिन वार्ड के छत से कूदकर की आत्महत्या…VIDEO

रायगढ़, 28 अगस्त। Accident : रायगढ़ से एक बेहद दुखद खबर आई। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक मरीज ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। ऊंचाई से गिरने से मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। मृतक का नाम विगत राम एक्का बताया जा रहा है।