Home Minister: The minor broke the windshield of Tamradhwaj Sahu's car... know what happened to the accused after that?Home Minister
Spread the love

भिलाई, 6 अगस्त। Home Minister : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन दिन से एक दिन पहले नाबालिग ने गुस्से में आकर उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया। हालांकि गृहमंत्री के कहने पर उसे और उसके पिता को समझाइश देकर छोड़ने की बात कही जा रही है।

घटना नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मरोदा सेक्टर रिसाली की है। यहां शनिवार शाम को गृहमंत्री के जन्मदिन का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे के करीब गृहमंत्री का काफिला यहां पहुंचा। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में पटाखे फोड़े। इससे पटाखे का एक टुकड़ा आरोपी नाबालिग के पिता के सिर में गिरा और वो जल गया।

इससे किशोर को इतना गुस्सा आया कि, वो गृहमंत्री की गाड़ी की तरफ भागा और उनकी गाड़ी के कांच में अपने हाथ में पहना कड़ा जोर से मारा। इससे गाड़ी का कांच टूट गया। इसके बाद किशोर वहां से भाग गया। हालांकि कुछ ही घंटों में लड़के को हिरासत में लिया गया था।

गृहमंत्री के कहने पर आरोपी को छोड़ा गया

दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गृहमंत्री का फोन आया था। उन्होंने कहा कि लड़का नाबालिग है। उसने जानबूझकर घटना को अंजाम नहीं दिया है। पटाखे से उसके पिता का सिर जला तो वो आवेश में आ गया और उसने ऐसा कर दिया। गृहमंत्री के कहने पर पुलिस ने पिता और पुत्र को रात भर थाने में बैठाकर रखा। इसके बाद छोड़ दिया गया है।

जिस समय किशोर ने गृहमंत्री की गाड़ी पर हमला किया वो उसमें नहीं बैठे थे। कुछ सेकेंड पहले ही वो कार से उतरे और मंदिर में पूजा करने चले गए थे। वहीं इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में गृहमंत्री की (Home Minister) गाड़ी में पथराव की अफवाह फैल गई था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *