Death in Accident: In front of the daughter, the father broke his breath in agony ... father and daughter were going to DashgatraDeath in Accident
Spread the love

बालोद, 10 जुलाई। Death in Accident : मोटरसाइकिल से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पिता-पुत्री को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिसका प्राथमिक उपचार गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद राजनांदगांव रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्री अपने मोटरसाइकिल से राजनांदगांव जिले के जगलेश्वर गांव से बालोद जिले के ग्राम मुंदेरा दशगात्र कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे। तभी ट्रक ने गुंडरदेही के बाघमरा तांदुला नदी पुल के पास ठोकर मार दी।जिससे पिता दीनू चंद्राकर की मौके पर मौत हो गई। वहीं पुत्री ट्विंकल चंद्राकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसका प्राथमिक उपचार कर राजनांदगांव रेफर कर दिया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव (Death in Accident) का पंचनामा कराकर जांच में जुट गई है। ट्रक चालक को अर्जुन्दा पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया है।