Raipur

RAIPUR BREAKING: Mayor Dhebar can contest assembly elections! Presented claim by submitting application for two assembly seats
Raipur

RAIPUR BREAKING : महापौर ढेबर लड़ सकते है विधानसभा चुनाव ! दो विधानसभा सीटों के लिए आवेदन सौंपकर पेश की दावेदारी  

रायपुर, 21 अगस्त। RAIPUR BREAKING : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) भी विधानसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतर गए है, उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को ब्लॉक को में जाकर अपने आवेदन दिए जाने है, इस कड़ी में रायपुर महापौर ढेबर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है। ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने जहां अपनी पहली सूची जारी कर दी है वहीं कांग्रेस के दावेदारों की ब्लाॅकों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायपुर के 12 ब्लाॅकों में सिर्फ रायपुर दक्षिण विधानसभा में ही चार नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोंकी है। जिनमे कन्हैया अग्रवाल, विकास तिवारी, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और अब महापौर ढेबर का नाम शामिल है। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 17 से 22 अगस्त तक दावेदारों को अपने-अपने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पीसीसी द्वारा चार पन्नों का एक फार्मेट जारी किया गया है।

ED Raid Breaking: Big breaking...! ED's Raid in Raipur-Bhilai... Raids on the houses of operatives of Satta Betting App
Raipur

ED Raid Breaking : बड़ी ब्रेकिंग…! रायपुर-भिलाई में ED की रेड…सट्टा बेटिंग ऐप के गुर्गों के घर पर दबिश

रायपुर/भिलाई, 21 अगस्त। ED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में IT (इनकम टैक्स) के छापों के बाद अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड पड़ी है। ईडी की रेड पड़ते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है। ED की टीम ने राजधानी रायपुर में दो जगहों और भिलाई में एक जगह पर दबिश दी है। तीनों स्थानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह रायपुर में दो और भिलाई में एक ठिकाने पर ईडी की रेड पड़ी है। जिसमें रायपुर के अशोका रत्न स्तिथ 32 बंगला में सुनील दम्मानी-अनिल दम्मानी कारोबारी के यहां ईडी टीम पहुंची है। जिनका कारोबार शहर के हवाला कारोबारी हैं समेत सप्लाई का है। वहीं स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इसके साथ ही भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां ED का छापा पड़ा है। ये ट्रांसपोर्टर हैं और पिछले दिनों महादेव एप सट्टे में भी इनका नाम आया था। भिलाई में सट्टा बेटिंग एप के गुर्गों के घर ईडी ने दबिश दी है। पहली बार भिलाई में ईडी महादेव बेटिंग एप से जुड़े गुर्गों के घर ईडी ने छापा मारा है। सद्दाम सिद्दीकी, सतनाम और रोहित उप्पल के ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की टीम ने छापा मारा है। सुपेला फरीद नगर डेरा बस्ती के पास प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद सद्दाम सिद्दीकी के घर पर टीम ने छापा मारा है। इसके अलावा, भिलाई के शांति नगर में सतनाम और वैशाली नगर में सरगना रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल का मकान में टीम ने छापा मारा है। इन सभी के घरों पर ED की टीम (ED Raid Breaking) अल सुबह पहुँची। सूत्र की मुताबिक, कुछ ही दिनों पहले ऐसे 15 से भी ज़्यादा ऑन लाईन सटोरिया सरगनाओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। जानकारी के मुताबिक सद्दाम के पते की पुष्टि नहीं हुई है। ईडी टीम ने एक आम लोग की तरह आस-पास पूछताछ करने के बाद छापेमारी की। टीम ने सभी बड़े गुर्गों पर दबिश दी।

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Raipur

Attack Breaking : अभी-अभी बड़ी खबर आई सामने…महिला MLA छन्नी साहू पर चाकू से हमला

राजनादगांव, 20 अगस्त। Attack Breaking : बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि खुज्जी से कांग्रेस की महिला विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला किया गया है। यह पूरी घटना तब सामने आई जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने जोंधरा गाँव पहुंची हुई थी। इस हमले में विधायक के हाथ में चोट आई है। ग्राम जोधारा में कार्यक्रम के दौरान खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने शराब के नशे में चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में विधायक को हाथ में चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी। जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Attack Breaking) कर लिया है।जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर बताया जा रहा है।

CG Election Breaking: Big news related to the politics of Chhattisgarh... Quitting the job of Agriculture Department, joined 'Panja'... Listen what he said VIDEO
Raipur

CG Election Breaking : छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर…कृषि विभाग की नौकरी छोड़ थामा ‘पंजा’ का दामन…सुने क्या बोले VIDEO

कांकेर, 20 अगस्त। CG Election Breaking : छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों में प्रवेश और पार्टियों को छोड़ने का सिलसिला जारी हैं। ऐसे में नक्सल प्रभावित कांकेर जिला में कृषि विभाग के एक अधिकारी ने सियासत में अपना भविष्य तलाशने के लिए नौकरी छोड़ दी। कांकेर में कृषि विभाग के अधिकारी ने नौकरी से वीआरएस लेकर कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं। अब उन्हे कांग्रेस से आागामी विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मींद हैं, ताकि वे विधायक बनकर क्षेत्र के किसानों की सेवा कर सके। प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपना दायरा बढ़ाने में जुट गए है। मौजूदा वक्त में भाजपा और कांग्रेस हर दिन नए लोगों को अपनी पार्टी की सदस्यता दिला रहे है। सियासत का दामन थामने वालों में हर वर्ग के लोग शामिल है। वही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांकेर जिला में कृषि विभाग में पदस्थ एक अफसर ने नौकरी से वीआरएस लेकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कृषि विभाग में पदस्थ सरजू शोरी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सूबे के मुखिया की किसान हितैषी नितियों से प्रभावित होकर उन्होने कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला किया। उन्होने बताया कि जीवन का आगे का समय कांग्रेस पार्टी के साथ किसानों के उत्थान की दिशा में काम करना चाहते है। 15 साल से पत्नी राजनीति में सक्रिय इसलिए उन्होने नौकरी से वीआरएस देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कृषि विभाग में पदस्थ सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सरजू शोरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने पार्टी की सदस्य्ता दिलाई है। राजनीति मे भविष्य तलाश रहे शोरी ने मीडिया से चर्चा में दावा किया कि उनकी पत्नी पिछले 15 साल से राजनीति में सक्रिय है जिला पंचायत सदस्य भी है, जिसका फायदा उन्हें आगामी राजनीतिक सफर में जरूर मिलेगा। सरजू सोरी के कांग्रेस प्रवेश से कांकेर इलाके में कांग्रेस के मजबूती से उभरने का दावा किया जा रहा है।

Sadbhavna Diwas: Chief Minister Bhupesh Baghel made online payment of Rs 2055.60 crore to the beneficiaries of justice schemes
Raipur

Sadbhavna Diwas : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्याय योजनाओं के हितग्राहियों को 2055.60 करोड़ रूपए का किया ऑनलाईन भुगतान

रायपुर, 20 अगस्त। Sadbhavna Diwas : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पंचायत मंत्रा रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय विकास विभाग मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आदिम जाति जनजाति विकास विभाग मंत्री मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदवी नेताम ,लोकसभा सांसद दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव, विधायक समेत अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘‘ के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त के रूप में 1810 करोड़ रूपए का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक 758.03 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। राजीव युवा मितान क्लब एवं गोधन न्याय योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने ‘राजीव युवा मितान क्लबों’ को 66.21 करोड़ रूपए की राशि का भी अंतरण किया। युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य में गठित किए 13 हजार 242 क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने इसी कड़ी में ‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के तहत अब तक महिला स्व-सहायता समूहों, गौठान समितियों और ग्रामीणों को 551.31 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना मुख्यमंत्री बघेल ने  कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना’ के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 1.11 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया। इस राशि को मिलाकर 6,111 ग्राम पंचायतों को स्थानीय उत्सवों को मनाने के लिए 6.11 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

CM in Mahasamund: Chief Minister Bhupesh Baghel gifted 223 development works worth Rs 655 crore to Mahasamund district...watch LIVE
Raipur

CM in Mahasamund : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों महासमुंद जिले को मिली 655 करोड़ रूपए की लागत के 223 विकास कार्यों की सौगात…देखे LIVE

रायपुर, 20 अगस्त। CM in Mahasamund : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महासमुंद के प्रवास के दौरान जिले को 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 71.08 करोड़ रूपए की लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण और 583 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत के 91 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्यक्रम में 322 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बनने वाले महासमुंद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री बघेल ने 2.38 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम घोंच तथा 1.72 करोड़ रूपए की लागत से भुल्का (पथियापाल) में स्थापित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, जिला अस्पताल महासमुंद में 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में 30 लाख रूपए की लागत से बनाए गए ब्लड बैंक तथा 12 लाख रूपए की लागत से स्थापित हमर लैब का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 13 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से 18 गांवों के पूर्ण हो चुके पेयजल योजना के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हुए सड़क निर्माण की 65 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के तहत 11 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 4 उच्च स्तरीय पुल निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण किया। इनमें से साई-सराईपाली पहुंच मार्ग में करमेल नाला पर 3.06 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, 2.90 करोड़ रूपए की लागत से बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में नैनी नाला पर निर्मित पुल, 3.24 करोड़ रूपए की लागत से गहनाखार-छिन्दपाली-लिमगां मार्ग में पुल निर्माण और 2.37 करोड़ रूपए की लागत से भुथियाडीह-कल्लूदूड़ा मार्ग के मुरमुरी नाला पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल शामिल है। इसी तरह मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4.09 करोड़ रूपए की लागत के 3 कार्यों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 2.05 करोड़ रूपए की लागत के 6 कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1.71 करोड़ रूपए की लागत के 17 कार्यों, वन विभाग के 3.73 रूपए की लगात के 16 कार्य, विद्युत विभाग 4.09 करोड़ रूपए की लागत के 2 कार्य और आयुष विभाग के 2.55 करोड़ रूपए की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में नर्रा, बंजारी, सुरंगी नाला बंसुला में निर्मित हाई टेक बेरियर सहित नरवा विकास के कार्यों का भी लोकार्पण हुआ।   नगरीय निकायों में 118.42 करोड़ रूपए की लागत के कार्यों का हुआ भूमिपूजन मुख्यमंत्री बघेल ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रारंभ होने वाले 118.42 करोड़ रूपए लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में नगर पालिका सरायपाली में 40.08 करोड़ रूपए, नगर पंचायत बसना में 30.80 करोड़ रूपए, नगर पंचायत पिथौरा में 27.62 करोड़ रूपए की लागत के कार्य शामिल है। इनके अलावा ग्राम खैरा में 6.40 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टेंड, 3.43 करोड़ रूपए की लागत से महासमुंद में फुटबाल ग्राउंड, महासमुंद में 6 करोड़ रूपए की लागत से सेंट्रल लाईब्रेरी भवन, ग्राम गांजर में 2.37 करोड़ रूपए, ग्राम शेर में 2.43 करोड़ रूपए, ग्राम पचरी में 2.29 करोड़ रूपए, ग्राम कंचनपुर में 2.59 करोड़ रूपए और ग्राम कुदारीबाहरा में 2.20 करोड़ रूपए की लागत से नये 3.15 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही उपकेन्द्र की स्थापना, 17.30 करोड़ रूपए की लागत से देवगांव जलाशय के नहरों एवं जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के सुधार का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।  इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13.52 करोड़ रूपए की लागत के 20 कार्य, महासमुंद ईमलीभाटा में 1.17 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया।

CM Gauvansh Mobile Medical Yojana: Chief Minister flagged off 50 mobile veterinary units
Raipur

CM Gauvansh Mobile Medical Yojana : मुख्यमंत्री ने 50 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायपुर, 20 अगस्त। CM Gauvansh Mobile Medical Yojana : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को राशि के अंतरण कार्यक्रम के पहले ’’मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना’’ के तहत महासमुंद जिले के लिए 7 तथा संभाग के अन्य जिलों के लिए 43 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर शुरू किया है। जिसके तहत चिकित्सायुक्त 163 मोबाईल वैन के माध्यम से गौठानों, ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जी.पी.एस. लगे मोबाईल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी गौवंश (पशुओं) को वक्त पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। जिसके लिए इस योजना के तहत आज मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा आज चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इन चिकित्सा वाहन के द्वारा बीमार पशुओं को घर-घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब राज्य सहित जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे। इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

Nagarnar Steel Plant: CM Baghel got furious… playing with the sentiments of the people of Bastar…VIDEO
Raipur

Nagarnar Steel Plant : जबरदस्त भड़के CM बघेल…बस्तर के लोगों के जनभावनाओं के खिलवाड़…VIDEO

रायपुर, 20 अगस्त। Nagarnar Steel Plant : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में बन रहे एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर जबरदस्त भड़के। उन्होंने हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ये बस्तर के लोगों के जनभावनाओं के खिलवाड़ है। हम उनके साथ है। नगरनार स्टील प्लांट बेचने की तैयारी में है केंद्र सरकार और देश की 5 बड़ी कंपनी को बिडिंग में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि NMDC नहीं चलाना चाहती तो BSP सेल दे दिया जाए। सीएम ने कहा कि, हमने विधानसभा में नगरनार स्टील प्लांट चलाने का प्रस्ताव लाया था, लेकिन केंद्र सरकार क्लाज लाकर क्राइटेरिया से बाहर कर दिया। 27 जनवरी तक इसके नीलामी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन राज्य सरकार को इस नीलामी की टेंडर प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी बस्तर विकास विरोधी है। इस प्लांट के लिए यहां के आदिवासी किसानों ने इसी शर्त पर अपनी अपनी जमीन दी थी कि इस प्लांट का संचालन एनएमडीसी करें, लेकिन अब जब प्लांट बनकर तैयार होने वाला है तो इसे निजी हाथों में बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है

BIG NEWS BREAKING: These new tehsils will come into existence from today... CM will virtually inaugurate... see list
Raipur

BIG NEWS BREAKING : आज से अस्तित्व में आएंगी ये नई तहसीलें… CM करेंगे वर्चुअली शुभारंभ…देखें सूची

रायपुर, 20 अगस्त। BIG NEWS BREAKING : 20 अगस्त से राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ जाएंगी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो जाएगा। नवगठित अनुविभागों एवं तहसीलों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस‘ के अवसर पर वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इन नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो जाएंगी। पारदर्शिता और कसावट लाने के उद्देश्य गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बीते पौने पांच सालों में शासन-प्रशासन को आम जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और कसावट लाने के उद्देश्य से राज्य में नए जिले, अनुविभागों एवं तहसीलों को बनाए जाने की घोषणा की जाती रही है। वर्ष 2018 में राज्य में जिलों की संख्या 27 थी। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सक्ती, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों का गठन होने के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा अभी हाल ही में राज्य में 13 नवीन अनुविभाग एवं 18 नवीन तहसीलों के गठन की घोषणा की गई थी, जिनका विधिवत शुभारंभ 20 अगस्त को होगा। नवीन अनुविभागों एवं तहसीलों की स्थापना से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। नवगठित 13 अनुविभाग वर्ष 2023 में 13 नवीन अनुविभाग जिला बस्तर अंतर्गत अनुविभाग बकावण्ड, जिला सुकमा अंतर्गत अनुविभाग छिंदगढ़, जिला सूरजपुर अंतर्गत अनुविभाग रामानुजनगर, जिला बालोद अंतर्गत अनुविभाग डौंडी, जिला जशपुर अंतर्गत अनुविभाग फरसाबहार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत अनुविभाग पलारी, जिला गरियाबंद अंतर्गत अनुविभाग छुरा, जिला बीजापुर अंतर्गत अनुविभाग उसूर (आवापल्ली), जिला महसमुंद अंतर्गत अनुविभाग बसना, जिला सरगुजा अंतर्गत अनुविभाग लुण्ड्रा (धौरपुर) एवं अनुविभाग उदयपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत अनुविभाग केल्हारी तथा जिला बलरामपुर-रामानुजनगर अंतर्गत अनुविभाग शंकरगढ़ का गठन किया गया है। नवगठित 18 तहसील वर्ष 2023 में 18 नवीन तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका और तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा (BIG NEWS BREAKING) का गठन किया गया है।

Arvind Kejriwal: CM Kejriwal's guarantee… see back to back what issues were focused
Raipur

Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल की गारंटी… बैक टू बैक देखें किन मुद्दों पर किया फोकस

रायपुर,19 अगस्त। Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल की गारंटी… बैक टू बैक देखें क्या क्या मुद्दों पर किया फोकस रोजगार गारंटी •हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। •जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। •लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे। नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। बिजली गारंटी •दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। •छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। •छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे। महिलाओं के लिए गारंटी •18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी। शिक्षा गारंटी •छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी •दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा •दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे। •सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। •शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य गारंटी •दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम। •दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। •दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। •छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। •सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। तीर्थ यात्रा गारंटी •दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त •यात्रा करवाई जाएगी। •वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा। भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी •दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। •किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी। शहीद सम्मान राशि की गारंटी •भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी • सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे