Nagarnar Steel Plant: CM Baghel got furious… playing with the sentiments of the people of Bastar…VIDEONagarnar Steel Plant
Spread the love

रायपुर, 20 अगस्त। Nagarnar Steel Plant : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में बन रहे एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर जबरदस्त भड़के। उन्होंने हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ये बस्तर के लोगों के जनभावनाओं के खिलवाड़ है। हम उनके साथ है। नगरनार स्टील प्लांट बेचने की तैयारी में है केंद्र सरकार और देश की 5 बड़ी कंपनी को बिडिंग में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि NMDC नहीं चलाना चाहती तो BSP सेल दे दिया जाए। सीएम ने कहा कि, हमने विधानसभा में नगरनार स्टील प्लांट चलाने का प्रस्ताव लाया था, लेकिन केंद्र सरकार क्लाज लाकर क्राइटेरिया से बाहर कर दिया।

27 जनवरी तक इसके नीलामी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन राज्य सरकार को इस नीलामी की टेंडर प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी बस्तर विकास विरोधी है। इस प्लांट के लिए यहां के आदिवासी किसानों ने इसी शर्त पर अपनी अपनी जमीन दी थी कि इस प्लांट का संचालन एनएमडीसी करें, लेकिन अब जब प्लांट बनकर तैयार होने वाला है तो इसे निजी हाथों में बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है