Raipur

Ruckus on ED: Clashes between Congress-BJP... CM said - The more raids are done, the seat will decrease... Ex CM said - ED-IT will come if there is a scam... see back to back VIDEO
Raipur

Ruckus on ED : कांग्रेस-BJP में घमासान…CM बोले- जितने छापे पड़ेंगे सीट उतनी घटेगी…Ex CM बोले- घोटाला करेंगे तो ED-IT आयेगी…देखें बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 24 अगस्त। Ruckus on ED : छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनावी मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई बनता जा रहा हैं। लगातार चल रहे ईडी की छापामार कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को दिल्ली में AICC मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर ईडी का बेजा इस्तेमाल कर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया। मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। राजनीति उद्देशय के लिए ईडी के छापों से सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि जितनी बार ये रेड डालेंगे, इनकी सीटें उतनी ही घटेंगी। सीएम बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंदेशा जताते हुए कहा कि सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए उनके करीबी लोगों के खिलाफ इस तरह और भी छापे मारे जाएंगे। सीएम बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले आईटी छापा डालती हैं। वहीं पूर्व सीएम डा.रमन सिंह ने इस पूरे मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि कोयला, शराब और चावल में घोटाला करेंगे तो ईडी और IT आयेगी ही। छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चुनावी मुद्दा ईडी ही बनता जा रहा हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा और और ओएसडी सहित उनके करीबियों के ठिकाने पर ईडी के छापेमार कार्रवाई की थी। ईडी की इस कार्रवाई के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचकर AICC मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला (Ruckus on ED) बोला।

Election Commission of India: Ensure all necessary preparations for free, fair and transparent elections
Raipur

Election Commission of India : स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां करें सुनिश्चित

रायपुर, 24 अगस्त। Election Commission of India : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने आज एनफोर्समेट एजेंसियों की बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की तथा एनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाता प्रलोभन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के समस्त दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल, भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आर.के. गुप्ता, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक बी नारायणन, निदेशक यशवेंद्र सिंह, निदेशक (आई टी) अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रधान सचिव एन.एन. बुटोलिया, प्रधान सचिव एस.बी. जोशी, संयुक्त निदेशकअनुज चांडक और अवर सचिव रितेश सिंह ने बैठक में विस्तार से विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में आने वाली बाधाओं को दूर करने तथा धनबल का दुरुपयोग न हो, यह पूर्णतः सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस, आयकर, आबकारी, वन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डी आर आई, परिवहन विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिजर्व बैंक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सी जी एस टी, एस जी एस टी, डाक विभाग, उड्डयन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रेलवे, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन अथारिटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में विस्तार से आयोग को अवगत कराया।साथ ही नोडल अधिकारी पुलिस ओ पी पाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में आयोग को अवगत कराया।

Emergency Landing: Emergency landing of Indigo flight coming to Raipur, 100 passengers were on board
Crime, Raipur

Emergency Landing : रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 100 यात्री थे फ्लाइट में सवार

रायपुर, 24 अगस्त। Emergency Landing : दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है। फ्लाइट नंबर 6E 859 आज शाम दिल्ली से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही फ्लाईट में तकनीकी खराब हो गयी। ATC से संपर्क करने के बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट को उतारा गया है। फिलहाल फ्लाईट में सवार सभी यात्री सकुशल बताये जा रहे हैं। फिलहाल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई है। हालांकि एयरपोर्ट आथरिटी ने कहाहै कि जल्द ही उन्हें रायपुर भेजने की व्यवस्था की जायेगी। फ्लाईट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। हालांकि यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 859 दिल्ली से 6.40 बजे से उड़ान भरी थी, जिसे रात के 8 बजे रायपुर लैंड करना था, लेकिन टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही फ्लाईट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

BJP appointed on 11 posts including state spokesperson-cum-in-charge...see list, where and who got the responsibility
Raipur

Congress Breaking : दीपक बैज की नयी टीम में 23 जनरल सेकरेट्री व 140 सेकरेट्री…देखें लिस्ट

रायपुर, 24 अगस्त। Congress Breaking : दीपक बैज की टीम का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में 23 महासचिव और 140 सचिव बनाये गये हैं। प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, सुबोध हरितवाल समेत 23 लोगों को महासचिव बनाया गया। वहीं एग्जीक्यूटिव कमिटी के 7 मेंबर बनाए गए हैं। देखिये लिस्ट-

MP BIG BREAKING: Congress changed candidates on these assembly seats..see list
Raipur

CONGRESS BREAKING : दीपक बैज की नयी टीम का ऐलान, 23 जनरल सेकरेट्री व 140 सेकरेट्री, देखिये लिस्ट

रायपुर, 24 अगस्त। CONGRESS BREAKING : दीपक बैज की टीम का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में 23 महासचिव और 140 सचिव बनाये गये हैं। प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, सुबोध हरितवाल समेत 23 लोगों को महासचिव बनाया गया। वहीं एग्जीक्यूटिव कमिटी के 7 मेंबर बनाए गए हैं। देखिये लिस्ट

Big Action by ED: Big action by ED… 1 kg gold along with Rs 2.32 crore cash and all this was recovered
Raipur

State Planning Commission : राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए प्रेमसाय सिंह टेकाम…देखे आदेश

रायपुर, 24 अगस्त। State Planning Commission : डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्थान पर डॉ. टेकाम को आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसका आदेश अमृत विकास, संयुक्त सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया है।

Ajay Chandrakar: TS Singhdev should apply ESMA on himself… listen to the big statement of former minister VIDEO
Raipur

Ajay Chandrakar : टीएस सिंहदेव को खुद पर एस्मा लगाना चाहिए…पूर्व मंत्री का बड़ा बयान सुने VIDEO

रायपुर, 24 अगस्त। Ajay Chandrakar : भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लागू करने के बजाए उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को खुद पर एस्मा लागू करके अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। चंद्राकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे, कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरे नहीं कर पाई, इसके लिए घोषणा पत्र तैयार करने वाले उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। अजय चंद्राकर ने कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ मौत के मुहाने पर खड़ा है। पहले जूडा की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पटरी से उतर गई थी अब 5200 उप स्वास्थ्य केंद्र, 650 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के 40,000 डॉक्टर से लेकर नर्सिंग संवर्ग, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आज हड़ताल पर है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में वो सारी बातें कही हैं जिनकी मांग डॉक्टर्स से लेकर पेरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संगठन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगे पूरा करने के बजाय प्रदेश सरकार आंदोलनरत डॉक्टर्स व पेरामेडिकल स्टाफ पर एस्मा लगा रही है।

ED Action Over: Vinod Verma, political advisor to Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel after the ED action is over
Raipur

ED Action Over : मेरे घर में डकैती हुई…लूट हुई…मैं पुख्ता आधार के साथ कह रहा हूं…मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का सनसनीखेज खुलासा VIDEO

रायपुर, 24 अगस्त। ED Action Over : ED की कार्रवाई ख़त्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने ED की कार्यवाई पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरे घर में कल डकैती हुई है…लूट हुई है और इसको मैं पुख्ता आधार के साथ कह रहा हु…उन्होंने आगे कहा कि, 2005 से मेरे द्वारा खरीदा गया जितना सोना मेरे घर में मिला उसका सब बिल मेने दिए…जबकि ED को बिल दिखने के बाद वे किसी को फोन किया और बोला इनके पास तो सब बिल है…उसके बाद भी ईडी ने सोना को जब्त कर लिया…इसके आलावा 2 लाख 55 हजार ले कर चले गए…जगतवेदन पत्रिका के आधार पर मुझ पर कार्यवाही की गई है…मैंने दुर्ग पुलिस और भिलाई पुलिस के पास इस पत्रिका के खिलाफ केस दर्ज किया था…मैंने ईडी कों भी ये पत्रिका उन्हें दिखाई…ये जो कार्यवाही की गई किसी ग्रह मंत्री की कार्यवाही है…ये प्रधानमंत्री की तानाशाही है..विपक्ष नाम का नहीं बचा है…कोई भी एजेंसी हो वो आधार लेकर जाती है…चुनाव के परिणाम कों जनता के वोट से बदलने के बजाये किसी और काम से बदलने का काम कर रही है…लूडो पर सट्टा खेलेंगे तो GST लगेगा, जो क्रिकेट और लूडो कों सट्टे बाजी में बदल रहे है…

Keshkal Assembly: Retired IAS Neelkanth Tekam will contest from here... assured of victory
Raipur

IAS Neelkanth Tekam : IAS नीलकंठ टेकाम पहले भी चुनाव लड़ने दिया था इस्तीफा…अब BJP में शामिल होने के बाद क्या बोले सुने…VIDEO

रायपुर, 24 अगस्त। IAS Neelkanth Tekam : पूर्व आईएएस ओ.पी.चौधरी के बाद अब आईएएस नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल हो गये है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने नीलकंठ टेकाम को केशकाल में आयोजित एक कार्यक्रम में औपचारिक सदस्यता दिलायी। आईएएस नीलकंठ टेकाम के वीआरएस के आवेदन पर केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद टेकाम का कोंडागांव या केशकाल विधानसभा से चुनाव लड़ने के संकेत हैं। आपको बता दे कि इससे पहले भी नीलकंठ टेकाम ने अविभाजित मध्यप्रदेश के कार्यकाल में एसडीएम रहते चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उस वक्त सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर नही किया था। स्कूली शिक्षाा भी उनकी यहीं हुई है और महाविद्यालयीन शिक्षा उन्होंने कांकेर जिले में छत्तीसगढ़ शासकीय गवर्मेंट कॉलेज से पूरी की है। 1990 के दशक मे टेकाम ने समाजशास्त्र से एमए किया है और यहां कुशल नेतृत्व के चलते छात्रसंघ के अध्यक्ष भी चुने गए थे। साल 1994 में उन्होंने एमपी पीएससी क्रेक किया और एसटी वर्ग में टॉपर रहे। उनकी ज्यादातर पोस्टिंग बस्तर संभाग में ही रही। जगदलपुर में करीब 6 साल एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर रहे और जगदलपुर में नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी भी टेकाम संभाल चुके हैं। साल 2008 में उन्हें आईएएस अवॉर्ड किया गया। कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को नंबर वन बनाया