Loksabha Election: Appointments in Congress...! PCC formed war room for elections...he got the responsibilityLoksabha Election
Spread the love

भोपाल/रायपुर, 04 सितंबर। Congress Chunaav Samiti : कांग्रेस ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। जिसमें 16 नेताओं के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम और छत्तीसगढ़ से टीएस सिंहदेव को जगह मिली है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं।

You missed