Viral Audio: Woman gave obscene threat to railway employee on phone, told herself Kabirdham SP's wife listen AUDIOViral Audio
Spread the love

बिलासपुर, 11 अगस्त। Viral Audio : रेलवे कर्मचारी को फोनपर किसी अनजान महिला धमकी दे रही है। धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है। धमकी वाले ऑडियो में कोई महिला अश्लील गाली गलौच करते सुनाई दे रहे है। रेलवे कर्मचारी को पूरे परिवार को थाने लाकर मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाली महिला ने खुद को कबीरधाम एसपी की पत्नी और थानेदार बताकर धमका रहा है। धमकी का कॉल ऑडियो सामने आने के बाद रेलवेकर्मी का परिवार दहशत में है। रेल कर्मचारी ने थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस। सकरी थाना क्षेत्र का मामला है। Ekjantakiawaaz इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।