CBI RAID BREAKING: CBI raid on retired bank officer's bungalow…see VIDEOCBI RAID BREAKING
Spread the love

इंदौर, 11 अगस्त। CBI RAID BREAKING : दिल्ली सीबीआई की टीम ने इंदौर के बसंत विहार में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के यहां छापेमार कार्रवाई की है। वसंत विहार में बैंक अधिकारी के बंगले पर दिल्ली सीबीआई के तीन अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद है। बंगला रिटायर्ड बैंक अधिकारी ओमप्रकाश व्यास का है। सीबीआई की बंगले में सर्चिंग जारी है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई टीम को बड़े घोटाले का इनपुट मिला है। यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मोबाइल जब्त कर लिए। सभी के बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। वहीं घर के अंदर भी किसी को प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

You missed