Raipur

Chester Hospital : Ruthless Nurse...! Killed 7 newborns...Written in the note- I am not able to take care...
Raipur

CG TRANSFER BREAKING : 21 तहसीलदारों का तबादला… जानिए कहां किसे मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 1 अगस्त। CG TRANSFER BREAKING : तहसीलदारों का बड़े पैमाने पर तबादले का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, कुल 21 लोगों को इधर से उधर किया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश पर कार्यालय कलेक्ट्रेट से आदेश जारी हुआ है। आदेश जारी-

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

CG TRANSFER BREAKING : नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला…कई नगर पंचायतों में बदले CMO

रायपुर, 1 अगस्त। CG TRANSFER BREAKING : एक के बाद एक कई विभागों में तबादले का दौरा जारी है। इसी क्रम में नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। कई नगर पंचायतों के CMO बदल दिए गए हैं। इस तबादले की सूची में 49 लोगों का नाम शामिल है। जिसका आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव दानिएल एक्का ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

Child Care Officer: Goosebumps news…! Child care officer made 1623 children victims of his lust arrested in 3 cities
Raipur

Appointment : राज्‍यपाल के सचिव बने रहेंगे IAS अमृत खलखो…देखें आदेश

रायपुर, 1 अगस्त। Appointment : ईएसआई की दवा खरीदी को लेकर चर्चा में आए रिटायर आईएएस अमृत खलखो को संविदा नियुक्ति मिल गई है। 2002 के आईएएस खलखो को एक साल की संविदा नियुक्ति देने का आदेश सामान्‍य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। 29 जुलाई को जारी ट्रांसफर आर्डर में खलखो को समाज कल्‍याण विभाग का सचिव बनाया गया था। साथ ही राज्‍यपाल के सचिव का अतिरिक्‍त दिया गया है। PWD सेक्रेटरी बने अलोक कटियार इधर, आईएफएस अफसर अलोक कटियार को सरकार ने लोक निर्माण जैसे महत्‍वपूर्ण विभाग का सचिव बना दिया है। इस संबंध में आज ही आदेश जारी हुआ है। कटियार क्रेडा के सीईओ व जल जीवन मिशन के संचालक बने रहेंगे। आदेश के अनुसार कटियार को केवल राज्‍य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त करके लोक निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। बताते चले कि राकेश चतुर्वेदी (Appointment) के हटने के बाद पिछली सरकार ने कटियार यह जिम्‍मेदारी दी थी।

IAS Breaking: Big change in the charge of senior IAS… see what happened?
Raipur

IAS Breaking : सीनियर IAS के प्रभार में हुआ बड़ा बदलाव…देखें क्या हुआ?

रायपुर, 01 अगस्त। IAS Breaking : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। देखें आदेश कॉपी

Jagdalpur City President: PCC Chief accepted the resignation of Rajeev Sharma… see whose name is in the race for the new President
Raipur

Jagdalpur City President : PCC चीफ ने किया राजीव शर्मा का इस्‍तीफा मंजूर…देखें नए अध्‍यक्ष की दौड़ में किसका नाम

रायपुर, 01 अगस्त। Jagdalpur City President : प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने जगदलपुर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्‍यक्ष राजीव शर्मा का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है। शर्मा ने बीते शनिवार को पीसीसी चीफ को अपना इस्‍तीफा भेजा था। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने बताया कि जगदलपुर शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के त्यागपत्र को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने स्वीकार कर लिया है। बैज ने राजीव शर्मा के जगदलपुर शहर अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा पार्टी के प्रति किए गए कामों की सराहना किया है। पीसीसी चीफ को भेजे अपने इस्‍तीफा में शर्मा ने लिखा था कि नौ साल से जिलाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभाल रहा था, अब किसी अन्‍य साथ को इस पद पर मौका देना चाहिए। बताते चले कि कांग्रेस की उदयपुर में हुई संकल्‍प शिविर में एक व्‍यक्ति एक पद का फार्मूला तय किया गया था। वहां यह भी तय हुआ था कि एक व्‍यक्ति अधिकतम पांच वर्ष तक पद पर रहेगा। शर्मा इन दोनों मापदंडों के हिसाब से पद पर नहीं रह सकते थे। कांग्रेस नेताओं के अनुसार जगदलपुर शहर अध्‍यक्ष के रुप में शर्मा का कार्यकाल करीब नौ वर्ष का हो चुका था। साथ ही वे इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। चर्चा है की इसी कारण उन्‍होंने जिला अध्‍यक्ष का पद छोड़ दिया। टिकट की दावेदारी शर्मा के इस्‍तीफा को लेकर एक चर्चा यह भी है कि वे जगदलपुर सीट से विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इस कारण उन्‍होंने संगठन का पद छोड़ दिया है। नए अध्‍यक्ष की दौड़ में है ये नाम इधर, शर्मा के इस्‍तीफा की वजह से खाली हुए जगदलपुर शहर जिला अध्‍यक्ष की कुर्सी के लिए 10 से ज्‍यादा दावेदार खड़े हो गए हैं। इनमें पीसीसी चीफ दीपक बैज के कुछ करीबी भी शामिल हैं। दावेदारों में मुख्‍य रुप से सुशील मौर्य, प्रकाश अग्रवाल और जतिन जायसवाल का नाम चर्चा में है। तीनों बैज के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा गौरनाथ नाग, यशवर्धन राव और अनवर खान नाम भी शामिल है। ये मौजूदा विधायक रेखचंद जैन के खेमे से बताए जा रहे हैं।

Child Care Officer: Goosebumps news…! Child care officer made 1623 children victims of his lust arrested in 3 cities
Raipur

Suspension Breaking : गोबर खरीदी में बड़ी लापरवाही उजागर…4 सचिव  सस्पेंड

जांजगीर-चांपा, 01 अगस्त। Suspension Breaking : जांजगीर जिला पंचायत सीईओं ने 4 पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरायी हैं। बताया जा रहा हैं कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के कार्य में भारी अनियमितता सामने आयी थी। जिस पर लापरवाह पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब नही मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओं ने चारों सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। वहीं जिला पंचायत सीईओं की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि इस जनपद क्षेत्र के कर्रा,नयापारा,चौराभांठा और सिऊड़ में पदस्थ चार पंचायत सचिव उत्तम गोयल,प्रबोधनी राठौर,बुधराम कश्यप और श्यामलाल प्रधान द्वारा गोबर खरीदी के कार्य में बड़ें पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी। शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओं डाॅ.ज्योति पटेल ने लापरवाह पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद चारों पंचायत सचिवों से संतोषजनक जवाब नही मिलने पर जिला पंचायत सीईओं ने दोषी सचिवों के खिलाफ एक्शन लेते हुए निलंबन का आदेश जारी किया हैं। बताया जा रहा हैं कि गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण पूर्व में भी सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। वहीं अब गोबर खरीदी कार्य में लापरवाही और समय रहते गोबर खरीदी कार्य में प्रगति नहीं लाने पर चार पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओं के इस एक्शन के बाद कार्य में लापरवाही और मनमानी करने वाले पंचायत सचिवों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।

Transfer to Excise Department: Transfer of Assistant District Excise Officer, Assistant Commissioner, see list
Raipur

Indian Forest Service officers Transferred : कई जिलों के बदले गए DFO…देखिए लंबी लिस्ट

रायपुर, 31 जुलाई। Indian Forest Service officers Transferred : छत्तीसगढ़ में इन दिनों बड़े पैमाने पर तबादलों का दौर जारी है। अब भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय के अवर सचिव आरके चंचलानी ने आदेश जारी किया है। आदेश में 23 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। देखिए आदेश की कॉपी-

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

CG Observer Appointed : विधानसभा चुनाव के लिए AICC ने की सीनियर ऑब्जर्वर व ऑब्जर्वर की नियुक्ति… देखें LIST

रायपुर, 31 जुलाई। CG Observer Appointed : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AICC ने चुनाव आब्जर्बर की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ में सीनियर ऑब्जर्बर प्रीतम सिंह होंगे, जबकि आब्जर्बर मिनाक्षी नटराजन होंगी।

BJP NEW LIST: BJP created content creator group... The committee has 13 members... View list
Raipur

BJP NEW LIST : भाजपा ने बनाया कंटेंट क्रिएटर ग्रुप… समिति में है 13 सदस्य…देखें सूची

रायपुर, 31 जुलाई। BJP NEW LIST : चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी अपनी अपनी टीमों को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है। भाजपा लगातार अलग-अलग कमेटियों को बनाकर तैयारियों को रफ्तार दे रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने कंटेंट क्रिएटर ग्रुप बनाया है। पंकज झा को समिति का कार्डिनेटर बनाया गया है। वहीं सुरेंद्र दुबे, शशांक शर्मा, हेमंत पाणिग्रही, उज्जवाल दीपक, दानसिंह देवांगन, अनुज शर्मा, आलोक सिंह, विकास मरकाम, भूपेंद्र सिंह नाग, गोपाल सामंतो, गोपाल पांडे, वेदराम जांगड़े सदस्य बनाये गये हैं।