सागर, 10 जुलाई। Nude Scandal : सागर में निर्वस्त्र करके युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद मोतीनगर थाना पुलिस ने एक्टिव नजर आई। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित की पहचान कर ली है। पीड़ित सागर के मकरोनिया के बड़तूमा का रहने वाला है। ये भी पता चला है कि वायरल वीडियो करीब 10 माह पुराना बताया जा रहा है।
पेशाब कांड पर गर्माई सियासत
गौरतलब है कि सीधी पेशाब कांड पर गर्माई सियासत के बीच सागर में बेरहमी से युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित की पहचान कर ली। पीड़ित मनोज अहिरवार के बयान के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। इस पूरे मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है वीडियो प्रकाश में आया था। एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई, उसका वीडियो बनाया गया। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आरोपियों को भी जल्द पकड़ेंगे
पुलिस ने फरयादी और आरोपियों (Nude Scandal) की तलाश के प्रयास किए गए। इसमें पीड़ित की तलाश कर ली गई। उसे थाने बुलवाकर पूछताछ की जा रही है। फरयादी से प्रारंभिक तौर पर पूछताछ चल रही है। अक्टूबर 2022 में रात के समय कुछ व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की थी। पीड़ित का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस आरोपियों को भी जल्द पकड़ लेगी।