Child Care Officer: Goosebumps news…! Child care officer made 1623 children victims of his lust arrested in 3 citiesChild Care Officer
Spread the love

रायपुर, 1 अगस्त। Appointment : ईएसआई की दवा खरीदी को लेकर चर्चा में आए रिटायर आईएएस अमृत खलखो को संविदा नियुक्ति मिल गई है। 2002 के आईएएस खलखो को एक साल की संविदा नियुक्ति देने का आदेश सामान्‍य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। 29 जुलाई को जारी ट्रांसफर आर्डर में खलखो को समाज कल्‍याण विभाग का सचिव बनाया गया था। साथ ही राज्‍यपाल के सचिव का अतिरिक्‍त दिया गया है।

PWD सेक्रेटरी बने अलोक कटियार

इधर, आईएफएस अफसर अलोक कटियार को सरकार ने लोक निर्माण जैसे महत्‍वपूर्ण विभाग का सचिव बना दिया है। इस संबंध में आज ही आदेश जारी हुआ है। कटियार क्रेडा के सीईओ व जल जीवन मिशन के संचालक बने रहेंगे। आदेश के अनुसार कटियार को केवल राज्‍य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त करके लोक निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। बताते चले कि राकेश चतुर्वेदी (Appointment) के हटने के बाद पिछली सरकार ने कटियार यह जिम्‍मेदारी दी थी।