रायपुर, 13 अक्टूबर। CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ₹10000 और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को ₹5000 की जमानत राशि जमा करनी होगी।
पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं, वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है। निर्वाचन कार्यालय ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है।
इन नामों पर है चर्चा
राजनांदगांव : जीतू मुड़लियर
डोंगरगढ़ :- थानेश्वर पटीला
डोंगरगांव : धलेश्वर साहू
खुज्जी : छन्नी साहू
पंडरिया अर्जुन तिवारी
खैरागढ़ :- गिरवर जंघेल
कवर्धा मोहम्मद अकबर
मानपुर मोहला :- तेजकुवंर
कांकेर :- शंकर ध्रुवा
अंतागढ़ :- नया लड़का रूप सिँह
भानु प्रतापपुर : सावित्री मांडवी
केशकाल : संत कुमार नेनाम
कोंडागांव :- मोहन मरकाम
नारायणपुर :- चंदन कश्यप
बस्तर – लखेश्वर बघेल
जगदलपुर – मलकित सिँह
चित्रकूट – दीपक बैज / (परिवार )
दंतेवाड़ा – छविन्द्र कर्मा
बीजापुर – विक्रम मांडवी
सुकमा – हरीश लखमा
पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ व मिजोरम में सबसे पहले
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ और मिजोरम में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रि या शुरू की जा रही है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 150 पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभालेगी।
प्रथम चरण के चुनाव पर एक नजर
कुल सीट-20
कुल बूथ -5,303
समाज-आदिवासी बहुल
बस्तर संभाग मतदाता- 20 लाख 73 हजार 119
दुर्ग संभाग मतदाता- 18 लाख 50 हजार 151
कुल मतदाता- 39 लाख 23 हजार 270
छत्तीसगढ़ में चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर
निर्वाचन कार्य-प्रथम चरण- द्वितीय चरण
अधिसूचना का प्रकाशन- 13 अक्टूबर-21 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-20 अक्टूबर-30 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की संविक्षा-21 अक्टूबर-31 अक्टूबर
नाम वापसी की तिथि-23 अक्टूबर-2 नवंबर
मतदान की तिथि- 7 नवंबर- 17 नवंबर
मतगणना की तिथि-3 दिसंबर-3 दिसंबर
पहले चरण में मतदान-20 सीटों पर, 5,303 मतदान केंद्रों में
दूसरे चरण में मतदान-70 सीटों पर, 18,808 मतदान केंद्रों में
पहले चरण में 20 सीटों पर यहां होगा मतदान
बस्तर जिला- बस्तर (एसटी),चित्रकोट (एसटी),जगदलपुर
बीजापुर जिला-बीजापुर (एसटी)
दंतेवाड़ा जिला- दंतेवाड़ा (एसटी)
सुकमा-कोंटा (एसटी)
नारायणपुर जिला-नारायणपुर (एसटी)
कोंडागांव जिला-केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी)
कांकेर जिला-अंतागढ़ (एसटी),भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी)
दुर्ग संभाग में 08 सीट
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव,डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी)।
कबीरधाम-कवर्धा,पंडरिया
खैरागढ़-खैरागढ़
20 सीटों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र-पुरुष-महिला- कुल मतदाता
अंतागढ़-82,757-85,059-1,75,965
भानुप्रतापर-88,512-87,445-2,02,826
कांकेर-98,549-1,04,275-1,82,245
केशकाल-87,161-95,082-2,06,304
कोंडागांव-91,044-97,473-1,88,520
नारायणपुर-92,030-98,639-1,90,672
बस्तर-81,184-86,449-1,67,635
जगदलपुर-98,778-1,07,144-2,05,953
चित्रकोट-83,471-93,959-1,77,432
दंतेवाड़ा-90,084-1,02,237-1,92,323
बीजापुर-81,426-87,557-1,68,991
कोटा-78,283-88,069-1,66,353
मोहला मानपुर-82757-85059-167818
खुज्जी-101976-100655-191270
डोंगरगांव-101976-100655-202631
राजनांदगांव-105600-104044-211407
डोंगरगढ़-110158-109400-209648
खैरागढ़-164687-166717-219558
कवर्धा-157649-158493-331407
पंडरिया-134871-131299-316412