CG Posting News: Panel of 6 IAS and 9 IPS sent to Election Commission... everyone will be posted on this dayCG Posting News
Spread the love

रायपुर, 13 अक्टूबर। CG Posting News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने हटाए गए कलेक्टर, एसपी की जगह नई पोस्टिंग के लिए आज चुनाव आयोग को नामों को पेनल भेज दिया। समझा जाता है, आज देर रात या फिर कल दोपहर तक आयोग नए कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग कर देगा। आयोग को फैसला लेने में जल्दी इसलिए करनी पड़ेगी क्योंकि, कल 13 अक्टूबर से नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, पहले फेज वाले में जिन 20 सीटों पर चुनाव के लिए 13 से नामंकन शुरू होना है, उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है। सो, राजनांदगांव में तो जल्दी नियुक्ति करनी ही होगी।

बहरहाल, आयोग एक पद के लिए तीन नामों को पेनल मांगता है। चूकि आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए छह आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम बताए जाते हैं।

इसी तरह तीन एसपी के लिए नौ नाम भेजा गया है। हालांकि, आवश्यक नहीं कि आयोग इन नामों में से ही किसी एक पर टिक लगाए। आयोग के पास पूरा होम वर्क रहता है। हर रैंक के अधिकारियों की लिस्ट होती है। हो सकता है, नामों से असहमति जताते हुए खुद भी किसी को अपाइंट कर दे। वैसे, जीएडी को पेनल तैयार करने में भी मशक्कत करनी पडी होगी। क्योंकि, 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में प्रेक्षक बनाए जा चुके हैं, इनमें लगभग सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं। वैसे ही एसपी के लिए नौ नामों के लिए गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर (CG Posting News) होना पड़ा है। पेनल में अधिकांश नाम कमांडेंट के भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *