Raipur

MLA Ranjana Sahu: ASP caught MLA's arms… Then what happened, see VIDEO…
Raipur

MLA Ranjana Sahu : ASP ने पकड़ी MLA की बाहें…फिर जो हुआ देखें VIDEO…

धमतरी, 06 अगस्त। MLA Ranjana Sahu : धमतरी में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब विरोध प्रदर्शन कर रही धमतरी विधायक रंजना साहू, एएसपी पर बिफर गई. दरअसल भाजयुमो ने एनएच पर चक्काजाम किया. शहर के रत्नाबांधा चौक पर धमतरी विधायक के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 2 घंटे तक जाम रखा. इस दौरान विधायक रंजना साहू को एएसपी मधुलिका सिंह उठाने आईं. इस पर विधायक साहिबा बिफर गई और एएसपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया. ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा. विधायक और एएसपी में हुई बहस : चक्काजाम के दौरान स्थिति और भी गरमा गई. धमतरी की विधायक रंजना साहू ने धमतरी की एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह को जमकर फटकार लगाना शुरू कर दिया. धमतरी विधायक रंजना साहू खराब सड़कों के विरोध में चक्काजाम में शामिल हुई थी. विधायक साहिबा बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही थी. करीब 2 घंटा बीत जाने के बाद धमतरी के एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने विधायक को हटने के लिए कहा. विधायक को हटाने के लिए एएसपी ने उनका हाथ पकड़ा. फिर क्या था? धमतरी विधायक अचानक आग बबूला हो गई और धरना स्थल पर ही एडिशनल एसपी को फटकार लगाने लगी. मैं खराब सड़कों के विरोध में चक्काजाम में बैठी हुई थी. उसी समय एएसपी आईं और मेरा हाथ पकड़ कर मुझे हटाने लगी. अगर वो मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर सकती है, तो आम जनता के साथ उनका कैसा बर्ताव होता होगा? -रंजना साहू, विधायक, बीजेपी एएसपी ने आरोपों को गलत ठहराया: विधायक ने एएसपी को हंगामे के दौरान जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान आस-पास मौजूद नेता और अधिकारी भी एएसपी पर भड़क गए. किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. इस बारे में धमतरी एडिशनल एसपी ने खुद पर लगाए आ   रोपों को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ निवेदन कर रही थी. हालांकि धमतरी विधायक रंजना साहू का भी स्पष्ट आरोप है कि एडिशनल एसपी का व्यवहार उनके प्रति गलत था. मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं. काफी समय से चक्काजाम था. मैंने उनसे निवेदन किया कि वो हट जाएं. क्योंकि लोगों को दिक्कतें हो रही है. मैंने कोई बदसलूकी नहीं की. -मधुलिका सिंह, एडिशनल एसपी आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन: दरअसल, आज भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर की बदहाल सड़कों के मरम्मत के लिए 2 घंटे तक चक्काजाम किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एनएच पर चक्काजाम किया. शहर के रत्नाबांधा चौक पर धमतरी विधायक के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया. इस दौरान आम लोगों को काफी दिक्कतें हुई. यातायात व्यवस्था काफी समय तक बाधित रहा. बड़ी संख्या में स्कूल वाहन और सामान्य तौर पर सड़क पर चलने वाले वाहनों को समस्या का सामना करना पड़ा. बड़ी यात्री बसों को पुलिस ने डायवर्ट रूट पर डाला था. इसलिए बड़े वाहनों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. बता दें कि अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम प्रदर्शन को खत्म किया.

IAS Ranu Sahu: ED will interrogate Ranu Sahu for the first time… That's why the application was made in the court… Letter written to the Department of Minerals on these 7 points
Raipur

IAS Ranu Sahu : ED रानू साहू से पहली बार करेगी पूछताछ…इसलिए कोर्ट में किया आवेदन…इन 7 बिंदुओं पर खनिज विभाग को भी लिखा पत्र

रायपुर, 06 अगस्त। IAS Ranu Sahu : छत्तीसगढ़ में अवैध कोल परिहवन और आबकारी विभाग में गड़बड़ी के बाद जिला खनिज निधि में गड़बड़ी को लेकर ED अब IAS रानू साहू से पूछताछ करेगी। डीएमएफ केस में रानू साहू से पहली बार पूछताछ होगी। दरअसल रानू साहू कोरबा कलेक्टर थीं जहां सबसे ज्यादा डीएमएफ हैं। वहां पर बड़ी गड़बड़ी की काफी शिकायतें हुई थीं। आयकर विभाग के छापे में भी इसके सबूत मिले हैं। कहा जा रहा है कि, 10 से अधिक अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी है। कोरबा, रायगढ़, दंतेवाड़ा जैसे जिलों के वर्तमान और पूर्व कलेक्टर से पूछताछ की तैयारी है। इधर रानू साहू की जमानत खारिज हो गई है। जेल में बंद रानू साहू से पूछताछ के लिए कोर्ट में दिया आवेदन ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत को आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेखित है कि, ईडी को धारा पचास के तहत जेल में बंद IAS रानू साहू से पूछताछ करने की अनुमति दी जाए। यह अनुमति डीएमएफ मामले को लेकर ईडी के द्वारा दर्ज ईसीआईआर के हवाले से मांगी गई है। दूसरी ओर इस पर बचाव पक्ष ने आपत्ति की है। इस पर 11 अगस्त को बहस होगी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी जेल जाकर रानू साहू से पूछताछ करेगी। खनिज विभाग को भी ईडी लिख चुकी है पत्र प्रवर्तन निदेशालय याने ईडी ने राज्य की भूपेश सरकार से चार अगस्त तक डीएमएफ से जुड़े सात प्रश्नों पर अभिलेखों के साथ जवाब मांगा था। ईडी ने यह पत्र भूगर्भ और खनिज विभाग को लिखा था। भेजे गए पत्र में कोरबा के अतिरिक्त राज्य के हर जिले से डीएमएफ से जुड़ी हर जानकारी पूरे विस्तृत ब्यौरे के साथ मांगी है। ED के पत्र में ये हैं 7 बिंदु 1- कोरबा के अलावा छत्तीसगढ़ में डीएमएफ स्कीम के तहत जिलों को आवंटित किए गए धन की वर्ष-वार राशि।2- इन जिलों के विभागों/एजेंसियों को डीएमएफ द्वारा जारी किए गए फंड के वर्ष-वार और परियोजना-वार विवरण।3- डीएमएफ द्वारा जारी किए गए फंड का उपयोग करके इन जिलों द्वारा जिन विभागों/एजेंसियों से कार्य करवाया गया, उन का विवरण।4- इन जिलों में इन विभागों द्वारा इस फंड का उपयोग करके किए गए परियोजनाओं/कार्यों का विवरण।5- उपरोक्त कार्य जिन ठेकेदार/फर्मों को दिए गए, उनका विवरण, उनके पैन/जीएसटीआईएन और पते के साथ।6- इन एजेंसियों/विभागों द्वारा ठेकेदार/फर्मों को किए गए पेमेंट के परियोजना-वार विवरण, जिस बैंक खाते से पेमेंट किए गए, उनका विवरण।7-डीएमएफ फंड का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा जारी/निर्धारित दिशा-निर्देशिकाएं/नियम/विनियमों के विवरण, और इस फंड के उचित उपयोग के लिए उनमें लगाए गए प्रतिबंधों का विवरण।

Home Minister: The minor broke the windshield of Tamradhwaj Sahu's car... know what happened to the accused after that?
Raipur

Home Minister : नाबालिग ने तोडा ताम्रध्वज साहू की कार का शीशा…उसके बाद आरोपी का क्या हुआ जानें?

भिलाई, 6 अगस्त। Home Minister : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन दिन से एक दिन पहले नाबालिग ने गुस्से में आकर उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया। हालांकि गृहमंत्री के कहने पर उसे और उसके पिता को समझाइश देकर छोड़ने की बात कही जा रही है। घटना नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मरोदा सेक्टर रिसाली की है। यहां शनिवार शाम को गृहमंत्री के जन्मदिन का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे के करीब गृहमंत्री का काफिला यहां पहुंचा। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में पटाखे फोड़े। इससे पटाखे का एक टुकड़ा आरोपी नाबालिग के पिता के सिर में गिरा और वो जल गया। इससे किशोर को इतना गुस्सा आया कि, वो गृहमंत्री की गाड़ी की तरफ भागा और उनकी गाड़ी के कांच में अपने हाथ में पहना कड़ा जोर से मारा। इससे गाड़ी का कांच टूट गया। इसके बाद किशोर वहां से भाग गया। हालांकि कुछ ही घंटों में लड़के को हिरासत में लिया गया था। गृहमंत्री के कहने पर आरोपी को छोड़ा गया दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गृहमंत्री का फोन आया था। उन्होंने कहा कि लड़का नाबालिग है। उसने जानबूझकर घटना को अंजाम नहीं दिया है। पटाखे से उसके पिता का सिर जला तो वो आवेश में आ गया और उसने ऐसा कर दिया। गृहमंत्री के कहने पर पुलिस ने पिता और पुत्र को रात भर थाने में बैठाकर रखा। इसके बाद छोड़ दिया गया है। जिस समय किशोर ने गृहमंत्री की गाड़ी पर हमला किया वो उसमें नहीं बैठे थे। कुछ सेकेंड पहले ही वो कार से उतरे और मंदिर में पूजा करने चले गए थे। वहीं इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में गृहमंत्री की (Home Minister) गाड़ी में पथराव की अफवाह फैल गई था।

IAS Sameer Vishnoi: Now the extended remand of IAS Sameer Vishnoi and Sunil Aggarwal… See here till when
Raipur

IAS Sameer Vishnoi : अब IAS समीर विश्नोई और सुनील अग्रवाल की बढ़ी रिमांड… यहां देखें कब तक बढ़ी

रायपुर, 05 अगस्त। IAS Sameer Vishnoi : आज शनिवार को कोल घोटाले मामले के सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद सभी की न्यायिक रिमांड 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कोल कंपनियों को नोटिस जारी करने के लिए ईडी को कोर्ट ने पेश करने के निर्देश दिए हैं। सुनील अग्रवाल की दो और सूर्यकांत तिवारी की एक कंपनी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। बता दें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोयला घोटाले में जेल जाने के बाद राज्य शासन ने आइएएस रानू साहू को निलंबित कर दिया है। कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई के बाद रानू साहू दूसरी आइएएस हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Increased Stipend: Increased stipend of junior doctors…CM Baghel tweeted…see list
Raipur

Increased Stipend : जूनियर डाक्टरों का बढ़ा स्टाइपेंड…CM बघेल ने किया ट्वीट…देखें लिस्ट

रायपुर, 05 अगस्त। Increased Stipend : भूपेश सरकार ने जूनियर डाक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक अब जूनियर डाक्टरों का स्टाइपेंट 3 हजार से लेकर 15 हजार तक बढ़ गया है।स्टाइपेंड की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माहपीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह

Death by Poison Gas: 3 people entered inside a closed septic tank under construction…1 died on the spot…back to back VIDEO
Raipur

Death by Poison Gas : निर्माणाधीन बंद सेप्टिक टैंक के अंदर घुसे 3 लोग…1 की ऑन द स्पॉट मौत…बैक टू बैक VIDEO

कोरबा, 05 अगस्त। Death by Poison Gas : कोरबा जिला में निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक में एक के बाद एक तीन लोग बेहोश हो गये। इस घटना में जहां एक शख्स की मौत हो गयी, वही 2 की हालत सामान्य बतायी जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद जब मौके पर पुलिस जांच करने पहुंची, तो सैप्टिक टैंक के अंदर देशी शराब बनाने के सामान बरामद हुआ हैं। पुलिस को आशंका हैं जहरीली गैंस के रिसाव से मौत की आशंका जता रही हैं। पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना के सीतामढ़ी क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक नरेंद के घर के पीछे नये मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जहाँ बीती रात 8 बजे के लगभग सैप्टिक टैंक के अंदर नरेंद्र और उसके साथी महुआ शराब बनाने के लिए लहान पासा रखा गया था। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान निर्माणाधीन बंद पड़े सैप्टिक टैंक के अंदर नरेंद्र गया हुआ था, जो कि कुछ ही मिनटों में अंदर बेहोश हो गया। जिसे देख उसका साथी गुडडू और बिहारी यादव भी सैप्टिक टैंक के नीचे उतरे और कुछ समझ पाते इतने में वे दोनों भी बेहोश हो गये। तीनों के बेहोशी की हालत में टैंक के अंदर पड़े होने की जानकारी मिलते ही बस्ती में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाकर सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गुड्डू और बिहारी यादव को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहाँ दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही हैं। इधर मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मृतक नरेंद्र सहीस को मृत हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था। वही उसके साथ बेहोश हुए उसके दोनों साथियों की हालत अभी खतरे से बाहर हैं। मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो पायेगा। फिलहाल प्रथम दृष्टया मौत की वजह बंद पड़े सैप्टिक टैंक में जहरीली गैंस बनने की वजह से होने की आशंका जतायी जा रही हैं।

Shop Fire Breaking: Electronic and agricultural goods burnt to ashes
Raipur

Shop Fire Breaking : धू-धू कर जलकर राख हुआ इलेक्ट्रॉनिक और कृषि सामान

कांकेर, 5 सितंबर। Shop Fire Breaking : कांकेर के चारामा में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां नेशनल हाईवे किनारे एक दुकान में भीषण आग लग गयी। और देखते ही देखते ही दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक और कृषि सामान जलकर खाक हो गया, इधर सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कांकेर से अग्निशमन वाहन भी मंगाया गया था। लेकिन जब तक सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना कांकेर के चारामा थाना इलाके के चारामा, कंडेल नेशनल हाइवे किनारे दुकान की बताई जा रही है, आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है। जिससे दुकानदार को तकरीबन 20 लाख की नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा है। इधर आग लगने की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। आग पर काबू पाने की कोशीश भी की गयी लेकिन जब तक दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गया। जिससे दुकानदार को लाखों का नुकसान (Shop Fire Breaking) हुआ है।

Suspend Breaking: Food officer suspended... bribe taken from petrol pump operator... watch VIDEO with order
Raipur

Suspend Breaking : फूड ऑफिसर सस्पेंड…पेट्रोल पंप संचालक से लिया घूस…आदेश के साथ देखें VIDEO

बैंकुंठपुर, 5 सितंबर। Suspend Breaking : कलेक्टर विनय लंगेह ने फूड ऑफिसर व्हीएन शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेने के मामले में कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है। दरअसल पिछले दिनों फूड अफसर व प्रभारी खाद्य विभाग व्ही एन शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जब प्रशासन के संज्ञान में आया, तो उसकी जांच शुरू की गयी, जिसके बाद पैसे के लेन देने का आरोप प्रमाणित हो गया। जिसके बाद कलेक्टर ने सहायक खाद्य अधिकारी सह प्रभारी खाद्य अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। निलंबन अवधि में फूड अफसर शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय (Suspend Breaking) में अचैट किया गया है।

Rape Allegation: The youth imprisoned in the rape case created history... How...? Everyone will understand after watching the video
Raipur

Rape Allegation : दुष्कर्म मामले में कैद युवक ने रचाया इतिहास…कैसे…? VIDEO देखकर सब समझ जायेंगे

रायगढ़, 4 अगस्त। Rape Allegation : रायगढ़ जिला जेल में दुष्कर्म के मामले में कैद एक युवक की शादी कराई गई। आरोपी युवक बीते 3 महीनों से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। बता दें कि जिला न्यायालय में शादी के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद आज धूमधाम से जिला जेल में शादी कराई गई। रायगढ़ जिला जेल के इतिहास में पहली बार किसी कैदी की जेल में शादी हुई है। जानें पूरा मामला दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले सूर्य प्रकाश तिवारी का परिचय खरसिया के रहने वाले एक युवती से हुआ। इस दौरान युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत खरसिया थाने में दर्ज कराई थी। बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर रायगढ़ जिला जेल भेज दिया था, लेकिन अब दोनों पक्षों को अपनी गलती का एहसास हुआ और आपसी मनमुटाव को परिजनों ने बात-विचार से सुलह कर ली, और जिला न्यायालय में दोनों की शादी करने की अर्जी लगाई थी। जिसे न्यायालय ने स्वीकृति देते हुए युवक युवती को शादी कराने का आदेश दिया था। शादी की अर्जी जिला न्यायालय में दाखिल की गई थी रायगढ़ जेल के प्रभारी को दोनों युवक-युवती की शादी विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराई गई। शादी के बाद युवक युवती के परिजन खुश है। रायगढ़ के जेल प्रबंधन को शुक्रिया कर रहे हैं और रायगढ़ जेल के जेलर एस पी कुर्रे का कहना है कि युवक-युवती द्वारा जिला न्यायालय में शादी की अर्जी लगाई गई थी। जिस पर न्यायालय के आदेश पर दोनों युवक-युवती का शादी कराई जा रही है। दोनों युवक-युवती काफी पढ़े लिखे हैं और दोनों युवक-युवती (Rape Allegation) के उज्जवल भविष्य की कामना सभी कर्मचारियों ने की है।

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Raipur

BIG POLICE TRANSFER : 149 सहायक उपनिरीक्षक-प्रधान आरक्षक सहित आरक्षकों के तबादले…देखें सूची

बालोद, 4 अगस्त। BIG POLICE TRANSFER : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने जिले में बड़ी सर्जरी करते हुए सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक का तबादला किया है। कुल 149 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। ये पुलिस जवान लंबे समय से एक ही थाने में डटे हुए थे। आदेश कॉपी-