Raipur

Janjgir Crime: Weak hearted people should not watch VIDEO… Mentally ill husband killed wife and 3 daughters… Blood was found all around in the room
Politics, Raipur

Janjgir Crime : कमजोर दिलवाले VIDEO न देखें…मानसिक बीमार पति ने की पत्नी समेत 3 बेटियों की हत्या…कमरे में मिली चारों ओर खून ही खून

जांजगीर-चांपा, 03 अगस्त। Janjgir Crime : जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक मानसिक रूप से बीमार पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। सासनीख़ेज इस 4 मर्डर के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बीते कल ही रात कोआरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मामला बलौदा थाना अंतर्गत पंतोरा चौकी क्षेत्र का ग्राम देवरी का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवरी में देशराज कश्यप अपनी पत्नी मोंगरा बाई (40 वर्ष) और 3 बेटियां पूजा (16 वर्ष), भाग्य लक्ष्मी (10 वर्ष) और याचना (6 वर्ष) के साथ रहता था। आरोपी देशराज कश्यप का पिछले 10 साल से मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। 31 जुलाई की रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सोने के लिए चली गईं। रात में ही आरोपी देशराज उठा और फावड़े से सो रही पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। 1 अगस्त और 2 अगस्त को दिनभर लोगों ने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी। सरपंच भी देशराज के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया। अंदर जब पुलिस और लोग पहुंचे, तो वहां की हालत देखकर सकते में आ गए। मां मोंगरा बाई और तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में बुरी तरह से कमरे में पड़ी हुई थी। पूरे कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ था। एक लाश कमरे के दरवाजे पर भी पड़ी मिली, वहीं एक बेटी की लाश जमीन पर पड़ी मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद बेटियों की नींद खुल गई होगी और उन्होंने भागने की कोशिश की होगी, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला और पिता ने ही मां के बाद तीनों बेटियों की भी हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी देशराज का मानसिक इलाज बिलासपुर में चल रहा है।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

AICC Screening Committee : 4 राज्यों के चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित…छत्तीसगढ़ में अजय माकन बने चेयरमैन…देखें लिस्ट

रायपुर, 2 अगस्त। AICC Screening Committee : कांग्रेस ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित कर दी है। गौरव गोगोई राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन में बनाए गए हैं, जबकि गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।  राजस्थान में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और एआईसीसी के तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं। मध्य प्रदेश में जितेन्द्र सिंह चेयरमैन पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जितेन्द्र सिंह स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। जबकि अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरी उलाका कमेटी के सदस्य नियुक्त हुए हैं।  एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ कमलनाथ, सीएलपी लीडर डॉ गोविंद सिंह, एआईसीसी इंचार्ज जेपी अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कैंपेनिंग कमिटी चेयरमैन कांतिलाल भूरिया और मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में अजय माकन चेयरमैन  छत्तीसगढ़ में अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। राजस्थान से प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद अजय माकन के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी में नहीं थी। डॉ एल. हनुमंथैया और नेत्ता डिसूजा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी महासचिव इंचार्ज कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किये गए हैं। तेलंगाना में के मुरलीधरन चेयरमैन नियुक्त तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए के.मुरलीधरन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। जबकि बाबा सिद्दीकी और जिग्नेश मेवानी कमेटी सदस्य बनाए गए हैं। एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ ए.रेवंथ रेड्डी, सीएलपी लीडर मल्लू भट्टी विक्रमार्का, एआईसीसी प्रभारी (AICC Screening Committee) माणिकराव ठाकरे, सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी और प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किए गए हैं।

Retired Employees: Important decision taken regarding salary hike…. Know what will happen from the order copy…?
Raipur

Transfer Breaking : डिप्टी कलेक्टरों का हुआ तबादला…देखें लिस्ट

रायपुर, 2 अगस्त। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने डिप्टी कलेक्टर स्तर के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। बिलासपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा जिला के डिप्टी कलेक्टरों का तबादला हुआ है। प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादले का आदेश जारी किया गया है। इस तबादले की सूची में 1 संयुक्त कलेक्टर और 4 डिप्टी कलेक्टर का नाम शामिल है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने जारी किया है। देखिये लिस्ट

Barish Alert: Warning of rain at these places for the next 24 hours...can be seen here
Raipur

Barish Alert : अगले चौबीस घंटों के लिए इन स्‍थानों पर बारिश की चेतावनी…यहां देख सकते है

रायपुर, 2 अगस्त। Barish Alert : सरगुजा संभाग के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बुधवार का दिन राहतभरा रहा। राज्‍य के बाकी हिस्‍सों के साथ ही सरगुजा संभाग के अधिकांश स्‍थानों पर आज बारिश हुई है। वहां कुसमी में 24 घंटे में रिकार्ड 18 सेमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बाकी जिलों में 6 से 9 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, राजधानी रायपुर समेत राज्‍य के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार की आधी रात से ही बारिश हो रही है। ज्‍यादातर स्‍थानों पर बुधवार को पूरे दिन रुक- रुक कर मध्‍य से तेज बारिश तो कहीं- कहीं बौछारें पड़ती रही। मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में अगले चौबीस घंटे के दौरान मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रह सकता है। अगले चौबीस घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित एक गहरा अवदाब पश्चिम- उत्‍तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड के ऊपर पुरुलिया के निकट बना हुआ है। यह जमशेदपुर से उत्‍तर- उत्‍तर पूर्व दिशा में 10 किलोमीटर दूर व रांची से पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके पश्चिम- उत्‍तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर अवदाब के रुप में अगले 12 घंटे में झारखंड को पार करने की संभावना है। साथ ही यह निम्‍न दवबा के क्षेत्र में बदल जाएगा। इसके प्रभाव से छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं, मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की ताराई में व पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, बंकूरा, गहरा अवदाब के केंद्र से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्‍तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। इसका असर छत्‍तीसगढ़ पर भी पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में राज्‍य के अधिकांश स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान एक- दो स्‍थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। जानिए कहां कितनी हुई बारिश (सेमी) कुसमी 18, राजपुर, अंबिकापुर, प्रतापपुर, सरायपाली, शंकरगढ़ व बसना- 9, पिथौरा, प्रेमनगर- 8 सेमी, जनकपुर व आरंग- 7 सेमी, सारंगढ़, बलरामपुर, लुंड्रा, लोहांडीगुड़ा- 6 सेमी, सिमगा, पलारी, कवर्धा, बलौदाबाजार, रामानुजगंज, भोपालपटनम, देवभोग, छुरा व ओरछा-5 सेमी, उसूर, बागबाहरा, लखनपुर, कसडोल, रामानुजगंज, महासमुंद, भाटापारा, जगदलपुर, वाड्रफनगर, अकलतरा, शिवरीनारायण, बस्‍तर, डभरा, पुसौर, मैनपुर, तिल्‍दा, बिलाईगढ़, व नारायणपुर- 4 सेमी। रायपुर सहित कुछ अन्‍य स्‍थानों पर 2 सेमी बारिश (Barish Alert) हुई है।

Big Breaking: The announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel in the interest of the employees during the monsoon session of the Vidhansabha have now been completed.
Raipur

Big Breaking : DA और HRA के अलावे मानदेय में भी बम्फर बढोत्तरी…1 जुलाई से दी जाएगी…देखें

रायपुर, 02 अगस्त । Big Breaking : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कर्मचारी हित में की गई घोषणाएं अब पूरी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप शासकीय कर्मियों के मंहगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता में वृद्धि के साथ ही संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी एकमुश्त वृद्धि के आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में पेंशनरों के मंहगाई भत्ता भी बढ़ा दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान के अनुसार दिए जा रहे 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता में 4 प्रतिशत वृद्धि करते हुए 42 प्रतिशत किया गया है। बढ़े हुए मंहगाई भत्ते की राशि 1 जुलाई 2023 से दी जाएगी। इसी प्रकार छठवां वेतनमान के अनुरूप 1 जुलाई 2023 से दिए जा रहे 212 प्रतिशत मंहगाई भत्ता में 9 प्रतिशत वृद्धि करते हुए 221 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 1 जुलाई 2023 से देय होगा। इसी प्रकार वित्त विभाग द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ते की पुनरीक्षित दरें स्वीकृत की गई है। राज्य शासन के कर्मचारियों को बी-2 श्रेणी के रायपुर व दुर्ग, भिलाई नगर के लिए 9 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। वहीं सी श्रेणी के शहरों बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ चिरमिरी, दल्लीराजहरा, अम्बिकापुर, धमतरी, भाटापारा तथा जांजगीर चाम्पा के लिए 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के लिए 6 प्रतिशत तथा दिल्ली स्थित राज्य शासन के कार्यालय में 27 प्रतिशत गृह भाड़ा दिया जाएगा। गृह भाड़ा भत्ता की दर आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावशील होगी।

Political Breaking: JCCJ also got a shock… Omprakash Dewangan's BJP entry… See who else joined VIDEO
Raipur

Political Breaking : JCCJ को भी लगा झटका… ओमप्रकाश देवांगन का भाजपा प्रवेश…देखें और कौन-कौन हुआ शामिल VIDEO

रायपुर, 02 अगस्त। Political Breaking : JCCJ नेता ओमप्रकाश देवांगन ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। ओपी देवांगन के अलावे रायपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने भी भाजपा ज्वाइन किया है। जीआर चंद्राकर के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों में प्रवेश का सिलसिला जारी है। भाजपा के कई नेता कांग्रेस में, तो कांग्रेस के कई नेता भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। इधर जनता कांग्रेस व अन्य दलों के नेता बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में शामिल रहे हैं। भाजपा में आज कई नेताओं, समाज सेवियों ने प्रवेश लिया। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में कई नेताओं ने भाजपा प्रवेश किया। जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता व बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने भाजपा ज्वाइन किया। वहीं बिरगांव के 5 पार्षद, 35 छाया पार्षद, सहित पिछड़ा वर्ग समाज, अन्य समाजों के कई बड़े समाज सेवी और युवा नेताओं ने भी भाजपा प्रवेश किया। ओपी देवांगन के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता भी बीजेपी शामिल हुए

CMO Suspended: Big news…! Pendra Nagar Panchayat CMO suspended… he got new responsibility… know the reason
Raipur

CMO Suspended : बड़ी खबर…! पेंड्रा नगर पंचायत CMO निलंबित… नया दायित्व मिला इन्हें…जानें कारण

पेंड्रा, 02 अगस्त। CMO Suspended : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पेंड्रा नगर पंचायत CMO के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने CMO के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा नगर पंचायत CMO अंकुर पांडेय को नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने निलंबित कर दिया है। नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने के CMO अंकुर पांडेय को निलंबित किया गया है। अंकुर पांडेय की जगह पूर्व में सीएमओ रहे कन्हैया निर्मलकर पेंड्रा CMO का पद संभालेंगे।

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

CG TRANSFER BREAKING : उप अभियंताओं का बड़े पैमाने पर तबादला…देखें आदेश की कॉपी

रायपुर, 2 अगस्त। CG TRANSFER BREAKING : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में उप अभियंताओं का बडे़ पैमाने पर तबादला किया गया है। इस तबादले की सूची में कुल 26 लोगों का नाम शामिल है, जिसका आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव दानिएल एक्का ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

Bribery Patwari Suspended: Patwari demanded 5 thousand in the name of getting the receipt cut from the farmer ... see VIDEO with order
Raipur

Bribery Patwari Suspended : पटवारी ने किसान से रसीद कटवाने के नाम पर की 5 हजार की मांग…देखें आदेश के साथ VIDEO

सारंगढ़, 2 अगस्त। Bribery Patwari Suspended : सारंगढ़ के पटवारी आशीष बेहार का पिछले दिनों रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर ने पटवारो को सस्पेंड का आदेश दिये हैं। वहीं पटवारी के खिलाफ एसडीएम मोनिका वर्मा ने जांच के आदेश भी दिये हैं। जानकारी के मुताबिक किसान से 1 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में पटवारी पैसा लेते दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर रिश्वतखोर पटवारी आशीष बेहार किसान से पावती कटवाने के नाम पर पांच हजार रूपए का रिश्वत की मांग करते नजर आ रहे हैं। बाद में मामला एक हजार रुपये में फाइनल होता है। एक हजार रूपए लेते वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।